शनिवार, 27 जुलाई 2024

ज्ञानपीठ पर शहीद चन्द्रशेषर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, उन्हें स्मरण कर, शहादत को सलाम किया

 



    



                              मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की शहादत देने वाले क्रन्तिकारी शहीद चंद्रशेषर आजाद के जन्म दिवस समारोह का आयोजन समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद राम दुलार यादव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश सिंह ने किया, मुख्य अतिथि कैलाशचन्द्र शिक्षाविद रहे, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने, सञ्चालन अनिल मिश्र श्रमिक नेता ने किया, कार्यक्रम में हुकुम सिंह ने देश-प्रेम का गीत सुना, श्रोताओं को आत्म-विभोर कर दिया, कैलाश चन्द्र, अवधेश सिंह, अंशु ठाकुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, सभी साथियों ने शहीद चन्द्रशेषर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, उन्हें स्मरण कर, शहादत को सलाम किया, शहीद के सम्मान में जोरदार नारे लगाये गये, लोगों में जोश भर गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चन्तक, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि बाल्यकाल से चन्द्रशेषर के मन में देश, गाँव, गरीब, किसान, मजदूर के प्रति प्रेम और भाईचारा की भावना थी, देश को अंग्रेजी शासन से मुक्त कराने, शोषण, अन्याय, अत्याचार, पाखंड, रुढ़िवाद को जड़ से ख़त्म करने के लिए उन्होंने भील बालकों से तीर चलाना सीखा, वह उन लोगों से अपार प्रेम करते थे, वह अचूक निशानेबाज बन गये, और क्रांतिकारियों के दल में शामिल हो गये, वह कठोर परिश्रमी, विकट परिस्थितियों में संघर्ष करने वाले कष्ट सहिष्णु थे, उन्होंने हिन्दुस्तान सोशिलिष्ट रिपब्लिकन एसोशिएशन बना देश की, आजादी व शोषणमुक्त समाज बनाने के लिए नवजवानों में क्रांति की ज्वाला जगाने का कार्य किया, लेकिन काकोरी कांड ने उन्हें झकझोर दिया, भारत की आजादी में इन बलिदानियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, लेकिन आजाद भारत में आज जैसे सामाजिक गैरबराबरी, धार्मिक पाखण्ड, अकल्पनीय आर्थिक असमानता है, उससे इनके मन में पीड़ा होना स्वाभाविक था, 76 वर्ष बाद भी आजादी के हम विश्व प्रसन्नता सूचकांक में 143 देशों में 126 वें स्थान पर है, झूठ, लूट, भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है, बिहार में 13 पुल भरभराकर जमींदोज हो गये, वहीँ अयोध्या उ0प्र0 में 844 करोड़ के राम-पथ में 8 फीट गड्ढा सरकारों की असफलता का बयान कर रहे है, आज आजाद जी होते तो अवश्य सोचते कि हमने देश को आजाद कराने, शोषण, अन्याय मुक्त समाज बनाने, गरीबी दूर करने के लिए शहादत दी थी  कि भारत के 21 अमीर लोगों के पास 70 करोड़ भारतीयों के बराबर संपत्ति पहुँच गयी है, अब 80 करोड़ को मुफ्त अनाज देना पड रहा है, जबकि इनका योगदान जी0एस0टी0 में 64% है, यह अफसोस जनक है, हमें विचार करना चाहिए, तभी शहीदों के बलिदान का मूल्य चुका सकते है, जब असमानता, गरीब-अमीर की बढती खाई में संतुलन होगा, बेकारी, बेरोजगारी, मंहगाई पर नियंत्रण होगा, तभी हम उनके सपनों का भारत बनाने में सफल होंगे।

           कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे, राम दुलार यादव, देवकर्ण सिंह, कैकैलाश चन्द, एस0 एन0 जायसवाल,मुनीव यादव, ओम प्रकाश अरोड़ा, हुकम सिंह, जसविन्दर सिंह सैनी, राम करन जायसवाल, अनिल मिश्र, अखिलेश कुमार शुक्ल, राजीव गर्ग, प्रेमचंद पटेल, विजय भाटी, रवि चौहान, एस0 एन0 अवस्थी, हरिकृष्ण, हरेन्द्र यादव, फूलचन्द पटेल, अंशु ठाकुर, गुड्डू यादव, राजेन्द्र सिंह, बाबू सिंह आर्य, अवधेश कुमार मिश्र एडवोकेट, अमृतलाल चौरसिया, विनोद त्रिपाठी आदि।


                                                                                                                      


                                                                                                                  

                                                                                                      

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व संविधान मानस्तंभ की स्थापना के साथ मनाया आरक्षण दिवस


मुकेश गुप्ता

नोएडा । सपा नोएडा महानगर ने सेक्टर 37 स्थित अंबेडकर पार्क में सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को संविधान- मानस्तंभ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मनाया।

डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि आज के ही दिन महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा संकल्पित आरक्षण को कोल्हापुर के  श्रीमंत महाराज राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने राज्य में लागू किया था फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था जिसे साहू जी महाराज ने 1902 में साकार किया था ।संविधान और आरक्षण को खत्म करने का खतरा अभी भी बना हुआ है हम नफरत फैलाने वालों को सफल नहीं होने देंगे।

 सपा का यह कदम सामाजिक न्याय और समानता की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। महासचिव विकास यादव ने कहा कि सपा द्वारा संविधान मानस्तंभ की स्थापना और आरक्षण दिवस मनाने का निर्णय पार्टी की सामाजिक न्याय के नीति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रदेश सचिव भरत यादव ने कहा कि इस संविधान की रक्षा सुरक्षा हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है जब तक यह संविधान है तब तक हम सब के हक अधिकार सुरक्षित हैं। वरिष्ठ नेता जयकरण चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही इकलौती पार्टी है जो दलित पिछड़ों वंचितों गांव गरीब गुरबत में रहने वाले लोगों के हक अधिकारों के रक्षा सुरक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करती आ रही है।

आज के कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में, भरत प्रधान,जयकरण चौधरी, श्रीपाल प्रधान, भीष्म यादव, बबलू चौहान, विवेक यादव, वीरपाल प्रधान, राम सहेली, अरविंद चौहान, महकर सिंह तंवर, अजब सिंह यादव, बाबूलाल बंसल, गौरव सिंघल, केपी यादव, कमल सिंह गौतम, नितिन वाल्मीकि, उदय सिंह, राहुल यादव, नीतीश चौहान ,तुषार पाल, प्रवीण शर्मा, सौरभ चौहान, रोहित यादव, दिनेश, मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी



 


राशन कार्ड लाभार्थी शीघ्र करायें ई—केवाईसी: अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

                      मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में 8500 अंत्योदय राशनकार्ड व 457802 पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिस पर कुल 2050426 लाभार्थी प्रत्येक माह खाद्यान्न से लाभांवित होते हैं।  अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों से पूर्व में भी अखबार / मीडिया एवं उचित दर विक्रेताओं के द्वारा प्रचार—प्रसार कर अपने राशनकार्ड के समस्त सदस्यों की ई—केवाईसी कराये जाने का आग्रह लगातार राशन कार्ड लाभाथिर्यों से किया जा रहा है। शासन द्वारा ई—केवाईसी पूर्ण कराये जाने की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लाभार्थियों द्वारा ई—केवाईसी नहीं करायी गई। शासन द्वारा शीघ्र ई—केवाईसी पूर्ण कराये जाने के निर्देश लगातार दिये जा रहे हैं, बावजूद इसके भी जनपद में लगभग 500000 लाभार्थियों द्वारा ही अपने राशनकार्ड में ई—केवाईसी करायी गई है अभी भी जनपद में लगभग 1500000 लाभार्थियों द्वारा अपने राशनकार्ड में ई—केवाईसी कराया जाना शेष है। अतः जनपद के समस्त कार्डधारकों से पुनः अपील की जाती है कि अपने विक्रेता के यहां तुरन्त अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाकर अपने परिवार के समस्त सदस्यों / यूनिटों की ई—केवाईसी पूर्ण करा लें, ताकि भविष्य में राशन प्राप्त करने में कोई समस्या ना हो। राशन कार्ड धारक के प्रत्येक सदस्य को ई—केवाईसी करवाना जरूरी है। यदि किसी कारणवश आपके राशन कार्ड में ई—केवाईसी नहीं हो पाती है, तब इस दशा में नजदीकी आधारकार्ड सेंटर से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें, तदोपरांत विक्रेता के यहां जाकर ई—केवाईसी अवश्य करायें। शासन द्वारा इस प्रक्रिया से प्रत्येक सदस्य की जांच करवायी जा रही है, जो भी कार्डधारक / सदस्य ई—केवाईसी नहीं करवायेगा उनकी जांच संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से करवाये जाने के उपरांत राशनकार्ड से नाम हटाया जा सकता है।

बीएसएनएल में पोर्ट कराने के लिए ग्राहकों का उमड़ रहा हुजुम,ग्राहकों को बेहतर और किफायती सेवा देने के लिए बीएसएनएल कृत संकल्प--सुभाष चंद्र



उपभोक्ता हितों का ध्यान रखना बीएसएनएल की प्राथमिकता।

 ग्राहकों की बढ़ती संख्या से बीएसएनएल गदगद, बनेगी नंबर -1 कंपनी

 जल्दी ही बीएसएनएल उपभोक्ता 5G तकनीक का भी उठाएंगे लुफ्त

                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।महाप्रबंधक दूरसंचार बिजनेस एरिया गाजियाबाद बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लंबे समय से दिए जा रहे आकर्षक टैरिफ प्लान के बाद अब मोबाइल दरों में की गई भारी वृद्धि से सरकारी कंपनी बीएसएनएल के कार्यालयों में ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें इस बात को प्रमाणित करती नजर आ रही है कि अब बीएसएनएल दोबारा अपनी पुरानी फोरम में लौट रहा है।  

  इस विषय में एक वार्ता के दौरान बीएसएनएल बिजनेस एरिया गाजियाबाद के महाप्रबंधक सुभाष चंद्र ने बताया कि बीएसएनएल का सिम लेने वाले और पोर्ट कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा 20 गुना वृद्धि हुई है। अकेले यूपी वेस्ट टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल सिमों की बिक्री का आंकड़ा प्रतिदिन 10 हजार से भी ऊपर पहुंच गया है। जिसमें प्रतिदिन लगभग 2000 ग्राहक निजी मोबाइल ऑपरेटर से बीएसएनएल में पोर्ट हो रहे हैं। यहां तक कि बीएसएनएल सिम की बढ़ती मांग को देखते हुए सिम बेचने के लिए अधिकृत रिटेलर और डीएसए बनने के लिए भी होड़ मची हुई है। रिटेलर बनने से जहां लोगों को रोजगार मुहैया होगा वहीं बीएसएनएल ग्राहकों को गली मोहल्लों में सिम लेने की सुविधा मिल सकेगी। सिम लेने और पोर्ट कराने के लिए उमड़ती ग्राहकों की बड़ी तादाद को देखते हुए महाप्रबंधक ने उम्मीद जताई कि जिस तरह मोबाइल उपभोक्ताओं में बीएसएनएल के प्रति रुचि नजर आ रही है वह दिन दूर नहीं कि जब बीएसएनएल कंपनी फिर से शीर्ष पर पहुंचेगी और नंबर -1 होने का दर्जा हासिल करेगी। सुभाष चंद्र महाप्रबंधक ने इस मुहिम में शामिल अपने मातहत अधिकारियों अधिकारियों और कर्मचारियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी मुस्तैदी से दिन रात काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं और इस मौके को कतई हाथ से नहीं गंवाना चाहते। 

  महाप्रबंधक सुभाष चंद्र ने बताया कि बीएसएनएल अपने ग्राहकों को किफायती और बेहतर सेवा देने के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है और उपभोक्ता हितों का ध्यान रखना ही बीएसएनएल की प्राथमिकता है।   

   महाप्रबंधक ने बताया कि बीएसएनएल अपने नेटवर्क को स्वदेशी 4G पर तेजी से अपग्रेड कर रहा है। अगर यूपी वेस्ट टेलीकॉम सर्किल की बात करें तो अब तक 1225 नई 4G साइट्स स्थापित की जा चुकी हैं और अगले कुछ माह में 2176 साइट्स 4G में तब्दील कर दी जाएंगी। जहां तक गाजियाबाद ऑपरेशनल एरिया की बात है 112 मोबाइल टॉवर्स में से तकरीबन 50 से अधिक को 4G में तब्दील किया जा चुका है और संभवतया 15 अगस्त तक सभी मोबाइल टावर्स को 4G तकनीक में तब्दील कर दिया जाएगा। जिससे डाटा स्पीड में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही साथ स्पीच क्वालिटी भी बेहतर होगी। महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि वह दिन दूर नहीं कि दिसंबर 2024 के बाद बीएसएनएल टावर्स के 5G तकनीक में तब्दील होने के बाद उपभोक्ता डाटा भेजने में तीव्र गति का लाभ ले सकेंगे। वार्ता के दौरान बीएसएनएल के लोकप्रिय टैरिफ प्लान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 249 रुपए में 45 दिन की वैधता के साथ असीमित कॉल्स और दिन में 2GB डाटा की सुविधा प्रदान कर रहा है। उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु पोर्ट करने की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि बीएसएनएल में पोर्ट करने के लिए "एसएमएस पोर्ट स्पेस मोबाइल नंबर" लिखकर 1900 पर भेजें और आपके मोबाइल पर आए हुए यूपीसी कोड के साथ अपने नजदीकी बीएसएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर अथवा रिटेलर के पास पहुंचकर पोर्ट कराने की प्रक्रिया पूरी करें।

धीरज त्यागी के शानदार खेल से एनएलसीसी को 20 रन से जीत मिली

 

 गाजियाबाद । एनएलसीसी व महाराजा इलेविन के बीच खेले गए टी 20 मैच में एनएलसीसी विजयी रही। टीम को 20 रन से से जीत मिली। एसवीएल क्रिकेट कॉम्पलैक्स राजनगर एक्सटेंशन पर हुए मैच में एनएलसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। टीम की ओर से कैलविन कुशाग्र जैन की 62 रन की शानदार पारी खेली। धीरज त्यागी ने 34 रन का योगदान दिया। कार्तिक शर्मा ने नाबाद 25 रन बनाए। दीपक यादव ने 2 विकेट लिए। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराजा इलेविन 19 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई। गुल्लू ने 22, हरदीप सिंह व शुभम श्रीवास्तव ने 21-21 रन का योगदान दिया। धीरज त्यागी व अनुभव त्यागी ने 3-3 विकेट लिए। कमल कोे 2 विकेट मिले। बल्ले के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धीरज त्यागी को दिया गया।

पोदार लर्न स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

                        मुकेश गुप्ता
ग्रेटर नोएडाःकारगिल विजय दिवस पर नॉलेज पार्क 5 स्थित पोदार लर्न स्कूल में  देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता व आर्ट कंपटीशन का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न प्ले स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। समारोह का उदघाटन सचिव पंकज जोशी व प्रधानाध्यापिका अंतरा राय ने किया। प्ले स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों की टीमों ने मेरा जूता है जापानी, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, कंधों से मिलते हैं कंधे, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, ए वतन मेरे वतन आदि देशभक्ति गीतों पर नुत्य कर सभी को भावविभोरकर दिया। प्रतियोगिता में ब्राइट बिगनर्स, कैंब्रिज मोंटसरी, किंडर लैंड, लिव एंड लर्न, हनी किड्स, लिटिल कृष्णा, माय प्लेनेट, एडोरेबल प्ले स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। छोटे बच्चों ने कलरिंग कंपटीशन में भाग लेकर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया। पोदार लर्न स्कूल के सीनियर बच्चों ने कारगिल विजय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। सभी विजेताओं को कार्यक्रम में मेडल एवं ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया।  मंच संचालन अंबिका स्वामी और स्मिता वाधवा ने किया। रिचा शर्मा, संजू सिंह, विनय शर्मा, मनोहर सिंह, पूजा महापात्रा, नेहा आदि भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग की मेजबानी 27 जुलाई से 3 अगस्त तक नेहरू वर्ल्ड स्कूल करेगा

 

                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश बास्केट बॉल एसोसिएशन द्वारों 27 जुलाई से 3 अगस्त तक उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। लीग की मेजबानी नेहरु वर्ल्ड स्कूल द्वारा की जाएगी। लीग के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 19 जुलाई से 21 जुलाई तक नेहरु वर्ल्ड स्कूल में हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से 72 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिन्हें 6 टीमों में विभाजित किया गया है। प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया में कुल 47 प्रशिक्षकों के आवेदन थे और 6 टीमों के लिए 6 प्रशिक्षकों को चुना गया। 

23 जुलाई को ड्रॉ द्वारा टीम प्रशिक्षकों के नाम का ऐलान किया गया। 24 जुलाई को खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें टीम मालिकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना। लीग में 6 टीमें भारतीय वारियर्स गाजियाबाद, शुभमस्मैशर्स मेरठ, देवभूमि लायंस रामपुर, दी स्पोर्टस हब कानपुर, अलीगढ़ ड्रिब्लर्स अलीगढ़ व एएसपी फिटनेस लखनऊ भाग लेंगी। 27 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले लीग में विजेता टीम को 100000 रुपए उपविजेता टीम को 75000 रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50000 रुपए नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

श्री धर्मार्थ सेवा समिति के कांवड़ शिविर व मां अन्नपूर्णा भंडारे का शुभारंभ श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने किया

 

मुकेश गुप्ता

भोले के स्वरूप कांवडियों की सेवा करना भगवान शिव की पूजा करने के समान ही हैः महाराजश्री

गाजियाबादःश्री धर्मार्थ सेवा समिति का 38 वां कांवड़ शिविर व मां अन्नपूर्णा भंडारा गुरूवार से मेरठ रोड पर स्टील वार्ड के निकट पुलिस चौकी के सामने शुरू हो गया। कांवड़ शिविर व मां अन्नपूर्णा भंडारा का शुभारंभ श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने भगवान शिव, माता पार्वती की पूजा-आरती कर व नारियल फोडकर कया। समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व वहां मौजूद धर्मप्रेमियों ने महाराजश्री का स्वागत-अभिनंदन किया व उनका आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि श्री धर्मार्थ सेवा समिति 38 वर्ष से निरंतर कांवड़ शिविर का आयोजन करती आ रही है। आज मोदीनगर से श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के बीच 500 कांवड़ शिविर लगते हैं, मगर एक समय ऐसा था, जब सिर्फ श्री धर्मार्थ सेवा समिति का ही शिविर हुआ करता था। सबसे पहले शिविर लगाने की परम्परा समिति ने ही शुरू की है, जिसके लिए समिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। महाराजश्री ने कहा कि कांवडि़एं साक्षात भोले का ही स्वरूप हैं और अतः उनकी सेवा करना व पूजा करना भगवान शिव की सेवा व पूजा करने के समान ही है। लाखों-करोडों कांवडिएं गंगोत्री, गौमुख, हरिद्वार आदि से गंगाजल लाते हैं, इनमें हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के कांवडिएं भी होते हैं। समिति इनके लिए कांवड शिविर लगा रही है, जो कि बहुत ही पुण्य का कार्य है।  कांवड यात्रा समुद्र मंथन से जुडी है। 


मंथन के दौरान 14 रत्नों के साथ हलाहल निकला तो भगवान विष्णु के कहने पर भगवान शिव ने उसे गले में धारण किया, जिससे उनका कंठ नीला हो गया और वे नीलकंठ कहलाए। हलाहल के प्रभाव को कम करने के लिए देवी-देवताओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और तभी से कांवड परम्परा शुरू हो गई जो आज विश्व भर में प्रसिद्ध है। महंत गिरीशानंद गिरी महाराज, महंत मुकेशानंद गिरी महाराज, महंत कन्हैया गिरी महाराज, स्वामी रमेशानंद गिरी महाराज,धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष विकास बंसल, समाजसेवी अजय चौपडा, कांग्रेस नेता सुशांत गोयल, एसबीएन ग्रुप के डायरेक्टर तरूण रावत आदि भी मौजूद रहे। समिति व शिविर के संयोजक नरेंद्र गुप्ता, उदयवीर सिंह, डॉ अशोक मलिक, मनोज गुप्ता, मुकुट लाल संजय गर्ग, गौरव, प्रदीप कुमार, मुनेश कुमार गोयल, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार पिंटू, जीवनराम श्री भगवान, अनिल कौशिक, कृष्ण गोपाल गोयल, मनोज, समिति के प्रधान रविंद्र कुमार गोयल, प्रधान कैम्प सुधीर कंसल, विजय कुमार गोयल, अशोक कुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता, ब्रजमोहन, ज्ञानीराम गुप्ता, अशोक झांब, हरीमोहन अग्रवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में कांवडियों के लिए भोजन, जलपान, स्नान, चिकित्सा व विश्राम की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

समरकूल की ओर से प्रतिनिधि के रूप में अजय माथुर ने प्राप्त किया सांसद मनोज तिवारी से प्रतीक चिन्ह

 


                       मुकेश गुप्ता

उत्तर भारत के सफल उद्योगपति के रूप में संजीव गुप्ता को दैनिक जागरण ने किया सम्मानित

  दिल्ली स्थित होटल "हालीडे इन" में दैनिक जागरण की काफी टेबल बुक "वोकल फार लोकल" के विमोचन अवसर पर आयोजित किया गया था सम्मान कार्यक्रम 

गाजियाबाद । बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण की ओर से दिल्ली के मयूर विहार स्थित होटल हालीडे इन में दैनिक जागरण की ओर से काफी टेबल बुक वोकल फार लोकल का विमोचन किया गया। जिसमें उत्तर भारत के उन 25 सफल उद्योगपतियों को सम्मिलित किया गया, जिन्होंने अपने दम पर फर्श से अर्श तक का सफर करते हुए उद्योग जगत में अपना नाम उच्च शिखर पर स्थापित किया है। 

इसमें समरकूल होम एप्लायसेंज लिमिटेड के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता का नाम मुख्य रूप से सम्मलित रहा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उघोग जगत देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। तथा आपकी सफलता पर ही देश की प्रगति निर्भर होती है। एनडीए की सरकार ने उघोगपतियों की अनेकों कठिनाइयों को दूर किया है। ताकि नयी उघोग ईकाइयों को लगाने और स्थापित उघोगों को सुलभता प्रदान की जा सके। इस अवसर पर समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता की ओर से प्रतिनिधि के रूप में अजय माथुर ने सम्मान प्रतीक चिन्ह प्राप्त किया।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद इकाई ने 25 टी बी रोग से पीड़ितो को 6 माह के लिए गोद लिया,पुष्टाहार पोटली वितरीत की--सुभाष गुप्ता

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद इकाई ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के संकल्प  टी बी हारेगा देश जीतेगा की पूर्ति में  उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन की प्रेरणा से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा  के दिशा निर्देश में रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर के सहयोग से 25 टी बी रोग से पीड़ितो को 6 माह के लिए गोद लिया जिनको हर माह पुष्टाहार पोटली वितरीत की जाएगी जिसका आज शुभारंभ किया गया साथ सभी उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता का ज्ञान देते हुए सेनेटरी पैड भी विपरीत किए इसके पश्चात सभी लाभार्थी ख़ुश थे।

 कार्यक्रम की शुरुआत में रेड क्रॉस के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ भवतोष शंखधर,नवागत उपाध्यक्ष  डॉ अखिलेश मोहन सीएमओ, डॉ वी सी पांडे सीएमएस का पटका व पौधा भेंट करके सम्मानित किया। डॉ अखिलेश मोहन ने रोटरी व रेड क्रॉस के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।  

रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि हमने पोलियो की विरुद्ध भी  युद्ध किया था और अब टी बी को खदेड़ने के लिए कमर कसके तैयार हैं। कार्यक्रम को संपादित करने के लिए एसीएमओ डॉ अमित विक्रम के साथ टी बी प्रतिरक्षण टीम संजय यादव के नेतृत्व में सेवारत रही। कार्यक्रम में  सुभाष गुप्ता, डॉ ओ पी अग्रवाल तथा राकेश गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

कांवड़ यात्रा हेतु नगर निगम समय से कर रहा पूरी तैयारियां:महापौर

 

मुकेश गुप्ता

कांवड़ यात्रा के हर 1 किमी पर रहेगा नगर निगम का कर्मचारी जो सड़कों को करेगा साफ ताकि कावड़ियों को न चुभ पाए कोई रोडी/कंकर:महापौर

कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्गो पर स्थित शौचालयों की सुविधा 2 अगस्त तक मिलेगी निशुल्क,महापौर ने दिए निर्देश

सभी कांवड़ शिविरों के आप पास नगर निगम ने लगवाए पूर्व की भांति मोबाइल टॉयलेट एवं पानी के टैंक

गाजियाबाद। सावन माह में हर वर्ष कांवड़ यात्रा  का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा सेवाओ से किया जाता है जिसमें कावड़िए हरिद्वार एवं अन्य स्थानों से गंगा जल लेकर अपने यहाँ स्थापित मंदिरों में भगवान शिव को अर्पित करते है और यह मेले में लाखों करोड़ों शृद्धालु भगवान की सेवा भाव से कार्य करते है इसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम भी अपनी क्षेत्र सीमा में कांवड़ यात्रा में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराता है जैसे दूधेश्वरनाथ मंदिर में गंगाजल की व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था,साफ सफाई,श्रद्धालुओं की लाइन हेतु बेरीकेट करना,24 घण्टे सफाई कर्मचारी की उपलब्धता साथ ही कांवड़ यात्रा के मार्ग पर भी नगर निगम की सभी सुविधाएं जोरो से चल रही है और निगरानी हेतु कैमरे भी लगाए गए हैं जिसमे महापौर, नगर आयुक्त सहित समस्त अधिकारीगण लगातार कार्य कर रहें है।

कांवड़ यात्रा को लेकर महापौर सुनीता दयाल ने विशेष निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के मार्ग के हर 1 किमी पर रहेगा नगर निगम का कर्मचारी उपस्थित रह कर सड़कों को साफ करेगा ताकि कावड़ियों को यात्रा के दौरान कोई कंकर/रोडी न चुभ पाए ऐसे ही महापौर ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्गो पर स्थित नगर निगम के समस्त शौचालयों की सुविधा 2 अगस्त तक  निशुल्क मिलेगी और 24 घंटे कर्मचारी रहेंगे जो लगातार साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे, एवं गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में सभी कांवड़ शिविरों के आप पास नगर निगम ने 18 शौचालय लगवाए है और उनकी साफ सफाई की जिम्मेदारी के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाएगी व ऐसे ही पीने के पानी के 30 टैंक गजह गजह लगवाए गए है और अब जल्द ही नगर निगम सड़को पर यू टर्न पर बेरीकेट करने की तैयारी में लगा है जिसको यातायात पुलिस के साथ मिलकर पूर्ण कराया जायेग।

हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर निगम करेगा कावड़ियों पर पुष्प वर्षा

गाजियाबाद नगर निगम हर वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों के गाजियाबाद आगमन  पर पुष्प वर्षा करता है और इस परिपाटी को आगे भी कायम किया जाएगा महापौर ने कहा है कि इस बार भी पूर्व की भांति भगवान शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की जायेगी।

जीरो वेस्ट प्लास्टिक से सफल बनायें कांवड़ यात्रा,महापौर ने की अपील

 महापौर सुनीता दयाल ने सभी शहरवासियों से यह अपील की है कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा एवं सभी कांवड़ शिविरों को जीरो वेस्ट प्लास्टिक के साथ यात्रा पूर्ण की जाए, कोई भी प्लास्टिक का प्रयोग न करे जिससे शहर प्लास्टिक से भी बचेगा और कूड़ा भी कम उत्सर्जित होगा।

बुधवार, 24 जुलाई 2024

टीकमगढ़ के राजकुमार अजय देव सिंह ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

 


मुकेश गुप्ता

श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया

ओरछा के राजा राम व अयोध्या के कनक भवन से टीकमगढ़ राजघराने का प्राचीन सम्बंध हैः महाराजश्री

भगवान राम के ओरछा में विराजमान होने के बाद राजघराना ओरछा से टीकमगढ़ आ गया था 

ओरछा में आज भी भगवान राम का शासन चलता है 

गाजियाबादः ऐतिहासिक श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में सावन मास में भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना करने के लिए देश भर से बडी-बडी हस्तियां भी आ रही हैं। बुधवार को टीकमगढ़  मध्य प्रदेश बुंदेलखंड के राजकुमार अजय देव सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चनाकी और श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया। टीकमगढ़  मध्य प्रदेश बुंदेलखंड के राजकुमार अजय देव सिंह बुधवार को प्रातः 5 बजे मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना की व पाठ किया। उन्होंने भगवान का जलाभिषेक किया और मंदिर में विराजमान अन्य देवी-देवताओं व सिद्ध गुरू मूर्तियों की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने दूधश्ेवर भगवान का इतिहास, रूद्राक्ष की माला भेंटकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि टीकमगढ का ओरछा यानि राजा राम से बहुत प्राचीन सम्बंध है। टीकमगढ राजघराने के राजा मधुकर शाह जूदेव, प्रथम की पत्नी रानी गणेश कंवर अवध से भगवान श्रीराम की मूर्ति लेकर आईं और ओरछा में उनकी स्थापना की। महारानी गणेश कंवर को स्वप्न में भगवान श्रीराम नेे यहां राजा के रूप में राज करने की बात कही। इसके बाद राज परिवार ओरछा से टीकमगढ़ आ गया, लेकिन ओरछा से टीकमगढ़ का संबंध अनवरत रूप से बना रहा। भगवान राम आज भी ओरछा में राज कर रहे हैं और राजा राम का यह मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां पर उनका ही शासन चलता है। टीकमगढ़ राजघराने का सम्बंध कनक भवन से भी है। वर्तमान में महल का जो स्वरूप है वह 1891 में ओरछा के राजा सवाई महेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी महारानी वृषभानु का निर्मित कराया हुआ है। कनक भवन माता कैकयी ने माता जानकी को मुंह दिखाई में दिया था। द्वापर युग में भी श्रीकृष्ण अपनी पत्नी रुक्मिणी के साथ अयोध्या आए थे। अयोध्या दर्शन के दौरान जब श्रीकृष्ण कनक भवन पहुँचे तो उन्होंने भवन की जर्जर हालत देखी। अपनी दिव्य दृष्टि से श्रीकृष्ण ने यह क्षणभर में जान लिया कि यह स्थान कनक भवन है और उन्होंने अपने योगबल से श्रीसीताराम की मूर्तियों को प्रकट कर उसी स्थान पर स्थापित किया।

तानिया क्रिकेट अकैडमी ने एसएसजी मोरटी को हराया

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःतानिया क्रिकेट अकैडमी व एनएसजी मोरटी के बीच 30 ओवर का मैत्रीपूर्ण मैच हुआ। मैच में तानिया क्रिकेट अकैडमी ने एनएसजी मोरटी को आसानी से 74 रन से हरा दिया। मैच एनएसजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टॉस जीतकर तानिया क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 29.3 ओवर में 198 रन बनाकर आउट हो गई। रमन ने सबसे अधिक 43 रन दिए। अबु बाकर ने 37 व पुष्कर यादव ने 30 रन का योगदान दिया। शौर्य, युवराज सिंह राजपूत व सूरज सिंह नेगी को 2.2 विकेट मिले। 199 रन के लक्ष्य के जवाब में एनएसजी मोरटी 24.3 ओवर में 124 रन बनाकर ही आउट हो गया। प्रथम ने 33 व आर्यन ने 32 रन का योगदान दिया। वंश माहेश्वरी व निहान गिरधर ने 3.3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच वंश माहेश्वरी को दिया गया।

महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य के आशीर्वाद से हस्ताक्षर अभियान को ग्रामीणों का मिल रहा पूरा सहयोग

 

मुकेश गुप्ता 

भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव में स्थित डम्पिग ग्राउंड में बने कूड़े के पहाड़ से मुक्ति के लिए 16 गांवों में चल रहा है हस्ताक्षर अभियान

अभियान के तहत अभी तक 5 हजार हस्ताक्षर किए जा चुके हैं

गाजियाबादः पाईप लाईन रोड़ क्षेत्र के भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव में स्थित डम्पिग ग्राउंड में बने कूड़े के पहाड़ से अनेक गांवों के निवासी परेशान हैं।  इससे ग्रामीण जनता के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। कूड़े के इस पहाड़ से यहां के लोगों को निजात दिलाने के लिए विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। अभियान का शुभारंभ श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा के  महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य के प्रथम हस्ताक्षर से हुआ था। महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने कहा कि भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव में बना कूड़े का पहाड़ हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव ही नहीं आसपास के गांवों में भी बदबू व गंदगी फैल रही है, जिससे ग्रामीण जनता के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। कूड़े के पहाड़ से ग्रामीण जनता को मुक्त कराने के लिए ही हस्ताक्षर अभियान शंुरू किया गया है और अब तक 5 हजार ग्रामीण हस्ताक्षर कर चुके हैं। समिति के सचिव सलेक भईया ने बताया कि महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य के आशीर्वाद से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है और अभियान को ग्रामीणों का अहुत सहयोग मिल रहा है। अभियान के तहत 16 गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। अभियान के प्रत्येक गांव में चार सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो प्रत्येक द्वार पर दस्तक देकर प्रत्येक व्यक्ति से हस्ताक्षर कराएगी। चार अगस्त तक एक लाख हस्ताक्षर कर पांच अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर  कूड़े के पहाड़ से मुक्ति दिलाने की मांग की जाएगी।

12 नए औद्योगिक पार्कों और शहरी विकास के लिए 10 लाख करोड़ के आवंटन से बदलेगी देश की तस्वीर : संजीव गुप्ता

 


 

                         मुकेश गुप्ता
 गाजियाबाद ।  मंगलवार को लगातार सातवीं बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा, लोकसभा में पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, उद्योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष और देश के जाने-माने उद्योगपति संजीव कुमार गुप्ता ने कहा है। कि इस बजट में देश के रेलवे, सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास को जारी रखते हुए। शहरी विकास के लिए 10 लाख करोड़ के आवंटन के साथ-साथ 12 नए औद्योगिक पार्कों की मंजूरी देने से आने वाले समय में रोजगार के अनेकों अवसर युवाओं को प्राप्त होंगे। तथा इस बजट में 3 करोड नए आवास बनाने के साथ-साथ औद्योगिक मजदूरों को किफायती किराए के मकान उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया है। जिसके कारण औद्योगिक विकास की महत्वपूर्ण कड़ी, मजदूरों को भी सुगमता से सस्ते आवास प्राप्त होंगे। जिसका लाभ उद्योग जगत को भी होगा। तथा इस बजट में स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया गया है। इसके साथ-साथ स्टांप ड्यूटी और अन्य विकास प्रीमियम को कम करने के लिए राज्य सरकारों को प्रोत्साहित करने व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने से उद्योग जगत और व्यापारियों को कार्य करने में पहले से अधिक सुगमता होगी।

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

आई आई ए के गाजियाबाद चैप्टर के संजय अग्रवाल - चेयरमैन, हर्ष अग्रवाल - सचिव,संजय कुमार गर्ग - कोषाध्यक्ष बने--नीरज सिंघल



मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । मंगलवार, को होटल तुषार ऐलीजेंट, कविनगर गाजियाबाद के प्रांगण में इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की वर्ष 2024-25 (01 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक) हेतु नई कार्यकारिणी समिति के गठन के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता का आयोजन आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरज सिंघल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष,  नीरज सिंघल ने बताया कि  वर्ष 2024-25 के लिए  संजय अग्रवाल को आईआईए गाजियाबाद चैप्टर का चेयरमैन नामित किया गया है। 

प्रेस वार्ता में गाजियाबाद चैप्टर स्तर पर चेयरमैन के रूप में नामित संजय अग्रवाल ने बताया  कि आईआईए गाजियाबाद चैप्टर स्तर पर वर्ष 2024-25 के लिए  टीम का गठन किया हैं। जिसमें संजय अग्रवाल - चेयरमैन, हर्ष अग्रवाल - सचिव,संजय कुमार गर्ग - कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा टीम में 1.  संजय बंसल - वाईस चेयरमैन,2.  यश जुनेजा (राजू) - वाईस चेयरमैन,3.  अमित बंसल - वाईस चेयरमैन,4.  सुरेश कुमार - वाईस चेयरमैन,5.रमन मिगलानी - वाईस चेयरमैन 6. सुश्री सृष्टि मित्तल - वाईस चेयरपर्सन, वोमेन विंग 7. अजय पटेल - संयुक्त सचिव 8. ब्रिजेश गर्ग - संयुक्त सचिव 9. पीयूष गोयल - संयुक्त सचिव 10. अमरिक सिंह - संयुक्त सचिव,11. राजीव चौहान - संयुक्त सचिव,12.  नवीन धवन  - संयुक्त सचिव,13.  संदीप गुप्ता- कन्वेनर 14. दिनेश गर्ग - कन्वेनर 15. राजेन्द्र कुमार - कार्यकारिणी समिति सदस्य 16.  प्रमोद जॉन - कार्यकारिणी समिति सदस्य 17.  विक्रम कौशिक - कार्यकारिणी समिति सदस्य 18.  मनीष मदानn- कार्यकारिणी समिति सदस्य 19.  वी.के. सिंघल - कार्यकारिणी समिति सदस्य 20.  अंकित राज गर्ग - कार्यकारिणी समिति सदस्य 21.  नीरज गर्ग - कार्यकारिणी समिति सदस्य 22.  रितेश जैन - कार्यकारिणी समिति सदस्य 23.  अभिषेक गुप्ता - कार्यकारिणी समिति सदस्य 24.  रोहित जैन - कार्यकारिणी समिति सदस्य 25.  पुनीत महेश्वरी- कार्यकारिणी समिति सदस्य 26.  ओमप्रकाश धमीजा - स्पेशल इन्वायटी 27.  जी.के. शर्मा - स्पेशल इन्वायटी 28 अंकित जैन - स्पेशल इन्वायटी 29. सुभाष गुप्ता - स्पेशल इन्वायटी 30. बसंत अग्रवाल - स्पेशल इन्वायटी 31.  सुशील कुमार गोयल - स्पेशल इन्वायटी 32. राकेश लोहिया - स्पेशल इन्वायट 33. कुलदीप - स्पेशल इन्वायटी 34.अमित अग्रवाल  स्पेशल इन्वायटी,35 रजत करनवाल - स्पेशल इन्वायटी के रूप में रखा गया है।प्रेस वार्ता के दौरान केन्द्रीय स्तर पर नामित पदाधिकारियों के बारे में  सिंघल ने बताया कि जेपी कौशिक को राष्ट्रीय सचिव व राकेश अनेजा को डिवीजनल चेयरमैन, मेरठ डिवीजन नामित किया गया है।  एस.के. शर्मा व मनोज कुमार, केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य नामित हैं।क्षइसके अलावा  प्रदीप कुमार गुप्ता को चेयरमैन, एमएसएमई पॉलिसी एवं स्कीम समिति, सीए शशांक गुप्ता को चेयरमैन, जीएसटी व इंटरनेशल ट्रेड लॉ समिति, संजय बंसल को चेयरमैन, लीगल सैल समिति, आरटी स्वरूप को चेयरमैन, आईटी सैल व डिजीटल इंडिया समिति साकेत अग्रवाल को चेयरमैन, इन्टरनेशन अफेयर्स एवं इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट समिति, अमित नागलिया को चेयरमैन, एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज समिति तथा  यश जुनेजा (राजू) को चेयरमैन, प्रिंटिंग व पब्लिकेशन समिति एवं  अनिल कपूर को को-चेयरमैन, पावर एवं एनर्जी समिति को नामित किया गया। सधन्यवाद के साथ प्रेस वार्ता का समापन हुआ।

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी )ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी का 118वां जन्मदिवस धूम-धाम से मनाया

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद । मंगलवार सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने अपने कार्यालय सुभाषिनी ऑफसेट, जगदीश नगर, गाजियाबाद पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी का 118वाँ जन्मदिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। 

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर जन्म दिवस समारोह की शुरुआत करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने आजाद को नमन् करते हुए कहा चन्द्रशेखर आजाद बाल्यकाल अवस्था से ही भारत माता को आजाद कराने के लिए अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने लगे थे। श्रीवास्तव  ने बताया चंद्रशेखर आजाद जी का जन्म मध्य प्रदेश के भाबरा नामक स्थान पर एक साधारण परिवार में हुआ, बचपन में आजाद गाँधी से बहुत प्रभावित थे और उनके हर आन्दोलन में शामिल होते थे बाद में उन्होंने क्रांतिकारी दल का दामन थामा और आजीवन भारत माता को आजाद कराने में लगे रहे। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी संयोजक सतेन्द्र यादव ने आजाद  को उनके जन्मदिन पर याद करते  हुए कहा आजाद  ज्यादा पढ़े लिखे तो नहीं थे लेकिन उनमें सम्पूर्ण भारत को समझने कि व क्रांतिकारी दल का नेतृत्व करने की जो विलक्षण क्षमता थी वह शायद ही किसी में हो, अंग्रेज आजाद से इतने घबराते थे कि जब आजाद  इलाहाबाद में पार्क में शहीद हुए तब काफी देर तक किसी भी अंग्रेज अधिकारी की हिम्मत उनके मृत देह तक पहुंचने की नहीं हुई । वर्तमान परिवेश में और भारत की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में हम लोगों को और ज्यादा जागरूक होकर चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीद क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष को जनता के बीच ले जाना होगा अन्यथा सरकार में बैठे लोग तथाकथित लोगों को देशभक्त बना देंगे और हमारे यह शहीद क्रांतिकारियों को जनता भूलती चली जाएगी। प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा जी ने आजाद जी को नमन करते हुए कहा भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आजाद जी जैसे क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को भारत की युवा पीढ़ी को बतलाना चाहिए जिससे प्रेरणा लेकर वह भारत निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान दे सकें। इस मौके पर अशोक तिवारी पूर्व विधायक प्रत्याशी कुशीनगर ने कहा कि ऐसे ही कायदे (कानून) तोड़ने के लिये एक छोटे से लड़के को, जिसकी उम्र 14 या 15 साल की थी और जो अपने को आजाद कहता था, बेंत मारने की सजा दी गयी। जैसे-जैसे बेंत उस पर पड़ते थे, वह ‘भारत माता की जय!‘ चिल्लाता था। हर बेंत के साथ वह लड़का तब तक यही नारा लगाता रहा, जब तक वह बेहोश न हो गया। बाद में वही लड़का उत्तर भारत के क्रान्तिकारी कार्यों के दल का एक बड़ा नेता बना। 

इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा ‘‘होदिया’’, अनिल मिश्रा विनोद अकेला डॉ अशोक शर्मा डी सी माथुर पवन सक्सेना श्रीमति राजकुमारी यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व डीजीसी सुरेश यादव राजीव गौतम गोपाल सिंह दीपक वर्मा सुनील दत्त प्रदीप पाठक धीरेंद्र भदोरिया डीसी माथुर कमल यादव पन्नालाल संजय पासवान संजय कुमार राम गणेश सिंह गणेश शर्मा अशोक शर्मा अजय श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव दिग्विजय सिंह शिव कुमार सिंह रघुवंशी एन  डी दीक्षित शिव कुमार सिंह राम नरेश ठाकुर हरीश कुमार सूरज सन्यासी रणधीर कुमार कवि अभिलाषी विकास कुमार धर्मेंद्र यादव राहुल विनोद गुप्ता राम गोपाल, नसरूद्दीन मलिक, जगदीश गोयल, दीपक कुमार, रिंकू, अक्षय, रोहित राजेंद्र यादव आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को मिलता है बैकुंठ धाम - पं संजीव शर्मा

 

मुकेश गुप्ता

श्रीकृष्ण और सुदामा की झांकी भी प्रस्तुत की

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी के श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में चल रही भागवत कथा के सातवें दिन कथा वाचक पं. संजीव शर्मा ने जरासंध उद्धार, सुदामा मिलन, गोविंद विवाह, परीक्षित उद्धार, श्रीकृष्ण के पुत्रों की भूलों का परिणाम आदि प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य श्री हरि के चरणों में ध्यान लगाकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करता है तो उसे निश्चित ही बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। भागवत कथा श्रवण के साथ-साथ मनुष्य अपने आचरण में भी उसे उतारने का प्रयास करें तो मनुष्य एक संयमित जीवन जी सकता है।। सातवें दिन की कथा में पंडित संजीव शर्मा ने श्री कृष्ण और सुदामा की अनूठी मित्रता का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि बचपन में ऋषि संदीपनी के आश्रम में पढ़ाई के दौरान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता हुई थी। सुदामा एक गरीब ब्राह्मण के पुत्र थे। बड़े होकर भी सुदामा अपनी दरिद्रता के कारण जब अत्यंत कष्ट में जीवन बिता रहे थे तब उनकी पत्नी ने उन्हें अपने मित्र श्री कृष्ण से भेंट करने के लिए भेजा। जहां श्रीकृष्ण ने उनका ह्रदय से लगाकर स्वागत किया और अपने महल में लाकर अपने मित्र के चरण पखारे। कथा के दौरान ही श्रीकृष्ण और सुदामा की अत्यंत मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की गई।

श्री कृष्ण ने तंदुल खाकर अपने मित्र की दरिद्रता दूर की।  उन्होंने बताया कि माता रुक्मणी ने मन ही मन श्री कृष्ण को अपने पति के रूप में वरण करने की इच्छा जाहिर की थी और श्रीकृष्ण ने उनका हरण कर रुक्मणी से विवाह किया था। जरासन्ध के वध का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण से कंस के वध का बदला लेने के लिए जरासन्ध ने मथुरा पर 17 बार मथुरा पर आक्रमण किया लेकिन श्री कृष्णा ने हर बार उसे परास्त कर जीवित छोड़ दिया क्योंकि श्री कृष्ण के हाथ जरासन्ध का वध नहीं लिखा था। महाभारत के दौरान 13 दिन तक भीम और जरासंध का मल्लयुद्ध चला जिसमें भीम ने कई बार जरासंध के दो टुकड़े किये लेकिन वह फिर जिंदा हो जाता क्योंकि जरासंध का जन्म भी दो टुकड़ों में हुआ था जिसे जरा नाम की रक्षा ने जोड़कर जिंदा किया था। बाद में श्री कृष्ण द्वारा एक तिनके को दो टुकड़ों में विभाजित कर विपरीत दिशा में फेंकने का इशारा समझकर भीम ने जरासंध को बीच में से फाड़ कर उसका शरीर दो विपरीत दिशा में फेंककर जरासंध का वध किया।

   परीक्षित उद्धार का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय राजा परीक्षित को ऋषि के शापवश तक्षक सर्प ने डसना था तो राजा परीक्षित के उद्धार के लिए श्रीमद् भागवत (सुधा सागर) की सात दिन की कथा करनी थी। पृथ्वी के सर्व ऋषियों तथा पंडितों से श्रीमद् भागवत की कथा परीक्षित को सुनाने का आग्रह किया गया। पृथ्वी के सर्व पंडितों ने श्रीमद् भागवत की कथा सुनाने से मना कर दिया। यहां तक कि जिन वेदव्यास जी ने श्रीमद्भागवत को लिखा था, उन्होंने भी कथा सुनाने से इंकार कर दिया। सब ऋषियों ने बताया कि स्वर्ग से ऋषि शुकदेव को इस कार्य के लिए बुलाया जाए। वे कथा सुनाने के अधिकारी हैं। राजा परीक्षित के लिए स्वर्ग से सुखदेव ऋषि को बुलाया गया। तब उन्होंने परीक्षित को श्रीमद्भागवत कथा सुनाई और उनका उद्धार किया। श्रीकृष्ण के पुत्रों के भूल के कारण ही यदुवंश का विनाश हुआ। कथा वाचक पं संजीव शर्मा ने कहा कि एक दिन द्वारिका में महर्षि विश्वामित्र, कण्व और देवर्षि नारद पधारे। कृष्ण के पुत्रों ने उनका अपमान किया तो उन्होंने उनके ही हाथों पूरे कुल के नाश का श्राप दिया जिसके कारण कृष्ण का पूरा वंश आपस मे लड़कर अपना विनाश कर बैठा।

 इसी के साथ भागवत कथा सम्पूर्ण हो गई। कथा के सम्पूर्ण  विश्राम के साथ ही आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। आयोजकों ने बताया कि बुधवार की सुबह 8 बजे हवन का आयोजन किया जाएगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

2024 - 25 के बजट की घोषणाओं से कर्ज के बोझ से लड़खड़ा रहे एमएसएमई सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा---सुरेंद्र सिंह नाहटा

 

मुकेश गुप्ता

नोएडा । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट भाषण में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। एक तरफ स्पेशल क्रेडिट प्रोग्राम की घोषणा कर कर्ज के बोझ से लड़खड़ा रहे एमएसएमई सेक्टर को पटरी पर लाने का प्रयास किया है। दूसरी तरफ, मुद्रा लोन की सीमा को बढ़ाकर छोटे कारोबारियों का मनोबल बढ़ाया गया है। मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कहा कि बजट भाषण में की गई घोषणाएं धरातल पर उतरेगी तो निश्चित तौर पर एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। अमूमन देखने में आता है कि बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं की जाती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव और जटिल प्रक्रियाओं के कारण इन घोषणाओं का लाभ उद्यमियों को नहीं मिल पाता है। बजट में की गई घोषणाओं से छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की गई है, लेकिन इसके लिए सरकार को बैंको से मिलने वाले सहयोग को सुनिश्चित करना होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुल मिलाकर 25 से 30 हजार एमएसएमई यूनिट हैं, लगभग हर उद्यमी बैंकों से लोन लेकर अपना व्यवसाय चलाता है। ऐसे में नए बजट में गारंटी फंड का नया प्रावधान किया गया है, जिसमें उद्योग चलाने के लिए 100 करोड़ रुपये तक की गारंटी मिल सकेगी। इस योजना से एमएसएमई को लोन लेने में जोखिम कम होगा, इससे आर्थिक संकट से जूझने वाले उद्यमियों का मनोबल बढ़ेगा। मुश्किल दौर से गुजर रहे एमएसएमई सेक्टर को आर्थिक संकट के बीच सरकार की नई व्यवस्था से मजबूती से टिके रहने में मदद मिलेगी। लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की छोटे उद्योग समूह तक पहुंच बढ़ाने का फैसला लघु उद्योगों के काफी कारगर साबित होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत गारमेंट उद्योग से पहचान मिली हुई है। इसके अलावा भी यहां अन्य श्रेणी के छोटे उद्योग अच्छा कार्य कर रहे हैं। बजट में निजी कंपनियों के साथ मिलकर ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र बनाने की घोषणा की गई है, जो छोटे उद्योगों को देश-विदेश में अपने कार्यकुशलता दिखाने का मौका देगी। 

एमएसएमई सेक्टर में कुशल श्रमिकों का काफी संकट है। इस बार बजट में केंद्र प्रायोजित योजना के तहत कौशल विकास पर फोकस किया है, जिसमें पांच साल में 20 लाख युवाओं को कुशल बनाने पर जोर दिया जाएगा। बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, उन्हें सरकार अधिकतम 15 हजार रुपए तीन किश्तों में देगी। सरकार की यह पहल रोजगार को बढ़ावा देने वाली है। भारत की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है। 

इस बार बजट में सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने से इसका सकारात्मक असर उद्योगों पर पड़ेगा।   बिजली के उपकरणों में लगने वाले सिल्वर कांटेक्ट पर सोना चांदी की प्लेटिंग होती है। इसके अलावा अन्य भी कई कंपोनेंट में सोना चांदी उपयोग में लिया जाता है। पीएम आवास योजना के तहत एक करोड़ घर बनाने का ऐलान किया गया है, इससे शहरी क्षेत्र में उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के आवास की अड़चन दूर होने की उम्मीद है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रावधान इस बार किया गया है, जो औद्योगिक विकास में भी काफी सहायक साबित होगा। टीडीएस देरी से जमा होने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखा गया है , यह स्वागत योग्य कदम है। जबकि कैपिटल गेन टैक्स को 20% से घटकर 12.5% किया गया है, इससे उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी। कस्टम ड्यूटी को काम करके कई अन्य उपकरणों को सस्ता किया गया है। आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, एमएसएमई सेक्टर देश की कुल आय (जीडीपी) का 30%, उत्पादन का 45% और 11 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं। लेकिन, इन उद्यमों के सामने कई चुनौतियां हैं। इन पर बहुत सारे नियम लागू होते हैं और कागजी कार्यवाही भी ज्यादा होती है। साथ ही, इन उद्यमों को समय पर और कम ब्याज पर पैसा मिलना भी एक बड़ी समस्या है। 




सोमवार, 22 जुलाई 2024

जेकेजी इन्ट्रेक्ट क्लब एवं जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम जीडीए अधिकारियों के साथ किया पौधारोपण


मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद ।  जेकेजी इन्ट्रेक्ट क्लब एवं जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम ने शनिवार को जीडीए अधिकारियों के साथ 150 पौधों का रोपण कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति निधि गौड़ द्वारा स्कूल प्रागण में पहला पौधा लगा कर किया गया| यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रशंसित मुहीम "एक पेड़ माँ के नाम" तथा  गाजियाबाद के हरित आवरण को बढ़ाने और एक स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने  की सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

 इस मौके पर प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों को हमारे जीवन में पेड़ पौधो का महत्व एवं उनकी उपयोगिता की जानकारी दी गई एवं पौधों के रखरखाव की भी प्रतिज्ञा दिलवाई गई। इस अवसर पर जीडीए ओएसडी निकिता कौशिक व अधिशासी अभियंता आलोक रंजन आदि ने भी स्कूल द्वारा अन्य स्थलों रोड़ साईड ग्रीन बैल्ट पर 150 पौधे बच्चों द्वारा लगवाए। इस अवसर पर जेकेजी इन्ट्रेक्ट क्लब के सदस्यों का योगदान काफी सराहनीय रहा। 

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने छात्रों की भागीदारी पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे छात्रों ने इस उद्देश्य के लिए सराहनीय समर्पण दिखाया है। यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण में योगदान देता है, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी में जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करता है।" इस अवसर पर जेकेजी इन्ट्रेक्ट क्लब इंचार्ज श्रीमती ज्योत्सना एवं क्लब के बच्चों का का योगदान सराहनीय रहा। पौधरोपण मे छात्रों के साथ साथ रोटरी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।

एम पी एस पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण


गाजियाबाद। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे 'एक पौधा मां के नाम' अभियान के अंतर्गत आज शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के सभी साथियों की उपस्थिति में सेक्टर -23 संजयनगर , स्थित एम पी एस पब्लिक स्कूल में स्कूल के प्रबंधक भाई राजीव त्यागी की माता विमलेश देवी व पिताजी महेंद्र पाल के आशीर्वाद से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सावन मास के पहले सोमवार को श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमडा

 

भगवान दूधेश्वर की पूजा.अर्चना के लिए कई राज्यों से भक्त आए 

सावन मास सोमवार से शुरू होने के कारण सावन मास का महत्व और भी बढ गया हैः श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज

महाराजश्री बोले, इस मास में भक्तों पर महादेव व मां पार्वती की कृपा बरसती है

                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःसावन मास सोमवार से शुरू हो गया। ऐतिहासिक श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को आस्था व भक्ति का सैलाब उमडा। भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना करने व उनका जलाभिषेक करने के लिए देश भर से हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। भगवान दूधेश्वर व हर हर महादेव व बोल बम बम के उदघोष से मंदिर ही नहीं आसपास का क्षेत्र भी गूंज रहा है। मंदिर में जलाभिषेक का सिलसिला रात्रि 12 बजे से शुरू हुआ, मगर उससे पहले ही मंदिर में भक्तों की कतारें लग गईं।

सबसे पहले श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने भगवान दूधेश्वर की पूजा.अर्चना की व उनका जलाभिषेक किया। इसके बाद जैसे ही मंदिर के कपाट खोले गए तो मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र भगवान के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर सावन के पहले सोमवार को ऐसी भीड उमडी कि भक्तों की कतार फ्लाईओवर से भी आगे तक पहुंच गई। भगवान दूधेश्वर के दर्शन व जलाभिषेक के लिए भक्तों को कतारों में घंटों लगना पडा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली ही नहीं हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों के भक्त में मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आए। बडी संख्या में वीआईपी भी पूजा-अर्चना के लिए आए। मंदिर के अंदर की व्यवस्था पुलिस प्रशासन व बाहर की व्यवस्था मंदिर के स्वयंसेवकों ने संभाल रखी है। महाराजश्री के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार मंदिर के स्वयंसेवकव सेवादार भक्तों की सेवा कर रहे हैं। पूजा.अर्चना कर सभी ने महाराजश्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। 

इस अवसर पर श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि सावन के पावन महीने की शुरुआत सोमवार से हुईए जिससे सावन मास का महत्व और भी बढ गया है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि सावन में भगवान शिव और मां पार्वती धरती पर आते हैं और भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। सावन में सोमवार व्रत का भी खास महत्व होता है। सावन सोमवार के दिन उपवास रखने और महादेव की आराधना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। सावन सोमवार का व्रत करने से महादेव व मां पार्वती दोनों की कृपा प्राप्त होती है। जो कुंवारी लड़कियां सावन सोमवार का व्रत रखती हैंए उन्हें मनचाहे जीवन साथी की प्राप्ति होती है। सावन में महादेव के साथ मां पार्वती की विधिण्विधान के साथ पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख.समृद्धि व खुशहाली आती है। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि बडी संख्या में भक्तों ने मंदिर में सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना व रूद्राभिषेक भी किया। मंदिर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल के नेतृत्व में भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया व उन्हें छप्पन भोग अर्पित किए गए।

सांसद अतुल गर्ग सिविल एन्क्लेव हिंडन हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष नियुक्त


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि हवाई अड्डे पर विमानपत्तन सलाहकार समिति का गठन यात्रियों के लिए सुगम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने तथा हवाई अड्डे के प्रबंधन में समाजिक हिस्सेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है।

नियमों के अनुसार हवाई अड्डे के क्षेत्र से सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र के सांसद विमानपत्तन सलाहकार समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे। चूँकि सिविल एन्क्लेव हिंडन हवाई अड्डा गाज़ियाबाद निर्वाचन क्षेत्र में समाहित है अतःसांसद अतुल गर्ग उक्त समिति के अध्यक्ष हैं।

श्रीकृष्ण के दर्शन के बाद ही शिव बने गोपेश्वर- पं. संजीव शर्मा


मुकेश गुप्ता

भागवत कथा में महारास, रुक्मिणी विवाह, कंस उद्धार का प्रसंग संपन्न,श्रावण मास का महत्व बताया

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्कलेव सोसाइटी के श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता पं संजीव शर्मा ने गोपी महारास, महारास में भगवान शिव का आगमन, होली उत्सव, कृष्ण के मथुरा प्रस्थान और कंस उद्धार, देवी रुक्मणी विवाह के प्रसंग सुनाये। इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण और माता रुक्मिणी के विवाह की झांकी भी इस अवसर पर निकाली गई। कथा प्रवक्ता ने श्रावण मास का महत्व भी भक्तों को बताया।

   पंडित संजीव शर्मा ने बताया कि सभी गोपियों की मनोकामना पूरी करने के लिए श्रीकृष्ण ने महारास की लीला की थी। महारास में गोपी रूप धारण कर भगवान शिव पहुंचे और उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के उस अद्भुत स्वरूप के दर्शन किए। वहां पुरुष स्वरूप केवल भगवान श्रीकृष्ण थे, बाकी सब गोपियां। इस दर्शन को भगवान शिव कर ही रहे थे कि तभी भगवान कृष्ण की नजर उन पर पड़ी। श्रीकृष्ण भोलेनाथ की तरफ देखकर मुस्कुराए और उन्होंने तभी भगवान शिव को  गोपेश्वर की उपाधि दी। भगवान शिव को जब श्रीकृष्ण ने गोपेश्वर कहा, तब गोपियों ने भगवान से इस नाम को रखने का कारण पूछा जिस पर श्रीकृष्ण ने कहा कि जो गोपियों में श्रेष्ठ हो वही गोपेश्वर है।

   इस अवसर पर सभी भक्तों ने मिलकर श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली भी खेली। बृज की होली गीतों पर भक्त जमकर थिरके और राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी पर फूलों की वर्षा की। 

    इसके बाद पं संजीव शर्मा ने श्रीकृष्ण के मथुरा प्रस्थान और कंस उद्धार का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कंस के बढ़ते अत्याचारों को देखकर श्रीकृष्ण बलदाऊ को साथ लेकर वृंदावन से मथुरा पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मथुरा जाकर कंस का वध किया और प्रजा को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई। इसके बाद, सभी लोगों के अनुरोध पर वह मथुरा के सिंहासन पर बैठे। लेकिन कंस के मित्र जरासंध ने बदला लेने के लिए बार बार मथुरा पर आक्रमण किया। अपनी प्रजा को हानि होते देख श्रीकृष्ण सब कुछ अपने नाना को सौंपकर द्वारिका चले गए और द्वारिकाधीश कहलाये। इसके बाद पं संजीव शर्मा ने उद्धव प्रंसग सुनाते हुए कहा कि उद्धव को अपने ज्ञान का बहुत अभिमान था, क्योंकि वह गुरु बृहस्पति के शिष्य थे। भगवान ने उनको प्रेम का पाठ पढ़ाने के लिए वृंदावन गोपियों के समक्ष भेजा था। उद्धव को गोपियों का ऐसा रंग लगा कि उद्धव भी गोपियों के समक्ष अपने आप को समर्पित कर दिया।

     कथा में रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया और धूमधाम से रुक्मिणी विवाह की झांकी भी प्रस्तुत की गई। कथा के अंत में सभी भक्तों ने मिलकर भगवान की आरती की और उसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य से सैकडों भक्तों ने ली गुरू दीक्षा

 

मुकेश गुप्ता

गुरू का जीवन में बहुत अधिक महत्व होता हैः महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य

मुरादनगरःश्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा में गुरूपूर्णिमा का पर्व रविवार को श्रद्धाभाव से मनाया गया। मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य से गुरू दीक्षा लेने के लिए कई शहरांें से श्रद्धालु पधारे।  रविवार को मंदिर में  सुबह 9 बजे सिद्धेश्वर महादेव व मां भगवती का पूजन हुआ। सुबह 10 बजे हवन, सुबह 11 बजे सत्संग व सुबह 11.30 बजे ध्यान हुआ। अपराह्न 12 बजे पादुका पूजन के बाद भक्तों ने महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य की पूजा अर्चन करके उनसे गुरू दीक्षा ली। महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने कहा कि गुरू का जीवन में बहुत ही अधिक महत्व होता है। गुरू ही हमारे जीवन से सभी नकारात्मकता को दूर कर हमारे अंदर सकारात्मकता लाता है। हमारा सही मार्गदर्शन कर जीवन में सफलता, सुख-समुद्धि व खुशहाली दिलाता है। परमात्मा से साक्षात्कार भी गुरू ही करा सकता है। अतः हर व्यक्ति को जीवन में गुरू अवश्य बनाना चाहिए तभी जीवन धन्य होगा।

गुरुकुल द स्कूल में एप्रिसिएशन डे का आयोजन हुआ

 

मुकेश गुप्ता

राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले स्कूल के 450 छात्र.छात्राओं को किया गया सम्मानित

गाजियाबादःगुरुकुल द स्कूल में एप्रिसिएशन डे का आयोजन किया गया। समारोह मेंसत्र 2023-2024 में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले होनहार 450 छात्र.छात्राओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि हैड ऑफ रशियन लैंग्वेज एजुकेशनल सेंटर एंड रशियन सेंटर ऑॅफ सांइस एंड कल्चर डायनाक अकैटरिना, विशिष्ट अतिथि हैड ऑफ एजुकेशन कोपरेशन डिपार्टमेंट रशियन हाउस इंडिया नई दिल्ली विक्टर गोरलाइक, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज


 के डायरेक्टर जनरल डॉ आर के अग्रवाल व आरएसआईपी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गौरी गुप्ता ने समारोह का उदघाटन किया। छात्र-.छात्राओं को बडिंग आर्टिस्ट, बैस्ट डिबेटर, क्रिएटिव राइटर, मैथ्स विजर्ड, कंप्यूटर विजर्ड एवं साइंस सिनर्जिड, नाइटेंगल अवार्ड, बैस्ट ड्रामेटिक्स, ऑल राउंडर, पतंजलि अवार्ड, कंसिस्टेंट परफॉर्मर अवार्ड, मार्क इंप्रूवमेंट अवार्ड और म्यूजिकल सिंफनी आदि अवार्ड प्रदान किए गए। उन्हें प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफीए स्कॉलर बैज एवं स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल गौरव बेदी ने बताया कि शिक्षा, खेल, साहित्य एवं कला आदि  क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 80 लाख 33 हजार 97 रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में दी गई।  विद्यालय के डायरेक्टर सचिन वत्स ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी व कहा कि गुरुकुल छात्र.छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु वैश्विक नवाचारों से युक्त हर सुविधा प्रदान करता रहेगा।

साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने कोक्सिकन एवेंजर्स को हराया

 

 गाजियाबादःसाहिबाबाद स्टार्स इलेविन व कोक्सिकन एवेंजर्स के बीच मैच खेला गया। मैच में साहिबाबाद स्टार्स इलेविन 27 रन से विजयी रही। क्रिकहीरो क्लब राजनगर एक्सटेंशन के मैदान पर खेले गए मैच में साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन का स्कोर खडा किया। शर्मा ने 40 गेंद पर सबसे अधिक 54 रन बनाए। हिमांशु पांडे ने 20 गेंद पर 34 व निहित ने 18 गेंद पर 30 रन बनाए। प्रवीण जैन व अमित जोशी को 2-2 विकेट मिले। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोक्सिकन एवेंजर्स की टीम 17.4 ओवर में 167 रन पर आउट हो गई। ओपनर नकुल पंडित ने 28 गेंद पर 63 रन की पारी खेली, मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अमित जोशी ने 43 रन का योगदान दिया। जेम्स चौधरी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 व निहित ने 2.5 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ व दक्ष प्रजापति सेवा समिति ने भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती मनाई

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःअखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ की गाजियाबाद इकाई व दक्ष प्रजापति सेवा समिति सिहानी ने भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती के वी फॉर्म सिहानी रोड में मनाई। समारोह में बडी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला ने भगवान दक्ष प्रजापति की मूर्ति पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व सभी से भगवान दक्ष प्रजापति के आदर्शो को जीवन में धारण करते हुए समाज को मजबूत करने का आहवान किया। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष हरि सिंह,  मुख्य महामंत्री महावीर शास्त्री, राष्ट्रीय विधि सलाहकार एडवोकेट भूपेंद्र कुमार चित्तौड़िया; संगठन मंत्री गजेंद्र प्रजापति, जगदीश प्रजापति, बालकिशन, अजय कुमार, रवि कुमार एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

रविवार, 21 जुलाई 2024

मांस मछली की दुकान व ठेली 3 अगस्त तक रहेगी बंद, नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य को दिए निर्देश

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।कावड़ यात्रा महोत्सव के दौरान गाजियाबाद नगर निगम सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटा हुआ है इसके क्रम में समस्त कावड़ शिविर आयोजको से सफाई व्यवस्था में सहयोग करने हेतू लगातार अपील की जा रही है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है, गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत कावड़ यात्रा रूट पर तथा मंदिरों के आसपास मांस मछली की दुकान व ठेली पटरी को भी 3 अगस्त तक प्रतिबंधित किया गया है।

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार निर्धारित कावड़ यात्रा मार्ग पर निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है मार्गो को व्यवस्थित और सुखद बनाने के साथ-साथ आसपास मांस मछली की दुकान या ठेली ना लगे इसका भी विशेष ध्यान दिया गया है 21 जुलाई से 3 अगस्त तक मांस मछली की दुकान में ठेली प्रतिबंधित रहेगी, इस मध्य किसी तरह की मांस मछली का यदि विक्रय कहीं होता है तो उनके विरुद्ध नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी संबंधित को कड़ी कार्यवाही के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। गाजियाबाद नगर निगम के पांचो जोन अंतर्गत जोनल प्रभारी भी सफाई निरीक्षकों का सहयोग करेंगे जिसमें मंदिरों के आसपास की सफाई व्यवस्था तथा कावड़ शिविरों की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा कावड़ यात्रा मार्ग पर भी किसी प्रकार की मांस मछली की दुकान ना लगाई जाए इसकी निगरानी भी रखी जाएगी।

कूड़े का पहाड़ से मुक्ति के लिए एक लाख हस्ताक्षर करने का महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य ने किया अभियान शुरू

                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबादः
पाईप लाईन रोड़ क्षेत्र के भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव में नगर निगम ने डम्पिग ग्राउंड में  कूड़े का पहाड़ बना डाला है। इससे ग्रामीण जनता के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। इससे यहां के लोगों को निजात दिलाने के लिए विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद ने हस्ताक्षा अभियान शुरूकिया है। अभियान के तहत 16 गांवों के निवासियों से  एक लाख हस्ताक्षर कराए जाएंगे। अभियान का शुभारंभ श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा में  महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य के प्रथम हस्ताक्षर से हुआ। समिति के सचिव सलेक भईया ने बताया कि प्रत्येक गांव में चार सदस्यीय समिति बनाई गई है, प्रत्येक द्वार पर दस्तक देकर प्रत्येक व्यक्ति से हस्ताक्षर कराएगी। चार अगस्त तक एक लाख हस्ताक्षर कर पांच अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर  कूड़े के पहाड़ से मुक्ति दिलाने की मांग की जाएगी।

हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ के अवसर पर श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी के महन्त मुकेशान्द गिरी महाराज वैद्य, चौधरी रणबीर प्रधान, कृष्ण देव आर्य प्रधान, आकाश चौधरी प्रधान, सुरेश प्रधान, प्रवीण मुखिया, टीटू चेयरमैन, के के त्यागी, बृजपाल सिंह निमेष, मिन्टू प्रधान, बूटन त्यागी, योगराज त्यागी, शिवराज सिंह त्यागी, सूरज मुनि त्यागी, दक्ष नागर, पंडित राजेन्द्र शर्मा, रविन्द्र खारी, मुकेश त्यागी, हरवीर नागर, जोनी त्यागी,  बोबी त्यागी, विक्की त्यागी, धर्मपाल, सुमित आर्य, राजसिंह पंडित, मोनू खारी, सीता राम शर्मा, राजकुमार पहलवान, संदीप चौधरी, विक्रांत चौधरी, संजय जाटव, मास्टर प्रवीण त्यागी, योगेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।