गाजियाबादः तृतीय अतुल मैमोरियल अन्तर.स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट मेजबान न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ने जीत लिया। फाइनल में उसने रोजबैल पब्लिक स्कूल को 5 विकेट से मात दी। फाइनल में रोजबैल पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी व 10 ओवर में 98 रन बनाए। उसने न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल को जीत के लिए 99 रन का लक्ष्य दिया, जो न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 99 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। फाइनल में बैस्ट बैस्टमैन अंशज यादव रहे। वहीं बैस्ट बालर के साथ मैन आफ द मैच व आउट स्टैडिंग खिलाडी का पुरस्कार न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के सुभाष कुमार को दिया गया जिन्होंने मैच में हैट्रिक के साथ 6 विकेट लिए व 17 रन का योगदान भी दिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की निदेशक मृणाली श्रीवास्तव व स्कूल की निदेशक मुनीश अग्रवाल ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।सेमी फाइनल मुकाबले में रोज़ बेल पब्लिक स्कूल ने डी ० पी ०एस सिद्धार्थ विहार से टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, डी ०पी ०एस ० ने 45 रन बनाकर 46 रन को चेज करने को दिया, कक्षा आठवीं के छात्र प्रियांक ने अपने हुनर का प्रर्दशन करके रोज़ बेल पब्लिक स्कूल को जीता कर फ़ाइनल में पोछाया। सेमी फाइनल मुकाबले में रोज़ बेल पब्लिक स्कूल ने डी ० पी ०एस सिद्धार्थ विहार से टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, डी ०पी ०एस ० ने 45 रन बनाकर 46 रन को चेज करने को दिया, कक्षा आठवीं के छात्र प्रियांक ने अपने हुनर का प्रर्दशन करके रोज़ बेल पब्लिक स्कूल को जीता कर फ़ाइनल में पोस्ट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । आज 15 जून को C ब्लॉक, सेक्टरों 9, विजय नगर, गाजियाबाद मैं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भंडारे के साथ समापन हो ग...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निक...
-
शहर विधायक संजीव शर्मा बद्रीनाथ धाम में करा रहे भागवत कथा में प्रत्येक दिन पहुंच रहे हैं हजारों भक्तविदुर व ध्रुव जैसी भक्ति होगी तो भगवान की प्राप्ति अवश्य होगीः कथा व्यास अभिषेक भाई शहर विधायक संजीव शर्मा व उनकी पत्नी ऋतु शर्मा एवं आश...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति की महानगर कार्यकारिणी की आज घोषणा की गई। यह घोषणा एक प्र...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रतापविहार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में योग गुरु रमेश मंगल...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें