मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । इंपीरियल हेरिटेज बैंकेट गोविंदपुरम में समाजवादी पार्टी गाजियाबाद द्वारा निगर निगम में बढ़े हुए हाउस टैक्स को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। पूर्व मंत्री राकेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि निगर निगम ने हाउस टैक्स 4 गुना बढ़ा दिया है जिससे गाजियाबाद की जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा अगर निगम द्वारा बढ़ा हुआ टैक्स वापिस नहीं लिया गया तो समाजवादी पार्टी गाजियाबाद से लखनऊ तक इसका विरोध करेगी और समाजवादी वादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और उन्हें अवगत कराएगा। जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि नगर निगम ऐसी कौनसी सुख सुविधा में इज़ाफ़ा किया है जिसकी एवज में इतना हाउस टैक्स बढ़ाया गया है। पूर्व मेयर प्रत्याशी अभिषेक गर्ग ने कहा कि नगर निगम अंदर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है पिछले 50 वर्षों से निगम में भाजपा की सरकार है लेकिन मूल भूत सुविधा भी जनता तक नहीं पहुंच रही है, जल आपूर्ति, कूड़े के निस्तारण का कोई स्थाई समाधान नहीं हैं, थोड़ी सी वर्षा होते है सड़के जलमग्न हो जाती हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री राकेश यादव,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, जिला महासचिव नितिन त्यागी, महानगर महासचिव राजन कश्यप, प्रदेश सचिव अभिषेक गर्ग, एवम समाजवादी के पार्षद गण आदिल मालिक,आरिफ मालिक, मोहम्मद कल्लन , आसिफ चौधरी, संजू चौधरी व मिर्जापुर पार्षद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें