गाजियाबाद। जैन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि जैन एकता मंच द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन एवं प्रथम स्थापना समारोह के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक मैं तय किया गया कि 21 अगस्त दिन रविवार 2022 को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन एवं प्रथम स्थापना समारोह को धूमधाम से कैसे मनाया जाए।इस विषय पर चर्चा करते हुए तय किया गया कि यह कार्यक्रम त्रिलोक तीर्थ धाम बड़ागांव बागपत उत्तर प्रदेश में सम्पन्न किया जाए।इस अवसर पर समारोह गौरव गजराज गंगवाल अध्यक्ष अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासभा,सुशील गुप्ता सांसद राज सभा दिल्ली,अशोक जैन बड़जात्या अध्यक्ष दिगंबर जैन महासमिति,गिर्राज धन दनडोतिया अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा मध्य प्रदेश,श्सजीव गोयल सिक्का अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ,पुष्कर राज जैन महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड एवं नवीन जैन महापौर आगरा होंगे।विशेष अतिथि के रूप में विपिन जैन सर्राफ़,अनिल कुमार सुकुमार जैन जोलापूरे गोवा और रवींद्र जैन काला इंदौर राष्ट्रीय चेयरमैन सम्मानित अतिथि के रूप में राजकमल यादव DM बागपत,नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक बागपत होंगे ।इस अवसर पर मंच संचालन की ज़िम्मेदारी मुकेश जैन अध्यक्ष जैन एकता मंच हरियाणा को दी गई इसी प्रकार एक स्वागत समिति का भी चयन किया गया जिसमें भारत वर्ष के अलग अलग राज्यों के अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष को जिम्मेदारियां दी गई।इसमें तय किया गया कि रविवार को दस वजे से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन होगा सवा दस बजे से मंच उद्घाटन मंच सज्जा अतिथि अभिनंदन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत आदि किए जाएंगे । आज कुछ नए सदस्य भी बनाए गए जिसमें मुख्य रूप से राकेश जैन को उत्तर प्रदेश का महामंत्री घोषित किया गया।समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश सतीश जैन द्वारा की जाएगी।ध्वजारोहण प्रेमचंद राजीव कुमार जैन सर्राफ़,प्रमोद जैन एस के जैन एवं दीप प्रज्वलन अरिहंत जैन अंबाला द्वारा किया जाएगा ।इस अवसर पर 95 पर्सेंट से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का भी अभिनंदन सम्मान किया जाएगा।सम्मान स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र व शॉल उड़ाकर किया जाएगा ।आज राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन महामंत्री प्रमोद जैन,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मनीष जैन ,राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन ,मुकेश जैन ,अंकुश जैन अंकुर जैन, अनिल जैन ,रितेश जैन ,प्रदीप जैन ,राकेश जैन ,अमित जैन ,ब्रह्मचारी नवीन भैया ,जनेश्वर दयाल जैन ,नितिन जैन,राजेश जैन ,अजीत प्रसाद जैन ,नितिन जैन, श्याम सुंदर ज़ैन,जय कुमार जैन ,सहित तमाम राष्ट्रीय व प्रादेशिक अध्यक्ष और मंत्री शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर प्रकार का सहयोग देने के लिए वचन दिया वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए जलपान व खाने की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें