मंगलवार, 24 जून 2025

पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का हुआ विस्तार, कपिल गर्ग महानगर अध्यक्ष,रॉबिन सागवान बने महासचिव

 


मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद । पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल पंजीo द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।  प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मौजूद पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के  प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा , जिला अध्यक्ष गौरव गर्ग, सुमेर सिंह धार प्रदेश महासचिव,व्यापारी नेता  पंडित राकेश शर्मा सदरपुर मौजूद रहे। वार्ता के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए गाजियाबाद महानगर की कमेटी में कपिल कुमार गर्ग महानगर अध्यक्ष ,संजय गोयल संयोजक, रॉबिन सागवान महामंत्री, मुनेंद्र आर्य व राजेश गुप्ता संरक्षक, दीपक कटारिया  उपाध्यक्ष, दिनेश शर्मा उपाध्यक्ष, महेश शर्मा व पवन शर्मा संगठन मंत्री ,आलोक त्यागी मीडिया, प्रभारी सौरभ कौशिक सचिव व दीपक गर्ग कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने कहा की पश्चिमी उत्तरप्रदेश सयुक्त व्यापार मंडल सदैव  व्यापारियों की साथ है व व्यापारियों के हित के लिए बना हे ।व्यापारी नेता राकेश शर्मा सदरपुर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना दी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद पियूष वशिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष,अनिल चौधरी मंडल उपाध्यक्ष,शन्नी गुप्ता प्रदेश सचिव,बोबी पंडित प्रदेशसचिव।विजय राठी महानगर अध्यक्ष मेरठ,सौरभ रस्तोगी मेरठ कैंट विधानसभा अध्यक्ष , अरुण शर्मा समाजसेवी बलराम रावल ,पंकज ठाकुर, विवेक अग्रवाल ,अतुल गुप्ता, शिवम ठाकुर व  अन्य लोग उपस्थित रहे।

सोमवार, 23 जून 2025

नेहरू वर्ल्ड स्कूल की बास्केटबॉल टीम सिगापुर में आयोजित हो रही राइजिंग स्टार इनविटेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी---के पी सिंह

 



                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल की बास्केटबॉल टीम सिगापुर में आयोजित हो रही राइजिंग स्टार इनविटेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। स्कूल की टीम सोमवार को सिंगापुर के लिए रवाना हो गई। स्कूल के डायरेक्टर के पी सिंह व एक्जीक्यूटिव हैड सुजैन होम्स ने टीम को सिंगापुर के लिए रवाना किया। स्कूल के कोच प्रदीप तोमर, विजय सिंह व शशांक सिरोही ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय टूनार्मेंट राइजिंग स्टार इनविटेशनल का आयोजन 23 से 29 जून तक एनबीए द्वारा किया जा रहा है। एशिया.पैसिफिक क्षेत्र की चुनी गई 12 स्कूल टीमों में से नेहरू वर्ल्ड स्कूल भारत की एकमात्र प्रतिनिधि टीम है। यह उपलब्धि टीम की खेल प्रतिभा, समर्पण और उल्लेखनीय उपलब्धियों का परिणाम है। 

टीम ने पूरे वर्ष शानदार प्रदर्शन किया और हाल ही में सीबीएसई खेलों की राष्ट्रीय विजेता भी रही। टीम के तीन खिलाडियों को भारत कैंम्प के लिए बुलाया गया था, जिसमें से दो का चयन भारतीय टीम में हो चुका है। टीम के खिलाडियों को सिंगापुर के लिए रवाना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई और आशा व्यक्त की कि गई स्कूल की टीम सिंगापुर में देश का नाम रोशन करेगी।

प्रेसवार्ता में नेहरू वर्ल्ड स्कूल की एग्जीक्यूटिव हैड सुसन होम्स, प्रधानाचार्या मंजुला सिंह, प्रबंधक के० पी० सिह, कोच प्रदीप तोमर व विजय सिंह उपस्थित रहे।

रविवार, 22 जून 2025

योग स्वास्थ्य रहने का सबसे बड़ा साधन है-प्रशांत चौधरी

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रतापविहार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में योग गुरु रमेश मंगल जी के नेतृत्व में योग दिवस का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अतुल गर्ग जी विधायक संजीव शर्मा, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी उपस्थित हुए। इस मौके पर  पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने योग कर रहे लोगों से योग करो को निरोग रहोगे करने को बताया। उन्होंने कहा कि योग ऐसी  चीज है इससे व्यक्ति स्वस्थ निरोग रह सकता है जो

काफी दशक से साधू संतों  के द्वारा योग किया जा रहा है अब  इसका योग गुरु रामदेव ने पूरे देश में तथा मोदीजी ने पूरी दुनियाभर में नाम  कर दिया है। इस अवसर पर अनुज मित्तल,पार्षद संतोष राणा, ओमप्रकाश ओढ,सभासद पूनम सिंह पूर्व पार्षद पीतांबर पाल , प्रदीप यादव ,हेमराज माहोर राजेश गुप्ता कपिल गर्ग विनोद गुप्ता सुरेंद्र सिंह  प्रीतम लाल, अनिल सांवरिया  ,बाबू सिंह,.मनवीर गौतम महेश चंद, टीकम सिंह, चरण सिंह, ताराचंद सारसवत,आदि भी  उपस्थित हुए

रविवार, 15 जून 2025

विजय नगर मे भागवत कथा का भंडारे के साथ हुआ समापन

 



 

 
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । आज 15 जून को C ब्लॉक, सेक्टरों 9, विजय नगर, गाजियाबाद मैं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भंडारे के साथ समापन हो गया,  इस भागवत कथा का आयोजन सभी सी ब्लॉक, के निवासियों के सहयोग के साथ किया गया, कथा मुख्य व्यासजी पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री, चित्रकूट वालों, के द्वारा 5 जून से कलश यात्रा से प्रारंभ  किया गया।  
कथा मे प्रतिदिन  सुबह 9 बजे पूजा आरती तथा बाद में ठाकुरजी का अभिषेक किया जाता था और  *शाम 5 से 7 बजे* भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें काफी लोगों ने पंडित जी से कथा का श्रवण किया गया और कथा के बाद प्रत्येक दिन अलग अलग प्रसाद की व्यवस्था की गई, कथा मै मुख्य रूप से मुकेश गुप्ता, ब्रिज मोहन सिंह, शिव कुमार शर्मा, दिनेश बग्गा, संजय यादव, N K Tondon, लवली सूरी, काली चरण गौतम, प्रियांशु शर्मा, देशराज सिंह आदि मौजूद रहे इसमें भंडारे की व्यवस्था श्री डालचंद जी द्वारा की गई।

ए.के.टी.यू. के वाइस चांसलर से अतुल जैन ने मुलाकात की

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के वाइस चांसलर प्रोफेसर जे.पी.पांडेय से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उत्तर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के संबंध में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया। 

प्रोफेसर जे.पी.पांडेय ने अवगत कराया कि 10 जुलाई 2025 से आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और इस बार सत्र समय से प्रारंभ किया जाएगा। 

डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में आजकल भारत की उच्च शिक्षा और अन्य शिक्षा संस्थानों के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा मान्यता हेतु निरीक्षण के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। 

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के गुणवत्ता और विस्तार हेतु उपयुक्त कदम उठाए हैं रोजगार हेतु विभिन्न शाखाओं में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय के छात्र देश और विदेश में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक, सेवा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

डॉ.अतुल कुमार जैन ने वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी पांडेय से उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थाओं की ओर से संबद्धता विस्तार के कार्य को समय से पूर्ण करने का निवेदन किया और साथ ही पिछले काफी वर्षों से स्ववित्त पोषित तकनीकी संस्थाओं की फीस निर्धारण का कार्य नहीं किया गया है उसके लिए भी निवेदन किया।

बैठक बड़े ही स्वाद पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई वाइस चांसलर महोदय ने सभी बातों को ध्यान से सुनकर आश्वासन दिया।

रविवार, 8 जून 2025

वैश्य एकता समिति ने किया 85वां वैशय युवक युवती परिचय,14 रिश्ते हुए तय - प्रेमचंद गुप्ता

 

                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । वैश्य एकता समिति गाजियाबाद द्वार 8 जून 2025 को दुर्गा वाशिंग पाउडर परिसर, पारस होटल के पीछे, अम्बेडकर रोड, कालकागढ़ी चौक, गाजियाबाद पर विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों एवं समाज के अन्य वर्ग हेतु 85वां मासिक परिचय सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ;चेयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडरद्ध के सौजन्य से आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष ने सभी प्रत्याशियों, अभिभावको, परिचयकर्ताओं एवं आयोजन में उपस्थित समाजसेवियों व पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन किया। उन्होने कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण यह सम्मेलन हर माह सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है एवं प्रत्येक माह 55-60 नये रजिस्टेªशन फार्म का सहयोग सदैव मिलता रहा है तथा 14-15 रिश्ते भी तय हो जाते हैं, इसके लिए उन्होने सभी का धन्यवाद अर्पित किया। समिति द्वारा विवाह योग्य वैश्य युवक युवती हेतु परिचय सम्मेलन के साथ-साथ ब्राह्मण एवं अन्य वर्ग के युवक एवं युवती हेतु भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। महासचिव व संयोजक अजय कुमार गोयल ने सभी प्रत्याशियों का मंच के माध्यम से परिवार सहित परिचय कराया। उन्होने बताया कि इस माह परिचय सम्मेलन में 37 नये प्रत्याशियों के पंजीकरण हुए एवं पत्रिका में पूर्व पंजीकृत प्रत्याशियों से सम्पर्क करने पर 14 प्रत्याशियों के वैवाहिक सम्बन्ध तय होने की जानकारी प्राप्त हुई है जो कि समिति के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है, उन्होने कहा कि यह कार्य प्रेमचंद गुप्ता जी के मार्गदर्शन व सभी पदाधिकारियों एवं अभिभावकों के सहयोग से सम्भव हो पाया है। समारोह में उपस्थित युवती प्रत्याशियों द्वारा मंच पर परिचय देने के उपरांत उन्हें पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। पत्रिका के संपादन का कार्य अनुराग अग्रवाल के द्वारा बहुत कम समय में तैयार किया गया जिसके लिए समिति के समस्त पदाधिकारियों की तरफ से उनका विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया। सम्मेलन को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, अजय कुमार गोयल, अनुराग अग्रवाल, बुद्वगोपाल गोयल, राकेश मित्तल, बी एन अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, अतुल आनन्द गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अमिता गोयल, सतीश गुप्ता तथा महेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सिंघल, राधारमण अग्रवाल, राजेश गुप्ता आदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

रविवार, 1 जून 2025

सुभाष युवा मोर्चा का 37 वें स्थापना दिवस पर शहीदों क्रांतिकारियों को किया याद

 


मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद ।  सुभाष युवा मोर्चा का 37 वां स्थापना दिवस सुभाषिनी ऑफसेट, जगदीश नगर, गाजियाबाद पर रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर सुभाष युवा मोर्चा द्वारा शहीदों, क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

सुभाष युवा मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में देशभक्त सुभाषवादियों  को सम्बोधित करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा कि आज से 37 वर्ष पूर्व जब सुभाष युवा मोर्चा के शुरुआत 2 जून 1989 को हुई थी तब यह नहीं सोचा गया था  भारत वर्ष में शहीदों क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए भारतवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए निरंतर लगी रहेगी, लेकिन भारत माता के अनैकों क्रांतिकारी लाल जिनको आदर्श मानकर सुभाष  युवा मोर्चा की स्थापना की गई, जैसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, शहीद ए आजम भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र सिंह लाहडी, सुखदेव, असफाक उल्ला खां ,आदि आदि से प्रेरणा लेकर निरंतर उनके सपनों को साकार करने के लिए विगत 36 वर्षों से लगा हुआ है। इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संगठन समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिताएं अन्य देशभक्ति सामाजिक कार्य करता आ रहा है। 

   स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए  वरिष्ठ समाजसेवी अमर दत्त शर्मा गुरुजी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नाम से बना  यह संगठन भारत के सभी क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी देशभक्तों की जीवन गाथा और संघर्ष को भारतीय जनता के सामने लाता है, जो  देश में सत्तासीन रही और वर्तमान सत्ता धारी चल रही विभिन्न पार्टियों नहीं करती वे केवल अपने गिने चुने  लोगों के नाम पर ही देश में प्रचार प्रसार करती हैं कुछ पार्टियों तो ऐसी हैं उन लोगों को महान बनाने में लगी हुई है जिन्होंने भारत माता की आजादी के लिए एक दिन का उपवास तक भी नहीं रखा था उल्टा भारत के दो टुकड़े करने वाले मुस्लिम लीग के साथ सत्ता के भागीदारी बने हुए थे। इसलिए सुभाष युवा मोर्चा बधाई का पात्र है कि ऐसी विषम परिस्थितियों में भी देश के असली हीरो शहीदों क्रांतिकारीयों सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल आदि के विचारों को लेकर चल रहे हैं और उनके संघर्षों को जनता को अवगत करा रहे हैं। सुभाष युवा मोर्चा का निरंतर यह प्रयास एक दिन भारत के सभी लोगों में शहीदों क्रांतिकारियों के आदर्शों को पैदा कर देगा और विश्व पटल पर ऐसे भारत का उत्कर्ष होगा जिसके बारे में पूरे विश्व में किसी ने भी नहीं सोचा होगा। 

 इस अवसर पर सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के डी सी माथुर ने कहा की हम अपने शहीदों क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर ही एक अच्छे सामाजिक मजबूत शिक्षित स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं अन्यथा हर कोई अपनी डफली अपना राग अलापने में लगा है।

 इस अवसर पर सुभाषवादी साथियों को संबोधित करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संस्थापक सदस्य मनोज कुमार शर्मा होदिया ने कहा की चाहे सत्ता में कोई भी हो अगर वह हमारे शहीदों क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करेगा तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे चाहे वह सत्तादारी कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो, आज आज कुछ लोग अपने जीवित रहते हुए अपने नाम से अनेक संस्थान स्टेडियम मूर्ति आदि लगवा रहे हैं जो अत्यंत ही निंदनीय है हम ऐसे धूर्त लोगों का बहिष्कार करते हैं और जनता के बीच जाकर ऐसे धूर्त पाखंडी लोगों का पर्दाफाश करेंगे, जिससे कि देश की जनता अपने वास्तविक हीरो को पहचान सके, और भारत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस , शहीद ए आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल आदि के जो आदर्श और उद्देश्य हैं उनको हर भारतीय के दिल में पहुंचा सके और भारत की सभी जनता को देशभक्ति बना सकें।  

स्थापना दिवस समारोह को विनोद अकेला, प्रितपाल खोसला अनिल मिश्र ,राजीव गौतम,आदि ने भी सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से अमर दत्त शर्मा गुरुजी दिनेश चंद माथुर हरिशंकर वर्मा राजेश्वर यादव सियाराम यादव दिग्विजय सिंह जेपी यादव संजय श्रीवास्तव उमेश पांडे गणेश शर्मा रंजीत शर्मा राजेश यादव राजीव गौतम गोपाल सिंह सुनील दत्त अनिल सिन्हा दीपक वर्मा गौरव सूर्यवंशी विनोद अकेला प्रभा शंकर मुनेश कुमार अग्रवाल श्यामवीर यादव सुजीत तिवारी पन्नालाल प्रसाद प्रितपाल खोसला सत्यम अग्रवाल रजनीश कुमार द्विवेदी राजेंद्र कुमार गौतम मनोज शर्मा बबीता डागर सुहानी अग्रवाल रोहित कसाना अभिषेक मणि सुरेश यादव राम अवतार यादव अभिनंदन तिवारी कमल यादव योगेंद्र कुमार शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।