शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने नगर पंचायत डासना के ईओ मनोज कुमार मिश्रा को प्रथम स्थान के पुरस्कार से सम्मानित किया

लखनऊ। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतिबद्ध 75 जनपद 750 निकाय 75 घंटे अभियान के अंतर्गत आयोजित GVP विलोपन एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में जन सहभागिता श्रेणी में 20,000 से अधिक जनसंख्या वाले नगर पंचायतों की वर्ग में नगर पंचायत डासना को प्रथम स्थान का पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 7 में स्थित नगर विकास निदेशालय में 30 दिसंबर को आयोजित  किया गया इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री  ए के शर्मा नगर विकास प्रमुख सचिव  अमृत अभिजात निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया नगर पंचायत डासना की तरफ से अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्र को नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री  ए के शर्मा एवं प्रमुख सचिव नगर विकास  अमृत अभिजात के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर गाजियाबाद के स्वच्छ भारत मिशन के डीसी  सत्यम पांडे भी उपस्थित थे।

# मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ

# मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आफिस

# ए के शर्मा नगर विकास मंत्री

# DM_Ghaziabad

# अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डासना

# haziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें