मंगलवार, 30 अगस्त 2022

डी" ब्लॉक, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, (पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा ने लगाया कोविड शिविर

 

नोएडा। "डी" ब्लॉक, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, (पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा ने अपने ब्लॉक के निवासियों की मांग पर कोविड टीकाकरण शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, पुरषों, गार्ड्स, गाडियां साफ करने वाले मजदूरों, गार्डस और घर में काम करने वाली महिलाओं व उनके परिवार के सदस्यों का कोविड टीकाकरण करवाया

 इस अवसर पर शिविर में कुल मिला कर180 कोवैक्सिन और कोविशेल्ड टिके की पहली, दूसरी ओर बूस्टर डोज लगाई गई।

शिविर लगाने का उद्देश्य "डी" ब्लॉक, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, (पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा के प्रधान विद्या सागर विरमानी ने बताया की हम चाहते हैं की हमारे "डी" ब्लॉक, के सभी निवासी स्वस्थ रहें। इस अवसर पर टीकाकरण शिविर के लिए उन्होंने नोएडा स्वास्थ्य विभाग व सी.एम.ओ. एवं उनकी टीम का आभार जताया।


पूरन चन्द्र फूलेरा अधयक्ष शयाम सिंह बिष्ट महासचिव बने

 

गाजियाबाद। उत्तराखंड सदस्य एवं जनकल्याण समिति नंदग्राम का रविवार को दो वषोॅ के लिए चुनाव हुआ। 

जिसमें  सभी सदस्यों की सहमति से निरविरोध संरक्षक रमेश चन्द्र बिष्ट व अध्यक्ष पूरन चन्द्र फूलेरा, उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह नेगी, महासचिव शयाम सिंह बिष्ट तथा सचिव गुणपाल सिंह रावत व कोषाध्यक्ष विरेंद्र सिंह गौना चुने गए हैं । 


चुनाव चुनाव अधिकारी डी एस बिष्ट, तथा बलराम सिंह बिष्ट की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिंह बिष्ट ने की

शनिवार, 27 अगस्त 2022

भूपेन्द्र चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर राजीव अग्रवाल ने बधाई दी

 

गाजियाबाद। भूपेन्द्र चौधरी  को भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व महामंत्री राजीव अग्रवाल  ने यूपी भवन में मिलकर भूपेंदर जी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। 


भूपेंद्र चौधरी जी को उत्तर प्रदेश की जो कमान सौंपी है इसके कारण पश्चिम से पूर्वांचल तक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री श्री सतेंदर सिसोदिया जी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह चौधरी जी के नेतृत्व में पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल कर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने का काम करेंगे। बधाई देते राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित मोर्चा अशोक संत,कुंजन शर्मा,अजय शर्मा,बसंत त्यागी,अमित त्यागी,गौरव चोपड़ा,अनिल खेड़ा ।

बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने आए दम्पति को नहीं मिलने दिया पुलिस ने

 

गाजियाबाद। बेटी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से दुखी व पुलिसिया कार्रवाई से आहत लोनी की तिलक राम कॉलोनी में रहने वालेपति पत्नी आज प्रताप विहार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया। सीएम के आने से पहले ही पति पत्नी को पुलिस लेकर बाहर चली गई।


बतादें कि लोनी की तिलक राम कॉलोनी में रहने वाले कमल किशोर की पुत्री की एक तांत्रिक द्वारा प्रसाद के रूप में दिए गए लड्डू खाने से मौत हो गई थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली सितारा उसका पति असगर व बेटा अजीज उससे किसी बात पर खुन्नस रखते है । इसी के तहत सितारा उनकी पुत्री को हर गुरुवार को चुपके से प्रसाद के रूप में खाने के लिए कुछ ना कुछ देती थी। तीसरे गुरुवार को सितारा ने लड्डू दिया। जिसे खाने के बाद उनकी बेटी की हालत बिगड़ गई और खून की उल्टियां होने लगी आनन-फानन में वह बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे इससे पहले ही बेटी ने दम तोड़ दिया।मल किशोर ने इस मामले में सितारा असगर अजीज और तांत्रिक मौलाना हलाल काली टोपी वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ समय बाद ही उसकी जमानत हो गई लेकिन सितारा असगर अजीज आज तक गिरफ्तार नहीं हुए।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह हर जगह धक्के खा चुके लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है । इससे दुखी कमल किशोर पत्नी के साथ आज प्रताप विहार में सीएम के आने की खबर पाकर पहुंचे थे कि वह सीएम को अपना दुखड़ा बताएंगे लेकिन इससे पहले कि वह सीएम से मिल पाते विजय नगर पुलिस पति पत्नी को वहां से लेकर बाहर चली गई।

संजीवनी के माध्यम से दुनिया में नैतिक और अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं को मजबूत किया जाएगा: डॉ उपासना अरोड़ा

नई दिल्ली। सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने गुरुवार को शाम 6 बजे स्थानीय मान सिंह रोड स्थित होटल ताजमहल में संजीवनी-इंडिया हील्स 2022 के लिए पर्दा उठाने ( कर्टन रेजर कार्यक्रम) का आयोजन किया। पर्दा उठाने वाले इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम के प्रस्तावना के रूप में भारत को विश्वसनीय और समग्र स्वास्थ्य सेवा के एक गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए शुरू हुआ।  

कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान विषय प्रवेश कराते हुए यशोदा हॉस्पिटल समूह, कौशाम्बी की सीएमडी डॉ उपासना अरोड़ा ने कहा कि हमारे देश में संजीवनी "जीवन शक्ति" का प्रतीक है जो किसी चीज को उसकी जीवन शक्ति, और अधिक शक्ति प्रदान करती है। 

उन्होंने कहा कि इंडिया हील्स, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा समर्थित और सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एसईपीसी) द्वारा आयोजित एक स्वास्थ्य और कल्याण पहल, हीलिंग और वेलनेस के लिए एक गंतव्य के रूप में भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। यह वैश्विक स्तर पर भारतीय हेल्थकेयर सेवाओं को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य उद्योग में कई व्यावसायिक अवसरों को अनलॉक करते हुए देशों के बीच निरंतर साझेदारी बनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। 

श्रीमती अरोड़ा ने सगर्व कहा कि इस क्षेत्र में भारत विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित हो चुका है, क्योंकि दुनिया के सबसे अच्छे डॉक्टर भारतीय हैं और भारत अपेक्षाकृत सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाकर मानवता की बहुत बड़ी सेवा कर रहा है। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान हमने यही महसूस किया। इस क्षेत्र को सुविधासम्पन्न बनाने के लिए और नई नई तकनीकों को बढ़ावा देने हेतु नीतिगत रूप से प्रोत्साहित करने के लिए हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कायल हैं और आभारी भी।

गौरतलब है कि इंडिया हील्स "संजीवनी 2022" का तीसरा संस्करण वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (एसईपीसी) के साथ साझेदारी में आयोजित और समर्थित किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में चिकित्सा बिरादरी और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिग्गजों जैसे डॉ नरेश त्रेहन, सीएमडी, मेदांता अस्पताल, डॉ अरविंद लाल, प्रबंध निदेशक, लाल पैथ लैब्स, विशाल चौहान, आईएएस, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आदि ने इस पहल को सफल बनाने के लिए अपने ज्ञान और अपने विचारों को एक एक करके विस्तारपूर्वक साझा किया।

वहीं, सुनील एच. तलाती, अध्यक्ष एसईपीसी ने बताया कि एसईपीसी की प्रमुख घटना संजीवनी 2022 की पहचान की गई, जो स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में उत्सुक देशों के बीच निरंतर साझेदारी बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी और भारत को चिकित्सा मूल्य यात्रा के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि पर्दा उठाने वाले इस प्रमुख कार्यक्रम को किक स्टार्ट करने का एक अवसर मिला था जो भारत में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मौजूदा और नए उभरते बाजारों में विकास प्रक्षेपवक्र को बढ़ाने के लिए उपयुक्त रणनीति तैयार करने में मदद करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि भारत महामारी युग के बाद में अगला सबसे अच्छा चिकित्सा पर्यटन स्थल बन जाए।वहीं, एसईपीसी के वाइस चेयरमैन करण राठौर ने कहा कि, “संजीवनी का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में तेजी लाना और भारत को विश्व स्तर पर विश्वसनीय और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा के साथ एक वेलनेस डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है।  एसईपीसी की भूमिका इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक इको-सिस्टम प्रदान करना और सक्षम करना है और इस क्षेत्र को महामारी संकट के बाद वापस उछालने में मदद करना है।  यह पर्दा उठाने वाला कार्यक्रम उसी की प्रस्तावना थी। वक्ताओं ने सेवा क्षेत्र, विशेष रूप से चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर महामारी के प्रभाव के संज्ञान में, वाणिज्य मंत्रालय के तहत सेवा निर्यात संवर्धन परिषद जुड़ाव बढ़ाने और उसमें तेजी लाने के लिए नवीन विचारों का प्रस्ताव कर रही है। जबकि संजीवनी में, केंद्रित खरीदार विक्रेता बैठकें 40 से अधिक देशों के हितधारकों को एक साथ लाएँगी। वे विश्वसनीय एनएबीएच/जेसीआई मान्यता प्राप्त अस्पतालों, कल्याण केंद्रों और आयुष केंद्रों से मिलेंगे।वक्ताओं के मुताबिक, विदेशी खरीदार भी भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के कौशल का प्रत्यक्ष अनुभव करने के लिए इन प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे। स्वास्थ्य देखभाल में पारंपरिक चिकित्सा को मुख्यधारा में लाना संजीवनी 2022 की दृष्टि है। दुनिया में नैतिक और अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं को संजीवनी के माध्यम से मजबूत किया जाएगा।ड के आर बालाकृष्णन, डायरेक्टर इंस्टिट्यूट ऑफ हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट एंड मैकेनिकल सर्कुलेटरी सपोर्ट, एमजीएम हॉस्पिटल, चेन्नई ने विश्व के विभिन्न देशों से आए लोगों के भारत में हुए सफल हृदय एवं फेफड़ा प्रत्यारोपण के बारे में जानकारी दें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जनपद का सघन भ्रमण

 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जनपद का सघन भ्रमण। सघन भ्रमण के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन 04 परियोजनाओं का किया स्थल निरीक्षण अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे विकास की किरण । 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारी गणों को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप समय से योजनाएं पूरी करने के दिए निर्देश दिए। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को दिया जाए- उन्होंने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था निर्धारित मानकों के अनुरूप रहे कायम पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी गण निरंतर स्तर पर कार्यवाही  करने के निर्देश दिए।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में विकास की गति में तेजी लायी जाए। इसमें अगर किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों के उत्थान का कार्य किया जाए।  

यदि जनपद में किसी को दिक्कत आए तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं। विकास कार्यों में कोई अधिकारी लापरवाही बरत रहा हो तो उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को दिया जाए।

सभी अधिकारीगणों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा संचालित निर्माणाधीन जनकल्याणकारी योजनाओं को समय से पूरा करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

उन्होंने उपस्थित अधिकारी गणों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। जनपद में आज अपने निरीक्षण के दौरान  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सर्वप्रथम प्रताप विहार गाजियाबाद में विकास प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा तैयार की जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत निर्माणाधीन 720 ई0डब्ल्यू0एस0 भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया जो ₹ 3856.19 लाख की लागत से बनाए जा रहे हैं।

 इन आवास के कार्य प्रारंभ करने की तिथि 20 अक्टूबर, 2020 थी एवं कार्य समाप्ति की संभावित तिथि 30 जून, 2023 रखी गई है। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हिंडन नदी पर नए पुल का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। यह पुल का निर्माण कार्य गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सेतु निगम से करा रहा है। एतिहासिक पुल में दरार आने के बाद उसे तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। इस पुल की चौड़ाई करीब 11 मीटर होगी। जबकि इसकी लंबाई 176 मीटर होगी। पुल के निर्माण पर प्राधिकरण 22 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस पुल के बनने से गाजियाबाद से जीटी रोड होते हुए मोहननगर से दिल्ली जाने आने वाले तीन लाख लोगों को फायदा होगा। हिंडन नदी पर अभी दो पुल बने हुए हैं। 

इस तीसरे पुल के बनने के बाद यहां यातायात काफी बेहतर हो जाएगा। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नंद ग्राम के हिंडन विहार स्थित नगर निगम द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया गया। प्लांट का उद्देश्य है कि कूड़े को अलग-अलग प्रकार में निकालकर उसका निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्लांट में कार्य कर रहे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रेरित किया गया साथ ही उनके साथ फोटो खिंचवाई गई। इस अवसर पर मान

मुख्यमंत्री ने यहां पर प्लास्टिक टूरिज्म, कूड़े से तैयार खाद को भी देखा। यहां बने रेगी बाल गोपाल सेंटर में बच्चों से मिले, कामगारों से भी बातचीत की, उन्होंने नगर निगम के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी इस अवसर पर की उन्होंने कहा कि इससे प्रेरणा लेकर अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्लांट स्थापित किए जाएं। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी 41वीं वाहिनी पीएसी वैशाली में पहुंचे जहां पर जवानों के लिए बन रहे बैरक कार्य का निरीक्षण किया गया। इस बैरक भवन में 200 जवानों के रहने की व्यवस्था के साथ मैस भी है। 12 मंजिला बैरक भवन का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग करा रहा है जिसके कार्य प्रारंभ की तिथि 06 अक्टूबर, 2020 एवं कार्य समाप्ति की संभावित तिथि 05 अक्टूबर, 2022 रखी गई है। 

इस संपूर्ण प्रोजेक्ट में 11 करोड़ 68 लाख 64 हजार व्यय होंगे। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सघन भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन सभी प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं में निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित की गई अवधि के दौरान पूरा करने की कार्रवाई समस्त अधिकारीगण सुनिश्चित करेंगे ताकि पात्र लाभार्थियों को समय से इन परियोजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्माणाधीन कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट पूर्ण होने पर गुणवत्ता एवं मानकों की जांच सुनिश्चित कराई जाएगी यदि किसी प्रोजेक्ट में गुणवत्ता एवं मानक सही नहीं पाए गए तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित भी होगी। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप निरंतर स्तर पर कायम करने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगिक विकास की दृष्टि से यह जनपद अत्यंत महत्वपूर्ण जनपद है। अतः समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण जनपद में औद्योगिक बढ़ावे के लिए निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि सरकार के द्वारा व्यक्तिगतपरक लाभ योजनाएं विभिन्न स्तर पर संचालित की जा रही हैं सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने की कार्रवाई निरंतर स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने स्थल निरीक्षण से पूर्व गंगाजल गेस्ट हाउस पर जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद की कानून व्यवस्था एवं विकास योजनाओं को लेकर गहन परिचर्चा भी की। मुख्यमंत्री भ्रमण के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जनरल वी के सिंह,  मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल नंदी,  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार नरेंद्र कश्यप,  सांसद राज्यसभा डॉ अनिल अग्रवाल,  विधायक गणों में अतुल गर्ग, मंजू शिवाच, सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी, नंद किशोर गुर्जर, दिनेश गोयल आदि  जनप्रतिनिधि गण के अतिरिक्त अधिकारियों में आईजी मेरठ मंडल प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0, अन्य पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण व राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी तथा अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल उपस्थित रहे । 




मंगलवार, 16 अगस्त 2022

लोनी क्षेत्र मे धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस :- रंजीता धामा


लोनी।     लोनी क्षेत्र मे धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस  लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा लोनी शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर ध्वजारोहण किया तथा समस्त लोनी वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । 

सर्वप्रथम लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने अपने खन्ना नगर स्थित नगर पालिका कार्यालय पर ध्वजारोहण किया व प्रसाद वितरण किया तथा समस्त राष्ट्रभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग जिस आजादी के पर्व को मना रहे हैं यह आजादी हमारे देश को दिलाने में असंख्य नाम वह लाखों गुमनाम योद्धाओं का बलिदान शामिल रहा है उन्हीं महापुरुषों के संघर्ष के फल -स्वरुप हम लोगों को यह आजादी मिली थी लेकिन देखने में आता है की आजकल हम लोग जाति धर्म मजहब को लेकर बहुत अधिक हो राजनीतिक चुके हैं ।

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी को यह बात कहना चाहती हूं की हमारा देश भारत जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई पारसी बौद्ध सभी धर्मों के लोग रहते हैं तथा आपस में हम लोगों को अपनी जाति धर्म को बढ़ावा ना देकर तथा दूसरे धर्म व जाति को निशाना न बनाकर परस्पर प्रेम भाव से रहने की आवश्यकता है जिससे कि हमारा देश मजबूत हो और एवं हमारे देश का गौरव जो खो गया है उससे हमारा देश अखंड भारत बने तथा हमारे वीर योद्धाओं का सम्मान उनकी जयंती हम सभी को मिल-जुलकर बनानी चाहिए क्योंकि योद्धा महापुरुष कभी भी किसी जाति धर्म मजहब के नहीं होते यह हम सब के लिए सम्मानीय हैं तथा हम सभी का फर्ज बनता है  हम सभी अपने महापुरुषों का सम्मान करें तथा उनकी गौरव गाथा जो उन्होंने अपने देश के लिए बलिदान दिए हैं वो अपने बच्चों को सुनाये ।

आज के समय में जो हमारे देश की सेना हैं जो बॉर्डर पर दुश्मन देशों से  हम सब की सुरक्षा करते हैं उनको लेकर भी हमारे मन में गर्व का भाव होना चाहिए । 

रंजीता धामा ने कहा कि जो हमारे लाखों योद्धा जिन्होंने आजादी दिलाने में अपना सब कुछ निछावर कर दिया लेकिन हम लोग केवल कुछ लोगों के नामों तक सीमित रह गए हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए और हमें हमेशा उन्हें याद करना चाहिए जिनके बलिदान के कारण हम लोग आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं । 

 इस अवसर पर लोनी एसडीएम संतोष कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भढ़ाना ,अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता ,तहसीलदार साहब ,प्रणव बाबूू, वह समस्त सभासद गण नगरपालिका ,अमित बालियान ,डा शकील, डा° मिथलेश, गीता त्यागी, सहित सैकड़ों की संख्या आमजन उपस्थित रहे ।

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने सम्मानित किया.

 

गाजियाबाद। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने पर वरिष्ठ समाजसेवी व यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने सम्मानित किया. कोविड काल के वक्त बेहतर सुविधायें मुहैया कराने पर यशोदा हॉस्पिटल को इस सम्मान के लिए चुना गया। 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाज़ियाबाद स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जहाँ आईएमए पदाधिकारियों की मौजूदगी में डॉ पी एन अरोड़ा को यह सम्मान दिया गया.

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी का नाम दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों में गिना जाता है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यशोदा हॉस्पिटल में हर बीमारी का उपचार वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा किया जाता है. चिकित्सा पेशे के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा समय समय पर योगदान दिया जाता है.

करोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए विषम परिस्थितियों में हॉस्पिटल के डाक्टरों ने दिन-रात एक कर लोगों का उपचार किया. डॉ पी एन अरोड़ा की देखरेख में यह सब संभव हुआ जिसकी सभी के द्वारा खूब प्रशंसा की गई. हॉस्पिटल की इन्हीं उपलब्धियों पर यह सम्मान दिया गया

इस्कॉन मंदिर राजनगर द्वारा भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा --संजीव गुप्ता

 

गाजियाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  इस्कॉन मंदिर राजनगर द्वारा भव्य जन्माष्टमी महोत्सव क आयोजन दिनांक 19 अगस्त 2022 को किया जा रहा है जिसमें जन्माष्टमी वाले दिन सुबह 4:00 बजे मंगला आरती से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक पांचो टाइम की आरती भगवान को 1008 प्रकार के छप्पन भोग से भगवान श्री कृष्ण का भोग लगाया जाएगा रात्रि 7:00 बजे से लड्डू गोपाल का अभिषेक तत्पश्चात 9:00 बजे के बाद श्री कृष्ण एवं राधा रानी का अभिषेक भी किया जाएगा कोविड-19 के बाद 2 वर्ष के पश्चात यह त्यौहार बड़े धूमधाम से देश और प्रदेश में मनाया जाएगा मंदिर को बहुत ही सुंदर साज-सज्जा से रंग बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है अंदर फूलों का बंगला जो वृंदावन में बिहारी जी का सजता है इस फूल बंगले को सजाने के लिए वृंदावन से 70 कारीगर 4 दिन पहले से मंदिर की सजावट करनी शुरू कर देंगे मंदिर में सीसीटीवी कैमरा और लोगों की सुविधाओं को देखते हुए इंतजाम किए गए हैं सभी भक्तों के लिए रात्रि 12:00 बजे के बाद फलाहार की व्यवस्था भी की गई है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार विधायक अतुल गर्ग अजीत पाल त्यागी सुनील शर्मा मेयर आशा शर्मा प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं प्रेस वार्ता में मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास सुरेश्वर दास डायरेक्टर एम आई एम गौरव गर्ग चेयरमैन फेस्टिवल कमिटी संजीव गुप्ता संरक्षक मनीष अग्रवाल सौरभ जयसवाल वरिष्ठ सदस्य फेस्टिवल कमिटी आदि प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।

ब्राईट फयूचर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 

गाजियाबाद । गाँव अच्छेजा के रायल सिटी में स्थित ब्राईट फयूचर पब्लिक स्कूल में सोमवार को बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया।  इस मौके पर बच्चों नन्ने मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएम एस के गोयल ने ध्वजारोहण  किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देश आज आजादी के 75वा स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है हर घर तिरंगा फहराया गया है।  कार्यक्रम में सीए जीएस गोयल, अध्यक्ष, सीए. राजीव गर्ग, निदेशक सीए ज्योत्सना गर्ग, प्राचार्य, पूनम बाला, सभी कर्मचारी, छात्र और अभिभावक और

स्कूल की प्रिसिंपल पूनम बाला, शिक्षिका शुवि, ममता, मोनिका, मोना, रशमी, सारिका, राजेन्द्र, प्रीति, ज्योति, अनामिका, निधि, निशा, सीमा, अनुपम आदि का सहयोग रहा और सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

लखनऊ। आजादी के 75वें अमृत वर्षगांठ पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश कुमार के नेतृत्व में लखनऊ क्षेत्र के परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा आज एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर यात्रा का मार्गदर्शन किया। आलमबाग से शुरू होकर तिरंगा यात्रा चारबाग होते हुए कैसरबाग डिपो से, क्षेत्रीय कार्यालय सप्रु मार्ग होते हुए 1090 चौराहे पर जाकर समाप्त हुई।

तिरंगा यात्रा के आयोजन में यूपी रोडवेज के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

एआरएम मतीन अहमद, राजकुमार, काशी प्रसाद, रमेश सिंह बिष्ट, गोपालदयाल, आदित्य प्रकाश, यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री सुभाष वर्मा, वसीम सिद्धिकी, ओम नरायन, शीतल प्रसाद, सत्य प्रकाश सोनकर, रामानन्द, आरपी सिंह, रामबालक, सुधीर, इंचार्ज राधा, मधु, रीता, जमीला, सीबा आदि प्रमुख रूप से मौजूद  रहे।

रविवार, 14 अगस्त 2022

स्वतंत्रता दिवस पर गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने,छात्रों ने भरा जोश

 


गाजियाबाद। हर तरफ आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में नेहरू नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति का हर किसी मे जज्बा जगा दिया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर उमेश शर्मा और प्रिंसिपल श्रीमती सरिता शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग देश प्रेम से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। एक तरफ जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण बन सभी का मन मोहा तो सीनियर क्लास के छात्रों ने देश की आजादी और उसकी शान के लिए जान गंवाने वाले वीर अमर शहीदों की प्रस्तुति देकर सभी की आंखें नम कर दीं। नौवीं क्लास की छात्राओं ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डायरेक्टर उमेश शर्मा ने कहा कि आज बच्चे-बच्चे के मन में देश प्रेम की भावना जागृत है। इनके द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों से ये साफ जाहिर है। बच्चों का यही जज्बा देश की ताकत बनेगा। प्रिंसिपल सरिता शर्मा ने इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए जरूरी बताया।  कार्यक्रम के अंत मे सभी ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी कृत्यगता जाहिर की। कार्यक्रम के बीच-बीच मे लग रहे वनडे मातरम,जय हिंद और भारत माता की जय के नारों ने वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अनुराग चौधरी,नीतू गर्ग,मानसी,प्रिया तिवारी का विशेष योगदान रहा।

शनिवार, 13 अगस्त 2022

पार्षद मनोज गोयल के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा सांसद वी के सिहं ने किया रवाना

 

गाजियाबाद। अमृत महोत्सव के अवसर पर आज पार्षद मनोज गोयल द्वारा वार्ड 72 सेक्टर 1 वैशाली सन वैली स्कूल से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया सेक्टर 1 स्थित मैक्स हॉस्पिटल प्लॉट एरिया  से सेक्टर 1 कामना गुरुद्वारा क्लाउड 9 होते हुए एक्सप्रेस ग्रीन में का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक सुभाष शर्मा जी थे इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह जी द्वारा किया गया 
विधायक सुनील शर्मा जी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महामंत्री पप्पू पहलवान जी मंत्री संजीव झां वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटियार जी इस कार्यक्रम उपस्थित रहे  सन वैली पब्लिक स्कूल मॉडर्न स्कूल पीएसी मॉडल स्कूल मिनर्वा स्कूल रेनबो पब्लिक स्कूल के लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया बच्चों द्वारा बैंड बजा कर राष्ट्रीय गीत गाकर और क्षेत्र के निवासियों ने उनके ऊपर फूलों की वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी इसे तिरंगा यात्रा में शामिल हुए इसे तिरंगा यात्रा में सन वैली स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति गोयल रेनबो स्कूल की प्रिंसिपल किरण राणा प्राथमिक शिक्षा केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा कौशांबी वेलफेयर के अध्यक्ष विनय महेश्वरी एक्सप्रेस ग्रीन आरडब्ल्यू के अध्यक्ष सुनील गुप्ता अरुण सिंह प्रवीण महेश्वरी 


गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वैश्य समाज वैशाली की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल साहिबाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास अग्रवाल सेक्टर 1 वैशाली की समस्त आरडब्ल्यू ज्योति वर्मा घनश्याम दास गुप्ता कृष्ण गोपाल अशोक वर्मा गौरव गर्ग नरेंद्र वर्मा एससी तिवारी अनुराग भटनागर प्रदीप सिसोदिया  पीके तुली  केएल शर्मा ललित राजधान मनीष  विमला भट्ट पवित्रा सतीश लखेरा  मंगल सिंह श्यामवीर भदोरिया श्याम सुंदर सिंह शिव शंकर उपाध्याय शुभम सिंह मुरारी लाल कामिनी भदौरिया पूजा मेहरा ममता त्रिपाठी मीना कौशिक दीपक गोस्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने निकाली तिंरगा यात्रा

गाजियाबाद । राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम को गति प्रदान करने व अपनी सहभागिता के उद्वेश्य से अपने कवि नगर स्थित कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकालकर घर-घर झंडा वितरण किया। 

यह अभियान कवि नगर जी ब्लॉक ए ब्लॉक सी ब्लॉक मार्केट से होते हुए कलेक्ट्रेट नवयुग मार्केट मार्केट पहुंचा इसका समापन शहीद पथ पर झंडा लगा कर किया गया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। 

इस दौरान पंडित राकेश शर्मा सदरपुर प्रदीप चौधरी,अशोक भारतीय, अजय सिंघल, डॉक्टर सोनिका शर्मा, योगेंद्र त्यागी, अनिल मेहरा,संदीप त्यागी, विपुल गोयल, आशु गोयल, प्रशांत चौधरी, मनोज कुमार, तपेंद्र, अमित त्यागी, सुभा अग्रवाल, अनुराग, रोहित, मनीष यादव,विरेंद्र कंडेरा, कमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जयप्रकाश अग्रवाल दोबारा महानगर अध्यक्ष बने

 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कई जिले में महानगर अध्यक्ष के पद पर फेरबदल ना करते हुए दोबारा से अपना गाजियाबाद का महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को बनाया है। 

जिसमें महानगर अध्यक्ष ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व  द्वारा दिए गए पद का बहुत ही सम्मान  किया है उन्होंने कहा कि  दोबारा से महानगर अध्यक्ष बनाने पर पार्टी का वो धन्यवाद करते है। महानगर अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने  कहा कि पार्टी की नीतियों पर वह सालों से पहले से  मन तन धन से कार्य करते आ रहे हैं  और भविष्य में भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की नीतियों पर ऐसे ही  कार्य करेंगें। और अपनी पार्टी के  राष्टीय अध्यक्ष के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन  हमेशा पालन करेंगे।

सी एस एच पी पब्लिक स्कूल वकील कॉलोनी, प्रताप विहार ने निकाली तिरंगा यात्रा,मनाया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

 

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वकील कॉलोनी, प्रताप विहार स्थित सी एस एच पी पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास व धूमधाम से मनाया सबसे पहले सुबह 8:00 बजे राष्ट्रीय एकता के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यह तिरंगा यात्रा स्कूल से प्रारंभ होकर प्रताप विहार के अनेक स्थानों से होते हुए वापस स्कूल पर समाप्त हुई इससे पहले तिरंगा यात्रा की शुरुआत स्कूल की निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता जी व प्रबंधक तुषार गुप्ता द्वारा की गई। 

इसके बाद स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंच संचालन और अतिथियों का स्वागत निकुंज एवं वंशिका कक्षा 8 ने किया इसके बाद मानव सारस्वत वह मयंक ठाकुर ने आजादी के सही मायने बताए। छोटे बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत की कक्षा नर्सरी नन्ने मुन्ने बच्चे सॉन्ग की प्रस्तुति दी कक्षा एलकेजी ने वी लव अवर कंट्री कक्षा यूकेजी अपने महापुरुषों के रोल प्ले किए इसमें प्रमुख रूप से एंजेल- झांसी की रानी, रोज- भारत माता, इष्प्रीत- भगत सिंह, मोनिका-

इंदिरा गांधी, पीयूष- महात्मा गांधी, सत्यम- सरदार वल्लभभाई पटेल, अदिति- सुभाष चंद्र बोस, आर्य पांडे- लाल बहादुर शास्त्री व मयंक- ने चंद्रशेखर आजाद का रोल प्ले किया कक्षा प्रथम व द्वितीय ने स्वच्छ भारत अभियान पर एक स्किट प्रस्तुत की उसके बाद ग्रुप सॉन्ग का आयोजन किया इसमें देश भक्ति के अनेक गानों को जोड़कर एक सॉन्ग बनाया गया था तत्पश्चात एक स्केट की गई सोशल मीडिया पर कैसे अफवाह फैलाई जाती है और हमें क्या करना चाहिए इस  स्किट में यशी शर्मा, जानवी सिंह, जानवी गुप्ता, निकुंज, निवेदिता सिंगर, प्रियांशु, आयुष आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 
इसके बाद एक ग्रुप सॉन्ग होटो पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो ने सभी का मन मोह लिया। उसके बाद तीसरी व चौथी कक्षा के छात्र व छात्राओं ने चक दे इंडिया सॉन्ग पर योगा प्रस्तुत की कार्यक्रम के अंत में कक्षा कक्षा 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला गाने पर पावर योगा की प्रस्तुति दी और सभी देखने वालों के मन में देश के प्रति जोश भर दिया इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता जी ने सभी बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की और बताया कैसे हमारे देश के वीर सपूतों ने आजादी के लिए कुर्बानी दी और कहा बड़ी मुश्किल से आजादी मिली है देश को और इस आजादी को मेरे बच्चों संभाल कर रखना और वास्तव में आज के समय में भारत देश आर्थिक और सैन्य ताकत बन चुका है