सोमवार, 23 जून 2025

नेहरू वर्ल्ड स्कूल की बास्केटबॉल टीम सिगापुर में आयोजित हो रही राइजिंग स्टार इनविटेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी---के पी सिंह

 



                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल की बास्केटबॉल टीम सिगापुर में आयोजित हो रही राइजिंग स्टार इनविटेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। स्कूल की टीम सोमवार को सिंगापुर के लिए रवाना हो गई। स्कूल के डायरेक्टर के पी सिंह व एक्जीक्यूटिव हैड सुजैन होम्स ने टीम को सिंगापुर के लिए रवाना किया। स्कूल के कोच प्रदीप तोमर, विजय सिंह व शशांक सिरोही ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय टूनार्मेंट राइजिंग स्टार इनविटेशनल का आयोजन 23 से 29 जून तक एनबीए द्वारा किया जा रहा है। एशिया.पैसिफिक क्षेत्र की चुनी गई 12 स्कूल टीमों में से नेहरू वर्ल्ड स्कूल भारत की एकमात्र प्रतिनिधि टीम है। यह उपलब्धि टीम की खेल प्रतिभा, समर्पण और उल्लेखनीय उपलब्धियों का परिणाम है। 

टीम ने पूरे वर्ष शानदार प्रदर्शन किया और हाल ही में सीबीएसई खेलों की राष्ट्रीय विजेता भी रही। टीम के तीन खिलाडियों को भारत कैंम्प के लिए बुलाया गया था, जिसमें से दो का चयन भारतीय टीम में हो चुका है। टीम के खिलाडियों को सिंगापुर के लिए रवाना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई और आशा व्यक्त की कि गई स्कूल की टीम सिंगापुर में देश का नाम रोशन करेगी।

प्रेसवार्ता में नेहरू वर्ल्ड स्कूल की एग्जीक्यूटिव हैड सुसन होम्स, प्रधानाचार्या मंजुला सिंह, प्रबंधक के० पी० सिह, कोच प्रदीप तोमर व विजय सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें