रविवार, 6 जुलाई 2025
धूमधाम से मनाया गया रोटरी क्लब गाजियाबाद का स्थापना दिवस विपिन गोयल को अध्यक्ष व डॉक्टर प्रशांत मित्तल को सचिव पद की दिलाई शपथ
शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
6 जुलाई को देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह की योगनिंद्रा में प्रवेश करेंगेः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
भगवान विष्णु के योग निंद्रा में रहने के कारण चार माह तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा
गाजियाबादःसिद्धपीठ श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इस एकादशी का हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व है क्योंकि इस दिन से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निंद्रा में चले जाते हैं और इसी कारण चार माह तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है। देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी, पद्मा एकादशी और शयन एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन से भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा में प्रवेश करते हैं और चातुर्मास का शुभारंभ होता है, जो चार महीने तक चलता है। भगवान विष्णु के चार महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाने सृष्टि का संचालन प्रतीकात्मक रूप से भगवान शिव, माता पार्वती और अन्य देव शक्तियां संभालती हैं। पद्म पुराण में कहा गया है कि जो भक्त इस एकादशी का व्रत श्रद्धा और नियमपूर्वक करता है, वह पूर्व जन्मों के पापों से मुक्त होकर विष्णुलोक को प्राप्त करता है। यह व्रत मोक्षदायक माना गया है। पदम् पुराण के अनुसार देवशयनी एकादशी के दिन कमललोचन भगवान विष्णु का कमल के फूलों से पूजन करने से तीनों लोकों के देवताओं का पूजन हो जाता है। इस दिन उपवास करके भगवान विष्णु की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाकर पीत वस्त्रों व पीले दुपट्टे एवं पीले पुष्पों से सजाकर श्री हरि कीआरती उतारनी चाहिए। देवशयनी एकादशी केवल उपवास और पूजन का पर्व नहीं है, बल्कि यह आत्मशुद्धि, संयम और आध्यात्मिक साधना का अवसर भी है।
सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वाले ने अभिनव गोपाल का किया सम्मान
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। आज सुबह सांसद अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वाले अपने साथियों के साथ अभिनव गोपाल के ऑफिस पहुंचे और इंग्लिश चैनल को तैर कर पार करके कीर्तिमान स्थापित करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अभिनव गोपाल 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मौजूदा समय में वो गाजियाबाद की मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। अभिनव गोपाल प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ एक बेहतरीन एथलीट भी है। आईएएस अभिनव गोपाल ने हाल ही में इंग्लिश चैनल को तैर कर पार किया है। आईएएस अभिनव गोपाल की टीम में पश्चिम बंगाल से रॉबिन बलदेव, महाराष्ट्र से आयुषी कैलाश अखाड़े, शाश्रुति नाकाडे और आयुष तावड़े, जबकि हरियाणा से इशांत सिंह शामिल रहे। अभिनव की यह पहली उपलब्धि नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई बड़े खिताब हासिल कर चुके हैं। अभिनव गोपाल को आयरनमैन का भी खिताब हासिल है। राजेंद्र मित्तल ने बताया कि अभिनव गोपाल ने जिले का ही नहीं बल्कि देश का नाम भी ऊंचा किया है।
इस अवसर पर अनुज मित्तल, विकास मित्तल, अंकित गर्ग, पार्षद विनिल दत्त, संजय आदि उपस्थित रहे
मंगलवार, 1 जुलाई 2025
शिक्षाविद रामदुलार यादव ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन
गाजियाबाद । 1 जुलाई 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 का 52वां जन्म दिन समाजवादी पार्टी शिविर कार्यालय, ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में धूमधाम से समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद राम दुलार यादव के नेतृत्व में मनाया गया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, इस शुभ अवसर पर फल और मिष्ठान वितरण हुआ, लोगों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए उनके दीर्घायु की कामना की, तथा 2027 में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बनने की शुभ कामना देते हुए बधाई दी।
बधाई के साथ देने वाले प्रमुख रहे, राम दुलार यादव, हाजी मोहम्मद सलाम, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, सुरेश कुमार भारद्वाज, शिवम् पाण्डेय, प्रेम चन्द पटेल, पप्पू सिंह, हरिकृष्ण, ओंकार सिंह, अखिलेश शुक्ल, सुभाष यादव, विक्रम सिंह, शम्भू, अजयवीर, सपन मजुमदार, अनूप मौर्य, अमरनाथ, लल्ला सिंह, आकाश, राधेश्याम, मान सिंह, ऋषिकेश, मुकेश आदि।
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रोटरी क्लब गाजियाबाद का स्थापना दिवस वोल्गा पैलेस में 4जुलाई शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम में...
-
मुकेश गुप्ता इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए गाजियाबाद चैप्टर ने एमएसएमई आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ पर किया एमएसएमई ...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । इंपीरियल हेरिटेज बैंकेट गोविंदपुरम में समाजवादी पार्टी गाजियाबाद द्वारा निगर निगम में ...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 1 जुलाई 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 का 52वां जन्म दिन स...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल पंजीo द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप...