शनिवार, 2 अप्रैल 2022

पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, व खेल वयवस्था दिलाना मेरी प्राथमिकता----नरेंद्र कशयप


गाजियाबाद।2 अप्रैल 2022 को नवयुग मार्केट स्थित रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता को संबोधित उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) माननीय नरेंद्र कश्यप जी के द्वारा संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी गृह मंत्री माननीय  अमित शाहजी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय  योगी आदित्यनाथ  एवं उपमुख्यमंत्री माननीय  केशव प्रसाद मौर्य जी का आभार व्यक्त किया की उन्होंने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर विश्वास व्यक्त करा और मुझे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में नियुक्त किया  कश्यप ने गाजियाबाद की जनता के प्रति भी आभार व्यक्त किया और कहा कि गाजियाबाद ने भी उन्हें इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है जिस कारण आज वह पुनः प्रदेश सरकार में मंत्री नियुक्त हुए हैंउन्होंने कहा कि वह प्रदेश

के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 100 दिन का रोड मैप बनाने की जो  काम करने की जो बात कही गई है उस पर भी पूरी तरह अमल करेंगे। और बहुत जल्द रोड मैप बनाकर अपने काम को अंजाम देंगे ।

श्र नरेंद्र कश्यप ने कहा छकि प्रदेश सरकार ने उन्हें पिछड़े वर्ग और विकलांग जनों के कल्याण के लिए जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरी ईमानदारी के साथ मानवता व समाज हित का ख्याल रखते हुए निभाया बजायेगा।  जल्दी एक्शन प्लान बना कर अपना कार्य शुरू कर देंगे। कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण के क्षेत्र में  छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से  स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायतें आती रहती हैं। गरीब बच्चियों को शादियों का अनुदान भी नहीं मिल पाता।  हमारी हरसंभव कोशिश रहेगी कि ऐसा रोड मैप तैयार किया जाए कि  ओबीसी के छात्र छात्राओं को समय से शतप्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त हो। साथ ही  गरीबों बच्चियों की शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समय पर मिल जाये।श्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नीट, केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण लागू किया है। उनका प्रयास होगा कि एमबीबीएस,एमडी व केंद्रीय विद्यालयों मैं पिछले वर्ग के बच्चों को आरक्षण का शत प्रतिशत लाभ मिले क्योंकि शिक्षा से ही इस वर्ग का भला हो सकता है।



उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा,बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर खेल व्यवस्था मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास लेकर चलना है सबकी भलाई के लिए काम करेंगे।गाजियाबाद को लेकर  नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान गाजियाबाद में बहुत विकास कार्य हुआ है। बसों, ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ी  है। सफाई व्यवस्था में भी सुधार हुआ है लेकिन गाजियाबाद में स्कूल कॉलेज की  अभी भी बहुत कमी है।  जिस कारण शिक्षा गाजियाबाद जैसे शहर में बहुत महंगी हो गई है और गरीब आदमी शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहा है ।  उनका प्रयास होगा कि गाजियाबाद में शिक्षा शिक्षण संस्थान ज्यादा से ज्यादा खुले । साथ ही खेल के मैदान जो अधूरे पड़े हैं उनको पूरा कराया जाएगा । उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उनका प्रयास होगा कि गाजियाबाद में भी नेशनल - इंटरनेशनल स्तर के खेल हो। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उनका सबसे बड़ा ड्रीम यह है कि आईएएस पीसीएस की कोचिंग के लिए एक बढ़िया प्रशिक्षण केंद्र हो। इसको भी वह बेहतर प्रशिक्षण  केंद्र उपलब्ध कराने का काम करेंगे।  कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य भी एक बड़ा मुद्दा है और स्वास्थ्य के लिए ज्यादा सस्ते अस्पताल खुले इसका भी भरपूर कोशिश करेंगे। गाजियाबाद के लिए शिक्षा स्वास्थ्य प्रदूषण के लिए क्षेत्र निश्चित तौर पर अन्य विभागों से समन्वय बनाकर काम करेंगे। एक बात और कहा कि वह जनता के मंत्री हैं जनता के लिए काम करेंगे और जनता का हर आदमी नरेंद्र कश्यप बनकर काम करें जो भी समस्याएं हो तक पहुंचाएं।प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा प्रशांत चौधरी पूर्व एमएलसी पप्पू पहलवान प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरभ जयसवाल सिद्धार्थ कश्यप आशुतोष कश्यप आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें