गाजियाबादःपैराडाइस क्लब ने मायके की यादें महोत्सव का आयोजन किया। महोत्सव में क्लब की सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और मायके की यादों की ताजा किया। रेनू अग्रवाल के राजनगर स्थित निवास पर आयोजित समारोह में क्लब सभी सदस्य अपनी मायके से मिली हुई साड़ी पहनकर आई। घर की साज-सज्जा में भी बचपन के खिलोने व मायके से मिला सामान का प्रयोग किया गया। पूनम एवं अर्चना ने दादी और पोती के रिश्ते को दर्शाया।
अम्बिका और ममता ने नानी और धेवती के प्यार को प्रस्तुत किया। मेघना और मीनाक्षी ने बहनों के रिश्ते की नौक-झोंक को सुन्दर नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया। गति गर्ग एवं अल्पना ने माँ का अपनी बेटी के प्रति ममतामई प्यार दर्शाया। सरिता, अनीता व रीता ने जीजा-साली की प्यार भरी नौक झोंक प्रस्तुत की तो ऐश्वर्या और अल्का ने भाई-बहन का रिश्ता दर्शाया। रेनू अग्रवाल नेरा सभी प्रतिभागियों को सुन्दर उपहार भेंट किए। क्लब की संस्थापक अध्यक्ष मेघना बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें