मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

आरकेजीआईटी कालेज में पुष्पक-द फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन

गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में पुष्पक-द फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन हुआ। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली ड्रोन बनाने की अलग-अलग तकनीकी पर वर्कशॉप, हैंड्स ऑन प्रैक्टिस, ड्रोन बनाने की विधि तथा नेशनल लेवल पर ड्रोन कंपटीशन में पार्टिसिपेट कराना है। 
इस क्लब का उद्घाटन आरकेजीआईटी के वाइस चेयरमैन  अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा, डीन एकेडमिक्स डॉ आर के यादव द्वारा किया गया।
आरकेजीआईटी के वाइस चेयरमैन  अक्षत गोयल ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि इस क्लब के संचालन के लिए सभी जरूरी सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध कराई जाएंगी तथा डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा ने इस क्लब के निर्माण के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पेटेंट फाइल करने के लिए प्रेरित किया। इस क्लब के फैकल्टी एडवाइजर डॉ विनीश कुमार (एचओडी एआईएमएल), डॉ प्रीति शर्मा (एचओडी डाटा साइंस), फैकल्टी कोऑर्डिनेटर अनुराग गुप्ता, नेहा पालीवाल, महिमा तायल व स्टूडेंट प्रेसिडेंट तरन डीप सिंह गुजराल तथा वाइस प्रेसिडेंट शुभम त्रिपाठी रहेंगे।

#rajkumargoelinstituteoftechnology
#rkgitw
#hriet
#its
#instituteofmanagrmentstudies
#ncrcollege
#sattabandhunews
#hindinews
#samachar


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें