गाजियाबाद । 8वीं बटालियन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, कमला नेहरु नगर में सोमवार को म्यांमार में आये भीषण भूकंप के राहत अभियान ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत सेवा प्रदान करने वाली 8वीं बटालियन की रेस्क्यू टीम के विशिष्ट योगदान और उत्कृष्ट सेवा को सम्मानित करने हेतु एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पियूष आनंद, आईपीएस, महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, रहे जिनका स्वागत नरेन्द्र सिंह बुंदेला, आईपीएस ,महानिरीक्षक, मोहसिन शाहेदी, उप महानिरीक्षक (ऑप्स) तथा प्रवीण कुमार तिवारी, उप महानिरीक्षक 08वी बटालियन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पियूष आनंद, आईपीएस, महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, टीम की साहसिक सेवाओं और मानवीय योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि 29 मार्च 2025 को हिंडन एयरबेस से 80 रेसक्यूर्स की टीम पी.के. तिवारी (कमांडेंट) के नेतृत्व में म्यांमार के लिए रवाना हुई थी। इस टीम में 6 अधिकारी, 74 अन्य रेसक्यूर्स के साथ , महिला रेसक्यूर्स तथा K-9 डॉग यूनिट भी शामिल थीं जो की 06-04 -25 को ऑपरेशन ब्रह्मा को सफल कर वतन को वापस पहुँचें।
टीम ने सबसे ज्यादा 07 दिन तक कुल 14 राहत कार्य क्षेत्रों में सेवाएं दीं, जिनमें से 64 मृत शरीरों की बरामदगी की गई। अत्याधुनिक उपकरणों और INSARAG प्रशिक्षण से सुसज्जित यह टीम भूकंप प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने में पूर्णतः सक्षम रही।
यह अभियान भारत की मानवीय सहायता की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा जिसके लिए माण्डले के मुख्यमंत्री द्वारा रा० आ०मो० बल को विशेष प्रतिक चिन्ह सुपूर्त किये
जिसे देश के साथ-साथ पड़ोसी देशों ने भी सराहना प्रदान की। टीम के सराहनीय कार्यों ने न केवल बल की प्रतिष्ठा बल्कि देश के गौरव को भी बढ़ाया।
टीम की उपलब्धियों और सेवा भावना को सम्मानित करने के लिए यह आयोजन एक प्रेरणास्पद पहल रहा, जिससे भविष्य के रेसक्यूर्स का मनोबल और उच्च होगा।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें