गाजियाबाद । संसदीय क्षेत्र के जनपद हापुड के ग्राम निजामपुर, अच्छेजा, सबली, रामपुर आदि आदि के समीप से वर्षो पहलें निकाले जा चुके एन एच ए आई के बाईपास के साथ-साथ, दोनों तरफ़ निकटवर्ती उक्त सभी गांवों के क्षेत्र वासियों, किसानों के लिए गावों में आने-जानें के लिए कि जातीं रहीं सर्विस लाईन बनाने कि मांग को, प्रक्रिया का विधिक प्रारंभ कराने विभाग एवं मंत्रालय द्वारा आप कुशल, क्षमतावान एवं रचनात्मक नेतवृत में पूर्ण करायी गयी जिसकी दोनों तरफ़ की सर्विस रोड की लंबाई लगभग चार किलोमीटर है।अनुमानित लागत लगभग तीन करोड़ है प्रभावी कार्यवाही के लिए कोटी-कोटी अभिनन्दन आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें