गाजियाबाद । बाबा नानक जी के प्रकाश पर्व पर शाम को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं नगर आयुक्त मलिक साहब सी ब्लॉक गुरुद्वारा में गुरु साहब के चरणों में नकमस्तक होने के लिए पहुंचे अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंचे सी ब्लॉक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा जिलाधिकारी का एवं नगर आयुक्त मलिक साहब का गुरु घर की तरफ से सिरूप देकर सम्मान किया गया।
डीएम साहब ने एवं नगर आयुक्त मलिक साहब ने पीछे लंगर हॉल का गुरुद्वारे की किचन का जहां बर्तन की धुलाई होती है वहां का भावनाओं के साथ दर्शन किया और अपने बच्चों को बाबा नानक जी के बारे में गुरुद्वारे की गतिविधियों के बारे में लंगर की सेवा कैसे की जाती है लंगर किस तरीके से बैठकर पंगत में किया जाता है एक-एक बात बताई जो भावनाएं जिलाधिकारी के दोनों बच्चों के अंदर और जिलाधिकारी के अंदर देखने को मिली उसका अक्षरों में विवरण नहीं किया जा सकता ।
जिला अधिकारी एवं नगर आयुक्त मलिक के स्वागत के समय गुरुद्वारा सी ब्लॉक के प्रधान भूपेंद्र कालरा जी उनकी धर्मपत्नी रोमी कालरा गुरुद्वारे के उपाध्यक्ष जसवीर बत्रा उनकी धर्मपत्नी गुरुद्वारे के सचिव जग्गी गुरुद्वारे के कैशियर मनमोहन सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार एसपी सिंह जी गगनदीप सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें