सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

रघुकुल रीत सदा चली आयी, प्राण जायी पर बचन न जायी,लीला देखने पहुंचे स्वामी दिपाकंर को सम्मानित किया


                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी) कविनगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 के अन्र्तगत आयोजन के 10वें दिन रामभक्तों का अपार जनसमूह मंचन देखने के एवं मेले का आनन्द लेने हेतु रामलीला मैदान, कविनगर में उपस्थित हुआ। सम्पूर्ण रामायण का मंचन जनमानस को रामलीला देखने के लिए आकर्षित कर रहा है। जैसे-जैसे महोत्सव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही मंचन देखने वाले भारी संख्या में रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं।

समिति द्वारा बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। इंडियन रिवाईवल ग्रुप, दिल्ली के कलाकारों के द्वारा नई शैली जिसके अर्न्तगत केवल तीन घंटे में सम्पूर्ण रामायण का मंचन किया जा रहा है सभी को अत्यधिक पसंद आ रहा है।

रामलीला मंचन के साथ-साथ समिति द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। लम्बी-लम्बी कतारों में लोग अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आ रहे हैं। मंचन प्रारम्भ होने से पूर्व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मेला परिसर में आज नगर वासियों ने घरेलू उपयोग की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। राजस्थानी खाने और दिल्ली के मशहूर छोले भठूरे के स्टॉलों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। मेले में आये लोग ज्ञानी आईसक्रीम और कूड़ेमल की कुल्फी का लुत्फ उठा रहे हैं। मेले में स्थापित सुनामी झूला एवं डायनासोर युवाओं की पहली पसन्द है।

समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री गुलशन बजाज, अजय जैन, प्रशान्त चोपड़ा, अवनीश गर्ग, विवेक मित्तल, तरूण चौटानी, दिव्यांशु सिंघल, अमरपाल सिंह, नवेन्दु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें