रविवार, 27 जुलाई 2025

हरियाली तीज महोत्सव समिति द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में भावना व रशिम वर्मा तीज कवीन बनी

 

                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । हरियाली तीज महोत्सव समिति द्वारा भव्य तीज महोत्सव ताराचन्द बंसल, अजय कुमार गोयल व अमित बंसल के सौजन्य से रविवार दिनांक 27 जुलाई 2025 को मीनामल की धर्मशाला, हापुड़ रोड, गाजियाबाद पर पारंपरिक उल्लास और आधुनिक साज-सज्जा के साथ मनाया गया। रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने गीत संगीत की स्वरलहरियो के साथ तीज का उत्सव मनाया गया। इस आयोजन की मुख्य संयोजिका शालिनी गोयल ने कहा कि तीज जैसे पर्व हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का माध्यम बनते हैं। यह उत्सव महिलाओं के आत्मबल व सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। इस कार्यक्रम का संचालन संयोजिका शालिनी गोयल व संयोजक अजय कुमार गोयल ने किया। कार्यक्रम के श्रीमती डॉ. अन्तिमा चौधरी प्रधानाचार्या नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज एवं श्री प्रेमचन्द गुप्ता चेयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडर (मुख्य अतिथिगण ) व अति विशिष्ट अतिथि  पवन गोयल जीडीए बोर्ड सदस्य को समिति के पदाधिकारियों ने पटका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।  

तीज क्वीन का खिताब ग्रुप-1 (40 वर्ष से कम) भावना व ग्रुप-2 (40 वर्ष से अधिक) रश्मि  वर्मा ने अपने नाम किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों की प्रस्तुति के निष्पक्ष मूल्यांकन मंडल में डॉ. वीना मित्तल व नीतू बंसल का विशेष सहयोग रहा।  इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवी, कोमल, काव्या, नंदिनी, तनवी, निशिका, वाणी, मयूरी, सृष्टि, पिंकी, सोनल, प्रियंका, टीना, शालू, दयावती, रेखा, नर्मदा, रेनू, सीमा, कंचन, मंजू आदि महिलाओं व बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मनमोहक राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वति, कृष्ण-सुदामा, काली माँ की झांकियों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ताराचंद बंसल, अजय कुमार गोयल, अमित बंसल, शालिनी गोयल, नेहा बंसल, मेनका बंसल, नर्मदा गर्ग, दयावती शर्मा, रेखा गर्ग, अनिता शर्मा, नरेन्द्र बंसल, अनुराग अग्रवाल, राकेश मोहन, प्रदीप गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, राजीव अग्रवाल, रोशनलाल शर्मा, अश्वनी बत्रा, नीतू कंसल, भारती गर्ग, मुकेश गोयल, राकेश मित्तल, राजेश गुप्ता, बी एन अग्रवाल, अतुल आनन्द गुप्ता, मनोज तायल, राधारमण अग्रवाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें