रविवार, 27 जुलाई 2025

लोनी नगरपालिका क्षेत्र में विकास का महाअभियान शुरू — चेयरमैन रंजीता धामा ने करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ




                      मुकेश गुप्ता

हर गली, हर मोहल्ले तक पहुँचेगा विकास, यही है हमारा संकल्प” — रंजीता धामा

गाजियाबाद । लोनी नगरपालिका परिषद की लोकप्रिय व कर्मठ चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार ने नया मोड़ ले लिया है। आज वार्ड नं 22 इंदिरा पुरी में 1 करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। साथ ही वार्ड नं 43 की चमन विहार, सरला विहार एवं अन्य कॉलोनियों में ₹3 करोड़ 77 लाख की लागत से  इंटरलाकिग कार्यों का शुभारंभ भी किया गया।

कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और नारों के साथ लोनी नगरपालिका चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए *चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा* ने कहा  स्थान कि मैं लोनी की जनता की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और सेवा का अवसर दिया। मैं आज ये विश्वास दिलाती हूं कि ये कार्य सिर्फ शुरुआत है। हर वार्ड, हर गली, हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुंचेगी।*

> *लंबे समय से जिन कॉलोनियों में लोग सड़कों, नालियों, जल निकासी और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते थे, अब वहां योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। हमने सिर्फ वादे नहीं किए — हमने उन्हें कार्यों में बदलना शुरू कर दिया है।*

> *लोनी नगरपालिका क्षेत्र में कोई भी वार्ड, कोई भी गली विकास से अछूती नहीं रहेगी। पारदर्शिता, गुणवत्ता और जनसुनवाई हमारी प्राथमिकता है। आने वाले महीनों में और भी बड़ी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनका उद्देश्य सिर्फ एक है — 'जनसेवा के माध्यम से जनकल्याण'।*"

उन्होंने कहा कि लोनी को एक विकसित, स्वच्छ और सुनियोजित नगर बनाना ही उनका संकल्प है, और इसके लिए वह लगातार अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं।

इस ऐतिहासिक शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्डवासी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से *पूर्व सभासद सरफराज खान  राजेश तिवारी, प्रदीप चौधरी, इंद्रमणि पांडे, दीपक बिष्ट, शमीम मास्टर, बब्लू तिवारी, सोनू, करण सिंह, प्रिंसिपल अमर सिंह मालान, देवेंद्र चौधरी, विक्रम त्यागी, मिंटू चौधरी, हनी पंवार, संदीप कुमार* भूपेन्द्र मलिक आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें