गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी संतोष यादव को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर परमार्थ सेवा ट्रस्ट, एवं महाराजा अग्रसेन सेवा ट्रस्ट, विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में वैदिक मंत्रोचार कर शंख ध्वनि पुष्प वर्षा के साथ खुशी का इजहार किया।
शनिवार, 31 दिसंबर 2022
संतोष यादव के एनएचआई चेयरमैन बनने पर समाजसेवियों ने दी बधाई
भागवत कथा श्रवण से प्रभु सेवा का फल मिलता है - मनोज धामा
काशीराम सेना भारत जोड़ो यात्रा का भव्य रूप से करेंगी स्वागत,बोबी अन्ना
गाजियाबाद। काशीराम सेना ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को लोनी पहुंचेगी। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में कांग्रेस के समर्थन में काशीराम सेना संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है।यात्रा का सेना निस्वार्थ भाव से भव्य स्वागत करेगी। यह जानकारी आज एक प्रेस वार्ता में काशीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबी अन्ना व एडवोकेट रामेश्वर दत्त ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यकतार्ओं से उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटे। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद जनपद में ऐतिहासिक होगी। तैयारियों को लेकर इस बात का अनुमान अभी से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रहा है काशीराम सेना के सदस्य विनोद कर्दम ने बताया कि ने कहा कि काशीराम सेना की पूरी टीम भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में दिन रात एक किए हुए है। 3 जनवरी को लाखों कार्यकतार्ओं का काफिला राहुल गांधी के साथ लोनी में दिखाई देगा। इस अवसर पर बोबी अन्ना, एडवोकेट रामेश्वर दत्त, सुनील भारती, विनोद कर्दम
आदि मौजूद रहे।
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022
आर आर एस के पंथ संचालन व रालोद नेता के बीच हुए झगड़े में हुआ समझोता
गाजियाबाद में कोरोना का असर शुरू, 55 वर्षीय महिला में हुई काले और सफेद फंगस की पुष्टि--डा० बी पी त्यागी
हर्ष ईएनटी अस्पताल के डायरेक्टर और सीनियर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि 24 दिसंबर को उनके पास शहादरा की रहने वाली संतोष शर्मा (55) को लाया गया था। संतोष की नाक बंद थी और भारीपन था। यह समस्या उन्हें बुखार होने के बाद शुरु हुई थी। संतोष के परिजनों ने बताया कि लगभग 12 दिन पहले उन्हें बुखार हुआ था और कोरोना जांच नहीं करवाई थी। दवाओं से बुखार तो सही हो गया, लेकिन उसके बाद से नाक बंद थी। डॉ. त्यागी ने बताया कि अस्पताल में जांच के दौरान संतोष की शुगर बहुत ज्यादा बढ़ी हुई मिली और फंगस के लक्षण मिले थे, जिनकी पुष्टि के लिए उनकी जांच करवाई गई। जांच में संतोष की नाक में ब्लैक और वाइट दोनों तरह की फंगस की पुष्टि हुई है। डॉ. त्यागी ने बताया कि फंगस काफी फैल चुका है और उन्हें ऑपरेशन के साथ ही एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन के कोर्स भी जरूरत है। फिलहाल परिजन उपचार के लिए महिला को दिल्ली के अस्पताल ले गए हैं।
--कोरोना खत्म नहीं हुआ है
डॉ. बीपी त्यागी का कहना है कि सरकारी स्तर पर हो रही जांच में कोरोना के मरीज नहीं मिल रहे हैं। जबकि बुखार के अधिकांश मरीजों में कोरोना के लक्षण होते हैं, लेकिन कोरोना के प्रभाव को खत्म मानते हुए लोग कोरोना जांच नहीं करवा रहे हैं। डॉ. त्यागी ने बताया कि उनके पास रोजाना इस तरह के मरीज आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल बुखार को हल्के में नहीं लेना चाहिए और कोरोना जांच जरूर करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस शरीर के प्रत्येक ऑर्गन पर प्रभाव डालता है और इससे बचने के लिए कोरोना का उपचार होना बेहद जरूरी है। संतोष भी कोरोना हुआ होगा, जिसकी वजह से शुगर बढ़ी होने के कारण उन्हें फंगस की समस्या हो गई।
# डा० बी पी त्यागी
#आल डाक्टर गाजियाबाद
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
हिन्दु सेना के महानगर अध्यक्ष बने सार्थक अग्रवाल व सुशील शर्मा जिलाध्यक्ष
गाजियाबाद :- हिन्दू सेना ने सार्थक अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के रूप में सुशील शर्मा को कमान सौंपी है। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णू गुप्ता ने यह जानकारी दी। गुप्ता के अनुसार महिला विंग में महानगर अध्यक्ष के रूप में वंशिका गर्ग को जिम्मेदारी दी गई है।उन्होंने बताया गया कि प्रदेश संगठन में उपाध्यक्ष पद पर 'डॉक्टर संदीप सिंघल, प्रदेश मंत्री के पद पर अंकित गर्ग एवं रुचीन मेहरा को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता सनातन को मजबूत करेंगे, हिन्दुत्व का प्रचार प्रसार करेंगे । उन्होंने बताया कि मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त करवाने का कार्य किया जा रहा है जिस जगह भी मुगलों ने हिन्दूओं के मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गयी है उस जगह कानून के माध्यम से मंदिर स्थापित कराया जाएगा।
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी श्रीमती हीरा बेन जी को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर में हीरा बा को श्रद्धांजलि देकर एवं उनकी आत्मा कि शांति के लिए यज्ञ में दी आहुतियां भावपूर्ण श्रद्धांजलि
गाजियाबाद आज भारत के में विकास पुरुष एवं सनातन धर्म के स्तम्भ जो सदैव भारत राष्ट्र को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करने के लिये पूर्णतया कार्यरत रहतै है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिनकी जन्मदायिनी मां हीराबेन माता जी का आज देवलोक गमन हो गया है ,उनकी आत्मा शान्ति के लिये पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में मध्यान्ह 2 बजे आत्मा शान्ति हवन का आयोजन किया। जो कि पूर्ण वैदिक मंत्रों से श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य एवं विद्यार्थियों ने किया , पूज्य गुरुदेव ने भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना किया माता जी की दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ,एवं पूज्य गुरुदेव ने माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं शोक व्यक्त किया कि पूर्णतः यह एक राष्ट्र के लिये बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि उन्होंने ने एक पुत्र को जन्म दिया उनको बहुत ही उत्तम संस्कारों से संस्कृति से सिंचित किया जो कि आज भारत वर्ष के प्रधानमंत्री रूप में देश की सेवा लगे हुये है माता जी निश्चित ही देवी स्वारूपा थी उनको इहलोक को छोड़कर देवलोक जाने का हमें बहुत ज्यादा दु:ख है क्षति है भगवान उनकी पावन दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें माता जी के चरणों में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ,साथ ही श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज के निर्देश से पूरे भारत वर्ष में जितने भी जूना अखाड़ा के स्थान है मठ है सभी स्थानों पर माता हीराबेन की आत्मा शान्ति के लिये हवन यज्ञ किया गया है आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज,एवं श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने सभी सन्तों से आग्रह किया कि हवन यज्ञ करें क्योंकि ऐसी देवी स्वारूपा माता जी का देवलोक होना निश्चित राष्ट्र को क्षति है माता जी सदैव जन जन की सेवा में माताओं की सेवा लगे रहते थे ,उनकी शिक्षाओं के कारण आज हमारे राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उनके शिक्षाओं से राष्ट्र को विकास करने जन जन की सेवा में देश को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करने के लिये अग्रसर है मां हीरा बेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित है ।
ओम् शांति ओम शांति ओम्
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
# मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ
# दूधेशवरनाथ मंदिर
# पिन्टू सुथार
# मंहत श्री नारायण गिरि
ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने नगर पंचायत डासना के ईओ मनोज कुमार मिश्रा को प्रथम स्थान के पुरस्कार से सम्मानित किया
लखनऊ। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतिबद्ध 75 जनपद 750 निकाय 75 घंटे अभियान के अंतर्गत आयोजित GVP विलोपन एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में जन सहभागिता श्रेणी में 20,000 से अधिक जनसंख्या वाले नगर पंचायतों की वर्ग में नगर पंचायत डासना को प्रथम स्थान का पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 7 में स्थित नगर विकास निदेशालय में 30 दिसंबर को आयोजित किया गया इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री ए के शर्मा नगर विकास प्रमुख सचिव अमृत अभिजात निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया नगर पंचायत डासना की तरफ से अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्र को नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री ए के शर्मा एवं प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर गाजियाबाद के स्वच्छ भारत मिशन के डीसी सत्यम पांडे भी उपस्थित थे।
# मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ
# मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आफिस
# ए के शर्मा नगर विकास मंत्री
# DM_Ghaziabad
# अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डासना
# haziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
प्रचार रथ की झंडी दिखाकर की शुरुआत
गाजियाबाद। बजरिया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा एक प्रचार रथ की शुरुआत झंडी दिखाकर की गई। गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंदरजीत सिंह टीटू महासचिव एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि यह प्रचार रथ लगातार दो दिन पूरे गाजियाबाद में सभी गुरु घर के प्रेमियों को बताने के लिए निकला है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 में एक विशाल नगर कीर्तन शहर में दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाला जाएगा। जिसकी शुरुआत बजरिया गुरुद्वारा सिंह सभा से होगी उपरांत घंटाघर गिरजा घर के सामने से निकलते हुए हापुर रोड तिराहा हापुर रोड गुरुद्वारा से चलकर जगदीश नगर गुरुद्वारा उससे आगे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के गेट के आगे से निकलते हुए बस अड्डे पुल के नीचे से पूरा अंबेडकर रोड फिर अंबेडकर रोड पर आशीर्वाद वेंकट हॉल के बराबर से निकलता हुआ हरि मंदिर से आ गए गांधीनगर गुरुद्वारे के बारिश का समापन होगा। इसका मकसद यह है कि सभी शहर वासियों को पता लग जाए दसवीं गुरु जिन्होंने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था उनका पर्व मनाया जा रहा है। रथ निकालते समय गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंदरजीत सिंह टीटू महासचिव एसपी सिंह ओबराय चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह शुभनपुरा गुरुद्वारे के प्रधान कमलजीत सिंह शुभनपुरा चेयरमैन रविंद्र सिंह जी सेक्टर 10 के प्रधान मनजीत सिंह सेठी जी कुलविंदर सिंह ओबरॉय जी हरविंदर सिंह जगमोहन कपूर रितेश कसाना आदि उपस्थित रहे
# गुरूद्वारा सिंह सभा गाजियाबाद
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद
सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से रियल लाइफ बनी रील लाइफ - सीमा त्यागी
गाजियाबाद। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्य्म है जिसके फायदे और नुकसान दोनों हैं, अगर हम आज के परिवेश में इसका आकलन करे तो सोसल मीडिया के नुकसान इसके फायदों से कई गुना अधिक हैं, आजकल सोशल मीडिया एक नशे की लत की तरह युवाओ से लेकर बुजर्गो तक तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है हम सभी देख रहे है कि सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव भारत की युवा पीढ़ी पर हावी होता जा रहा है जिसके कारण भारत की युवा पीढ़ी भौतिक रूप से जीवन जीना छोड़कर काल्पनिक जीवन जीने की उड़ान भर रहे है सोशल मीडिया का बढ़ता दायरा समाज के प्रत्येक पहलू को प्रभावित कर रहा है विशेषकर युवाओं के नैतिक और सामाजिक मूल्यों के साथ यह युवाओं की जीवनशैली और विचारों को भी तीव्र गति से प्रभावित कर रहा है सोशल मीडिया का बढ़ता दायरा भारतीय संस्कृति को पतन की तरफ ले जाता हुआ प्रतीत हो रहा है एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती और यौन हिंसा का अनुपात 39%, इंस्टाग्राम 23%, व्हाट्सएप 14% है, महिला वेब अध्ययन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 34% महिलाओं को पुरुषों द्वारा ऑनलाइन परेशान किया जा रहा है; इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया के 150 मिलियन यूजर्स में से 60 मिलियन महिलाएं हैं। सोसल मीडिया का बढ़ता दायरा आज युवाओ के मन और मस्तिष्क पर हावी हो रहा है जिसके कारण आज समाज मे नए नए तरीके के अपराध हो रहे है महिला पुरूष और बच्चे सभी इसकीं मजबूत पकड़ से अछूते नही है अगर सोसल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक दायरे पर चिंतन नही किया गया तो वो दिन दूर नही जब हम भारत की आधी से ज्यादा आबादी को मानसिक रूप से अवसादग्रस्त होते देखेगे
#ABVP_Allindia
#abhibhvk_sangh
#aajtak
#DM_Ghaziabad
# haziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
गुरुवार, 29 दिसंबर 2022
जनरल डॉ. वी.के. सिंह तमिलनाडु दौरे पर है, अनेकों कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
सलवान पब्लिक स्कूल मे आयोजित तीन दिवसीय कलस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित, खेलों से हमारे शरीर का व्यायाम भी होता है व हमारा शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है-मनोज धामा
मेवाड़ में स्काउट-गाइड शिविर आयोजित 11 राज्यों के टेंटों में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के परिसर में विभिन्न राज्यों की छटा निराली थी। 11 राज्यों का खान-पान, पहनावा, रहन-सहन को दर्शाते नजारे पूरे भारत की संस्कृति और सभ्यता के संकेत दे रहे थे। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात की झांकियां अधिक पसंद की गईं
कोरोना से डरे नहीं, बचाव के प्रति रहे गंभीर! बीके शर्मा हनुमान कोरोना से डरे नहीं, बचाव के प्रति रहे गंभीर -बी के शर्मा हनुमान
अतिरिक्त सतर्कता जरूरी • हार्ट, डायबिटीज व सांस के रोगी • गंभीर बीमारी का उपचार ले रहे लोग • गर्भवती महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग
• भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें
• शारीरिक दूरी बनाकर रखें • लक्षण दिखने पर जांच अवश्य करवाएं ● संक्रमित होने पर आइसोलेट हो जाएं • पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं, नियमित भाप ले, ऑक्सीजन लेवल में ब्लड प्रेशर जांचते रहे l कोरोना के लक्षण इस मौसम की बीमारियों से काफी मिलते हैं ऐसे में घबराए नहीं यदि बुखार व खांसी जैसी कोई समस्या होती है तो जांच व उपचार में देरी न करें और दवाएं चिकित्सक की सलाह पर ही लें किसी रोग से पीड़ित है तो दवाई जारी रखें पोस्टिक आहार का सेवन करें मौसमी फल में हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करें घर पर ही फेफड़ों के लिए लाभप्रद योगासन करें
#Dr_b_k_sharma
#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
मानव सेवा को समर्पित रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर ने सेवा के अध्याय में आज एक नया पृष्ठ और जोड़ दिया
#Subash_gupta_rotary_claub
#rotary_claub_delhi
#all_indaia_rotaryclaub
#rotary_claub-ghaziabad
#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
शहर विधायक अतुल गर्ग ने एमएमजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया
#bjpup
#Atul_garg
#All_Mla_Ghaziabad
#bjp_ghaziabad
#Neeraj_goyal
#Anuj_matial
#pradeep_chaudhary
#sanjeev_sharma
#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #sattabandhu
सर्वश दानी गुरू गोविन्द सिंह जी का सन्देश "मानस की जात सभै एके पहचानवो" का अनुपालन करता है खालसा पन्थ-जग्गी
राजस्थान समाज ग़ज़ियाबाद 1974 ने ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे
विश्व भारती पब्लिक स्कूल में खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया
सुंदर दीप वल्र्ड स्कूल वाॅलीवाॅल टूर्नामेंट का विजेता बना
गाजियाबादःसुंदर दीप वल्र्ड स्कूल द्वारा एस. सी. गुप्ता मैमोरियल वाॅलीवाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में गाजियाबाद, नोएडा, पिलखुवा व हापुड के 12 स्कूलों की टीम ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मेजबान सुंदर दीप वल्र्ड स्कूल व कौशल्या वल्र्ड स्कूल के बीच हुआ जिसमें मेजबान स्कूल सुंदरदीप वल्र्ड स्कूल विजयी रहा।
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022
आरकेजीआईटी कालेज में पुष्पक-द फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन
25वीं जीत कूने-डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 4 बच्चों को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया
गाजियाबाद। 25वीं जीत कूने-डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 4 बच्चों को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया। जिसमें इक्ष्वाकु गर्ग को ब्लैक बैल्ट देकर के साथ गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।प्रजन्या, राजकुमार व अपूर्वा को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।फेडरेशन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने केक काटकर इसे उत्सव के रूप में मनाया। आई.टी.एस. कॉलेज मोहन नगर गाजियाबाद में 25वीं जीत कूने-डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24, 25 व 26 दिसम्बर को जीत कूने-डो फेडरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में देश को 10 राज्यों के 150 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन अर्पित चड्ढा जी (आई.टी.एस. वाइस चेयरमैन), रविंद्र त्यागी (उत्तर प्रदेश बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष), वी.एन. वाजपेयी कॉलेज डायरेक्टर द्वारा किया गया।
hindi_newspaper_ghaziabad #sattaban
#ghaziabad_new
#satta_bandhu
राजनगर रेजिडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन ने शरद महोत्सव का आयोजन किया
गाजियाबादः राजनगर रेजिडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा राजनगर स्थित आईएमए भवन में शरद महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में राजनगर निवासियों ने परिवार समेत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
#hindi_newspaper_ghaziabad #sattaban
#ghaziabad_newsdhu
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । पिछले दिनों राज्य कर विभाग के सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर अंतरिक्ष श्रीवास्तव के द्वार...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । श्री राम जानकी रामलीला सेवा समिति के तत्वाधान में प्रताप विहार सेक्टर 12 के श्री राम जानकी पार्क में आयोजित रामलील...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशों के क्रम में मधुबन बापूधाम योजना के स्थल कार्यालय पर ...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । श्री विजय रामलीला कमेटी (रजि.) पुराना विजय नगर, गाजियाबाद के मंचन में श्री राम व केवट संवाद का मंचन किया गया। इस अ...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । राजनगर में श्री रामलीला समिति की ओर से चल रही रामलीला में पूरे उत्साह और हर्ष के साथ चारों ...