मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । आज 15 जून को C ब्लॉक, सेक्टरों 9, विजय नगर, गाजियाबाद मैं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भंडारे के साथ समापन हो गया, इस भागवत कथा का आयोजन सभी सी ब्लॉक, के निवासियों के सहयोग के साथ किया गया, कथा मुख्य व्यासजी पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री, चित्रकूट वालों, के द्वारा 5 जून से कलश यात्रा से प्रारंभ किया गया।
कथा मे प्रतिदिन सुबह 9 बजे पूजा आरती तथा बाद में ठाकुरजी का अभिषेक किया जाता था और *शाम 5 से 7 बजे* भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें काफी लोगों ने पंडित जी से कथा का श्रवण किया गया और कथा के बाद प्रत्येक दिन अलग अलग प्रसाद की व्यवस्था की गई, कथा मै मुख्य रूप से मुकेश गुप्ता, ब्रिज मोहन सिंह, शिव कुमार शर्मा, दिनेश बग्गा, संजय यादव, N K Tondon, लवली सूरी, काली चरण गौतम, प्रियांशु शर्मा, देशराज सिंह आदि मौजूद रहे इसमें भंडारे की व्यवस्था श्री डालचंद जी द्वारा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें