रविवार, 10 नवंबर 2024

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में गुरु नानक सिमरन सभा ने निकाली एक विशाल प्रभात फेरी

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में गुरु नानक सिमरन सभा द्वारा एक विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से प्रातः 6:00 बजे शुरू होकर भूड़ भारत नगर के विभिन्न ब्लॉकों से होती हुई वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर समाप्त हुई। रास्ते में J ब्लॉक, थाना विजय नगर, E ब्लॉक, D ब्लॉक, L ब्लॉक, F ब्लॉक, चाणक्य चौक, और G ब्लॉक से होते हुए संगत ने प्रभात फेरी में भाग लिया।

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे गुरु नानक देव जी के प्रति श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना। सेवा में जसबीर सिंह, भाई कुलदीप सिंह, रितिक, प्रियंका, कुलदीप सिंह, बलजीत सिंह, मनमीत कौर, गुरविंदर सिंह चावला, अनिल कुमार, हाकम सिंह, चरनजीत सिंह लक्की, और राजेंद्र सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई। गुरुद्वारा समिति के प्रधान, जोगिंदर सिंह ने प्रभात फेरी को सफल बनाने के लिए सभी संगतों का आभार व्यक्त किया।


आगामी 15 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिमरन सभा, भूड़ भारत नगर में मनाया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर शामिल होकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का निवेदन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें