शनिवार, 30 अप्रैल 2022

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने किया श्रीचंद शर्मा एमएलसी का भव्य अभिनंदन समारोह

 

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर गाजियाबाद द्वारा जानकी भवन रामलीला मैदान में किया श्री चंद शर्मा एमएलसी सहारनपुर मंडल का भव्य अभिनंदन समारोह जिस कार्यक्रम में गाजियाबाद के विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा एमएलसी सहारनपुर मंडल पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक श्री अतुल गर्ग राज्यसभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल महापौर श्रीमती आशा शर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री मान सिंह गोस्वामी महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री संजीव शर्मा ने की 

इस अवसर पर आशु वर्मा पूर्व महापौर ने कहा कि श्रीचंद्र शर्मा जी बहुत ही विनम्र शालीन व्यक्ति है वह पार्टी में तकरीबन 35 साल से सक्रिय हैं उनका जीवन बहुत ही सादा एवं उच्च विचार से ओतप्रोत है  उन्होंने कहा कि जो पूर्व में दोनों पक्षों में अज्ञान वश  दुर्घटना हुई उसे दोनों पक्ष वह भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा आपसी सहमति से सुलझा दिया गया है 

जिसमें श्री चंद शर्मा जी ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए राजू छाबड़ा को माफ किया और राजू छाबड़ा ने सभी व्यापारी प्रतिनिधियों के सामने अपने पिता तुल्य श्री चंद शर्मा जी का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इस मौके पर अतुल गर्ग पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक सुभाष छाबड़ा सुभाष गुप्ता मनवीर नागर  ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चंद शर्मा जी का एवं उनके साथ आए हुए सभी लोगों का पटका फूल माला एवं मोती की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट  किया राजू छाबड़ा ने आए हुए सभी व्यापारी बंधु एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर संजीव गुप्ता अजय गुप्ता वेद प्रकाश खादीवाले बालकिशन गुप्ता अशोक भारती प्रदीप चौधरी राकेश भाटला अशोक अरोड़ा सुरेश महाजन संजीव लाहोरिया श्यामसुंदर भोला रविंदर गर्ग वरुण कुमार विवेक गुप्ता रघुवीर सोनी अनूप सोनी दीपक शर्मा राजेंद्र तनेजा दीपक कक्कड़ कमल कक्कड़ हरि मेहता धर्मपाल कुकरेजा सुनील चाचा मनप्रीत कोहली उदयवीर लाडी दीपक छाबड़ा मोंटी छाबड़ा एसपी ओबरॉय विकास बंसल विपुल अग्रवाल विनय बंसल रोहन अविनाश शर्मा संजय शर्मा लीलू जाट अंकुश अरोड़ा सुमित गोयल और सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सौरव जायसवाल ने किया

रोटरी गाजियाबाद नार्थ द्वारा कियारक्त दान शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ और ABES इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के NSS Club के संयुक्त सहयोग से एक  रक्त दान शिविर का आयोजन रोटरी ब्लड बैंक नोएडा द्वारा किया गया। जिसका उदघाटन कॉलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल एवं रोटरी नॉर्थ के अध्यक्ष रो संजय जैन द्वारा किया गया। इस शिविर में छात्रों द्वारा कुल 486 यूनिट रक्त दान किया गया।

रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ से कैंप का संचालन रो पीयूष गुप्ता द्वारा किया गया क्लब की तरफ से सचिव रो अनुपम जैन, रो नरेंद्र कुमार, रो सुधीर गोयल, रो एन निधि, रो के डी एस जग्गी, रो राकेश मोहन गर्ग  रो अंकुर अग्रवाल, रो राकेश जिन्दल, रो विजय माहेश्वरी, रो मनोज अग्रवाल, रो मनोज गुप्ता, रो सुमेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।रोट्रैक्ट क्लब नॉर्थ के अध्यक्ष सिमरप्रीत सिंह जग्गी ने अपने सदस्यों के साथ उपस्थित होकर शिविर संचालन में अपना सहयोग दिया।एन एस एस क्लब की चेयर पर्सन डा. कनिका गुप्ता द्वारा बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान अति आवश्यक है।

क्लब के काउंसलर डा. पुनीत अग्रवाल और डा. अभिषेक पांडेय ने रक्त दान से होने वाले फायदे बताकर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

क्लब के विलेंटियर्स द्वारा बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्त दान भी किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं

रोटरी नॉर्थ द्वारा प्रत्येक छात्र को प्रोत्साहन स्वरूप एक सम्मान पत्र। और मेडल दिया गया। रक्त दान करने वाले छात्रों के लिए अल्पाहार का प्रबन्ध भी किया गया।

कनेक्शन होने के बावजूद बिजली विभाग ने महिला से वसूले 24 हजार*

 



*जवाब देने के बावजूद भी नहीं हुई कोई सुनवाई, मात्र एक माह में ही लगा दिया 24 हजार का जुर्माना*

गाजियाबाद। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा आजकल झूठी शिकायतों पर लोगों के कनेक्शन लगे होने के बावजूद जबरन कार्रवाई की जा रही है। विद्युत विभाग अनाप-शनाप बिल बनाकर लोगों से पैसा वसूल रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण विजय नगर क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में देखने को मिला। जहां महिला सुशीला ने एक माह पूर्व ही अपने कमरे को किराए हेतु दिया था। जिस पर कालोनी के किसी दलाल व्यक्ति ने उसकी शिकायत बिजली विभाग से कर दी। बिजली विभाग के कर्मचारियोंं ने जल्दबाजी दिखाते हुए महिला के घर पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराई और महिला को व्यवसायिक गतिविधि होने की बात बोलकर महिला को 24,114 रूपए का बिल जारी कर दिया। इस संबंध में उक्त महिला द्वारा अपना पक्ष रखते हुए सभी दस्तावेजों के साथ विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सारी जानकारी से अवगत कराया था। जिसको अधिकारियों द्वारा अनसुना कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ विहार के ब्रह्मपुत्र एंक्लेव में रहने वाली सुशीला नामक महिला ने एक कमरे के फ्लैट में 2 किलो वाट का बिजली कनेक्शन लिया हुआ है। सुशीला ने कोरोनाकाल के दौरान जुलाई 2021 में आर्थिक तंगी के कारण अपना एक कमरा किसी एक व्यक्ति को किराए पर दे दिया था। किराएदार को एक महीना बीता ही था कि कॉलोनी में सक्रिय दलालों की शिकायत पर विद्युत विभाग ने महिला को अगस्त 2021 में उनके घर पर बिजली चोरी का आरोप लगाया और वहां पहुंचे विद्युतकर्मियों ने वीडियोग्राफी भी की थी इस दौरान कमरे में केवल एक फ्रीज चल था और खाने-पीने का सामान रखा हुआ था। इसके बावजूद विद्युतकर्मियों ने अपनी हठधॢमता दिखाते हुए उक्त महिला को एक नोटिस 24,114 रूपए का जारी कर दिया। जबकि महिला के विद्युत कनेक्शन पर पिछला कोई भी बकाया भुगतान नहीं था। उसके बावजूद बिजली बिल का अतिरिक्त भार महिला के ऊपर डाल दिया। काबिल मार्च महीने में भेज दिया और जमा न करने पर बिजली काटने का फरमान जारी कर दिया। मजे की बात यह है कि सुशीला ने अगस्त माह में नोटिस के आधार पर अधिशासी अभियंता पंचम को अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया। इस मामले को लगभग 8 माह बीत चुके थे और महिला को लगा कि अधिकारी को जवाब प्रस्तुत करने के बाद उसका मामला निपट गया है। लेकिन मार्च 2022 में विद्युत विभाग द्वारा वसूली अभियान चलाया गया तो उक्त महिला के बिजली बिल में नोटिस की राशि वर्तमान बिल में जोड़कर भेज दी गई। बिल देखकर महिला के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद महिला ने जानकारी करनी चाही तो उसे बताया गया कि आपने विद्युत चोरी की है इसका हर्जाना तो भरना ही होगा नहीं तो विधिक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। महिला ने इधर उधर से एकत्रित कर विभाग में पैसा जमा करा दिया। महिला सुशीला का कहना है कि मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, प्रमुख सचिव मंडलायुक्त, जिलाधिकारी से कार्रवाई कर अपना पैसा वापस कराने की मांग की है।

बता दें कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों का भ्रष्टाचार चरम पर है। विद्युत विभाग के लाइनमैन तक क्षेत्र में खुलकर विद्युत चोरी करा रहे हैं। क्षेत्र में जब भी छापेमारी की जाती है तो लाइनमैन फोन करके पहले ही लोगों को सचेत कर देते हैं जिससे वह बच जाते हैं। पता चला है कि लाइनमैन 500 रूपए लेकर घरों में कई-कई एसी चलवा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जीरो टालरेंस नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा। लगता है कि मुख्यमंत्री के आदेश भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखते तभी तो वह मनमर्जी कर रहे हैं। मजे की बात यह है कि अधिशासी अभियंता के क्षेत्र में कर्मचारियों की सांठगांठ से जमकर विद्युत बिजली चोरी हो रही है। अवैध कॉलोनियों में 25 से 30,000 रुपए लेकर विद्युत कनेक्शन बांटे जा रहे हैं। जिसमें बिल्डर उपभोक्ताओं से फ्लैट बेचकर कनेक्शन के नाम पर अन्य वसूली कर रहे हैं। प्रताप विहार के सेक्टर 12, सिद्धार्थ विहार में सिद्धार्थ विहार रेजीडेंसी, डूब क्षेत्र अकबरपुर बहरामपुर, सुुदामापुरी, कृष्णा वाटिका और चार 4 मंजिलों में बनाए जा रहे प्लेटों में अवैध रूप से कनेक्शन बांटे जा रहे हैं जिसका कोई नियम कानून नहीं है।


बुधवार, 27 अप्रैल 2022

श्री अमरनाथ शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से श्री केदारनाथ धाम में विशाल भंडारे का आयोजन 6 मई से

 


साहिबाबाद। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं श्री अमरनाथ शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट दिल्ली के संयोजक हरीश मल्होत्रा ने बताया कि श्री अमरनाथ शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट दिल्ली के सौजन्य से श्री केदारनाथ धाम में विशाल भंडारा का आयोजन 6 मई से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक होगा। 


 उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग,  कैदारनाथ, रूद्र प्रयाग उत्तराखंड मैं आयोजित होगा इस मौके पर ट्रस्ट के सहयोगी ब्रहम प्रकाश दिनेश कुमार महेंद्र यादव और कुलदीप शर्मा ने बताया कि श्री अमरनाथ शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट दिल्ली के संयोजक हरीश मल्होत्रा ने भंडारे का विधि रूप से शुभारंभ किया उन्होंने बताया कि भंडारा 2 मई 2022 को श्री केदारनाथ धाम सोनप्रयाग के लिए प्रस्थान करेगा

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

उपमुख्यमंत्री ने कर्मचारी नेताओं के मांगपत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर पूर्ण समाधान कराने का आश्वासन दिया। 

लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष वर्मा एवं कर्मचारी नेता वसीम सिद्दिकी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पक मांगपत्र सौंपकर परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने, संविदा चालकों एवं कम्प्यूटर आपरेटर को नियमित करने एवं मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग उठाई। उपमुख्यमंत्री ने यूनियन की मांग पर विचार करते हुए मांगपत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आज परिवहन निगम की मांगों से सम्बंधित ज्ञापन आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने यूनियन की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर कर्मचारियों की समस्याओं का पूर्ण समाधान कराने का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को पलीता लगा रहे लोनी के एचडीएफसी बैंक पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जड़ा ताला,

 

लोनी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को पलीता लगा रहे लोनी के एचडीएफसी बैंक पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जड़ा ताला, एचडीएफसी बैंक द्वारा लाभार्थियों से 10 हजार लोन के बदले 2 हजार रिश्वत मांगने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय पर लाभर्थियों के हंगामे के बाद विधायक स्वंय पहुंचे एचडीएफसी बैंक, बैंक मैनेजर से पूछने पर पोर्टल पर पाए गए 191 फार्म में से सिर्फ 1 फार्म पर 2 हजार की रिश्वत लेकर किया गया लोन, मैनेजर द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बैंक पर ताला लगाते हुए कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजना को पलीता लगाने वाले बैंक और अधिकारी बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि जनपद गाजियाबाद में ज्यादातर बैक लोगों का लोन नही कर रहे हैं आए दिन शिकायत आती जिलाधिकारी ने भी बैकों को सरकारी लोन समय पर करने के निर्देश दिए हुए हैं लेकिन बैंक कर्मचारी लोगों को परेशान कर रहे हैं और लोन नही कर रहे हैं इसी कारण एचडीएफसी बैंक पर ताला जड़ा है। 

रेलों में मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

 


गाजियाबाद:रेलवे पुलिस को मिली बड़ी  सफलता अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्बारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान सीओ,सुदेश गुप्ता निर्देशन मैं इंस्पेक्टर सचिन मलिक एवं एस.आई,राजेन्द्र सिंह ने काफी समय से रेलों में हो रही मोबाइलों,बैगों की झपटमारी के चलते व यात्रियों की शिकायतों पर टीम गठित कर रेलवे स्टेशन से दो शातिर अपराधियों बड़कू व रोहित बिहार निवासियों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी सुदेश गुप्ता ने बताया कि अभियुक्तों के  पास से पुलिस ने लूट के  (36) मोबाइल बरामद किए पुलिस के अनुसार जिनकी कीमत लगभग 4 लाख के करीब आंकी जा रही है यह यह दोनों शातिर अलग अलग छेत्रों से चलती रेलों से मोबाइल व बैगों की झपटमारी कर बिहार ले जाकर बेच दिया करते थे। 

पुलिस के अनुसार इन दोनों अपराधियों के पकड़े जाने से दिल्ली एनसीआर में लूट झपटमारी में काफी कमी आयेगी इस पुलिस टीम में एस आई दिनेश सिंह, बबलू सिंह, एएसआई, अरविंद कुमार(RPF,DELHI) हैड,अशोक कुमार,सत्यवीर सिंह आदि का सहयोग रहा है।


जनता दर्शन में राज्यमंत्री ने सुनी दिव्यांग जनों की शिकायतें

 

गाजियाबाद। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने रविवार को अपने आवास पर जनता दर्शन में दिव्यांग जनों की शिकायतें सुनी दिव्यांगजन समिति के बैनर तले मुरादाबाद आगरा बरेली मेरठ लखनऊ व कानपुर चले प्रदेश के सभी जिलों से दिव्यांगजन गाजियाबाद पहुंचे थे । 

अलग-अलग विभागों से जुड़ी अपनी शिकायतें दर्ज मंत्री को बताएं और ज्ञापन के माध्यम से अपना मांग पत्र भी सौंपा दिव्यांगों ने मुख्य रूप से अपनी पेंशन की राशि को बढ़ाने की मांग की। 


सभी संस्थानों में दिव्यांगों के आने जाने के लिए रैंप बनवाने और दिव्यांग का प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल करने की मांग रखी राज्य मंत्री ने विभागों को बताया कि 100 दिन के रोड मैप में उन्होंने दिव्यांगों के लिए विशेष योजनाए बनाई जाएंगी।  दिव्यांग जनों को हर हाल में मुख्यधारा से जोड़ेंगे।


स्पर्श सोसायटी द्वारा गाजियाबाद जिले में टीबी रोग से ग्रस्त 25 बच्चों को गोद लिया

गाजियाबाद। स्पर्श सोसायटी द्वारा गाजियाबाद जिले में टीबी रोग से ग्रस्त 25 बच्चों को गोद लिया गया। वैशाली में  इस अवसर पर सोसाइटी के वालंटियरस के द्वारा इन बच्चों को अगले 6 महीने में इस रोग से लड़ने के लिए प्रोत्साहन के रूप में हर महीने मिलकर समय पर दवाई खाने और अपना कोर्स पूरा करने के लिए मदद की गई । इसके साथ ही इन बच्चों में पोषण की कमी पूरा करने के लिए  स्पर्श संस्था द्वारा खाने-पीने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए  दवाइयों का वितरण भी किया गया । भारत सरकार द्वारा सन 2025 से पहले भारत में टीबी रोग को कंट्रोल करने के लिए विभिन्न सामाजिक  संस्थाओं के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि यह बच्चे अपना इलाज बीच में अधूरा ना छोड़े । गाजियाबाद में इस समय लगभग 2000 बच्चे इस रोग की दवाई प्राप्त कर रहे हैं और उम्मीद की जाती है कि शीघ्र ही इस रोग पर काबू पा लिया जाएगा।  एक व्यक्ति एक बच्चा की पॉलिसी के तहत इस योजना का लाभ दिखाई देने लगा है।

इस अवसर पर   पार्षद  मनोज गोयल वैशाली डिस्पेंसरी की चिकित्सक डॉ रितु वर्मा डॉक्टर सचिन भार्गव स्पर्श सोसायटी के वॉलिंटियर्स डॉ अमित वर्मा डा आशुतोष  डॉ नमित वार्ष्णेय  अमन शर्मा श्री मुकेश कुमार  संजीव वर्मा  हरि ओम गुप्ता   वरुण सिंह  पुंडीर राजेन्द्र माहेश्वरी प्रवीण अग्रवाल सुभाष सिंह अविनाश कुमार श्रीवास्तव  रविंद्र  कुमार मोहित गौरी सर्वेश यादव ने भाग लिया।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

कब्जा दिए चार साल हुए नहीं फलैटो का झड़ने लगा प्लास्टर, कभी हो सकता है बढ़ा हादसा*

 

गाजियाबाद। आवास एवं विकास परिषद की सिदार्थ विहार योजना के ब्रहमपुत्र एनकलेव में बनाएं गए दो हजार फलैटो का परिषद द्वारा आवंटियो को कब्जा दिए हुए अभी चार साल तो किसी को दो, तीन साल हुए नहीं की ब्रहमपुत्र एनकलेव सोसाइटी  फलैटो का प्लास्टर झड़ने लगा है यही नहीं कहीं कहीं तो लेंटर तक गिर गया फिर भी आवास विकास के अधिकारी लीपापोती कर अमलीजामा पहना रहे है 

ब्रहमपुत्र एनकलेव  को दो सेकटरो  सेकटर 7,10 में  बाटा हुआ है। लोगों का कहना है दोनों सेकटरों मे रहने वाले लोगों का रहना दुभर हो गया है आए दिन एक नई समस्या पैदा होती है सबसे ज्यादा पीने के  पानी की और पानी निकासी की बरसात के समय पानी घरों तक चला जाता है उसके निकलने का कोई साधन अधिकारियों ने   नहीं बनाया है इस समय हालात यह है छतो, दीवारों, जीने, से प्लास्टर झड़ने कभी बड़ा हादसा हो सकता है अगर आवास विकास के अधिकारियों ने ध्यान नही दिया तो। 

खास बात यह है परिषद के अधिकारियों ने दीवारों पर दो बार पेंट करने का दावा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ और तो और दीवारों पर लीपापोती करने के लिए अपने चहते आदमी को ठेका दे दिया जो घटिया सामग्री लगा कर लीपापोती करने में लगा हुआ है

उसका निरिक्षण करने तक का समय नहीं है। 

ब्रहमपुत्र अपार्टमेंट आर्नस एसोसिएशन सेकटर 10 के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर व महासचिव संदीप राठी ने बताया कि इस गंभीर समस्या को मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव,  आवास विकास के आयुक्त,सयुंक्त आयुक्त,   मंडलायुक्त, जिलाधिकारी तथा परिषद के वसुंधरा कार्यलय के तमाम अधिकारियों से शिकायत की है अब देखना है कि अधिकारी कार्यवाही करते हैं यहाँ नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 

                     

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

संस्थाओं ने सपना का सपना किया पूरा* *शादी करा कर मानवता की मिसाल की पेश*

 

गाजियाबाद। कवि नगर अग्रसेन वाटिका, महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट, संस्थापक संदीप सिंघल एवं परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने संयुक्त बयान में बताया कि बेटी सपना के विवाह को लेकर उनके पास सूचना आई। बेटी सपना के पिता मनवीर सिंह नहीं हैं माता श्रीमती शारदा देवी गाजियाबाद आर्थिक तंगी से जूझ रही है बेटी सपना की शादी आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पा रही जिसके बाद समिति ने उसके विवाह का खर्चा उठाने का निर्णय लिया।जिसका विवाह चिरंजीव बादल, निवासी मेरठ के साथ होना सुनिश्चित हुआ समिति के पदाधिकारियों मांगलिक कार्यक्रम करा कर चैन की सांस ली और विवाह समारोह में आवश्यक उपहार फ्रीज, कूलर बेड, गद्दा, तकिया, बक्सा, अलमारी, बर्तन, फर्नीचर आदि देकर विवाह संपन्न कराया। दंपति को जीवन यापन के लिए अनेको वस्त्र वस्तुएं प्रदान कीं गयीं। संस्था के आयोजको ने बताया कि आपके घरों के आस पास या किसी क्षेत्र कोई भी जाति धर्म  असहाय गरीब कन्या के विवाह में कोई समस्या आ रही है तो संस्था को अवश्य सूचित करें संस्था कन्या के निवास स्थान का सर्वे करके विवाह की पूर्ण जिम्मेदारी उठाएगी

परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष एवं विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने सभी आयोजको एवं वरिष्ठ संवाददाता छायाकारो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संदीप सिंघल संस्थापक महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट, डॉ राजेश गुप्ता मुख्य संरक्षक, प्रदीप सिंघल कोषाध्यक्ष, राजीव गुप्ता अध्यक्ष, परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल समिति के उपाध्यक्ष व विश्व ब्राह्मण संघ प्रवक्ता ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान, हरीश मोहन गर्ग कोषाध्यक्ष परमार्थ समिति, लोकेश सिंघल सक्रिय सदस्य परमार्थ समिति सभी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर अरुण गर्ग सतीश चंद्रा वीरेंद्र सारस्वत प्रकाश गुप्ता स्नेह लता सिंगल अजय अग्रवाल डीके मित्तल केआर गुप्ता तरुण चितकारा आशु त्यागी डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय अस्पताल सुनील शर्मा राधेश्याम कौशिक सुदेश शर्मा जी पी गोयल डॉ अनिल सिंघल यूएस गर्ग पीके कालरा राकेश गर्ग महेंद्र कौशिक आदि मौजूद थे

रविवार, 17 अप्रैल 2022

श्री बालाजी मनोकामना धाम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव*

 


गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम स्थित श्री बालाजी मनोकामना धाम मंदिर हर साल के भांति भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर तथा मुरादनगर नगर पालिका  के चेयरमैन विकास तेवतिया जी बालाजी का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया 
श्री बालाजी सेवा समिति सदरपुर रजि. वरिष्ठ पदाधिकारियों राजीव त्यागी 'राज', शैलेंद्र बाबा, सुभाष चंद, विजय कुमार ,पहलाद राणा, मनोज, बिट्टू रावत पदाधिकारियों ने श्री हनुमान जी का पटका व पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी, कमल शर्मा, नया गाजियाबाद के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता मीडिया प्रभारी, चिंटू भैया जी, आलोक त्यागी भैयाजी उपस्थिति रही । 
इस मौके पर शहर के गणमान्य में, मनजीत सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता ,मंगल सिंह सेवा सदन, एनडीआरएफ के पूर्व पीआरओ बसंत पावडे, भाजपा पार्षद अमित डबास, भाजपा पार्षद सोनवीर सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता बबलू  राघव, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग  कॉलेज के प्रोफेसर निलेश गुप्ता, अकाउंट ऑफिसर विशाल गोयल, संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, विकास तेवतिया आदि की उपस्थिति रही इस अवसर पर करीब 2000 लोगों ने भंडारे में भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किया, गरमा गरम कचौड़ी प्रसाद में आलू की स्वादिष्ट सब्जी कद्दू की स्वादिष्ट सब्जी, देसी घी से बना हलवा, स्वादिष्ट रायता तथा रूह अफजा मिला हुआ ठंडा जल लोगों ने बहुत ही चाव से प्रसाद ग्रहण किया श्री मनोकामना धाम मंदिर की विशेष विशेषता यह है यहां जो भी मनोकामना सच्चे मन से मांगी जाती हैं बालाजी जरूर पूरा करते हैं ऐसा यह विश्वास है। 

हनुमान मंदिर चौपला में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती*


गाजियाबाद में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। हनुमान जयंती पर गाजियाबाद के विभिन्न एवं विशेष अग्रसेन बाजार चौपला हनुमान मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। गाजियाबाद के ऐतिहासिक प्राचीन सिद्ध हनुमान बजरंग बली मंदिर चौपला हनुमान  में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। 
हनुमान जयंती पर गाजियाबाद के विभिन्न मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया। एवं गाजियाबाद स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर स्थित हनुमान मंदिर सहित विभिन्न  बाग भटियारी मंदिरों में हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार की सुबह हवन यज्ञ हुआ तथा भजन कीर्तन किया गया। दोपहर के समय भंडारों का आयोजन हुआ। दुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज प्रवक्ता श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा ने बताया कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सुबह मंदिर में सुंदर कांड का पाठ व कीर्तन आदि का आयोजन किया गया। सुबह की अभिषेक आरती के बाद दोपहर को विशेष रूप से भोग आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर पर भक्तजनों की भीड लगी रही। मंदिर पर आयोजित भंडारे में साधु-संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। चौपला मंदिर स्थित शिव-हनुमान मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर में सुबह हवन यज्ञ किया गया तथा हनुमान जी की विशेष आरती हुई। 

दोपहर के समय महिलाओं ने भजन कीर्तन किया 

इस अवसर पर देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरीशानंद गिरि महाराज ने पुजा अर्चना कर बजरंग बली को भोग लगाया गया एवं दुधेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग,विजय मित्तल,विजय गिरी,रमेशानन्द गिरि , आचार्य तोयराज उपाध्याय, नित्यानंद आचार्य, शिवकुमार , ईश्वर पंडित,अनुपम पंडित,एस आर सुथार आदि सैकड़ों लोगों ने बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

खाटू शयाम मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 

शाक्षी अरोड़ा  फरीदाबाद। खाटूश्यामजी मन्दिर सेक्टर 3 फरीदाबाद में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया!बालाजी के जन्मोत्सव पर हनुमानजी का भव्य श्रृंगार व मन्दिर को गुब्बारों से सजाया गया,पंडित श्री अजय शात्रीजी ने पूजा अर्चना करवाकर हनुमानजी की ज्योत प्रज्वलित करवाई,मन्दिर के कार्यकारी प्रधान  बलबीर शर्मा जी ने बताया शाम 6 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ उत्सव की शुरुआत हुई,उसके बाद शानदार भव्य भजनों की प्रस्तुति दी गई

जिस

में मित्र मंडल सेक्टर 3,मनीष श्याम दीवाना व नितिन श्याम दीवाना ने खूबसूरत भजनों की रसगंगा बहाकर आये हुए सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया,साथ ही भंडारे प्रसाद का भी आयोजन किया गया,काफ़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया,इस भव्य उत्सव कार्यक्रम में  बलबीर शर्मा, सुनील अग्रवाल, राजेश गुप्ता, श्रवण सिंह चौधरी, बिमल शर्मा, सत्य प्रकाश रिणवा व समस्त भक्तगण मौज़ूद रहे!

मन्दिर मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश रिणवा ने भी बताया,आज का हनुमान जयंती कार्यक्रम बहुत शानदार ऐतिहासिक रहा,आज सुबह से ही मन्दिर में बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना लगा रहा,



गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

घटिया साम्रगी का प्रयोग कर जनता को मौत की नींद सुला रहे हैं निगम के ठेकेदार---पार्षद ने किया घटिया सामग्री प्रयोग करने का भंडाफोड़, निगम अधिकारी चुप*

 

गाजियाबाद। नगर निगम ठेकेदारों द्वारा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग करके ठेकेदार अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं। लाइनपार क्षेत्र में हो रहे अधिकतर निर्माण कार्यों में जमकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इस सब खेल में निगम के कई अधिकारी भी शामिल हैं जो ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए घटिया सामग्री को पास कर रहे हैं।

जेई व एई साइटों का निरीक्षण करने की बजाए एसी कमरों में बैठकर ठेकेदारों के साथ मौजमस्ती कर रहे हैं। ताजा मामला बुधवार रात को उजागर हुआ है। कविनगर जोन कार्यालय में जेई व एक ठेकेदार शराब के नशे में धुत्त मिले। सूचना मिलने के बाद नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त को मौके पर भेजा जिसके बाद सारी सच्चाई सामने आई। ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला हो इससे पहले भी सरकारी कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी शराब पीते पाए गए जिसमें कुछ पर कार्रवाई हुई और कुछ मामले ऐसे ही रफा-दफा कर दिए गए। 
निमार्ण कार्यों में नगर निगम द्वारा घटिया सामग्री लगाने पर कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसमें कई लोग काल के ग्रस बन चुके हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने आज तक कोई सबक नहीं लिया है। पिछले दिनों नगर निगम के ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाए जाने पर 3 मजदूर की मौत हो गई थी एक मजदूर घायल हो गया था। ऐसा ही एक मामला फिर से विजयनगर वार्ड नंबर 27 में सामने आया है। नगर निगम द्वारा घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। तभी स्थानीय पार्षद ललित कश्यप की नजर नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए बनाए जा रहे एक कमरा निर्माण पर पड़ी। उन्होंने बताया कि गर्ग नामक ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा था। जिस पर ठेकेदार से जमकर कहासुनी हुूई और निर्माण कार्य रोकने की मांग पार्षद ने की।
पार्षद ललित कश्यप ने निगम अधिकारियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जेई, एई ऐसी कमरे में बैठे हैं और उन्हे नगर निगम द्वारा निर्माण कार्यों पर नजर नहीं पड़ रही। जिससे निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। नगर निगम के निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर पर भी सवाल उठाए। पार्षद ने कहा कि कहा कि घटिया सामग्री का प्रयोग करने से ही मुरादनगर शमशान घाट की घटना घटी थी और उसके बाद विजय नगर प्रताप विहार में घटना घटी अगर इसी तरह निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री लगती रही तो वह दिन दूर नहीं होगा जब तीसरी घटना नगर निगम वार्ड नंबर 27 में घटेगी। नगर निगम के अधिकारियों को एक बड़े हादसे का इंतजार है। उन्होंने कहा कि यही हाल वार्डों में भी है। नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। पार्षद का कहना है कि वह महापौर व नगरायुक्त को अवगत कराएंगे। जिससे ऐसी में बैठे अधिकारी फील्ड में पहु:ंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें ताकि ठेकेदारों पर भय व्याप्त हो। इसके अलावा कैलाशनगर में पिछले दो माह से ठेकेदार ने रोडी डालकर छोड़ दी जिससे लोगों के आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। कांशीराम योजना में प्राथमिक विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य में भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। अकबर-बहरामपुर व लाइनपार क्षेत्र के वार्डों में नाला निर्माण, इंटरलोकिंग टाइल्स, सड़कों में डेंस बिछाने का कार्य आदि में जमकर घटिया सामग्री का पयोग किया जा रहा है। कुछ जगह पार्षदों की सांठगांठ से ठेकेदार इन कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

कामदा एकादशी पर खाटू शयाम के भजनों पर झूमे श्रदालु

 


शाक्षी अरोड़ा
फरीदाबाद। खाटूश्यामजी मन्दिर सेक्टर 3 में कामदा एकाद्शी बड़ी धूमधाम से मनाई गई, इस अवसर पर बाबा खाटू शयाम का भव्य किर्तन का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु बाबा भजनों पर जमकर झूमे। इस मौके पर कार्यकारी प्रधान बलबीर शर्मा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रकला शर्मा ने बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित क

ज्योत के बाद शानदार भजनों की रसगंगा बही ,जिसमें भजन कलाकार  बिमल सुरजगड़िया,ने भजनों की शुरुआत की,उसके बाद आमंत्रित कलाकार नितिन श्याम दीवाना व सत्य प्रकाश रिणवा जी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर आये हुए भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया! मन्दिर में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली,भजनों के बाद आये हुए सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इस शानदार कार्यक्रम में मन्दिर के कार्यकारी प्रधान बलबीर शर्मा   व श्यामसेवा परिवार के उप प्रधान  सी.पी. शर्मा व अन्य सदस्यगण  , कैलाश  शर्मा,श्रवण सिंह चौधरी,राजेश गुप्ता नरेंद्र गुप्ता का भी विशेष योगदान रहा!