गाजियाबादः प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन भी हुआ। कार्निवाल का आकर्षण स्कूल के बच्चों द्वारा सेंटा क्लॉज के साथ किया गया डांस रहा।
कार्निवाल का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व हमें आपसी एकता व भाईचारे का संदेश देता है। अतः हम सभी को आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिए। विशेष एसेम्बली का आयोजन भी हुआ, जिसमें केरोल गीत गाए गए और प्रभु यीसू मसीह के जीवन के बारे में बताया गया। केक काटकर एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाई दी गई। विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। टैटू आर्ट को भी पसंद किया गया। नर्सरी से कक्षा चार तक के छात्र’छात्राओं ने सेंटा के साथ डांस किया। सेंटा ने सभी बच्चों को उपहार बांटे।#newrainbowschool
#allschoolghaziabad
#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें