रविवार, 6 जुलाई 2025

धूमधाम से मनाया गया रोटरी क्लब गाजियाबाद का स्थापना दिवस विपिन गोयल को अध्यक्ष व डॉक्टर प्रशांत मित्तल को सचिव पद की दिलाई शपथ

 





मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद ।  रोटरी क्लब  गाजियाबाद का स्थापना दिवस वोल्गा पैलेस में 4जुलाई शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया l   कार्यक्रम में गवर्नर( मुख्य अतिथि ) डॉक्टर अमिता mohindru उपस्थिति रही तथा पूर्व गवर्नर प्रशांत राज शर्मा, ललित खन्ना ,  priytoshगुप्ता ,  दीपक गुप्ता आदि उपस्थित हुए।   आने वाले गवर्नर अमित गुप्ता एवं रवि बाली उपस्थित रहे । स्थापना दिवस के कार्यक्रम में  नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार गोयल व सचिव डॉक्टर प्रशांत मित्तल की घोषणा की व उन्हें  शपथ दिलाई गई l मंच का संचालन सचिन vats   एवं पवन रस्तोगी ने किया
इस दौरान पूर्व प्रधान नवीन गर्ग, प्रीति गर्ग , संगीता गोयल , राखी रस्तोगी एवं रितिका आदि रोटियन ने आगुन्तको का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें