मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

नरेन्द्र राठी ने सिनेअभिनेता राज बब्बर को लोकसभा गुड़गांव से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाने पर काग्रेंस नेताओं का आभार व्यक्त किया


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। काग्रेंस नेता एवं कवि नरेन्द्र राठी ने सिनेअभिनेता एवं क्रांतिकारी नेता  राज बब्बर को लोकसभा गुड़गांव से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाने पर  श्रीमती सोनिया गांधी , मश्ल्लिकार्जुन खरगे ,  राहुल गांधी जी , श्रीमती प्रियंका ,भूपेन्द्र  हुड्डा एवं अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कददावर नेताओं ध्यान रखती हैं और उन्हें सम्मान देने काम करती हैं। उन्होंने कहा कि राजबब्बर लाखों वोटों से विजयी होगें।

लडेगे और जीतेंगे...

श्री राठी ने लोगों से अपने रिस्तेदार, दोस्त जो गुड़गांव लोकसभा के मतदाता हैं, आप  आकर उनसे राज बब्बर जी को जिताने की अपील की है।

रेड क्रॉस सोसायटी संस्था ने संवारा तन्मय का भविष्य ,दिया शिक्षा का उपहार

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह  के आवाहन पर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र तन्मय नरूला अपनी पढ़ाई जारी रख पाएगा क्योंकि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद की सचिव डॉक्टर किरण गर्ग ने उसकी वार्षिक फीस छबील दास स्कूल को चेक के माध्यम से जमा कर दी है।

तन्मय नरूला के पिता कोविडकाल में गुजर गए थे। तन्मय छबील दास स्कूल में पढ़ रहा था लेकिन उसकी मां बच्चे की फीस भरने में लाचार थी। अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह जी समय-समय पर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करते रहते हैं अतः तन्मय की मां अपनी फरियाद लेकर सहयोग की आशा से उनके पास पहुंची गंभीर सिंह  ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सामाजिक ग्रुप में मैसेज किया कि उक्त पुण्य कार्य के लिए यदि कोई संस्था सहयोग कर सकती है तो आगे आए, कुछ ही समय में भारतीय रेड क्रॉस समिति गाजियाबाद की सचिव डॉक्टर किरण गर्ग  यह जिम्मेदारी संस्था पर लेते हुए गंभीर सिंह के कार्यालय में पहुंची तथा  15210 का चेक बच्चों की मां को विद्यालय के नाम भेंट किया। इस त्वरित कार्यवाही से छात्र तनमय नरूला अत्यंत प्रसन्न है तथा उसकी मां आश्वस्त है कि आर्थिक कमी के चलते उसके बच्चे की पढ़ाई अवरुद्ध नहीं होगी। एडीएम सिटी गंभीर सिंह  ने डॉक्टर किरण गर्ग का बारंबार धन्यवाद किया तथा सामाजिक ग्रुप में चेक भेंट करते हुए फोटो शेयर किया।

रोटरी गाजियाबाद ने एबीएस इंजिनियरिंग कालेज मे ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन


 

                       मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद द्वारा मंगलवार को ए  बी एस इंजिनियरिंग कालेज एन एच 24 गाजियाबाद  में  एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों द्धारा 150 यूनिट रक्त दान किया गया। रोटरी नॉर्थ अध्यक्ष रो मानव सिंघल ने बताया कि रक्त दान महादान के अन्तर्गत उनके द्वारा लगाया गया यह आठवां कैंप है, जिसके द्वारा उनका क्लब जरूरत मंद लोगो के लिए रक्त दान करवाता है। आज के कैंप का संचालन रो नरेंदर अग्रवाल ने किया।

इस कैंप को संपन्न कराने में रोटरी नॉर्थ की तरफ से सचिव रो पुनीत अग्रवाल, रो रजत जिंदल, रो के डी एस जग्गी, रो पीयूष गुप्ता, रो बी बी एल ग्रोवर, रो राजीव वशिष्ठ, रो मनोज अग्रवाल, रो सुधीर गुप्ता, रो शिशिर अग्रवाल, रो मुकेश अग्रवाल, रो सचिन गुप्ता, ए जी रो संदीप मिगलानी ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर कालेज के डायरेक्टर एवं स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट के हेड को  रोटरी क्लब गाजियाबाद नॉर्थ की तरफ से एक प्रतीक चिन्ह भी दिया गया। रक्त दान करने वाले स्टूडेंटस को भी प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया  गया। सभी छात्र एवं छात्राए बधाई के पात्र हैं।

डॉग रजिस्ट्रेशन को लेकर अधिक से अधिक शहर को जागरूक करें निगम अधिकारी- सेल्वा कुमारी जे



                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष बैठक के दौरान गाजियाबाद नगर निगम संबंधित एबीसी सेंटर पर चर्चा हुई जिसमें मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी के समक्ष निगम अधिकारियों द्वारा अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर को लेकर  संबंधित विभाग ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की उपस्थिति में रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम नंदी पार्क स्थित एबीसी सेंटर मे प्रति महा लगभग 700 से अधिक स्वानो/ dogs का ट्रीटमेंट करता है, जिसमें बध्याकरण  तथा टीकाकरण की कार्यवाही को प्राथमिकता पर कराया जा रहा है, बैठक में इसी क्रम में अन्य जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुईl


डॉ अनुज उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी  के द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय की उपस्थिति में आयोजित बैठक में एबीसी सेंटर को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें डॉग फीडिंग पॉइंट को लेकर भी चर्चा हुई उपस्थित आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सामाजिक संस्थाएं पदाधिकारी, एओए के पदाधिकारी, PFA के पदाधिकारी व अन्य पशु प्रेमी के समक्ष निर्णय लिया गया कि सभी सोसाइटी में डॉग फीडिंग पॉइंट बनाए जाएंगे जिनका बनाने तथा चयन करने का कार्य RWA तथा AOA के  द्वारा कराया जाएगा, अन्य डॉग संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा समस्याओं के समाधान को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमें आक्रामक डॉग को प्रतिबंधित करने को लेकर भी चर्चा की गई, मंडलायुक्त द्वारा एबीसी सेंटर पर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने तथा ट्रीटमेंट के उपकरणों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ डॉग की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिएl


बैठक में उपस्थित अधिकारियों के समक्ष गाजियाबाद नगर निगम द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि एबीसी सेंटर नंदी पार्क में संचालित है इसी क्रम में दूसरा एबीसी केंद्र लगभग फरवरी माह 2025 तक पूर्ण हो जाएगा जो की केला भट्टा के समीप बनाया जा रहा है इसके अलावा सिद्धार्थ विहार में भी तीसरा केंद्र बनाने के लिए डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा एबीसी सेंटर संबंधित तथा डॉग संबंधित विषय पर समन्वय स्थापित कराया गया, जिस पर सभी ने सहमति जताई, बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में समस्याओं के समाधान पर विशेष चर्चा हुईl

भक्ति से ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है : साध्वी ज्योति भारती

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। लाल कुआ क्षेत्र में चल रही त्रिदिवसीय श्री हरि कथा के दूसरे दिवस पर अनेक भक्तों ने प्रभु भक्ति के संदेश को प्राप्त किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित इस कथा में 30 अप्रैल, 2024: मंगलवार को दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की शिष्या साध्‍वी दिवाकरा भारती , साध्वी ज्योति भारती  एवं साध्वी शालिनी भारती  ने भावपूर्ण एवं सुमधुर भजन संकीर्तन के द्वारा ईश्वर भक्ति के लिए सबको प्रेरित किया। साध्वी ज्योति भारती  ने समाज में प्रचलित अनेक भक्ति के तरीकों से लोगों में होने वाले भ्रम को दूर करने का सुझाव बताया। भक्ति को करने के लिए अनेक नहीं, अपितु एक ही मार्ग है जो कि एक पूर्ण गुरु की शरण में आकर ही प्राप्त हो सकता है। आज बहुत से लोग भक्ति करते हैं पर उनके जीवन में सुख नहीं है, जबकि भक्ति से तो जीवन के सारे दुख दूर होते हैं, इसलिए कथा में भक्ति का सही रास्ता अपनाने पर जोर दिया गया। लोग अपने जीवन में संसार के सभी कार्यों के लिए समय निकाल लेते हैं, लेकिन ईश्वर दर्शन हेतु उस तत्वज्ञान को खोजने और वास्तविक भक्ति को प्राप्त करने के लिए कुछ विरला ही प्रयास करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि संतों के द्वारा दिए गए विचारों से एक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है। इतने अनमोल मानुष तन को पाकर भी अगर जीवन में भक्ति को नहीं अपनाया तो मनुष्य जीवन को सफल नहीं बनाया जा सकता। इसलिए आवश्यकता है पूर्ण गुरु के सानिध्य में आकर ईश्वर साक्षात्कार कर भक्ति को जीवन में लाने की।

अनेकानेक भक्त श्रद्धालु इन विचारों को सुनकर लाभान्वित हुए। अंत में प्रभु की पावन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। ईश्वर को पाने के इच्छुक एवं जिज्ञासु भक्तों ने इस हरि कथा से अपनी संतुष्टि व्यक्त की। 01 मई, 2024 को इस कथा का अंतिम दिवस है।

तीसरी पुण्यतिथि पर महाकवि डॉ कुँअर बेचैन को श्रद्धांजलि दी,छात्राओं ने गीत ग़ज़ल गाकर महान रचनाकार को याद किया



                  मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। महाकवि डॉ कुँअर बेचैन की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर नगर निगम बालिका इन्टर कॉलिज, सिहानी, ग़ाज़ियाबाद “ की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सत्यवीर कौर ने बच्चों को महाकवि डॉ कुँअर बेचैन के परिचय और उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी। विद्यालय की कई छात्राओं ने डॉ०कुँअर बेचैन के गीतों व ग़ज़लों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। विद्यालय के पूरे स्टाफ़ ने बहुत ही व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम की तैयारी की थी। कार्यक्रम में महाकवि डॉ कुँअर बेचैन फ़ाउंडेशन के संरक्षक शरद एच रायज़ादा, समाजसेवी व रचनाकार बीएल बत्रा जी, उमेश सक्सैना, मनोज बरतरिया और मीनाक्षी बरतरिया ने बेचैन जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।

डॉ बेचैन की पुत्री वंदना कुँअर ने भी अपनी कुछ पंक्तियाँ सुनाकर अपने पिता को याद किया।कार्यक्रम के अंत में कॉलिज के क़रीब साढ़े चार सौ बच्चों को महाकवि डॉ कुँअर बेचैन फ़ाउंडेशन की ओर से खाद्य सामग्री वितरित की गई। जिन छात्राओं ने बेचैन जी की रचनाओं का वाचन किया था, उन्हें भी फ़ाउंडेशन की ओर से पुरस्कृत किया गया।

इस आयोजन के बाद महाकवि डॉ कुँअर बेचैन सेतु पर जाकर फ़ाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सेतु के नाम वाले बोर्ड पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गये। वहॉं पत्रकार व रचनाकार राज कौशिक, कवि व शिक्षाविद कुलदीप बरतरिया, श्रीमती शिखा बरतरिया तथा असम की रचनाकार श्रीमती गीता सहारिया आदि भी मौजूद रहे।

सेंटपॉल एकेडमी ने थ्रो बॉल गर्ल्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया

 

                 मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःराजनगर स्थित सेंटपॉल एकेडमी ने सीआईएससीई की जोनल थ्रो बॉल गर्ल्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल ने प्रतियोगिता की तीनों कैटेगरी में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। स्कूल के टीचर नवीन पॉल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को हुआ था, जिसमें विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता तीन कैटेगरी अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 में हुई थी और सेंटपॉल एकेडमी ने तीनों ही कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त करते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। अंडर 19 में स्कूल की अकीबा सैफी व अंडर 14 में शिविका पांडे को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार भी दिया गया। स्कूल की तीनों विजेता टीमों की खिलाड़ियों को स्कूल के प्रिंसिपल फादर बायजू ने सम्मानित किया और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से स्कूल का गौरव बढाया है।

गुरूकुल द स्कूल की जूडो कोच चिल्ड्रन ऑफ एशिया इंटरनेशनल गेम्स में रेफरी के रूप में भाग लेंगी

      .        


               मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

रूस के याकूत्स्क शहर में 30 जून से 8 जुलाई तक होंगे गेम्स

गाजियाबादःगुरूकुल द स्कूल की जूडो व कुराश कोच मंजू नायाल ने एक बार फिर अपने स्कूल, जनपद, प्रदेश व देश का गौरव बढाया। उन्हें रूस के याकूत्स्क शहर में 30 जून से 8 जुलाई तक होने वाली 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया इंटरनेशनल गेम्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। वे 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया इंटरनेशनल गेम्स में रेफरी के रूप में भाग लेंगी। इंटरनेशनल कुराश एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर रवि कपूर ने उनका गेम्स के लिए रेफरी के लिए चयन किया। मंजू नायाल इससे पहले चाइना ताइपे में आयोजित कुराश चैंपियनशिप में भारत का कोच के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इस चैंपियनशिन में गुरूकुल द स्कूल की शालिनी ने कांस्य पदक जीता था। मंजू नायाल द्वारा प्रशिक्षित कई अन्य जूडो व कुराश खिलाडी भी नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। मंजू नायाल के  8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया इंटरनेशनल गेम्स में रेफरी के रूप में चयन होने पर स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स ने मंजू नायाल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से स्कूल व जनपद का ही नहीं उत्तर प्रदेश व देश का गौरव भी बढा है।

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

मछेन्द्रपुरी महाराज ने जताया पुलिस प्रशासन का आभार

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। हिंडन विहार स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर के महंत मछेन्द्रपुरी महाराज ने गाजियाबाद के डीसीपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हनुमान जन्मोत्सव का प्रसाद व स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। बता दें कि बीती 21 व 23 अप्रैल को मन्दिर में आयोजित हुए हनुमान जन्मोत्सव में पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने में विशेष सहयोग प्रदान किया था। जिसके बाद मन्दिर के महंत ने डीसीपी सहित तमाम पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उनके मंगल की कामना की। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सनातन प्रेमियों का भी महंत मछेन्द्रपुरी महाराज ने आभार व्यक्त किया।

चुनाव के रुझान देखकर राष्ट्र वादी नव निर्माण दल अगले चुनाव की तैयारी में जुटा---डा० बी पी त्यागी

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। जनपद मेरठ में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल की अनुशासन समिति की बैठक आज राष्ट्रीय सलाहकार सेवानिवृत्त डीआईजी नवनीत कुमार राणा ,संस्थापक सदस्य नरेंद्र त्यागी, राष्ट्रीय प्रदेश महासचिव डॉ बी पी त्यागी , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान के नेतृत्व में संपन्न हुई मोर्चा  भूषण त्यागी एवं पश्चिमी क्षेत्र के जिला अध्यक्ष सहारनपुर  बिट्टू प्रधान , मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष  अशोक त्यागी , मेरठ जिला अध्यक्ष  वितुल त्यागी , हापुड जिला अध्यक्ष  अरविंद त्यागी आदि उपस्थिती मे हुई जिसमें चुनाव के रुझान देखकर राष्ट्र वादी नव निर्माण दल अगले चुनाव की तैयारी में  जुट गया है।

डा बी पी त्यागी ने बताया कि दो चरणों में हुए चुनाव में  बीजेपी सहारनपुर , मुज़फ़्फ़रनगर , मेरठ ,बागपत व अमरोहा सीट हार रही है । इसे श्रीकान्त त्यागी की जीत बताते हुए रास्ट्र वादी नव निर्माण दल अगले चुनाव की तैयारी में जुट गया है । उन्होंने बताया कि पार्टी को सिम्बल मिलते ही पार्टी अपनी मेम्बरशिप ड्राइव शुरू करदेगी । और अपनी वेस्टर्न यूपी में तेज़ी से मेम्बरशिप ड्राइव चलाके यूपी की सबसे बड़ी अनुशाशित पार्टी बनने का लक्ष्य पूरा करेगी । पार्टी सभी जातियो व वर्गो को न्याय दिलाने के साथ साथ ज़मीनी लेवल पर काम करेगी । बीजेपी के सभी किए गए झूटे वादो को लेकर जनता के बीच जाएगी । उसमे ख़ास बात किसान की समस्याये , शिक्षा , बेरोज़गारी , स्वास्थ्य पर कार्य न होना व महंगाई को मुद्दा बनाएगी ।

रविवार, 28 अप्रैल 2024

160 वां पं.गुरुदत्त विद्यार्थी जन्मोत्सव धूमधाम से सम्पन्न,गुरु शिष्य बन गया शिष्य गुरु-माया प्रकाश त्यागी





सत्ता बन्धु

हापुड़। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश एवं आर्य समाज हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में वेद प्रचारक, महान मनीषी,महर्षि दयानन्द सरस्वती के अनन्य भक्त पं. गुरुदत्त विद्यार्थी का 160 वाँ जन्मोत्सव आर्य समाज हापुड़  में रविवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ।धर्माचार्य आचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री के ब्रह्मत्व में यज्ञ संपन्न हुआ।मुख्य यज्ञमान श्रीमती आशा एवं श्री सत्यपाल आर्य,रेखा गोयल एवं मदन गोयल रहे। आर्य समाज के प्रधान पवन कुमार आर्य ने ध्वजारोहण कर पं. गुरुदत्त विद्यार्थी जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन किया। भजनोपदेशक ओमपाल शास्त्री, एवं मास्टर विजेन्द्र आर्य द्वारा प्रस्तुत दयानन्द महिमा एवं ईश भक्ति के गीतों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी एक युवा दार्शनिक विद्वान् थे जिन्होंने छबीस वर्ष की अल्पायु में ही अनेक भाषाओं व विषयों का समयक ज्ञान प्राप्त कर लिया था, उसे देख कर बड़े-बड़े विद्वान चकित रह जाते थे।पंडित जी गूढ़ से गूढ़ प्रश्न का उत्तर सरलता से देते थे।दार्शनिक गुत्थी उनके समक्ष गुत्थी ही न रहती।इस नवयुवक के एक वर्ष के कार्य एवं उपलब्धियाँ महापुरुषों में उच्च स्थान दिलवाने के लिए पर्याप्त हैं, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के बाद प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने उनकी विचार धारा को आगे प्रचारित व प्रसारित किया।आज के युवाओं को उनका अनुसरण करना चाहिए।

मुख्य अतिथि आर्य नेता माया प्रकाश त्यागी ने कहा कि अद्भुत प्रतिभा के धनी पं.गुरुदत्त विद्यार्थी ने स्वामी अच्युता नंद गुरु को भी शिष्य बना लिया था,शिष्य-वैदिक संस्कृति की रक्षा के लिए पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी जी ने आर्यसमाज में विद्वानों की जरूरत समझी।अतः गुरुदत्त विद्यार्थी जी ने स्वामी अच्युतानन्द को (जो नवीन वेदांती थे) आर्यसमाजी (आर्य सन्यासी) बनाने के लिए ठान लिया।इसके लिए गुरुदत्त जी उनके शिष्य बनकर उनके पास जाया करते थे।फिर क्या हुआ समय बदला गुरु शिष्य बन गया और शिष्य गुरु।स्वामी अच्युता नन्द कहा करते थे, “पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी का सच्चा प्रेम,अथाह योग्यता और गुण हमें आर्यसमाज में खींच लाया।”

मुख्य वक्ता आचार्य वाचस्पति (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान,लखनऊ) ने नमस्कार मंत्र बोलकर कहा कि ऋषि दयानन्द ने जो पद्धति शिक्षा विषय पर बताई थी कि जब तक गुरुकुल नहीं खोलोगे तुम्हारा उद्धार नहीं होगा।संसार की सब भाषाएं संस्कृत का अपभ्रंश हैं।शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाकर संस्कृत और वेदों को पढ़ाओ,वेदों में विज्ञान है।भारत को बचाने के लिए प्रत्येक आर्य समाज में गुरुकुल खोलो, वेद और आर्ष ग्रंथों का पठन पाठन शुरू करो तभी गुरुदत्त विद्यार्थी का जन्मोत्सव मनाना सार्थक होगा।

आर्य युवा नेता देवेन्द्र आर्य 'आर्यबंधु' विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि ऐसे मनीषियों के कारण ही आर्य समाज का प्रचार प्रसार हुआ है। स्वागताध्यक्ष डा विकास अग्रवाल (क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश) ने कहा कि गुरुदत्त विद्यार्थी का संस्कृत से अद्वितीय लगाव ही युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर सर्वश्री महेन्द्र भाई,प्रवीण आर्य आदि ने भी अपने विचार रखे एवं मुख्य रूप से सर्वश्री अशोक कुमार आर्य, सुभाष चन्द आर्य,नरेन्द्र कुमार आर्य, बिजेंद्र कुमार गर्ग,सुरेंद्र कुमार गुप्ता,चमन सिंह शिशोदिया,सुरेश सिंघल,श्रीमती मृदुल अग्रवाल,सुषमा गुगलानी आदि उपस्थिति रहे। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने की व मंच का कुशल संचालन केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष आनंद प्रकाश आर्य ने किया।समाज के मंत्री संदीप आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रवीण आर्य प्रान्तीय अध्यक्ष मनोनीत

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रवीण आर्य प्रांतीय अध्यक्ष, अनुपम आर्य प्रांतीय महामंत्री, और डा प्रमोद सक्सैना को प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोनित किया। जिला अध्यक्ष यज्ञवीर चौहान, मंत्री सुरेश आर्य,अमित शर्मा, संदीप आर्य,सौरभ गुप्ता, श्रीमती वीना आर्य,प्रतीभा भूषण,राकेश गुप्ता आदि ने समारोह को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। शांतिपाठ एवं ऋषि लंगर के साथ समारोह संपन्न हुआ

हनुमान जी की छठी पर भंडारे का आयोजन किया

 

मुकश  गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःदादरी रोड पर हीरो मोटर्स के सामने स्थित चतुर्भुज लॉजिस्टक द्वारा हनुमान जी की छठी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें बडी संख्या में लोगांें ने प्रसाद ग्रहण किया। मुकेश पवार, राधा देवी, अमिता पवार, अक्षिता पवार, काव्या सिंह, अक्षय, शुभ सिंह आदि ने हनुमान जी की आरती के बाद भोग लगाया जिसके बाद भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।

सिद्धेश्वर महादेव कुटी में चल रहे अनुष्ठान में कई शहरों के भक्त शामिल हुए, एक वर्ष तक चलेगा अनुष्ठान

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःसिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य में एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा। उततर प्रदेश ही नहीं दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से भी भक्त अनुष्ठान में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। रविवार को फरीदाबाद से भी भक्त आए और अनुष्ठान में शामिल हुए। अनुष्ठान में रविवार को कन्या पूजन हुआ।

फरीदाबाद से अशोक कालरा, किरण कालरा आदि भक्त भी सिद्धेश्वर महादेव कुटी पहुंचे और अनुष्ठान में आहुति देकर मां के दर्शन कर वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी से आशीर्वाद लिया। सुशीला देवी, जोगेंद्र चौधरी गाजियाबाद, मोहित अग्रवाल, सोनम अग्रवाल अनिका, प्रणव मुरादनगर, दीपक मकरेडा, जगजीवन, पंडित शिवम त्रिपाठी समेत बडी संख्या में भक्त रविवार को सिद्धेश्वर महादेव कुटी पहुंचे और  अनुष्ठान में शामिल होकर धर्म लाभ लिया। सभी ने वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी से मुलकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया।

वीनस क्रिकेट अकैडमी ने जीता आरएस शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, फाइनल में क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया


                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःवीनस क्रिकेट अकैडमी ने आर एस शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। टीम ने फाइनल में क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से मात दी।ट्राइडेंट स्पोर्ट्स क्लब पर खेले गए फाइनल में टॉस वीनस क्रिकेट अकैडमी ने जीता व क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब 40 वें ओवर की अंतिम गेंद पर 230 रन बनाकर आउट हो गया।

वैभव चौधरी ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। ईशान गोयल ने 43 रन का योगदान दिया। प्रिंस यादव, शान्तनु, आयुष चौधरी व निशांत ठाकुर को 2.2 विकेट मिले। वीनस क्रिकेट अकैडमी ने 231 रन का लक्ष्य 35 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त करने के साथ ही टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। शान्तनु ने 61 रन, सिद्धार्थ यादव ने 56 रन अविजित त्यागी ने 42 रन की पारी खेली। चाहत मल्होत्रा ने 4 विकेट लिए। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि शान्तनु को 2 विकेट लेने व 61 रन की पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  स्पार्क मिंडा के हर्षित सेठी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, नानक क्रिकेट अकैडमी के रोहन नागर को बेस्ट बैट्समैन तथा क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब के चाहत मल्होत्रा को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार  दिया गया।

शनिवार, 27 अप्रैल 2024

श्री सनातन धर्म मंदिर में हनुमान जी की छठी मनाई मानसिंह हलवाई व कैटर्स ने किया भंडारे का आयोजन

 

      ..        मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःसेक्टर 10 राजनगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में राम भक्त हनुमान जी की छठी शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। मानसिंह हलवाई व कैटर्स द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कीर्तन व पाठ के बाद भगवान राम व हनुमान जी की आरती कर भोग लगाया गया। आरती मंदिर के मुख्य पुजारी विग्नेश झा ने की। आरती के बाद भंडारे का उदघाटन आयोजक समाजेसवी एडवोकेट भूपेंद्र कुमार चित्तौडिया, पार्षद प्रवीण चौधरी, पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी द्वारा किया गया। वीरेंद्र सारस्वत, एडीओ प्रवीन मोहन, मान सिंह, आसाराम त्यागी ;डूंडाहेडा, विवेक त्यागी, राजीव त्यागी, अमित शर्मा एडवोकेट, विनोद शर्मा एडवोकेट, विजय राजपूत एडवोकेट, पुनीत कंसल, तरुण शर्मा एडवोकेट, समाजसेवी व व्यापारी नेत देवेंद्र हितकारी समेत राजनगर के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

सीडीओ अभिनव गोपाल के नेतृत्व में "संगीतमय शाम- लोकतंत्र के नाम" कार्यक्रम आयोजित कर जनता से की वोट की अपील

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। लोकतंत्र का महापर्व- मतदान दिवस आ पहुंचा है। मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदाता को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराने के उद्देश्य से राजनगर स्थित गौर मॉल के बाहर लाइव बैंड की सुरीली धुनों और उभरते हुए कलाकारों के साथ स्वीप नोडल प्रभारी/ मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल  के नेतृत्व में "संगीतमय शाम- लोकतंत्र के नाम" स्वीप टीम के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन  ललित जायसवाल  और उनकी पूरी टीम भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।

एक्सीलेंट आर्केस्ट्रा बैंड के साथ, उभरते हुए कलाकार गौरव, डॉक्टर महेश व्हाइट, कुणाल मुद्गल और जन्मांध मेहराज ने अपने सुरीले  नगमों से हर आते जाते का मन मोह लिया। हर कलाकार ने अपने अंदाज में वोट डालने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कर रही पूनम शर्मा ने पूरे कार्यक्रम में अनेक बार आम जनता से मतदान संबंधी प्रश्न पूछे और सही जवाब देने पर उन्हें टी- शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया। विजेताओं से वोट डालने की अपील भी कराई गई। आम जनता ने मंत्र मुक्त होकर संगीत का आनंद लिया तथा वोट का जोश दिखाते हुए आम जनता से वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर जन्म से ना देख पाने वाली कलाकार मेहराज ने कहा कि मैं अपना वोट जरूर डालूंगी और आप मुझे देखिएगा लेकिन आज मैं आप सब से वादा लेकर जाऊंगी कि आप भी अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल  ने कार्यक्रम में आकर टीम के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और कलाकारों और टीम के साथ" सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा" गीत गुनगुनाया। इसके बाद उन्होंने कलाकारों के गीतों का आनन्द लिया, गौरव कुमार, कुणाल मुद्गल और महेश जी द्वारा संयुक्त रूप से गए गीत "संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं कि घर कब आओगे"सुनने के बाद मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल जी ने सभी की भरपूर सराहना की और बुलंद आवाज में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि इस गीत  के बोल आप सभी ने सुने "मैं वापस आऊंगा"लेकिन इसके पीछे एक वाक्य और छिपा है और वह है कि मैं वापस आऊंगा और वोट डालकर जरूर जाऊंगा। ये शब्द हम सबको सोचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। 26 अप्रैल को प्रत्येक गाजियाबाद वासी घर नहीं बैठेगा वह एक संकल्प के साथ सुबह उठकर पहले वोट डालेगा बाद में कोई और काम करेगा और अपनी उंगली पर लगी अमित स्याही पर फख्र कर सकेगा। यह लोकतंत्र की मांग है कि हर वोटर मतदान अवश्य करें।

चीफ वॉर्डन ललित जायसवाल  ने भी आम जनता से वोट के महत्व को समझते हुए वोट डालने की अपील की।कार्यक्रम में नींव शक्ति संस्था से रोहित, निखिल, सोच एन जी ओ से शिवांगी,गीतांजलि वेलफेयर एसोसिएशन से वंदना चौधरी, सिविल डिफेंस से राजेंद्र कुमार  ,संध्या त्यागी, सुनीता भाटिया एवं टीम, डीवीएफ से तनुज, सोशल मीडिया से ऋतिक,बेसिक शिक्षा विभाग के  स्वीप सदस्य विनीता त्यागी, अंशु सिंह, नीतू सिंह, आरती वर्मा और वाणी शर्मा मौजूद रहे। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर टीम के सदस्यों को कैप और टी शर्ट वितरित की।

इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने भाजपा पर लोकसभा चुनाव मे लगाया धांधली का आरोप,चुनाव आयोग से की शिकायत

 

गाजियाबाद। गुरुवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को पत्र लिखकर गाजियाबाद (12) लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनावी धांधली की आशंका जताई है। उन्होंने अपने पत्र संख्या 38/2024, दिनांक        25/04/2024 के माध्यम से केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त,

 निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली को अवगत कराया है कि गाजियाबाद (12) लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के लोग स्थानीय प्रशासन से सांठगांठ करके इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मेरा बस्ता विभिन्न मतदान केंद्रों पर नहीं लगने देंगे और मेरे कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर गुंडागर्दी करेंगे। 

उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे प्रभाव क्षेत्र वाले इलाकों में प्रशासनिक लापरवाही की जानकारी कार्यकर्ता निरंतर दे रहे हैं। इसलिए इस पत्र के द्वारा मैं आपको अवगत करा रही हूँ, ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में आपका सहयोग मिले।

उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद को भी भेजी है।

परमार्थ सेवा ट्रस्ट ने गरीब कन्या का कराया विवाह, समाज में दिया एक नया सदेंश

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद संजय नगर परमार्थ सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड जरूरतमंद बेटियों की विवाह में सहारा बनकर आगे आ रहा है। परमार्थ सेवा ट्रस्ट की ओर से बृहस्पतिवार को शुभम बैंकट हॉल एच ब्लॉक सेक्टर 23 संजय नगर आयुo गीता सुपुत्री विजय राम व श्रीमती रामकली निवासी गुलधार गाजियाबाद एवं चिo विक्की सपुत्र श्रीमती एवं श्री राज किशोर निवासी पानीपत हरियाणा शुभ विवाह बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया गया।

 परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चैयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए संस्था की ओर से लड़कियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विवाह सामग्री का वितरण किया जाता है। संस्था की ओर से दीवान पलंग, अलमीरा, चार कुर्सी एक मेज, बर्तन सेट, बेडशीट, तकिया, रजाई , बक्सा वर वधू के कपड़े और श्रृंगार का सामान दिया जाता है उन्होंने बताया कि परमार्थ सेवा ट्रस्ट गाजियाबाद ही नहीं अन्य शहरों में भी हजारों लड़कियों की शादी एवं सहयोग कर चुका है संस्था के मीडिया प्रभारी विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि संस्था की ओर से सामाजिक और जागरूकता कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं।संस्था जरूरतमंद लड़कियों की शादी में सहयोग जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण, बाल विवाह, अखंड भंडारा, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, जैसी कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाती है। उन्होंने कहा कि अब तक सैकड़ो-सैकड़ो जरूरतमंद लड़कियों की शादी में सहयोग किया है। इस अवसर पर शहर शहर के नामचिन समाज के बीच  उत्कृष्ट कार्य करने वाले राकेश गर्ग, डॉ हरीश शर्मा, उमेश पप्पू नागर, प्रदीप गर्ग, अवधेश त्यागी, शिवकुमार शर्मा, सुरेंद्र पाल त्यागी, हरीश शर्मा, देवेंद्र हितकारी, लोकेश सिंगल, श्यामसुंदर, अनिल सिंगल, अनुपम मिश्रा, सतीश चंद्रा आदि उपस्थित थे

गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में बालाजी प्रकटोत्सव 30 अप्रैल को

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में भगवान शिव के 11 वें रुद्रावतार बालाजी महाराज का प्रकटोत्सव 30 अप्रैल को शाम 6:00 बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पानीपत के मशहूर टी-सीरीज कलाकार राजू हंस व दिल्ली की स्वरांजलि के द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। यह आयोजन  आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी के द्वारा हर वर्ष किया जाता है । कई वर्षों से लगातार यह कार्यक्रम सोसायटी में ही सी-1, टावर स्थित मनवीर चौधरी के आवास के नीचे आयोजित किया जाता है। जिसमें मुख्य अतिथि  के रूप में आरएसएस के प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ अनिल त्यागी मौजूद रहेंगे और बाबा की ज्योति प्रज्वलित करेंगे। इसके साथ ही इस अवसर पर भजन संध्या, प्रसाद वितरण, केक रस्म व भोग आरती कर बालाजी महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। इस दिन प्रातः बालाजी महाराज का भव्य श्रंगार भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में निरंतर रूप से लगे हुए हिंडन विहार स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर के महंत बाबा मछेन्द्र पुरी महाराज भी मौजूद रहेंगे।

प्रज्ञा जैन महिला समिति राजनगर गाजियाबाद एवं श्री महावीर दिगंबर जैन समिति ने भंडारा लगाया

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःप्रज्ञा जैन महिला समिति राजनगर गाजियाबाद एवं श्री महावीर दिगंबर जैन समिति द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महावीर जयंती के पावन अवसर पर महावीर वाटिका सेक्टर 5 राजनगर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का उद्घाटन पार्षद प्रवीण चौधरी व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता ने किया। महावीर दिगंबर जैन समिति राजनगर के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि महावीर भगवान ने तीन मुख्य उपदेशअहिंसा अपरिग्रह एवं अनेकांतवाद के दिए थे।  अगर आज हम इन तीनों उपदेशों का पालन करें तो पूरे विश्व में शांति छा जाएगी। साथ ही मानवता, उन्नति व सौहार्द हर तरफ देखने को मिलेगा। पार्षद प्रवीण चौधरी ने कहा कि अगर हम भगवान महावीर के उपदेशों को जीवन में उतार लें तो निश्चित ही सौहार्द एवं वात्सल्य हर जगह विद्यमान होगा। रवि जैन, ऋषभ जैन, संजय जैन, सुषमा जैन, प्रणति जैन, संगीता जैन, वर्षा जैन, प्रियंका जैन, रूबी जैन आदि ने भंडारे में विशेष सहयोग दिया।

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना व दिनेश रैना ने भंडारे में परिवार समेत प्रसाद वितरित किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः रैना क्लासेज राजनगर में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया गया। जन्मोत्सव में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी परिवार समेत राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की। रैना क्लासेज राजनगर में मंगलवार को सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया जिसमें शहर की विभिन्न कालोनियों के निवासियों ने भाग लिया। 

संचालक दिनेश रैना ने बताया कि रैना क्लासेज राजनगर द्वारा हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें सुंदर कांड के पाठ के बाद आरती हुई व भगवान को भोग लगाया गया। उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बडी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना व दिनेश रैना ने पूरे परिवार के साथ भंडारे में प्रसाद वितरित किया।

राजस्थान समाज 1974 ने हनुमान जन्मोत्सव मनाया

 


                  मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। राजस्थान समाज 1974 द्वारा हनुमान जन्मोत्सव सेक्टर 13 राजनगर के मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। संस्था की पदाधिकारियों ने सुंदरकांड का पाठ किया।  पाठ के बाद में कीर्तन किया गया जिसमें भगवान राम व हनुमान के भजनों पर सभी झूम उठे। संस्था की अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी। विजय सराइयाँ, सुशीला, सरोज गुप्ता, रेनू अग्रवाल, मंजूश्री लड़िया, प्रेरणा सराइयाँ, इंदु झंवर आदि भी मौजूद रहे।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

तुराब नगर बाजार में महापौर ने मांगे भाजपा सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए वोट

 

               मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

मुख्य बाजार में पत्रक देकर महापौर ने वोट डालने के लिए जागरूक किया

डोर टू डोर कैम्पनिंग में महापौर का हुआ भव्य स्वागत, हुआ सम्मान, पूरा बाजार रहा उत्साहित

स्वागत में कही दिया श्री राम मंदिर तो कही श्री राम जी की प्रतिमा तो कही पहनाई पग

पार्षद नीरज गोयल की अगुवाई में हुआ बाजार में भव्य कार्यक्रम

दुकान से लेकर मकान तक और ठेली, रेहड़ी,रिक्शा एवं सभी छोटे बड़े व्यापारियों से की भाजपा को बड़ी संख्या में जीतने की अपील


गाजियाबाद। वार्ड 88 तुराब नगर मुख्य बाजार में महापौर सुनीता दयाल ने भाजपा सांसद प्रत्याशी श्री अतुल गर्ग की भव्य जीत के लिए वोट मांगे साथ ही पत्रक देकर सभी को वोट डालने के लिए भी जागरूक किया जिसमे पार्षद नीरज गोयल,पार्षद अमित त्यागी,पार्षद अजीत निगम, मीना गांधी, पायल खत्री, रजनीश बंसल, राकेश काका मुख्य रूप से उपस्थित रहे

महापौर द्वारा डोर टू डोर कैम्पनिंग कर बाजार में उत्साह का माहौल बनाया गया जिससे लोग भाजपा के समर्थन में आये और भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत का आश्वासन भी दिया,इस दौरान बाजार में व्यापारियों ने जगह जगह महापौर का स्वागत अभिनंदन किया, कही श्री राम मंदिर तो कही श्री राम जी की प्रतिमा दी तो कही पगड़ी पहनकर बुके पुष्प वर्षा सहित मालाएं पहनाई।

महापौर सुनीता दयाल ने दुकान से लेकर मकान तक और ठेली, रेहड़ी,रिक्शा एवं सभी छोटे बड़े व्यापारियों को पत्रक देकर बताया कि वोट देना हम सभी का दायित्व है इस लिए वोट जरूर डाले और हमारे मोदी जी देश को विश्वगुरु बनाने की तरफ ले जा रहे है जिसमे हम सभी का सहयोग अति आवश्यक है मोदी जी को अपना सहयोग देने के लिए केवल भाजपा को वोट देने से ही उचित है इस प्रकार महापौर ने लोगो को जागरूक कर भाजपा को बड़ी संख्या में जीतने दिलाने की अपील कर यह भी बताया कि  देश मे प्रदेश में और शहर में किसी भी प्रकार की समस्या से परेशान न हो और फिर से मोदी की गारंटी के लिए तैयार हो जाए।

इस दौरान महापौर ने यह भी बताया कि आज बाजार में डोर टू डोर प्रचार का कार्यक्रम पार्षद नीरज गोयल की नेतृत्व में हुआ है सभी व्यापारी भाइयों ने भरपूर समर्थन दिया है जिसके लिए हम लोग ऋणी रहेंगे।

श्रीराम गौशाला, लोहियानगर पहुंचीं डॉली शर्मा, गौसेवा कीं

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 जब गाजियाबाद नगर निगम इस गौशाला को तोड़ने पर आमादा था, तो गौशाला संचालिका युवती के 21 दिवसीय अनशन को कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा ने पूर्ण समर्थन दिया,  प्रशासन को अल्टीमेटम दिया और गौशाला को तोड़ने से बचा लिया। 

गाजियाबाद। मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा लोहियानगर स्थित श्रीराम गौशाला पहुंचीं और गौमाता एवं उनके बछड़ों की सेवा कीं। उन्होंने गाय-बछड़े को हरा चारा खिलाई और बाल्टी में पानी भी पिलाई। बता दें कि बीते समय में गाजियाबाद नगर निगम जब इस गौशाला को तोड़ने पर आमादा था, तो गौशाला संचालिका युवती 21 दिवसीय अनशन पर बैठ गई थी। तब जैसे ही यह जानकारी डॉली शर्मा को मिली, उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया और गौशाला को तोड़ने से बचा लिया। तबसे वह जब भी गाजियाबाद से गुजरती हैं तो इस गौशाला में गौमाताओं की सेवा करना नहीं भूलती हैं।

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभाष पार्टी के प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह भदौरिया प्रचार में झोकी पूरी ताकत

 


                      मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभाष पार्टी के गाज़ियाबाद लोकसभा से उम्मीदवार धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने लगातार जनता के बीच जा कर अपने विकास के रोड़ मैप और क्षेत्र के लिए अपने इरादों से जनता को अवगत करा रहे हैं इसी शृंखला में आज राजनगर स्थित जिला न्यायलय परिसर में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अधिवक्तागणों व उपस्थित जनता के मध्य जनसम्पर्क अभियान चलाया जिसमे प्रत्येक चैंबर पर जा कर धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने अपने पार्टी के घोषणा पत्र को सभी के साथ साझा किया, पार्टी की विचारधारा से लोग भी प्रभावित हुए और उन्होंने अलमारी निशान पर बटन दबा कर उनका समर्थन करने का पूर्ण आश्वासन दिया। विकास की पहचान, अलमारी का निशान

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ही लाएगी गाज़ियाबाद के विकास में तेज़ी - धीरेन्द्र सिंह भदौरिया



मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के गाज़ियाबाद लोकसभा प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह भदौरिया लगातार अपने जनसम्पर्क कर रहे हैं, इस दौरान सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ उन्होंने डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया। 

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने घर घर पहुँच कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार की विफलताओं के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि गैस सिलेंडर महंगा हो गया, पेट्रोल बढ़ गया, CNG गैस के दाम बढ़ने से चालक वर्ग भी परेशानी का सामना कर रहा है। इसीलिए जनता इस बार भाजपा को नकार रही है। हमारे जिले की सभी समस्याओं का खास कर विश्वविद्यालय की कमी को पूरा सुभाष पार्टी ही करेगी। इस बार वे चुनकर आएंगे तो गाज़ियाबाद के विकास कार्यों में तेज़ी आएगी। जनसम्पर्क के दौरान अवधेश शर्मा, विवेक सिंह राठौड़, शिव कुमार, राज किशोर, अनिल चौधरी, आलोक मिश्रा, तरुण गोयल, जयप्रकाश आदि अनेकों कार्यकर्ता व समर्थकों की उपस्थिति रही।

विश्व पृथ्वी दिवस पर नगर आयुक्त ने पौधारोपण कर धरा को प्रदूषण मुक्त करते हुए स्वच्छ और सुंदर बनाने का दिया संदेश

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा कवि नगर जोन अंतर्गत स्थित संत कबीर नगर पार्क मे पौधारोपण किया गया तथा शहर वासियों को विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जन-जन को धरा को स्वच्छ और सुंदर बनाते हुए प्रदूषण मुक्त बनाए रखने की अपील भी की, इसी क्रम में जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए गाजियाबाद नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा *लाल बत्ती चालू, गाड़ी बंद* का अभियान भी चलाया, मौके पर डॉक्टर अनुज उद्यान प्रभारी तथा शहर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार शहर में कई स्थानों पर प्लांटेशन किया गया इसी के साथ-साथ पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा अन्य प्रदूषण से मुक्त बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया गया, कई रेड लाइट पर गाजियाबाद नगर निगम की टीम ने उपस्थित होकर रेड लाइट चालू होने पर इंजन बंद


करने की अपील भी शहर वासियों से/ राहगीरों से की, नगर आयुक्त महोदय के नेतृत्व में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सफाई अभियान भी चलाया तथा स्वच्छता का संदेश दिया जिसमें से अर्थ एनजीओ द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया।



गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर शहर वासियों को प्लांटेशन के प्रति जागरूक किया गया तथा एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की गई, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ-साथ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भी जागरूक किया गया नियमित सफाई अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार, जीरो वेस्ट कार्यक्रमों का आयोजन, जल संरक्षण, वायु गुणवत्ता सुधार हेतु अभियान व अन्य विशेष अभियानों के साथ पृथ्वी को सुरक्षित और सुंदर बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।

चारबाग डिपो के अधिकारियों ने चलाया अभियान सीज की तीन मिनी बस


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

लखनऊ। Upsrtc के अधिकारीयों ने परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए आज कल डग्गामार बसों के खिलाफ लगातार कार्यवाई कर रहे हैं जिसमें सफलता भी मिल रही है। आज सोमवार को चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद, पीटीओ मनोज कुमार,रुपेश कुमार, इंचार्ज लाइका खातून, मोहम्मद अजीम, मदन लाल, विवेक मिश्रा ने आज चौथी बार डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर तीन डग्गामार मिनी बसों को पकड़ कर सीज किया। 

चारबाग रेलवे स्टेशन के पास UP81BT3963, UP41AT8384 एवं UP41AT2046 मिनी बसों को अवैध रूप से सवारी बैठाते हुए पकड़ा और सीज कर चारबाग डिपो में खड़ा कर दिया गया। चारबाग डिपो के एआर एम प्रशांत दीक्षित के नेतृत्व में अधिकारीयों ने पिछले चार अभियानों के दौरान सीज किए गए वाहनों से 1,78,619 रुपये पेनाल्टी जमा कराया गया है।

न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अर्थ डे पर पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःन्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में अर्थ डे पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने का संकल्प भी लिया। बच्चों ने स्कूल के आसपास के लोगों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा धरा को हरा-भरा रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने का संकल्प भी लिया गया। 

कक्षा 4 व 5 के छात्र-छात्राओ द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य  रूचि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो की आज नितांत आवश्यकता है क्योकि आज प्रदूषण की समस्या विश्व की सबसे बडी समस्या बन चुकी है। इस समस्या एकमात्र समाधान इस धरती को हरियाली से परिपूर्ण करना ही है। बच्चों के इस प्रकार के कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं, क्योंकि जब बच्चे पौधरोपण करेंगे तो बडे भी उससे प्रेरणा लेंगे और पौधरोपण कर प्रदूषण नियंत्रण में अपना योगदान देंगे।

आम चुनाव में मतदान का अवसर न चुके! पहले मतदान फिर जलपान!! बीके शर्मा हनुमान

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।  विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर एवं प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने आम नागरिकों को अपील करते हुए कहा कि चुनाव में मतदान का अवसर न चुके कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएं ताकि एक विकसित राष्ट्र का निर्माण हो और अपना देश पूरी दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा सके। इसके लिए सभी भाई-बहनों और युवाओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। सब पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। यही मत सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहायक साबित होगा तो ध्यान रखें मतदान के दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करें फिर कोई और काम प्रारंभ करें, ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान के नेतृत्व में आज सैकड़ो सैकड़ो नागरिकों ने पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लिया इस अवसर पर डा. मिलन मण्डल डा. ऐ.के. जैन डा. एस.पी. गुप्ता डा. आर.पी. शर्मा डा. सुबोध त्यागी डा. नूर मौहम्म डा. रुकसाना परवीन डा. विनित कुमार शर्मा डा. के.पी. सरकार डा. बी.पी.सिंह डा. देवाशीष ओझा डा. निशा चौधरी डा. सुभाष शर्मा डा. दिलीप कुमार डा. बिल्लू कुमार प्रजापति डा. देवेन्द्र कुमार डा. एन.एस. तोमर डा. फरहा खान डा. मोहित कुमार डा. राशिद खान डा. फुरकान अली डा. श्यामलाल सरकार डा. सपन सिक्दर डा. श्रीकांत मलिक डा. उसमान अली डा. सुनीता बहल डा. एस निशा सहित  सैकड़ो नागरिक मौजूद थे

व्यापारी एवं उद्यमी ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़....पुष्कर सिंह धामी


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित "व्यापारी सम्मेलन" में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे व्यापारी एवं उद्यमी ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और ब्राण्ड इण्डिया के सबसे अच्छे अम्बेसडर भी हैं। अगले 25 वर्षों में जब भारत एक अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होगा, उसमें व्यापारियों, उद्यमियों का अहम योगदान होगा। 

मंचासीन उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री कमल अग्रवाल, लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभागार में बैठे सभी व्यापारियों से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमन्त्री बनाने की अपील की और कहा अबकी बार 400 पार।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रशान्त चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स,  वुडहिल के डायरेक्टर विवेक भाटी,कार्यक्रम संयोजक गोपीचंद प्रधान, मंच संचालन महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अतुल जैन, अनुज मित्तल, सुनील गोयल, बृज मोहन, अशोक चावला, आनंद प्रकाश, विपिन मोहन गर्ग, सुधीर गोयल मोनू, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, अनिल सांवरिया, बालकिशन गुप्ता बालू भाई, अशोक भारतीय सहित अन्य व्यापार मण्डलो के अध्यक्ष तथा  370 विभिन्न व्यापार मंडलों व संगठनों के सदस्य व्यापारी तथा उद्योगपति उपस्थित रहे। सभी व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों ने मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रतीक चिह्न देकर स्वागत अभिनंदन किया।