मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। 30 जून को निगम बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों व पदेन सदस्य सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी व विधायक संजीव शर्मा ने बढ़े हाउस टैक्स के प्रस्ताव की निरस्त क्या था जिस में सदन की मुखिया महापौर सुनीता दयाल ने भी बढ़े हाउस टैक्स को निरस्त घोषित किया था। इस बोर्ड बैठक के मिनट्स की कॉपी सभी पार्षदों को अभी तो मिल जानी चाहिए थी लेकिन मिनट्स ना मिलने पर पार्षदों के एक दल ने बैठक से 10 दिन में मिनट्स दिए जाने को लेकर एक पत्र सदन सचिव जंग बहादुर यादव को दिया। मिनट्स देने के लिए सदन सचिन ने कुछ समय और मागा जिस में पार्षदों ने पुनः 18 तारीख तक का समय सदन सचिव को दिया। 18 तारीख को पार्षद सदन सचिव से मिले। सदन सचिव ने मिनट्स तैयार ना होने की बात कही तभी पार्षदों ने जब तक मिनट्स नहीं मिल जाते तब तक निगम परिसर में बैठे रहने का निर्णय लिया। पार्षद कक्ष की छत क्षतिग्रस्त होने व कक्ष की बिजली कटी होने के कारण सभी पार्षद निगम परिसर क्षेत्र में बैठ गए कि जब तक हमें मिनट्स की कॉपी नहीं मिल जाती जब तक हम यहां से जाने वाले नहीं है।
नगरायुक्त व अधिकारियों से पार्षदों की लगातार वार्ता चलती रही तथा निगम कर्मचारी संघ द्वारा शनिवार को यह कहकर हड़ताल कर दी गई कि पार्षद शिवरात्रि के बाद मिनट्स की कॉपी मांगे। रविवार की सुबह नगरायुक्त, सदन सचिव व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने पार्षदों से वार्ता की जिस में काफी नोक झोंक के बाद नगर निगम द्वारा द्वारा तीन पॉइंटों में एक लिखत रूप में पत्र दिया गया जिस में बताया गया कि कावड़ यात्रा में कर्मचारी व्यस्त होने के कारण 30 जून बोर्ड बैठक के मिनट्स 25 जुलाई सुबह 10 बजे तक महापौर सुनीता दयाल को उपलब्ध करा दिए जाएंगे दूसरे पॉइंट में संपत्ति करदाताओं को उनके मोबाइल नंबर पर भेजे जाने वाले संपत्ति कर बिलों को अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी जाएगी। तीसरे पॉइंट में संपत्ति कर में 20% की मिलने वाली छूट को दो महीने के लिए बढ़ाया जायेगा।
नगरायुक्त ने इस लिखित पत्र को सभी पार्षदों को दिया। सभी पार्षद इस पत्र को लेकर निगम कार्यालय से अपने वार्ड की तरफ गए।
इस अवसर पर पार्षद नीरज गोयल हिमांशु शर्मा गौरव सोलंकी कुसुम मनोज गोयल शशि पवन गौतम पूनम सिंह राजकुमार भाटी नरेश भाटी भूपेंद्र उपाध्याय ओमप्रकाश ओड पवन गौतम देवनारायण शर्मा पवित्रा देवी वीर सिंह सुधीर मुलायम सिंह मुन्नी देवी कश्यप जाकिर सैफी डॉ अनिल तोमर धीरेंद्र बिल्लू ओमपाल भाटी धर्मेंद्र आदि पार्षद उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें