फेडरेशन के अध्यक्ष देव मूर्ति ने सभी का स्वागत किया, संस्था के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने बैठक का संचालन किया और सभी उपस्थित पदाधिकारीयों और संस्थाओं के अध्यक्ष,सचिव और निदेशकों से उनके द्वारा स्थापित तकनीकी संस्था में आ रही विभिन्न समस्याओं के संबंध में पूछ कर उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा के लिए सभी के विचार आमंत्रित किये।
इस वर्ष फार्मेसी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में समय से अनुमोदन ना मिलने के कारण उत्पन्न समस्या के बारे में अवगत कराया गया और निर्णय किया गया कि वरिष्ठ संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके या मंत्रालय को संपर्क करके समाधान किया जाना चाहिए । पिछले काफी वर्षों के आधार पर तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की संख्या को बढ़ाने के लिए भी सभी ने अपने विचार रखे और यह निर्णय किया गया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर महोदय से इस विषय में समय सीमा बढ़ाने के लिए और प्रवेश में और सरलीकरण करने के लिए निवेदन करना चाहिए, जिससे संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारतवर्ष के अन्य राज्यों के इच्छुक छात्र-छात्राओं को उसका लाभ मिल सके और उनको तकनीकी शिक्षा के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिल सके।
स्कॉलर शिप के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ छात्रों और संस्थाओं को समय से इसका भुगतान करने के लिए संबंधित विभाग से आग्रह किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए और बेहतर बनाने के लिए संस्थाओं की ओर से प्रस्ताव रखा गया कि फीस निर्धारण के विषय में भी नीति बननी चाहिए फेडरेशन की ओर से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने का निर्णय किया गया।
उपस्थित संस्थाओं के सभी प्रबंधकों ने अवगत कराया कि संस्था स्तर पर रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने और गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राज्य के निजी क्षेत्र में स्थापित संस्थाओं का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने बैठक में पधारे हुए सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बैठक में देव मूर्ति, अतुल जैन, राकेश गर्ग, वाई के गुप्ता, सुनील पी गुप्ता, वाई के गुप्ता, आर पी चड्डा,वी एस अग्रवाल, अतुल भारद्वाज, अक्षत गोयल, शाश्वत गोयल, डा. विनोद शर्मा, अखिल अग्रवाल, डा.देवेंद्र नारंग एवं अनिल गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें