सोमवार, 12 दिसंबर 2022

श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मचाया धमाल

 

गाजियाबाद। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में इस वर्ष वार्षिकोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम में धमाल मचाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती रोमाना इसार खान (न्यूज़ एंकर ,एबीपी न्यूज) अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा शर्मा (मेयर, गाजियाबाद), श्रीमती ऋतु सुहास ए डी एम (प्रशासन),  सुनील शर्मा (एम एल ए), साहिबाबाद उपस्थित हुए। 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती वंदना से किया गया। तदोपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने विद्यालय की उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बोर्ड परीक्षा में तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स छात्राओं और उनके अभिभावकों शाल और सम्मान प्रतीक चिन्ह तथा छात्राओं को ₹50,000 की FDR देकर सम्मानित किया गया।कक्षा 10 में प्रथम स्थान वाली छात्रा निधि खोखर को लैपटॉप और प्रिंटर देकर सम्मानित किया गया l तथा उनके माता-पिता को भी शाल और सम्मान प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। 
इसके अतिरिक्त द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान वाली छात्राओं को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 मेंसाइंस वर्ग में  मेघना चौधरी और शताक्षी गर्ग। कॉमर्स वर्ग में महिमा आर्या कला वर्ग में आकांक्षा यादव तथा अन्य उच्च अंक प्राप्त करने वाली सात छात्रों को ₹50,000 FDR देकर सम्मानित किया गया l इसके अतिरिक्त द्वितीय व तृतीय वरीयता प्राप्त छात्राओं को ₹25,000 FDR का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर *नृत्य* *उत्सव* कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य की उत्पत्ति और उसके विस्तार को दिखाया गया , नृत्य की शुरूआत भारतीय परंपरा में भारतनाट्यम , कत्थक, तराना आदि सभी मित्रों से दिखाया गया। इसके साथ ही लोक नृत्य कालबेलिया कालूपुर कालो कूद पढ़ो मेलों में, छांव पंजाबी तथा गोन्धल नृत्य को भी दिखाया गया।  नृत्य गोन्धल महाराष्ट्र का नृत्य जिसमें जिसमें देवी की स्तुति उदे ग अंबे उदे को सुनकर सभी दर्शक झूम उठे।वेस्टर्न डांस बेले की उत्पत्ति अरेबियन, फ्लेमेंको, स्पेन, हीप हाॅप ‌, साउथ अफ्रीका वाका वाका, ब्राजील द् नृत्य कारनिवल देश-विदेश के नृत्यो दिखाया गया। 

फ्यूजन नृत्य हरियाणा  मारिया- मारिया गाने की धुन सुनकर सारा पृगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत मे 95% तथा 100 मार्क्स प्राप्त छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा जी ने सभी आगंतुको के प्रति अपना आभार प्रकट किया तथा विद्यालय के मैनेजर सर श्री अजय गोयल जी ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की भूरि - भूरि प्रशंसा की तथा सभी अध्यापिकाओं की लगन और मेहनत की सराहना करते हुए छात्राओं का उत्सव वर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें