मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

हापुड़ क्षेत्र के ग्राम वासियों ने जरनल डाॅ. वी के सिहं का सर्विस लाईन बनाने पर किया अभिनंदन

गाजियाबाद । संसदीय क्षेत्र के जनपद हापुड के ग्राम निजामपुर, अच्छेजा, सबली, रामपुर आदि आदि के समीप से वर्षो पहलें निकाले जा चुके एन एच ए आई के बाईपास के साथ-साथ, दोनों तरफ़ निकटवर्ती उक्त सभी गांवों के क्षेत्र वासियों, किसानों के लिए गावों में आने-जानें के लिए कि जातीं रहीं सर्विस लाईन बनाने कि मांग को, प्रक्रिया का विधिक प्रारंभ कराने विभाग एवं मंत्रालय द्वारा आप कुशल, क्षमतावान एवं रचनात्मक नेतवृत में पूर्ण करायी गयी जिसकी दोनों तरफ़ की सर्विस रोड की लंबाई लगभग चार किलोमीटर है।अनुमानित लागत लगभग तीन करोड़ है प्रभावी कार्यवाही के लिए  कोटी-कोटी अभिनन्दन आभार व्यक्त किया। 

क्षेत्रवासी, प्रतिनिधि आप द्वारा इस अविस्मरणीय कार्य को यथाशीघ्र, गुणवत्ता पूर्वक निश्चिंत प्रारंभ करायें जानें के लिए सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जरनल वी के सिंह का सह्रदय अपनी अन्तर आत्मा से बारम्बार कोटिशः धन्यवाद अभिनंदन और वन्दन करतें हैं। स्वागत करने वालों में नरेन्द्र त्यागी पूर्व प्रधान अच्छेजा अवम्  सुनील त्यागी,धीरज त्यागी,राकेश पंकज त्यागी,त्यागी,महिंदर त्यागी,रामनाथ त्यागी,उपदेश त्यागी ,रजिंदर त्यागी,विनोद त्यागी,अरुण त्यागी,शेक्सर त्यागी,रामनिवास त्यागी ,सुबोध त्यागी , अमित त्यागी आदि उपस्थित हुए





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें