शनिवार, 31 दिसंबर 2022

संतोष यादव के एनएचआई चेयरमैन बनने पर समाजसेवियों ने दी बधाई

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी संतोष यादव को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर परमार्थ सेवा ट्रस्ट, एवं महाराजा अग्रसेन सेवा ट्रस्ट, विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में वैदिक मंत्रोचार कर शंख ध्वनि पुष्प वर्षा के साथ खुशी का इजहार किया। 

वीके अग्रवाल ने बताया कि संतोष यादव एक बहुत ही काबिल प्रशासनिक अधिकारी है उनकी मेहनत के बल पर ही यह जिम्मेदारी उनको मिली है। संजीव सिंघल ने कहा कि उनकी ईमानदार छवि को गाजियाबाद भुला नहीं सकता। ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि गाजियाबाद का चहुमुखी विकास बहुत तेजी से हुआ उनकी कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि संतोष यादव का नाम उनके कार्य को देखते हुए गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया है। इस अवसर पर विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित आर सी शर्मा एवं वेद विद्यापीठ के आचार्य विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के सचिव योगेश दत्त गौड़ ने कहा कि भगवान परशुराम उन पर ऐसी कृपा बनाए रखें और वह हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें इस अवसर पर वर्ष 2023 की भी शुभकामनाएं दी
# वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष यादव
# परमार्थ संदेश
# वी के अग्रवाल
# डा० बी के शर्मा हनुमान
#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu



भागवत कथा श्रवण से प्रभु सेवा का फल मिलता है - मनोज धामा

 

गाजियाबाद। लोनी के केशव कुंज में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धाम व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पहुंचे तथा गद्दी पर विराजमान आचार्य  हरिदास महाराज  का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर कथा के आयोजकों दूारा रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत कथा के सुनने से जो आनंद मिलता है वह आनंद प्रभु की सेवा के समान होता है तथा हम सभी को इस तरह के धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर परिवार सहित हिस्सा लेना चाहिए जिससे कि हमारे घर में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे वह बहन बेटियां भी धर्म का सार जान सके तथा हमारे घर-घर तक भी धर्म का ज्ञान पहुंच जाए तथा हमारे परिवार के बच्चे भी प्रभु के दिखाये मार्ग पर जीवन में इसी प्रकार से चलें । इस अवसर पर आचार्य  हरिदास महाराज ने अपने सुंदर-सुंदर प्रवचन दिए तथा अपने श्री मुख से भागवत के बहुत ही अलौकिक प्रसंग सुनाएं तथा पंडाल राम नाम के शोर से गूंज उठा ।
# manoj_dhama

#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu



काशीराम सेना भारत जोड़ो यात्रा का भव्य रूप से करेंगी स्वागत,बोबी अन्ना

 

गाजियाबाद। काशीराम सेना ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को लोनी पहुंचेगी। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में कांग्रेस के समर्थन में काशीराम सेना  संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है।यात्रा का सेना निस्वार्थ भाव से भव्य स्वागत करेगी। यह जानकारी आज एक प्रेस वार्ता में काशीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबी अन्ना व एडवोकेट रामेश्वर दत्त ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यकतार्ओं से उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटे। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद जनपद में ऐतिहासिक होगी। तैयारियों को  लेकर इस बात का अनुमान अभी से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रहा है काशीराम सेना के सदस्य विनोद कर्दम ने बताया कि ने कहा कि काशीराम सेना   की पूरी टीम भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में दिन रात एक किए हुए है। 3 जनवरी को लाखों कार्यकतार्ओं का काफिला राहुल गांधी के साथ लोनी में दिखाई देगा। इस अवसर पर बोबी अन्ना, एडवोकेट रामेश्वर दत्त, सुनील भारती, विनोद कर्दम


आदि मौजूद रहे।

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

आर आर एस के पंथ संचालन व रालोद नेता के बीच हुए झगड़े में हुआ समझोता

 

गाजियाबाद :- आरएसएस के पंथ संचालन में 25 दिसंबर को शास्त्रीनगर के महेन्द्रा एन्क्लेव में  दौरान हुए विवाद का पांच दिन बाद पटाक्षेप हो गया है।  उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर को पथ संचालन के दौरान रालोद नेता अरविंद तेवतिया के बेटे का विवाद स्कूटी निकालने को लेकर हो गया था। मामला इतना बढ़ गया कि कविनगर थाने में रालोद व भाजपा नेताओं के बीच कई घंटे तक विवाद होता रहा। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई तो वहीं रालोद नेता सहित कई लोगों को पुलिस ने इस मामले में जेल भेज दिया। आज दोनों पक्षों की ओर से आरएसएस के शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजपाल तेवतिया, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा नेता मंयक गोयल, पंथ संचालन के संयोजक गिरीश गर्ग, भंवर सिंह और दूसरे पक्ष से रालोद नेता अरविंद तेवतिया के पिता कृष्णपाल तेवतिया, चाचा सुरेश पाल मौजूद रहे। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से दर्ज कराई गई रिपोर्ट भी वापस ली जा रही है। अरविंद तेवतिया के पिता कृष्णपाल तेवतिया ने कहा कि इस मामले को लेकर जो राजनीति की जा रही है वह ठीक नहीं है। यह बच्चों का विवाद था, कोई राजनीतिक मामला नहीं है। दोनों पक्षों की ओर से समझौता कर विवाद को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। इस दौरान विपिन त्यागी, सचिन सोनी आदि मौजूद रहे।
# समस्त राष्ट्रीय लोकदल के नेता
# आल इंडिया आर आर एस
# मंयक गोयल
# भाजपा गाजियाबाद
#ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

गाजियाबाद में कोरोना का असर शुरू, 55 वर्षीय महिला में हुई काले और सफेद फंगस की पुष्टि--डा० बी पी त्यागी

 

गाजियाबाद। भले ही जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना के साथ ही ब्लैक और वाइट फंगस का भी खतरा बना हुआ है। आरडीसी स्थित हर्ष ईएनटी अस्पताल में ब्लैक और वाइट फंगस की एक मरीज की पुष्टि हुई है। महिला को 12 दिन पहले बुखार हुआ था, जिसके बाद उनकी नाक में दिक्कत शुरु हो गई। जांच करवाने पर महिला में दोनों तरह के फंगस की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला का उपचार चल रहा है।

हर्ष ईएनटी अस्पताल के डायरेक्टर और सीनियर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि 24 दिसंबर को उनके पास शहादरा की रहने वाली संतोष शर्मा (55) को लाया गया था। संतोष की नाक बंद थी और भारीपन था। यह समस्या उन्हें बुखार होने के बाद शुरु हुई थी। संतोष के परिजनों ने बताया कि लगभग 12 दिन पहले उन्हें बुखार हुआ था और कोरोना जांच नहीं करवाई थी। दवाओं से बुखार तो सही हो गया, लेकिन उसके बाद से नाक बंद थी। डॉ. त्यागी ने बताया कि अस्पताल में जांच के दौरान संतोष की शुगर बहुत ज्यादा बढ़ी हुई मिली और फंगस के लक्षण मिले थे, जिनकी पुष्टि के लिए उनकी जांच करवाई गई। जांच में संतोष की नाक में ब्लैक और वाइट दोनों तरह की फंगस की पुष्टि हुई है। डॉ. त्यागी ने बताया कि फंगस काफी फैल चुका है और उन्हें ऑपरेशन के साथ ही एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन के कोर्स भी जरूरत है। फिलहाल परिजन उपचार के लिए महिला को दिल्ली के अस्पताल ले गए हैं।

--कोरोना खत्म नहीं हुआ है

डॉ. बीपी त्यागी का कहना है कि सरकारी स्तर पर हो रही जांच में कोरोना के मरीज नहीं मिल रहे हैं। जबकि बुखार के अधिकांश मरीजों में कोरोना के लक्षण होते हैं, लेकिन कोरोना के प्रभाव को खत्म मानते हुए लोग कोरोना जांच नहीं करवा रहे हैं। डॉ. त्यागी ने बताया कि उनके पास रोजाना इस तरह के मरीज आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल बुखार को हल्के में नहीं लेना चाहिए और कोरोना जांच जरूर करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस शरीर के प्रत्येक ऑर्गन पर प्रभाव डालता है और इससे बचने के लिए कोरोना का उपचार होना बेहद जरूरी है। संतोष भी कोरोना हुआ होगा, जिसकी वजह से शुगर बढ़ी होने के कारण उन्हें फंगस की समस्या हो गई।

# डा० बी पी त्यागी

#आल डाक्टर गाजियाबाद

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

हिन्दु सेना के महानगर अध्यक्ष बने सार्थक अग्रवाल व सुशील शर्मा जिलाध्यक्ष

 

गाजियाबाद :- हिन्दू सेना ने सार्थक अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के रूप में सुशील शर्मा को कमान सौंपी है। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णू गुप्ता ने यह जानकारी दी। गुप्ता के अनुसार महिला विंग में महानगर अध्यक्ष के रूप में वंशिका गर्ग को जिम्मेदारी दी गई है।उन्होंने बताया गया कि प्रदेश संगठन में उपाध्यक्ष पद पर 'डॉक्टर संदीप सिंघल, प्रदेश मंत्री के पद पर अंकित गर्ग एवं रुचीन मेहरा को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता सनातन को मजबूत करेंगे, हिन्दुत्व का प्रचार प्रसार करेंगे । उन्होंने बताया कि मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त करवाने का कार्य किया जा रहा है जिस जगह भी मुगलों ने हिन्दूओं के मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गयी है उस जगह कानून के माध्यम से मंदिर स्थापित कराया जाएगा। 

ज्ञान वापी और कृष्ण जन्मभूमि पर हिन्दू सेना पहले ही कोर्ट में पक्षकार है। हिन्दू सेना के होते हुए सनातन की जड़ों को खोखला नहीं करने दिया जाएगा। गौ रक्षा लव जिहाद के खिलाफ हिन्दू सेना अग्रणी पंक्ति में खड़ी रहेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, अधिवक्ता विष्णु दीप गर्ग, सार्थक अग्रवाल, सज्जन गोयल, अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद थे ।
# राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता हिन्दू सेना
# एडवोकेट विष्णु दीप गर्ग
# सार्थक अग्रवाल महानगर अध्यक्ष हिन्दू सेना गाजियाबाद
# सुशील शर्मा जिलाध्यक्ष हिन्दू सेना गाजियाबाद

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी श्रीमती हीरा बेन जी को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

 

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ( सुभास पार्टी) ने पार्टी कार्यालय पर  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के आकस्मिक निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि अर्पित करते समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा मां हीरा बेन ने बड़े संघर्षों के साथ अपना जीवन यापन किया और अपने पांचों पुत्रों का बहुत ही संस्कारित तरीके से पालन पोषण किया।और  अंत तक मां हीरा बेन अपने सभी कार्य स्वयं करती रही और उन्होंने  एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिसकी मिसाल देखने की में बहुत कम मिलती है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पार्टी संयोजक सत्येंद्र यादव, अनिल सिन्हा, मनोज कुमार शर्मा होदिया,अनिल मिश्रा, दीपक वर्मा, अनिल सिंह, सुनील दत्त, आर. पी. शुक्ला, प्रदीप तिवारी, अनिल दुबे,फारुख मलिक, रोहित, सुनील, जगदीश गोयल आदि उपस्थित रहे।
# सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी
# सतेंद्र यादव
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu


श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर में हीरा बा को श्रद्धांजलि देकर एवं उनकी आत्मा कि शांति के लिए यज्ञ में दी आहुतियां भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

गाजियाबाद आज भारत के में विकास पुरुष एवं सनातन धर्म के स्तम्भ जो सदैव भारत राष्ट्र को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करने के लिये पूर्णतया कार्यरत रहतै है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिनकी जन्मदायिनी मां  हीराबेन माता जी का आज देवलोक गमन हो गया है ,उनकी आत्मा शान्ति के लिये पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में मध्यान्ह 2 बजे आत्मा शान्ति हवन का आयोजन किया। जो कि पूर्ण वैदिक मंत्रों से श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य एवं विद्यार्थियों ने किया , पूज्य गुरुदेव ने भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना किया माता जी की दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ,एवं पूज्य गुरुदेव ने माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं शोक व्यक्त किया कि पूर्णतः यह एक राष्ट्र के लिये बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि उन्होंने ने एक पुत्र को जन्म दिया उनको बहुत ही उत्तम संस्कारों से संस्कृति से सिंचित किया जो कि आज भारत वर्ष के प्रधानमंत्री रूप में देश की सेवा लगे हुये है माता जी निश्चित ही देवी स्वारूपा थी उनको इहलोक को छोड़कर देवलोक जाने का हमें बहुत ज्यादा दु:ख है क्षति है भगवान उनकी पावन दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें माता जी के चरणों में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ,साथ ही श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज के निर्देश से पूरे भारत वर्ष में जितने भी जूना अखाड़ा के स्थान है मठ है सभी स्थानों पर माता हीराबेन की आत्मा शान्ति के लिये हवन यज्ञ किया गया है आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज,एवं श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने सभी सन्तों से आग्रह किया कि हवन यज्ञ करें क्योंकि ऐसी देवी स्वारूपा माता जी का देवलोक होना निश्चित राष्ट्र को क्षति है माता जी सदैव जन जन की सेवा में माताओं की सेवा लगे रहते थे ,उनकी शिक्षाओं के कारण आज हमारे राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उनके शिक्षाओं से राष्ट्र को विकास करने जन जन की सेवा में देश को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करने के लिये अग्रसर है मां हीरा बेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित है ।

ओम् शांति ओम शांति ओम्

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

# मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ

# दूधेशवरनाथ मंदिर

# पिन्टू सुथार

# मंहत श्री नारायण गिरि

ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने नगर पंचायत डासना के ईओ मनोज कुमार मिश्रा को प्रथम स्थान के पुरस्कार से सम्मानित किया

लखनऊ। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतिबद्ध 75 जनपद 750 निकाय 75 घंटे अभियान के अंतर्गत आयोजित GVP विलोपन एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में जन सहभागिता श्रेणी में 20,000 से अधिक जनसंख्या वाले नगर पंचायतों की वर्ग में नगर पंचायत डासना को प्रथम स्थान का पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 7 में स्थित नगर विकास निदेशालय में 30 दिसंबर को आयोजित  किया गया इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री  ए के शर्मा नगर विकास प्रमुख सचिव  अमृत अभिजात निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया नगर पंचायत डासना की तरफ से अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्र को नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री  ए के शर्मा एवं प्रमुख सचिव नगर विकास  अमृत अभिजात के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर गाजियाबाद के स्वच्छ भारत मिशन के डीसी  सत्यम पांडे भी उपस्थित थे।

# मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ

# मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आफिस

# ए के शर्मा नगर विकास मंत्री

# DM_Ghaziabad

# अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डासना

# haziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu



प्रचार रथ की झंडी दिखाकर की शुरुआत

 

गाजियाबाद। बजरिया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा एक प्रचार रथ की शुरुआत झंडी दिखाकर की गई। गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंदरजीत सिंह टीटू महासचिव एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि यह प्रचार रथ लगातार दो दिन पूरे गाजियाबाद में सभी गुरु घर के प्रेमियों को बताने के लिए निकला है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 में एक विशाल नगर कीर्तन शहर में  दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाला जाएगा।  जिसकी शुरुआत बजरिया गुरुद्वारा सिंह सभा से होगी उपरांत घंटाघर गिरजा घर के सामने से निकलते हुए हापुर रोड तिराहा हापुर रोड गुरुद्वारा से चलकर जगदीश नगर गुरुद्वारा उससे आगे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के गेट के आगे से निकलते हुए बस अड्डे पुल के नीचे से पूरा अंबेडकर रोड फिर अंबेडकर रोड पर आशीर्वाद वेंकट हॉल के बराबर से निकलता हुआ हरि मंदिर से आ गए गांधीनगर गुरुद्वारे के बारिश का समापन होगा। इसका मकसद यह है कि सभी शहर वासियों को पता लग जाए दसवीं गुरु जिन्होंने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था उनका पर्व मनाया जा रहा है। रथ निकालते समय गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंदरजीत सिंह टीटू महासचिव एसपी सिंह ओबराय चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह शुभनपुरा  गुरुद्वारे के प्रधान कमलजीत सिंह शुभनपुरा चेयरमैन रविंद्र सिंह जी सेक्टर 10 के प्रधान मनजीत सिंह सेठी जी कुलविंदर सिंह ओबरॉय जी हरविंदर सिंह जगमोहन कपूर रितेश कसाना आदि उपस्थित रहे

# गुरूद्वारा सिंह सभा गाजियाबाद

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

# हिन्दी समाचार गाजियाबाद

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से रियल लाइफ बनी रील लाइफ - सीमा त्यागी


 गाजियाबाद। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्य्म है जिसके फायदे और नुकसान दोनों हैं, अगर हम आज के परिवेश में इसका आकलन करे तो सोसल मीडिया के नुकसान इसके फायदों से कई गुना अधिक हैं,  आजकल सोशल मीडिया एक नशे की लत की तरह युवाओ से लेकर बुजर्गो तक तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है हम सभी देख रहे है कि सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव भारत की युवा पीढ़ी पर हावी होता जा रहा है जिसके कारण भारत की युवा पीढ़ी भौतिक रूप से जीवन जीना छोड़कर काल्पनिक जीवन जीने की उड़ान भर रहे है सोशल मीडिया का बढ़ता दायरा समाज के प्रत्येक पहलू को प्रभावित कर रहा है विशेषकर युवाओं के नैतिक और सामाजिक मूल्यों के साथ यह युवाओं की जीवनशैली और विचारों को भी तीव्र गति से प्रभावित कर रहा है सोशल  मीडिया का बढ़ता दायरा भारतीय संस्कृति को पतन की तरफ ले जाता हुआ प्रतीत हो रहा है एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती और यौन हिंसा का अनुपात 39%, इंस्टाग्राम 23%, व्हाट्सएप 14% है,  महिला वेब अध्ययन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 34% महिलाओं को पुरुषों द्वारा ऑनलाइन परेशान किया जा रहा है; इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया के 150 मिलियन यूजर्स में से 60 मिलियन महिलाएं हैं। सोसल मीडिया का बढ़ता दायरा आज युवाओ के मन और मस्तिष्क पर हावी हो रहा है जिसके कारण आज समाज मे नए नए तरीके के अपराध हो रहे है महिला पुरूष और बच्चे सभी इसकीं मजबूत पकड़ से अछूते नही है अगर सोसल मीडिया के  बढ़ते नकारात्मक दायरे पर चिंतन नही किया गया तो वो दिन दूर नही जब हम भारत की आधी से ज्यादा आबादी को मानसिक रूप से अवसादग्रस्त होते देखेगे 

#ABVP_Allindia

#abhibhvk_sangh

#aajtak

#DM_Ghaziabad

# haziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu



गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

जनरल डॉ. वी.के. सिंह तमिलनाडु दौरे पर है, अनेकों कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

गाजियाबाद।  बीते दो दिनों से गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह  तमिलनाडु दौरे पर है। वहां उन्होंने अनेकों कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सरकारी बैठकों के माध्यम से केंद्र सरकार के चल रही योजनाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। 
साथ ही वहां उन्होंने क्षेत्रीय विधानसभा के कार्यकर्ताओं, डिस्ट्रिक्ट-सेंट्रल कोर कमेटी और पार्लियामेंट्री कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर अनेकों विषयों पर चर्चा की। वी.के. सिंह  ने वहां भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय लोगों के साथ स्मारकों और मंदिरों में पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की।
बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह को तमिलनाडु के जिला पुदुकोट्टई में स्थित होटल थप्पा कराईकुडी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 
उसके बाद  मंत्री थिरुमयम विधानसभा के दौरे पर निकले जहां उन्होंने विष्णु मंदिर में दर्शन किया। उसके बाद अनुसूचित जाति सामुदायिक के गांव ओदयापट्टी का दौरा कर वहां के लोगों से वार्ता की।  वी.के. सिंह ने उसके बाद थिरुमयम में कोर कमेटी की आयोजित बैठक में मंडल अध्यक्षों, संसदीय समिति सदस्यों और जिला कार्यकर्ताओं के साथ संगठन विस्तार हेतु विशेष चर्चा की।
# Mp_v_k_singh
#Bjp_all_india
#Kuldeep_singh
ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu


सलवान पब्लिक स्कूल मे आयोजित तीन दिवसीय कलस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित, खेलों से हमारे शरीर का व्यायाम भी होता है व हमारा शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है-मनोज धामा

 

 गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी स्थित सलवान पब्लिक स्कूल मे आयोजित तीन दिवसीय कलस्टर एथलेटिक्स मीट मे मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ।इस अवसर पर विधालय की प्रिसिंपल दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि जिस प्रकार से आज कल बच्चें केवल मोबाइल तक सिमट कर रह गये हैं वो आने वाली पीढी के लिये बेहद ही नुकसान दायक साबित होगा ऐसे समय मे आउटडोर गेम्स कराकर विधालय प्रबंधन ने बेहद ही सराहनीय कार्य किया है आउटडोर गेम्स बच्चों को अधिक से अधिक खेलने चाहिए जिससे कि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा खेल कूद मे भी आजकल करियर का एक अच्छा सुनहरा मौका है जिनमे किक्रेट, हाकी, फुटबाल, कबड्डी की तो बडी-बडी लीग आजकल चल रही हैं। 
जिनमें एक सुनहरा भविष्य युवा पीढ़ी को मिल रहा है इसलिये सभी बच्चों को कहना चाहती हूं कि आप सभी मैदान मे खेले जाने वाले खेलों मे भी रूचि बनाकर रखे ताकि अधिक मोबाइल गेम्स खेलने से होने वाले नुकसान से भी आप बचे रहे ताकि आपकी आँखों के साथ -साथ आपका शरीर भी स्वस्थ बन रहे
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि मैदान पर खेले जाने वाले खेलों से हमारे शरीर का व्यायाम भी होता है तथा हमारा शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है खासतौर से टीम गेम खेलने से हमारे अंदर एक खास तरह की सोच भी जन्म लेती है वो ये कि यदि एक खिलाडी ने खेल मे अच्छा नही किया तो दूसरा उसकी भरपाई अपने अच्छे प्रदर्शन से करता है ये होती है परस्पर प्यार व अपनेपन की भावना जो कि आदर्श समाज की दृष्टि से बहुत विशेष स्थान रखती है कि यदि हमारा कोई साथी जीवन मे कभी सफल ना हो पाये तो दूसरा मित्र या साथी जो अच्छा  कर रहा है उसका सहयोग करे तथा आपस मे प्यार व सहयोग की भावना बनी रहे । मनोज धामा ने प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान ना पाने वाले बच्चों का भी हौंसला बढाते हुये कहा कि पीछे रहना या पिछडना कोई समस्या नही होती ये एक संकेत होता है कि हमे अभी और मेहनत करनी है जिससे कि हम भी सफल हो पाये तथा जिस पायदान पर आज हमारा सहपाठी मित्र खडा है कल हम भी उसी पायदान पर खडे हो लेकिन उसके लिये हमे अपने लक्ष्य को दिमाग मे रखकर मेहनत करनी होती है । पीछे रहने वाले को जीवन मे सीखने का एक मौका अतिरिक्त भी मिलता है जो एक बार मे आगे बढ गया उसको केवल एक ही मौका मिलता है लेकिन पीछे रहने वाले को हमेशा दो मौके मिलते है सीखने के लिये की कंहा कमी रह गयी जिससे कि वो फिर से कठिन मेहनत करके आगे बढे इसलिये मेरे प्यारे बच्चों जीवन मे सफल होने के लिये हमेशा कठिन मेहनत करो एकाग्र रहो लक्ष्य को हमेशा अपने दिमाग मे रखो तभी आप सफल होंगे । कार्यक्रम के समापन पर मनोज धामा व रंजीता धामा ने  खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम, दूितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभी की हौसलाअफजाई की ।इस अवसर पर विधालय प्रबंधक, प्रिसिंपल, टीचर्स, अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे ।
 #rld
#Salwan_publck_school trinika_cityloni
#manoj_dhama

#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu




मेवाड़ में स्काउट-गाइड शिविर आयोजित 11 राज्यों के टेंटों में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

 
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के परिसर में विभिन्न राज्यों की छटा निराली थी। 11 राज्यों का खान-पान, पहनावा, रहन-सहन को दर्शाते नजारे पूरे भारत की संस्कृति और सभ्यता के संकेत दे रहे थे। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात की झांकियां अधिक पसंद की गईं

राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली गंेदा टोली ने कुकिंग में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने स्काउट एंड गाइड शिविर में टैंट बांधने की कला के दौरान इन सब नजारों को बखूबी प्रदर्शित किया।
मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया एवं निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये टेंटों का निरीक्षण किया। टेंटों की सुंदरता, टेंट बांधने की कला, उनकी मजबूती व प्रस्तुतिकरण पर विशेष अंक प्रदान किये गये। पांच दिन चले इस स्काउट-गाइड शिविर को जिला स्काउट संगठन आयुक्त श्याम सिंह की निगरानी में आयोजित किया गया।
श्याम सिंह ने छात्रों को अनुशासित जीवन जीने और रोजाना एक अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया। पांच दिनों में विद्यार्थियों ने पिरामिड बनाना, मीनार व स्ट्रेचर, टेंट पिचिंग, कुकिंग आदि सीखा। सीखने के बाद उनका बखूबी प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग की प्रभारी डॉ. गीता रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
#chaten_anand

#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कोरोना से डरे नहीं, बचाव के प्रति रहे गंभीर! बीके शर्मा हनुमान कोरोना से डरे नहीं, बचाव के प्रति रहे गंभीर -बी के शर्मा हनुमान

  

गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ . 7 ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। इसके संक्रमण से चीन के हालात खराब हैं तो कई अन्य देशों में संक्रमण का प्रसार तेज हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार भारतीयों में प्राकृतिक प्रतिरक्षा विकसित हो चुकी है। इसलिए घबराएं नहीं, लेकिन कोविड प्रोटोकाल का पालन गंभीरता से करें और रोग  प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाए रखें... "लक्षणों को नजरअंदाज न करें •• तेज बुखार, सिरदर्द • खराश व सूखी खांसी, सांस फूलना • जोड़ों में दर्द ऑक्सीजन स्तर कम होना 

अतिरिक्त सतर्कता जरूरी • हार्ट, डायबिटीज व सांस के रोगी • गंभीर बीमारी का उपचार ले रहे लोग • गर्भवती महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग

• भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें

• शारीरिक दूरी बनाकर रखें • लक्षण दिखने पर जांच अवश्य करवाएं ● संक्रमित होने पर आइसोलेट हो जाएं • पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं, नियमित भाप ले, ऑक्सीजन लेवल में ब्लड प्रेशर जांचते रहे l कोरोना के लक्षण इस मौसम की बीमारियों से काफी मिलते हैं ऐसे में घबराए नहीं यदि बुखार व खांसी जैसी कोई समस्या होती है तो जांच व उपचार में देरी न करें और दवाएं चिकित्सक की सलाह पर ही लें किसी रोग से पीड़ित है तो दवाई जारी रखें पोस्टिक आहार का सेवन करें मौसमी फल में हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करें घर पर ही फेफड़ों के लिए लाभप्रद योगासन करें

#Dr_b_k_sharma

#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu


मानव सेवा को समर्पित रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर ने सेवा के अध्याय में आज एक नया पृष्ठ और जोड़ दिया



 

गाजियाबाद के शास्त्री नगर स्थित राजकीय किशोरी संप्रेक्षण गृह में 18 वर्ष से कम उम्र की विचाराधीन ( अपराध में संलिप्त ) किशोरियों की सरकार की देखरेख में व्यवस्था रहती है जहां हमारे रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर  द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकास चंद्रा जी की उपस्थिति में निरुद्ध किशोरियों के खाने के लिए सेब, हाथ धोने के लिए साबुन, स्वच्छता के लिए सेनेटरी पैड, स्वास्थ्य के लिए चवनप्राश के साथ-साथ नहाने के लिए   गरम पानी के लिए एक गीजर की व्यवस्था की गईगई। 

विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व अध्यक्ष रो.सुभाष गुप्ता ने बताया कि हमारा रोटरी क्लब हमेशा से ही प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है और करता रहेगा क्योंकि हम मानव सेवा को ही  सच्ची पूजा मानते हैं। इस अवसर पर रोटरी  क्लब

गाजियाबाद ग्रेटर के स्वास्थ्य प्रहरी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए  अग्रणी रो. डॉ. विनीत जैन ने इस केंद्र पर भी रोटरी द्वारा स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा देने का प्रस्ताव रखा जिसको सहायक जिला प्रोबेशन अधिकारी लोकेन्द्र सिंह द्वारा सहमति दी गई साथ ही उन्होंने कहा जिला प्रशासन डॉक्टर विनीत जैन के सेवा कार्यों का लोहा मानता है। इस अवसर पर रोटरी सहयोगी  हरीश नेगी के अतिरिक्त केंद्र अधीक्षका, केंद्र शिक्षिका व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।ईश्वर हमें स्वस्थ रखें, इतनी ताकत बनाए रखें कि हम और बढ़-चढ़कर सेवा कार्यों में संलग्न है। 

#Subash_gupta_rotary_claub

#rotary_claub_delhi

#all_indaia_rotaryclaub

#rotary_claub-ghaziabad

#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

शहर विधायक अतुल गर्ग ने एमएमजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया

 

गाजियाबाद। शहर विधायक अतुल गर्ग ने एमएमजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया। कोरोना ने चाइना में तबाही मचाने के साथ अन्य देशों में फैलना प्रारम्भ कर दिया है। कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने सावधानिया बरतनी प्रारम्भ कर दी है।

इसी क्रम में बुद्धवार को शहर विधायक अतुल गर्ग एमएमजी अस्पताल पहुँचे जहाँ उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरक्षण किया साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उन के हालचाल जाने। इस अवसर में अतुल गर्ग ने मरीजों की समस्याओं के समाधान को देखते हुए अपनी विधायक निधि से डिस्पले (इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन) टोकन सिस्टम व मरीजों और मरीजों के साथ आये परिवार के लोगो को प्राप्त मात्रा में बैठने के लिए व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। 
अतुल गर्ग ने निरक्षण में ऑक्सीजन प्लांट ठीक पाया वही एडमिट मरीजों ने अस्पताल व नर्सरी व्यवस्था को उत्तम बताया। अतुल गर्ग ने अच्छी व्यवस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम को शाबाशी दी वही कोरोनो की सम्भावना को देखते हुए व्यवस्थाओं को ओर अधिक व्यवस्थित करने की बात कही। अतुल गर्ग ने इस अवसर पर ई एन टी डॉक्टर राकेश कुमार से अपनी जांच भी करायी। इस अवसर पर सीएमओ भवतोष, सीएमएस मनोज कुमार चतुर्वेदी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, व्यापारी नेता संजीव मित्तल, अनुज मित्तल, नवनीत गुप्ता, उमेश भाटी, कलुआ कश्यप व मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भी उपस्थित रहे।

#bjpup

#Atul_garg

#All_Mla_Ghaziabad

#bjp_ghaziabad

#Neeraj_goyal

#Anuj_matial

#pradeep_chaudhary

#sanjeev_sharma

#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #sattabandhu


सर्वश दानी गुरू गोविन्द सिंह जी का सन्देश "मानस की जात सभै एके पहचानवो" का अनुपालन करता है खालसा पन्थ-जग्गी

 

गाजियाबाद। गुरु गोविन्द सिंह जी के  प्रकाश पर्व पर दशमेश दरबार प्रताप विहार गाजियाबाद में आयोजित कीर्तन दरबार  के उपलक्ष पर उत्तर प्रदेश आतंकवाद  विरोधी   मोर्चा  के प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने सभी को गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिख संगत हमेशा गुरुओं के आदेशों का अनुपालन करती  गुरू गोविन्द सिंह जी के उपदेश  मानस की जात सभै एके पहचाबो  का अनुपालन करते हुए सिख संगत हमेशा दूसरों की सेवा की। 

करोना काल में जितनी सेवा सिख समाज और सिख संगत ने की है  पूरा विश्व उसकी प्रशंसा करता है हमें गुरुओं के दिखाए हुए मार्गों पर चलने का प्रयास करना चाहिए गुरु पर्व के उपलक्ष में कीर्तन  ज्ञानी अर्षप्रीत सिंह जी ने किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के  महासचिव  स सुखविंदर सिंह ने भी गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी ने सरबत के भले के लिए  व हिन्दू धर्म  की रक्षा के लिए  अपना पूर्ण  वश  न्योछावर कर दिया । इस अवसर पर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ,सरदार जुझार सिंह, सरदार सुखविंदर सिंह, सरदार जगमोहन सिंह, के दयाल सिंह जग्गी, स दामोदर सिह   , स लख्खा सिंह  स प्रीतपाल सिंह , स रामबीर सिंह , राहुल, देशराज  देसी,गोल्डी, मुख्य रूप  से उपस्थित हुए। कीर्तन उपरांत गुरु का अटूट लंगर का वितरण किया गया ।
#Hargit_singh_jaggi
ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

राजस्थान समाज ग़ज़ियाबाद 1974 ने ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे

 

गाजियाबादःबढ़ती ठंड को देखते हुए राजस्थान समाज ग़ज़ियाबाद 1974 ने ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल बाँटे। संस्था की पदाधिकारियों ने सैकडों जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल दिए। संस्था की अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने बताया कि इस समय ठंड बहुत बढ गई है। इससे उन लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, जो खुले आसमान के नीचे ही रहने को मजबूर हैं। ऐसे लोगों को सर्दी से बचाने के लिए ही संस्था ने कंबल बांटने का अभियान शुरू किया है, जो निरंतर जारी रहेगा। कंबल बांटने में सुशीला गुटगुटिया, रेखा भुवालका, मोनिका गुप्ता आदि ने सहयोग दिया

#rajasthan_samaaj_ghaziabad
#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

विश्व भारती पब्लिक स्कूल में खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया

 

गाजियाबादःविश्व भारती पब्लिक स्कूल द्वारा खेल दिवस का आयोजन किया गया। खेल दिवस में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दौड आदि के साथ कई मनोरंजक खेलों की प्रतियोगिताएं भी हुईं।
प्रतियोगिता में विजयी होने वाले बच्चों को  मुख्य अतिथि गाजियाबाद जिला एथलेटिक असोसिएशन के सचिव लिखिराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि ब्रजभान शर्मा व विश्व भारती महिला कल्याण संघ के डॉ वी.के. गंजू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके लिए इस प्रकार के आयोजन निरंतर कराते रहने का आहवान भी किया। स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी पाठक ने सभी का स्वागत किया।
#vishwa_bhrrati_school
all_collge_ghaziabad

#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

सुंदर दीप वल्र्ड स्कूल वाॅलीवाॅल टूर्नामेंट का विजेता बना

 

गाजियाबादःसुंदर दीप वल्र्ड स्कूल द्वारा एस. सी. गुप्ता मैमोरियल वाॅलीवाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में गाजियाबाद, नोएडा, पिलखुवा व हापुड के 12 स्कूलों की टीम ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मेजबान सुंदर दीप वल्र्ड स्कूल व कौशल्या वल्र्ड स्कूल के बीच हुआ जिसमें मेजबान स्कूल सुंदरदीप वल्र्ड स्कूल विजयी रहा।

 सिल्वर शाइन स्कूल को तीसरा व विभग्योर पब्लिक स्कूल पिलखुवा को चैथा स्थान प्राप्त हुआ। टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर किरन पाल सिंह, गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट वाॅलीवाॅल एसोसिएशन के चीफ सेकेटरी अलाउद्दीन व जोन वन ईस्ट दिल्ली की खेल सचिव बिन्दु शर्मा ने किया। विजेता, उप विजेता टीमों के अलावा तीसरे व चैथे स्थान पर रहने वाली टीमों के खिलाडियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल इन्दु शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
#sunderdeepworldschool

#sunderdeepcollge

#allcollgeghaziabad

#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

आरकेजीआईटी कालेज में पुष्पक-द फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन

गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में पुष्पक-द फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन हुआ। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली ड्रोन बनाने की अलग-अलग तकनीकी पर वर्कशॉप, हैंड्स ऑन प्रैक्टिस, ड्रोन बनाने की विधि तथा नेशनल लेवल पर ड्रोन कंपटीशन में पार्टिसिपेट कराना है। 
इस क्लब का उद्घाटन आरकेजीआईटी के वाइस चेयरमैन  अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा, डीन एकेडमिक्स डॉ आर के यादव द्वारा किया गया।
आरकेजीआईटी के वाइस चेयरमैन  अक्षत गोयल ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि इस क्लब के संचालन के लिए सभी जरूरी सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध कराई जाएंगी तथा डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा ने इस क्लब के निर्माण के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पेटेंट फाइल करने के लिए प्रेरित किया। इस क्लब के फैकल्टी एडवाइजर डॉ विनीश कुमार (एचओडी एआईएमएल), डॉ प्रीति शर्मा (एचओडी डाटा साइंस), फैकल्टी कोऑर्डिनेटर अनुराग गुप्ता, नेहा पालीवाल, महिमा तायल व स्टूडेंट प्रेसिडेंट तरन डीप सिंह गुजराल तथा वाइस प्रेसिडेंट शुभम त्रिपाठी रहेंगे।

#rajkumargoelinstituteoftechnology
#rkgitw
#hriet
#its
#instituteofmanagrmentstudies
#ncrcollege
#sattabandhunews
#hindinews
#samachar


25वीं जीत कूने-डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 4 बच्चों को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया

गाजियाबाद। 25वीं जीत कूने-डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 4 बच्चों को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया। जिसमें इक्ष्वाकु गर्ग को ब्लैक बैल्ट देकर के साथ गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।प्रजन्या, राजकुमार व अपूर्वा को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।फेडरेशन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने केक काटकर इसे उत्सव के रूप में मनाया। आई.टी.एस. कॉलेज मोहन नगर गाजियाबाद में 25वीं जीत कूने-डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24, 25 व 26 दिसम्बर को जीत कूने-डो फेडरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में देश को 10 राज्यों के 150 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन अर्पित चड्ढा जी (आई.टी.एस. वाइस चेयरमैन), रविंद्र त्यागी (उत्तर प्रदेश बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष), वी.एन. वाजपेयी कॉलेज डायरेक्टर द्वारा किया गया। 

फेडरेशन के अध्यक्ष विवेक कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता में आये सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किये वहीं यूपी की टीम को प्रथम ट्राफी से सम्मानित किया गया जो आईटीएस कॉलेज को दी गई। द्वितीय स्थान पर झारखण्ड और तृतीय स्थान पर मध्य प्रदेश की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता को सफल बनाने और तरीके पूर्ण समाप्त करने में फेडरेशन की टीम, अजय त्यागी, आयुष वर्मा, शिवजी, हिमांशु, अजय कुमार, हरीश, अमित, अजीत, निर्मल, गौरव, हिमांशु, आयुष, सपेश, अभिनव जी, वेनु कौशिक, आकश आदि लोग की कड़ी मेहनत से प्रतियोगिता को सफल बनाया।

hindi_newspaper_ghaziabad #sattaban

#ghaziabad_new

#satta_bandhu

राजनगर रेजिडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन ने शरद महोत्सव का आयोजन किया

 

गाजियाबादः राजनगर रेजिडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा राजनगर स्थित आईएमए भवन में शरद महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में राजनगर निवासियों ने परिवार समेत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

संस्था के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता ने गणेश पूजन किया। मुख्य अतिथि विधायक अजीत पाल त्यागी की पत्नी पथिका त्यागी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उदघाटन किया व सभी राजनगर निवासियों को नव वर्ष की बधाई दी। बच्चों ने कविता मंत्र सुनाकर व नृत्य कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने फैंसी ड्रेस शो से महिला सशक्तिकरण का सन्देश भी दिया। उड़ान स्कूल के बच्चों ने योगा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।दिनेश शर्मा, ब्रिज किशोर गुप्ता, जय गोपाल गुप्ता, दीपिका अग्रवाल, सुधा गुप्ता, जी  दीपक गोयल ने गीत व आनंद प्रकाश ने नृत्य से अपनी प्रतिभा दिखाई। सुनील अग्रवाल के चुटकुलों ने सभी को लोटपोट कर दिया। सौरभ गर्ग एवं स्नेहा गर्ग ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। पैराडाइस क्लब की सदस्यों का राधा कृष्ण नृत्य, शिव पार्वती तांडव व राजस्थानी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। मंच संचालन मेघना बंसल एवं रेनू अग्रवाल ने किया। वी के पवार ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए। उपाध्यक्ष आर एन पाण्डेय, ओ पी भोला, सचिव  प्रभाकर त्यागी, कोषाध्यक्ष सीए डी के गोयल, बी सी बंसल, सुनील दत्त, गोल्डी सहगल, रजत, अजय त्यागी आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
#Rajnagar_welfare_association
#Anand_prakash_goyal
#Deepak_kant_gupta

#hindi_newspaper_ghaziabad #sattaban

#ghaziabad_newsdhu