मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

अंतिम संस्कार वाहन का हरि झंडी दिखाकर किया लोकार्पण श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने

                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  श्री राम श्याम हनुमान मंदिर बाग भटियारी बीकानेर के पीछे चौधरी मोड़ पर श्री श्याम सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट पंजीयन द्वारा निशुल्क अंतिम यात्रा निशुल्क का शुभारंभ किया गया जिसमें गाजियाबाद के जीवितलोगों का तो सभी ध्यान रखते हैं, वाहन खरीदते हैं। लेकिन, पहली बार मृत लोगों के लिए वाहन बनाया गया है, जो दुख के समय में शोक संतप्त परिजनों की पीड़ा को कुछ कम कर सकेगा। श्री श्याम सेवा संस्थान की ओर से तैयार कराए गए वाहन का लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथियों ने यह बात कही 24 घंटे वाहन की सेवा मिलेगी।आज सोमवार 21 अक्टूबर श्री श्याम सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट (पंजी) द्वारा निःशुल्क अंतिम यात्रा वाहन का श्री पंच दसनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता,दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष, दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज ने लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर श्रीमहंत जी ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस नेक एवं पुनीत कार्य के लिए साधुवाद किया तथा भविष्य में जनमानस की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। इससे अतिथियों ने भजनों  का आनन्द लिया।कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें अनेक सन्त - महात्माओं तथा नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में संजीव शर्मा बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने कहा कि लावारिस व्यक्ति के अंतिम संस्कार में संस्थान की ओर से पूरा सहयोग किया जाता है, जो वास्तव मे प्रेरणास्पद ही कहा जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष महंत विजय गिरि जी महाराज ने बताया कि  शव वाहन का निर्माण कराया गया है। 

वाहनों की सेवा  पर फोन करके 8799757800 निशुल्क प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर  दूधेश्वर नाथ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गुरु जी महाराज, भाजपा नेता अशोक गोयल, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अशोक राणा पार्षद राकेश गोसाई, ओम भाई, पार्षद नीरज गोयल, पार्षद राजकुमार,धीरेंद्र बिल्लू पार्षद,पूर्व पार्षद साक्षी नारंग,शीतल चौधरी पार्षद, हिमांशुपाराशर, अजय चोपड़ा,रमेश मंगल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

नेहरू वर्ल्ड स्कूल को मिला गाजियाबाद के सर्वश्रेष्ठ स्कल का खिताब

                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कष्टता का प्रदर्शन किया है। प्रतिष्ठित एजूकेशन वर्ल्ड रैंकिग में नेहरू वल्ड स्कूल को अन्तर्राष्ट्रीय व सहशिक्षा दानों श्रेणियों में गाजियाबाद में नम्बर 1 स्कूल घोषित किया गया है।अन्तर्राष्ट्रीय दिवस स्कूल श्रेणी में गाजियाबाद नंबर 1. दिल्ली एन०सी०आर० में नंबर 4 व देश में 10वें नंबर पर रहा। गाजियाबाद के दिवस स्कूल श्रेणी में शहर क नंबर 1 स्कूल के खिताब से नवाजा गया।

इन रैंकिग के पीछे स्कूल की उच्च गुणवत्ता शिक्षा, नवीन शिक्षा पदघतियां व उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे की प्रतिबद्धता है। गुरूगाम के लीला एंबिऍस में आयोजित समारोह में उपरोक्त उपलब्धियाँ स्कूल द्वारा प्राप्त की गई। स्कूल के निदेशक डा० अरुणाभ सिह ने कहा कि हमें गाजियाबाद के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में चुने जाने की प्रसन्नता है। हमारी समर्पित फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों नें अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। समाज को बेहतर शिक्षा देने के लिए नेहरू वर्ल्ड स्कूल सदैव कटिबद्ध रहेगा।"

स्कूल की एग्जीक्यूटिव हैड सुसन हाम्स के अनुसार स्कूल को नंबर 1 का दर्जा हमारे स्टाफ, छात्रों, अभिभावकों की संयुक्त मौनल व प्रतिबद्धता का परिणाम है। शिक्षा वर्ल्ड रेकिंग भारत की सबसे व्यापक और अधिकारिक स्कूल रैंकिंग है। सर्वेक्षण स्कूलों का मूल्यांकन अकादमिक प्रतिष्ठा, फैकल्टी की योग्यता, बुनियादी ढांचे और सह-पाठ्यकर्म गतिविधियों के आधार पर करता है। स्कूल की यह उपलब्धि उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयास की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

महंत साध्वी जमना गिरि महाराज ने लखन गिरि महाराज को प्राचीन सती मठ मंदिर व श्री हनुमान मंदिर का उत्तराधिकारी बनाया

 

मुकेश गुप्ता

महंत साध्वी जमना गिरि महराज ने धर्म व आध्यात्म की ज्योत से पूरे देश को प्रकाशित किया

लखन गिरि महाराज को महंताई की पहली चादर महाराजश्री ने ओढाई 

नई दिल्लीःप्राचीन सती मठ मंदिर व श्री हनुमान मंदिर पाकेट 12 व 13 निकट होटल क्राउन प्लाजा एंवं अग्रवाल स्वीट पाकेट ए 8 कालकाजी एक्सटेंशन में मंगलवार को ब्रहमलीन महंत प्रेम गिरि महाराज व बहमलीन ओमगिरि बाबा की 8 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। साथ ही मंदिर की महंत व संचालिका जमना गिरि महाराज ने अपने शिष्य लखन गिरि महाराज को उत्तराधिकारी घोषित किया। लखन गिरि महाराज की महंताई का चादर उढाई का समारोह श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में हुआ। 

लखन गिरि महराज को महंताई की पहली चादर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा की ओर से श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने ओढाई। दूसरी चादर दिल्ली संत महामंडल की ओर से अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, महामंत्री महामंडलंेश्वर नवल किशोर दास महाराज, पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी विद्यानंद गिरि महाराज, श्रीमहंत रामानंद पुरी महाराज, हरिद्वार से पधारी महामंडलेश्वर साध्वी मैत्री गिरि महाराज श्रीमहंत नरेश गिरि महाराज, महंत नारायण गिरि महाराज गुप्ता कालोनी, गुरूग्राम मंडल के महंत सोम गिरि महाराज, कोतवाल मंगलदास महाराज, हरनंदेश्वर मंदिर की महंत साध्वी कैलाश गिरि महाराज आदि ने ओढाई। कार्यक्रम की देखरेख महंत किशन गिरि महाराज दादरी ने की। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि ब्रहमलीन महंत प्रेम गिरि महाराज व बहमलीन ओमगिरि बाबा ने धर्म व आध्यात्म की जो ज्योत जलाई, उस ज्योत से पूरे देश को प्रकाशित करने का कार्य साध्वी महंत जमुना गिरि महाराज ने किया हैै। उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्राचीन सती मठ मंदिर व श्री हनुमान मंदिर की अपनी अलग पहचान बनी है। उन्होने अपने शिष्य लखन गिरि महाराज को मंदिर का महंत बनाकर सही समय पर सही निर्णय लिया है, मगर वे अपनी छत्रछाया उन पर बनाए रखें ताकि महंत लखन गिरि महाराज सनातन धर्म की पताका को देश ही नही विदेश में भी फहरा सके।  दिल्ली संत महामंडल महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि  आज हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है और हिंदुओ को एकजुट करने का कार्य ब्रहमलीन महंत प्रेम गिरि महाराज व बहमलीन ओमगिरि बाबा, महंत साध्वी जमुना गिरि महाराज व महंत लखन गिरि महाराज जैसे संत ही कर सकते हैं। दिल्ली संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी विद्यानंद गिरि महाराज ने कहा कि साध्वी महंत जमुना गिरि महाराज का मार्गदर्शन महंत लखन गिरि महाराज को सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। हरिद्वार से पधारी महामंडलेश्वर साध्वी मैत्री गिरि महाराज ने कहा कि साध्वी महंत जमुना गिरि महाराज जैसे संतों की आज समाज को आवश्यकता है। उनके योग्य शिष्य महंत लखन गिरि उनके मार्गदर्शन में समाज व धर्म की सेवा में मिसाल कायम करेंगे। समारोह महंत किशन गिरि दादरी की देखरेख में हुआ। भजन गायक मनोज अनिजा के भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के बाद भंडारे में हजारों संतों व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार रवि कुमार पांचाल ने ग़ाज़ियाबाद विधानसभा सीट के लिए पर्चा भरा

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद । सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार रवि कुमार पांचाल ने ग़ाज़ियाबाद विधानसभा सीट के लिएअपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पर्चा भरा। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव संस्थापक सतेन्द्र यादव युसूफ खान, प्रवीण पांचाल , मनोज शर्मा, जितेंद्र शर्मा, जमाल प्रधान, इमरान, अब्दुल सलाम, सतीश पांचाल, महेश यादव, एड अशोक शर्मा दीपक राठी,प्रदीप तिवारी मंजु तिवारी समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे

सोमवार, 21 अक्तूबर 2024

एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने नए छात्रों के स्वागत में दी फ्रेशर्स पार्टी - एस्पेरेंजा 2024 के साथ किया आयोजन

 


मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद ।  एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 

19 अक्टूबर 2024 को,फ्रेशर्स पार्टी - एस्पेरेंजा-2024 का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय ने नए छात्रों का स्वागत एक अविस्मरणीय उत्सव, प्रतिभा, और आपसी सहयोग के साथ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष एंव कुलाधिपति  महेंद्र अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने दीप प्रजवल और गणेश वंदना से की। जिसमे समारोह में एक पवित्र और सम्मानजनक वातावरण का संचार किया। इस अवसर पर छात्रों में अतुलनीय उत्साह का संचार परिलक्षित रहा था जब उन्होंने दिन के शानदार कार्यक्रमों में प्रति भाग लिया।

संस्कृति और वस्त्रों पर आधारित फैशन वॉक के विभिन्न चरणों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जहां प्रतिभागियों ने सुंदर और सृजनात्मक परिधानों का शानदार प्रदर्शन किया। मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता, और आकर्षण का प्रदर्शन किया।

आकर्षक एकल और समूह नृत्यों से लेकर सोलो संगीत प्रस्तुतियों तक, मंच ने एसडीजीआई के छात्रों की अपार रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जैसे ही दिन रात में बदला, कार्यक्रम ने द डार्क म्यूजिशियन बैंड के शानदार लाइव प्रदर्शन के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ, जिसने सभी प्रतिभागियो में उतसाह भर दिया और रात को माहौल एक ऊर्जा से भरपूर उत्सव में बदल दिया।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में, कुलपति (प्रभारी), प्रोफेसर (डॉ0) प्रसेंनजीत कुमार ने छात्रों को बड़े सपने देखने और एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में अपने समय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उप कुलपति (प्रशासन),  पीयूष श्रीवास्तव (आई0पी0एस0,आई0 जी0-रिटायर्ड) ने छात्रों को अनुशासन और एकता के महत्व के साथ अग्रसर होने हेतु पे्ररित किया, उन्हें लुफत और जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाने के लिए मार्गदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में सभी निदेशकों, प्राचार्यों, प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार, प्रशासनिक स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति ने इसे यादगार समारोह बना दिया। उत्साह, खुशी, और रचनात्मकता ने यह सुनिश्चित किया कि एस्पेरेंजा 2024 इस अकादमिक वर्ष के सबसे यादगार आयोजनों में से एक होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डाॅ दीपा कँवर, चीफ अकाउंटेंट आफिसर  सुभाष शर्मा, प्राक्टर  संदीप सिंह व सी0एस0ओ0  प्रभात शर्मा व अन्य का सराहनीय योगदान रहा। जब नए छात्र इस नए सफर की शुरुआत करते हैं, तो एस्पेरेंजा- 2024 केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में उनकी यात्रा की शुरुआत है, जहां दोस्ती खिलेंगी और सपने उड़ान भरेंगे।

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

करवाचौथ का पर्व रविवार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगाः आचार्य दीपक तेजस्वी

 

मुकेश गुप्ता

भद्रा के चलते सूर्योदय से पहले स्नान कर व सरगी ग्रहण कर व्रत का संकल्प ले लें

गाजियाबादःआचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि करवा चौथ पर्व का सनातन धर्म में बहुत महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए व्रत रखती है। इस बार करवाचौथ का पर्व रविवार 20 अक्टूबर को है। इस साल करवा चौथ पर भद्रा का साया भी मंडरा रहा है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि करवाचौथ पर्व पर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करने के साथ ही साथ निर्जला व्रत रखती हैं। ये उपवास शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर खोला जाता है। बिना चांद देखें व्रत पूरा नहीं माना जाता है। इस साल करवा चौथ का पर्व रविवार 20 अक्टूबर को है, जिस पर भद्रा का साया भी मंडरा रहा है। करवा चौथ का व्रत शुरू करने से पहले सरगी चााई जाती है। सरगी हमेशा ब्रहम मुहूर्त यानि सुबह 4 से 5 बजे के बीच खानी चाहिए। करवाचौथ पर भद्रा का समय प्रातः 06 बजकर 25 मिनट से प्रातः 06 बजकर 46 तक भद्रा काल रहेगा। ऐसे में व्रती सूर्योदय से पहले स्नान कर सरगी ग्रहण कर लें और व्रत का संकल्प ले लें। ऐसे में भद्रा काल के शुरू होने से पहले ही व्रत का आरंभ हो जाएगा। करवा चौथ के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रविवार की सांय 5 बजकर 46 मिनट से सांय 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।

कांग्रेस ने किया संविधान संकल्प बचाओ सम्मेलन, भारतीय जनता पार्टी निरंतर संविधान को कुचलने का काम कर रही है----अजय राय

  


मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद । जिला अध्यक्ष व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से संविधान संकल्प बचाओ सम्मेलन कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सांसद तनुज पुनिया, सी एल पी लीडर आराधना मिश्रा मोना, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, राष्ट्रीय सचिव विधित चौधरी रहे । 

जिन्होंने सर्वप्रथम आते ही अंबेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके पश्चात अविनाश पांडे  व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय  के नेतृत्व में सत्ता पक्ष से राष्ट्रीय लोक दल के नेता मैराज़ुद्दीन अहमद की जॉइनिंग कराई गई । जिस पर विचार रखते हुए मेराजुद्दीन  ने कहा कि जयंत चौधरी अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व चौधरी अजीत सिंह की विचारधारा से भटक गए हैं ।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसानो दलितों अल्पसंख्यकों के साथ जिन पार्टियों में निरंतर अत्याचार किया आज भी देश के अंदर लगातार किसानों दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रही हो वहां चौधरी जयंत चौधरी  ख़ामोश है यही कारण है जिस वजह से सत्तारूढ़ पक्ष छोड़कर मेराजुद्दीन जी ने कांग्रेस का दामन थामा है । 


प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर संविधान को कुचलने का काम कर रही है। फिर बेटियों की इज्जत का मामला हो बढ़ते बलात्कार की संख्या का मामला हो किसानों युवाओं अल्पसंख्यक दलितो पर बढ़ते अपराधों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी भेदभाव की नीति पर और आपसी भाईचारे को खत्म कर रही है । इसलिए सम्मेलन में पधारे प्रत्येक व्यक्ति और कांग्रेस पार्टी के सिपाही का यह कर्तव्य बनता है कि संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर के इस लड़ाई को लड़ेंगे ।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी व महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी को सफल कार्यक्रम करने की बधाई देते हुए दोनों अध्यक्षों की पीठ थप थपाई ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे अमरोहा से एमपी प्रत्याशी दानिश अली राष्ट्रीय प्रवक्ता डोली शर्मा पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव प्रदेश महासचिव सुशांत गोयल मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता विशाल वशिष्ठ पंकज तंजानिया नरेंद्र भारद्वाज हरेंद्र कसाना वीर सिंह चौधरी लोकेश चौधरीआशीष प्रेमी मनोज कौशिक नसीम खान विजयपाल तोमर पूर्व मंत्री सतीश त्यागी  विजयपाल चौधरी सोनल नगर सुनील शर्मा दीपक दिवाकर नीरज शर्मा मांगेराम त्यागी अनीस खान नवीन पोल मुस्तफा अंसारी डॉक्टर ताहिर दीपांशु त्यागी ज्ञानेंद्र त्यागी विवेक त्यागी विजय नेता अरविंद सुरेंद्र शर्मा राजेंद्र शर्मा राजाराम भारती आसिफ सैफी सलीम सैफी सलमान मंसूरी समसुद्दीन दीपक दिवाकर  त्यागी सुनीता उपाध्याय हरीश कंसल सुनील शर्मा संगीता त्यागी तरुण रावत आदि सम्मानित साथी मौजूद रहे ।

दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

 

मुकेश गुप्ता

दीपावली पर्व को लेकर लोगों के भ्रम को महराजश्री ने किया दूर

1 नवंबर की रात्रि में अमावस्या तिथि ना होने से पर्व मनाना उचित नहीं होगा

गाजियाबादःदेश के सबसे प्रमुख पर्व दीपावली को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाना सही होगा या 1 नवंबर को मनाना ठीक रहेगा। लोगों के इस भ्रम को श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने दूर किया और कहा कि 31 अक्‍टूबर की रात को ही दीपावली मनाना तर्कसंगत व शास्त्रसंगत होगा। 

धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को मनेगा

महाराजश्री ने बताया कि पांच दिवसीय दीपावली महापर्व की शुरूआत धनतेरस के पर्व से होती है, जो इस बार मंगलवार 29 अक्टूबर का मनाया जाएगा। इस दिन सोने चांदी के आभूषण और नए बर्तन खरीदने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। धनतेरस का पर्व भगवान धनवंतरी की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेरजी के साथ ही धन की देवी मां लक्ष्‍मी और गणेशजी की पूजा की जाती है। धनतेरस के शुभ अवसर पर घर में नई झाड़ू और धनिया लाने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर पूरे साल धन समृद्धि बढ़ाती हैं और कृपा बरसाती हैं।  छोटी दीपावली का पर्व जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, 30 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा। छोटी दीपावली को हनुमानजी की जयंती भी मनाई जाती है। इसी कारण इस दिन  इस दिन हनुमानजी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना और चोला चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन दक्षिण दिशा में यम देवता के नाम का दीपक भी जलाया जाता है।

अमावस्या के चलते 31 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि  दीपावली का त्‍योहार कार्तिक मास की अमावस्‍या तिथि को मनाया जाता है और प्रदोष काल के बाद दीपावली की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार इस बार अमावस्‍या तिथि 31 अक्‍टूबर को दोपहर के बाद 3 बजकर 52 पर शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। ऐसे में   31 अक्‍टूबर की रात को अमावस्‍या तिथि विद्यमान रहने से 31 अक्‍टूबर की रात को ही दीपावली मनाना तर्कसंगत होगा। वैदिक पंडितों ने भी 31 अक्‍टूबर को रात में ही दीपावली मनाने तथा लक्ष्‍मी पूजन, काली पूजन, निशिथ काल व मध्य रात्रि की पूजा करने का निर्णय लिया है। 1 नवंबर की रात्रि में अमावस्या तिथि ना होने से दीपावली मनाना सही नहीं होगा। अमावस्‍या से जुड़े दान पुण्‍य के कार्य और पितृ कर्म आदि 1 नवंबर को सुबह के वक्‍त किए जा सकते हैं। 

2 नवंबर को होगी गोवर्द्धन पूजा

गोवर्द्धन पर्व जिसे अन्‍नकूट पर्व भी कहा जाता है, वह  2 नवंबर को मनाया जाएगा। इसी दिन भगवान कृष्‍ण ने गोवर्द्धन पर्वत को अपनी एक उंगली पर उठाकर सभी मथुरावासियों की भीषण वर्षा से रक्षा की थी। तब से ही गोवर्द्धन पर्व मनाकर भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है और उन्हें अन्‍नकूट का भोग लगाया जाता है। वहीं भाई दूज का पर्व 3 नवंबर को मनाया जाएगा।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई ने स्कूली छात्राओं को किया सेनेटरी पैड का वितरण

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई  द्वारा विश्व रजोनिवृत्ति दिवस के उपलक्ष्य में बहन बेटियों के मासिक धर्म की समस्या को देखते हुए रेड क्रॉस गाजियाबाद के अध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह आईएएस जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश पर रेडक्रॉस गाजियाबाद इकाई द्वारा मासिक धर्म पर स्वास्थ्य चर्चा करते हुए रेड क्रॉस वॉलिंटियर ममता सिंह के नेतृत्व में गठित एक टोली नंदग्राम के क्षेत्र में  ग्रेट ओमसन स्कूल, जेकेजी स्कूल व गॉडविन स्कूल में प्रचुर मात्रा में सेनेटरी पैड का वितरण किया तथा सभी बच्चों व क्षेत्र की महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं के निदानों पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्राओं को समझाया कि हिचके मत खुलकर बात करें।

 आज के दिन की शुरुआत ग्रेट ओमसन स्कूल में हुई जहां ममता सिंह के साथ उजाली सिंह, संस्कृति सिंघल, मुस्कान वर्मा व संजना सिंह ने विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता त्यागी को एक पटका पहना कर रेड क्रॉस की सेवा भावना से ओतप्रोत किया  किया।

आज की सेवा दिवस की समाप्ति पर सभी वोलिंटियर्स     का उत्साहवर्धन करते हुए  रेड क्रॉस गाजियाबाद सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा कि हमारा मकसद स्वस्थ जनपद का है जब तक कोई भी व्यक्ति किसी भी असमायिक बीमारी से ग्रस्त होगा रेड क्रॉस गाजियाबाद का कोई भी सदस्य शांत नहीं बैठेगा।

 

दिवाली से पूर्व जगमगाएगा शहर,पांचों जोन में प्रमुख चौराहों पर किया जाएगा ब्यूटीफिकेशन नगर आयुक्त ने निर्माण व प्रकाश को दिए कड़े निर्देश

 

मुकेश गुप्ता

एक सप्ताह में 100 वार्डों में शत प्रतिशत बेहतर होगी प्रकाश व्यवस्था, निगम ने बनाई रूपरेखा

वार्डों में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कर, पार्षदों से सत्यापन लेटर प्राप्त करे टीम- नगर आयुक्त

गाजियाबाद । त्योहारों की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा विभागीय अधिकारियों व टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई बैठक में प्रकाश विभाग को बेहतर कार्य करने की निर्देश दिए गए तथा प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निरंतर चल रहे कार्यों की रिपोर्ट भी देखी गई, बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार, प्रभारी प्रकाश कामाख्या प्रसाद आनंद व समस्त लाइट विभाग की टीम उपस्थित रहे, एक सप्ताह में गाजियाबाद नगर निगम के 100 वार्डों में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होगी निगम के प्रकाश विभाग द्वारा रूपरेखा बनाई गई।

नगर आयुक्त द्वारा सभी वार्डों में 50-50 लाइट तत्काल प्रभाव से लगवाने के निर्देश दिए गए साथ ही पार्षदों से प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के बाद सत्यापन पत्र भी प्राप्त करने के लिए कहा, दिवाली में अन्य त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कहा गया तथा प्रकाश विभाग तथा निर्माण विभाग को प्रत्येक जोन में प्रमुख चौराहों को सुंदर और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए प्रमुख मार्गो, धार्मिक स्थलों, प्रमुख चौराहा को पूर्ण रूप से एक सप्ताह में व्यवस्थित व सुंदर बनाने की निर्देश दिए गए जिसमें लगी हुई तिरंगा लाइट को मरम्मत करने, मार्गो पर लगी हुई लाइटों की मरम्मत करने के लिए कहा गया, लाइट व्यवस्था को सुदृद्ध करने के लिए अधिकारियों को रात्रि में भ्रमण करने के भी निर्देश दिए गए, प्रतिदिन की जियो टैग रिपोर्ट भी चाही गई जिसके लिए प्रकाश प्रभारी व टीम को फॉर्मेट तैयार करने के लिए कहा गया।

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2024

एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड का गठन करे सरकार - सीमा त्यागी



                        मुकेश गुप्ता

देश के प्रत्येक बच्चे को मिले समान शिक्षा का अवसर - सीमा त्यागी 

गाजियाबाद । देश के प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने एवं देश की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की मुहिम को पिछले 12 वर्षों के दौरान नए आयाम देने वाली संस्था गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने सरकार से अपील की है कि देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा और परीक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए "एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड" का गठन किया जाए अगर हमारी सरकार एक देश एक टैक्स, एक देश एक राशन कार्ड कर सकती है और एक देश एक चुनाव की तरफ आगे बढ़ सकती है तो फिर देश की प्रगति की रीढ़ माने जाने वाली शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड का गठन क्यों नहीं कर सकती । देश के विद्यार्थियों का पढ़ने पढ़ाने का माध्यम और भाषा भले ही अलग हो सकती है लेकिन सभी विद्यार्थियों के लिए समान शिक्षा एवं समान अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए । अभी हम देख रहे हैं यूपी बोर्ड , आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड सहित देश के अनेक राज्यों के बोर्ड अलग अलग पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं लेकिन जब बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा देने के लिए जाते हैं चाहे वो नीट की परीक्षा हो या फिर आईएस, पीसीएस की परीक्षा हो वो सभी देश के बच्चो के लिए एक है तो फिर सवाल उठता है क्या अलग अलग बोर्ड से पढ़ने वाले बच्चो को हम प्रतियोगिता परीक्षा में समान अवसर प्रदान कर रहे हैं इसके साथ ही देश के निजी स्कूलों ने शिक्षा को व्यापार बनाकर महंगी किताबें खरीदने के लिए बच्चो एवं अभिभावकों पर दबाव बनाते हैं एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड के गठन से जहां शिक्षा के व्यापार पर अंकुश लगेगा वहीं देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा में समान अवसर प्राप्त होगे । में उम्मीद करूंगी कि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड के गठन पर सकारात्मकता के साथ विचार कर अमली जामा पहनाएगी।



परमात्मा को मन में बसाकर भक्ति युक्त जीवन जीया जा सकता है--सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज

 


 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद की धरा से प्रसारित हुआ मानवता का दिव्य सत्य संदेश

गाजियाबाद । ‘परमात्मा को जानकर जब हमारी आत्मा इस परमपिता परमात्मा से इकमिक हो जाती है तब संसार में हो रही किसी भी प्रकार की गतिविधि अथवा व्यवहार से भक्त प्रभावित नहीं होता अपितु वह हर पल में केवल शुकराने का ही भाव प्रकट करता है। फिर संत वाली अवस्था आ जाने पर जीवन का हर पल आनंदित एवं मन स्थिर ही रहता है। इसलिए इस परमपिता को जानकर इसे मन में बसाते हुए हर भक्त अपने जीवन का प्रत्येक पल भक्तिमयी बना सकता है।’ उक्त उदगार सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने बुधवार को  गाजियाबाद शहर के हरसाव पुलिस लाइन के एन डी आर एफ रोड स्थित सी पी डब्लू डी विशाल मैदान में आयोजित निरंकारी संत समागम में सम्मिलित हुए भक्तों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

ज्ञातव्य हो कि सतगुरु माता  का शुभ-आगमन लगभग 5 वर्षों के उपरांत गाजियाबाद की धरती पर हुआ। लंबे अन्तराल के उपरांत सतगुरु का पावन दर्शन पाकर सभी भक्तों को सुकून की अनुभूति हुई। इस पावन संत समागम में गाजियाबाद के स्थानीय भक्तों, नगरवासियों, गणमान्य सज्जनों के अतिरिक्त दिल्ली-एन सी आर सहित आसपास के जिलों मेरठ, बागपत, हापुड़ इत्यादि से श्रद्धालुगण उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए और सत्संग का भरपूर आनंद प्राप्त किया।

सतगुरु माता ने भक्त की अवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि भक्त सदैव सुकून एवं आनंद मे रहते हैं। भक्तों के जीवन में भक्ति के अतिरिक्त अन्य कोई बात नहीं होती। जिस पल से इस परमात्मा को जानकर इसके निरंतर एहसास में जीना आरम्भ करत देते हैं वही से वास्तविक भक्ति का आरम्भ हो जाता है। भक्ति तो निःस्वार्थ प्रेम का नाम है जिसमें दिखावे का कोई स्थान नहीं केवल शुकराने का ही भाव मन में रहता है और इसी सकारात्मक विचार से भक्त अपना जीवन जीते चला जाता है।

सतगुरु माता ने आगे फरमाया कि हमें जो यह स्वासें मिली है इनका हम सदुपयोग करे चाहे हम आयु की किसी भी अवस्था में हो भक्तिमार्ग पर चलकर जीवन को सुखी बना सकते है। एक शायर के शब्दों का जिक्र करते हुए माता जी कहा कि-दो जहान के फर्क केवल दो स्वासों का ही है। आई तो यहां, रुक गई तो वहां इस प्रकार से यह निश्चित नहीं है कि किस पल में, वह कौन सी स्वांस है, जो आखिरी हो सकती है। अतः अपने जीवन का सदुपयोग करते हुए उसे प्रेम, सुकून एवं भक्ति से युक्त होकर जीये और सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने।

अन्त में स्थानीय संयोजक सतीश गांधी ने सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राजपिता जी के दिव्य आगमन हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त सभी संतों एवं प्रशासन के सकारात्मक सहयोग हेतु भी धन्यवाद दिया।

नेहरू वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुआ वृक्षारोपण

 

                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । नहेरू वर्ल्ड स्कूल सामाजिक जागरुकता को लेकर सदैव पहल करता आया है। इसी कड़ी में बुधवार 16 अक्तूबर  को विद्यालय की प्राइमरी कक्षाओं की वृक्षारोपण गतिविधि पत्यक्ष रूप से संपन्न हुई। यह गतिविधि प्राइमरी विंग के कक्षा पाच छात्रों की देखरेख में संपन्न हुई। कार्यक्रम में सुश्री पल्लवी सिंह डिप्टी असिसटेंट म्यूनिस्पल कमिश्नर गाजियाबाद ने शिरकत की जो विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थीं। प्राइमरो विंग के कक्षा चार के छात्रों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

विद्यालय की एक्जीक्यूटिव हैड सुश्री सुजैन होम्स ने समस्त अभिभावकों तथा उपस्थित छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम के आरंभ में सुश्री पल्लवी सिंह ने छात्रों को म्यूनिस्पल कॉरपोरेशन के कार्यों को समझाया। इसके बाद उन्होंने पेड़-पौधों के महत्वपूर्ण योगदान को बताया। सभी छात्रों ने शास्त्री नगर के पार्क की मिट्टी को सही करके पौधे लगाए। 

छात्रों के साथ विद्यालय की एक्जीक्यूटिव हैड सुश्री सुजैन होम्स, प्रशासनिक निदेशक  के.पी.सिंह ने तथा सुश्री पल्लवी सिंह ने भी वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने यह भी संदेश दिया कि पेड हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं। उनका का नारा था-पेड़ उगाओ, पर्यावरण बचाओ।' अंत में विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक के.पी.सिंह ने विशेष अतिथि सुश्री 'पल्लवी सिंह का सम्मान उन्हें एक पौधा प्रदान कर किया।

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का विजेता बना

 


मुकेश गुप्ता

स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने शहर के साथ उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन कियाः चेयरमैन जे. के. गौड़, प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने खिलाड़ियों व कोच को दी बधाई

गाजियाबाद । सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम का दबदबा जारी है। स्कूल ने सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। रेन्बो इंटरनेशनल स्कूल, काँगड़ा में आयोजित सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जेकेजी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए चैंपियन बनने का श्रेय प्राप्त किया। 

स्कूल ने टीम गेम में अंडर 14 गर्ल्स में अनोखी, अवनीत, श्रेया, अक्षिता ने ब्रोंज मेडल, एकल प्रतियोगिता में अंडर 14 गर्ल्स में अनोखी ने सिल्वर मेडल, अंडर-17 गर्ल्स में अनिका गुप्ता ने ब्रोंज मेडल, अंडर 17 बॉयज मिक्स डबल में आरव राठी ने सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय और विद्यालय की टेबिल टेनिस अकैडमी का नाम रोशन किया। स्कूल के चेयरमैन जे. के. गौड़ ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से स्कूल व गाजियाबाद का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्कूल के खिलाडी इसी प्रकार निरंतर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार, स्कूल व शहर का ही नहीं अपने प्रदेश व देश का भी गौरव बढाते रहेंगे।  स्कूल की प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने खिलाडियों एवं उनके कोच विभोर खरे जी को उनकी जीत पर बधाई दी, उन्होंने कहा कि जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम आज शिक्षा ही नहीं खेल व अन्य क्षेत्रों में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है।

ठाकुरद्वारा स्कूल ने सीबीएसई स्केटिंग क्लस्टर में मारी बाजी

 

                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । सीबीएसई क्लस्टर 19 नार्थ जोन-1  का आयोजन 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर को जे के जी स्कूल विजय नगर में किया गया ।जिसमें हरिद्वार नोएडा मुजफ्फरनगर बुलंदशहर रुद्रपुर गाजियाबाद मेरठ देहरादून के 3000 बच्चों ने बढ़ चढ़कर  प्रतिभाग किया । जिसमें ठाकुरद्वारा स्कूल की तरफ से अवनी ने अंडर 19 रोड रेस  में गोल्ड मेडल हासिल किया उसी के साथ अंडर 17 गर्ल्स कैटेगरी में ठाकुरद्वारा की शिक्षा ने रोड रेस  में रनर अप रही  और दिव्यांशी ने 1000 मी रेस में ब्रोंज मेडल हासिल किया । इसी के साथ शिक्षा और अवनी ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया जो कर्नाटक  में आयोजित की जाएगी स्कूल की प्रधानाचार्य जी पूनम शर्मा जी और श्री अजय गोयल जी ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए उनको खेलों मैं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

रजत परेवाला को सपा हिंडन पार अध्यक्ष मनोनीत किया

  






गाजियाबाद । समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल संस्तुति पर जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट द्वारा रजत परेवाला को हिंडन पार अध्यक्ष मनोनीत किया हैं। इस  अवसर पर मुख्य रूप से फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष, नितिन त्यागी जिला महासचिव, राजन कश्यप महानगर महासचिव, कमलेश यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अरुण यादव महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, आंसू अब्बासी राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा, शादाब चौधरी ,सचिन नगर, संजय यादव संजीत यादव, चंद्रभान सिंह जाटव, अमित यादव, मुनाजिर हुसैन, अभिषेक राजपूत, रिजवान चौधरी व राहुल रावत कार्यालय प्रभारी आदि लोग उपस्थित रहे

बुधवार, 16 अक्तूबर 2024

लोक शिक्षण अभियांन ट्रस्ट ने महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस समारोह “विश्व छात्र दिवस” के रूप में मनाया

 

                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद/साहिबाबाद । लोक शिक्षण अभियांन ट्रस्ट द्वारा सरलता सादगी की मिसाल भारत रत्न मिसाइल मैन राष्ट्र पुरोधा भारत के पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस समारोह “विश्व छात्र दिवस” के रूप में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम निशुल्क पुस्तकालय वाचनालय वर्ल्ड 64 के प्रांगण पसोंडा

गाजियाबाद में समाजवादी विचारक शिक्षा विद रामदुलार यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्राहिम चौधरी आयोजन फौजूद्दीन नेताजी, संचालन वकील चौधरी ने किया कार्यक्रम में समाजसेवीका फूलमती यादव भी मुख्य रूप से शामिल रही कार्यक्रम में जोरदार नारे लगाए गए तथा डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा दी गई शिक्षा पर चलने का संकल्प लिया गया।

जन्मदिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद रामदुलार यादव ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर अब्दुल कलाम सादगी, सरलता, मितव्ययिता, ईमानदारी और नैतिकता की मिसाल हैं अनुशासन और कर्तव्य परायणताने ही उन्हें आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार में जन्म लेने के बाद भी महान वैज्ञानिक और देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आसीन किया। उनका कहना था कि “सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो” कठिन परिश्रम कर वह भारत के गौरव को बढ़ाया उनका कहना था कि “आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते तो अपनी आदतें बदलो भविष्य आपका बदल जाएगा”। वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे छात्र-छात्राओं को जीवन भर शिक्षित बनने के लिए प्रेरित करते रहे I आज उनका जन्मदिन उनके सम्मान में विश्व छात्र दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा।

रामदुलार यादव ने कहा कि लेकिन आज देश की दशा और दिशा बदली हुई है समाज में असहिष्णुता, नफरत, ईर्ष्या, अहंकार, झूठ और लूट का वातावरण बन रहा है धार्मिक पाखंड अंधविश्वास फैलाकर जनता को मानसिक गुलाम बनाया जा रहा है और शिक्षा और अज्ञानता के कारण देश में कर्मकांड को ही धर्म समझा जा रहा है, जबकि धर्म समाज में सद्भाव, प्रेम, समता, समानता, सत्य अहिंसा, नैतिकता तथा अनुशासन का रास्ता सृजित करता है हमें यदि ईमानदारी से डॉक्टर अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करना है तो सरलता, सादगी, शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना होगा नहीं तो सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा आज बेरोजगारी महंगाई आसमान छू रही है अशिक्षा, अज्ञानता बढ़ रही है स्वास्थ्य सेवाएं आम जन की पकड़ से बाहर होती जा रही हैं। विश्व भूख सूचकांक में भारत 127 देश में 105 वे स्थान पर है निचले पायदान पर पहुंच गया है हमें गंभीरता पूर्वक इसका निदान करना चाहिए प्रकाश की किरण उन घरों को आलोकित करें जहां सदियों से अंधेरा है तभी हम डॉ अब्दुल कलाम के सपनों का भारत बना सकेंगे प्रमुख लोगों ने डॉक्टर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया रामदुलार यादव, इब्राहिम चौधरी, फूलमती यादव, लुकमान चौधरी, रोहन कर्दम, फैसल, रिहान, आदित्य कर्दम, मोहम्मद गुलफाम, वकील चौधरी, अयांश यादव, फौजूद्दीन, अब्दुल कादिर, अमर बहादुर यादव, इस्लामुद्दीन, तनवीर साहिल, कैफ, कार्यक्रम में भाग लिया।



जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप निर्वाचन—2024 हेतु नियुक्त किये प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारी, सौंपी जिम्मेदारी



                          मुकेश गुप्ता

निर्वाच कार्य को पूर्ण रूप से स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराना है:  इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 56-गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद  इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को प्रभारी अधिकारियों और सह प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन सम्बंधित दायित्वों के पूर्ण करने हेतु नियुक्ति किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा  अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी को कार्मिक एवं प्रशिक्षण, स्वीप एवं कार्मिक कल्याण,  रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन को टेन्टेज व्यवस्था, मतदाता सूची सम्बंधित समस्त कार्य एवं स्ट्रांग रूम, विवेक कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी भू0अ0 को लेखन सामग्री/लाजिस्टीक व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, पोस्टल वैलेट एवं ईटीपीबीएमएस व्यवस्था, ईवीएम व्यवस्था एवं वितरण/रिसीविंग कार्य,  गम्भीर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर को आदर्श आचार संहिता/कानून एवं शांति व्यवस्था/सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था एवं वीडियोग्राफी/वेबकास्टिंग/सीसीटीवी, सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्वाचन व्यय अनु​वीक्षण, कन्ट्रोल रूम/कॉल सेन्टर/निर्वाचन ​सम्बंधित शिकायत प्रकोष्ठ/​सी—विजिल एवं सूचना सेल/मीडिया/एमसीएमसी, विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त को मतदाता केन्द्रों/मतदेय स्थल का निर्माण एवं मतदाता सम्बंधि समस्त ​व्यवस्थाऐं, साफ—सफाई एवं पेयजल व्यवस्था,  राजेश कुमार सिंह सचिव जीडीए को पोल डे मॉनीटरिंग, सूचना प्रोद्योगिकी, साइबर सिक्योरिटी एवं आईटी सेल सम्बंधित व्यवस्था, डॉ.अखिलेश मोहन सीएमओ को चिकित्सा व्यवस्था, श्रीमती पुष्पांजलि मुख्य कोषाधिकारी को यात्रा भत्ता/मानदेय वितरण, अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी को खानपान व्यवस्था,  राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन, सुधीर कुमार जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को दिव्यांगजन कल्याण व्यवस्था,  मुरारी मोहन पाण्डेय संयुक्त निदेशक अभियोजन को विधि प्रकोष्ठ, श्रीमती अंजुम बी. अपर जिलाधिकारी न्यायिक को फोन्स एवं इलेक्ट्रानिक सेवा, मा​नचित्रों की तैयारी एवं कम्यूनिकेशन प्लान एवं रूट चार्ट,  अरूण दीक्षित उप जिलाधिकारी को सिंगल विंडों का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में सभी को प्रभारी अधिकारी व उनके सह प्रभारी अधिकारियों नियुक्ति करने के साथ—साथ निर्वाचन से सम्बंधित गति​विधियों में उनके कार्य, अधिकार, जिम्मेदारी के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण रूप से स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराना है।


बैठक में  रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन,  राजेश कुमार सिंह सचिव जीडीए, डॉ.अखिलेश मोहन सीएमओ,  अरूण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त,  विवेक कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी भू0अ0, गम्भीर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर, श्रीमती अंजुम बी. अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,    श्रीमती पुष्पांजलि मुख्य कोषाधिकारी,  अरूण दीक्षित उप जिलाधिकारी,  राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी,  अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी,  सुधीर कुमार जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी,  मुरारी मोहन पाण्डेय संयुक्त निदेशक अभियोजन,  जिला सूचना अधिकारी  योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यूवाईडीएस हापुड़ को आसान जीत मिली

 

गाजियाबादःजेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की ओर द्वारा आयोजित मनजीत कौर मैमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में यूवाईडीएस हापुड़ को आसान जीत मिली। टीम ने वसुंधरा इलेविन क्रिकेट अकैडमी को 95 रन से हरा दिया। टीएनएम ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेले गए मैच में यूवाईडीएस हापुड़ ने पहले टॉस जीता व बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बना दिए। यजुर तेवतिया ने नाबाद शानदार 83 रन की पारी खेली। वहीं आरव शर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। वसुंधरा इलेविन क्रिकेट अकैडमी के कप्तान आरव, ग्रंथिक नेगी व अयान त्यागी को 2-2 विकेट मिले। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वसुंधरा इलेविन  क्रिकेट अकैडमी 24.1 ओवर में 87 रन बनाकर आउट हो गई। जॉर्डन रावत व कप्तान ने 22-22 रन का योगदान दिया। कनिष्क शर्मा व कार्तिक गहलोत को 3-3 विकेट प्राप्त हुए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कनिष्क शर्मा को दिया गया।

वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी ने एनडी क्रिकेट अकैडमी को हराया

                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःजेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की ओर द्वारा आयोजित मनजीत कौर मैमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी गाजियाबाद का मुकाबला एनडी क्रिकेट अकैडमी ग्रेटर नोएडा के साथ हुआ। मैच को वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी ने 78 रन से अपने नाम किया। टीएनएम ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर हुए मैच में टॉस एनडी क्रिकेट अकैडमी ने जीता और वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बनाए। शौर्य ने 72 रन व शब्द झा नेे 28 रन बनाए। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनडी क्रिकेट अकैडमी 29 ओवर में 68 रन पर ही आउट हो गई। गर्वित व 16 व श्रेयान 12 रन ही दहाई का आंकडा छू पाए। लालकृष्ण को 3, निष्कर्ष अग्रवाल व अभिषेक राय को 2-2 विकेट मिले।  मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से अभिषेक राय को सम्मानित किया गया।

सोमवार, 14 अक्तूबर 2024

श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजयनगर के समापन पर राम भरत मिलन की शोभायात्रा निकाली गई

                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । श्री विजय रामलीला कमेटी (रजि.) पुराना विजय नगर, गाजियाबाद के समापन के अवसर पर राम भरत मिलन की शोभायात्रा निकाली गई एवं रामलीला के कार्यकर्ता एवं कलाकारों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि रामलीला के समापन के अवसर पर राम और भरत के मिलन की बहुत सुंदर शोभा यात्रा विजय नगर की बस्ती में भ्रमण कराया गया एवं रामलीला मंचन में लगे हुए रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता एवं कलाकारों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया. सभी कलाकारों ने एवं रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर रामलीला कमेटी के सफल आयोजन में अपनी सहभागिता दिखाई. आप सभी की मेहनत से श्री विजय रामलीला कमेटी का आयोजन बहुत सुंदर एवं सफल हो सका उसके लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।

 

इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, महामंत्री शिवकुमार शिबू, संरक्षक जॉनसन मेसी, अजय पाल, ठाकुर शंकर सिंह, ठाकुर राजपाल मास्टर जी, ठाकुर राजेश सिंह, डायरेक्टर हेमराज माहौर, घनश्याम माहौर, मनोहर सिंह, रोशन लाल, शिवाकांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पवन माहौर, अमन माहौर, मातृशक्ति बबीता, अंशु शर्मा, सुनीता, संगीता, मूलो देवी, उषा, रिंकी, उपाध्यक्ष संदीप कनौजिया, आदेश कुमार, असलम खान, गौरव सिसोदिया, शेर सिंह कोरी, गिरिराज माहौर, ठाकुर इंद्रपाल सिंह, सचिव पवन शर्मा, बलबीर सिंह बल्ली, विशाल माहौर, अभिनव प्रधान, प्रणीत, तुषार, लक्ष्य माहौर, रितिक राजपूत, संगठन मंत्री गौरव ठाकुर, संजू, बिल्लू, विशाल माहौर, आदि उपस्थित रहे।

जीडीए ने जोन चार मे चलाया बाबा का बुलडोजर


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । उपाधयक्ष के निर्देशानुसार उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के अन्तर्गत अवैध निर्माण पर सतत् निगरानी हेतु प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 द्वारा आज  14 अकटूबर को जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भूखण्ड संख्या 303, 304 व 305 (खसरा संख्या-67), न्यू पंचवटी कॉलोनी में दीपक पोरवाल तथा खसरा संख्या 687, ग्राम-हरसांव, शास्त्रीनगर, गाजियाबाद पर  रवि शर्मा व  नितिन शर्मा द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को विधिवत् ध्वस्त किया गया। 

जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि साथ ही हिण्डन नदी डूब क्षेत्र में लगभग 20 प्लाट की बाउण्ड्री, बिल्डर का अवैध ऑफिस एवं छोटे-मोटे अनाधिकृत भवन ध्वस्त किये गये। इसके साथ ही भवन संख्या जी-28, सैक्टर-11, प्रताप विहार में श्रीमती आशा पत्नी उदयवीर सिंह एवं भवन संख्या डी-25, महेन्द्रा एनक्लेव, शास्त्रीनगर पर  रामवीर सिंह द्वारा किये गये अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया। सीलिंग की कार्यवाही के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के साथ सहायक अभियन्ता प्रबुद्ध राज,आसिफ अली अवर अभियन्ता संजय सिंह प्रवर्तन स्टाप व पुलिस बल साथ उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए लोगों को निर्देश दिये गये कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराया जाये तथा जोन से सम्बन्धित अवर अभियन्ता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सतत् निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत् कार्यवाहियां जारी रहेंगी। तत्क्रम में निर्माणकर्ताओं/विकासकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि गाजियाबाद़ विकास प्राधिकरण क्षेत्रार्न्तगत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। इसके साथ ही आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है कि किसी भी वादग्रस्त/विवादित निर्माण में भवनों का क्रय-विक्रय न करें।