गाजियाबादःसीबीएसई नार्थ जोन जूडो चैंपियनशिप में गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रतियोगिता में 13 पदक जीेते जिनमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं। इस उपलब्धि के लिए स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से स्कूल ही नहीं शहर का भी नाम रोशन किया है।
स्कूल की जूडो कोच मंजू नायाल ने बताया कि नोएडा के इंडियन मार्डन स्कूल में हुई चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक, चार रजत पदक व छह कांस्य पदक जीते। स्वर्ण पदक अविका सिंह, कलैरिसा व अतिया साजिद ने स्वर्ण पदक, केशवी भारद्वाज, नकुल चौधरी, भूमिका चौधरी व निहाल अनेजा ने रजत पदक तथा विवान गुप्ता, वरोनिका पाराशर, हरजीत सिंह बत्रा, तनिष्का चौधरी, कार्तिक चौधरी व रिद्धि सिंघल ने कांस्य पदक जीता। स्कूल ने अंडर 11 गर्ल्स में ओवरऑल चैंपियनशिप भी जीतने में सफलता प्राप्त की। अंडर 11 गर्ल्स में स्कूल की पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें से चार खिलाड़ियों ने पदक जीते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें