शनिवार, 26 जुलाई 2025

मैराथन की तैयारियों के मददेनजर प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सिटी फारेस्ट का लिया जायजा




डीसीपी ट्रांसहिंडन एवं एडीसीपी ट्रैफिक के साथ की मंत्रणा, मैराथन के रूट (एलिवटेड रोड) का भी लिया जायजा

                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर 27 जुलाई दिन रविवार को होने वाली ग्रीनाथाॅन  की थींम रन फाॅर ग्रीन गाजियाबाद के मद्देनजर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  अतुल वत्स के द्वारा शनिवार  को राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फारेस्ट का जायजा लिया। इस बीच डीसीपी ट्रांसहिंडन  निमिष  पाटिल और एडिशनल  एडीसीपी ट्रेफिक   सच्चिदानंद सिंह के साथ मंत्रणा की और मैराथन के रूट का जायजा लिया। देर शाम  को  सिटी फारेस्ट में प्राधिकरण के अधीनस्थ अधिकारियों और स्टाफ के साथ बैठक का आयोजन किया गया और अधीनस्थ अधिकारी एवं स्टाफ को जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। 

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि सिटी फॉरेस्ट में प्रातः 5 बजे से जुम्बा और भांगड़ा का कार्यक्रम रखा गया है और प्रातः 5:30 बजे से 21.1 किलो मीटर की हाफ मैराथन दौड़ की शुरू आत होगी , 10 किलों मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा प्रातः 5:45 बजे से रखने का तय किया गया है जबकि 5 किलो मीटर की दौड़ का आयोजन प्रातः 6:15 बजे से किया जायेगा। इसी तरह 3 किलो मीटर की फन दौड़ प्रातः 6:30  बजे से होगी । प्रातः 8:30 से 9:00 बजे के बीच एक दौड़, एक पेड माँ के नाम से वृक्षारोपण का कार्यक्रम  प्रस्तावित किया गया है । इस मैराथन से प्रत्येक उम्र के लोग जुडे सकें इसके लिए इसे चार अलग श्रेणियों में रखा गया है, अर्थात 21.1 किलो मीटर,10 किलो मीटर, 5 और 3 किलो मीटर फन रन। इस मैराथन की शुरुआत सिटी फारेस्ट से की जाएगी, एलीवेटेड रोड होते हुए मार्ग तय किया गया है।  

उपाध्याय अतुल वत्स ने बताया कि इस दिवस पर हिंडन नदी के किनारे पौधे भी लगाए जाएंगे। मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टी शर्ट,मैडल तथा सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।  मैराथन में विजेताओं को नगद धनराशि से भी सम्मानित किया जाएगा, 21.1 किलो मीटर मैराथन में विजेता महिला एवं  पुरुषों को 21 हजार की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ साथ प्रथम रनर को 11 हजार एवं द्वितीय रनर को 5100 रूपए  एवं 10 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों   को 11 हजार एवं प्रथम रनर को 5100 और द्वितीय रनर को 3100 एवं 5 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों  को 5100 तथा प्रथम रनर को 3100 और द्वितीय रनर को 2100 नगद धनराशि  से सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें