रविवार, 31 दिसंबर 2023

सांसद वी के सिंह ने सुनी मन की बात

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। सासंद एवं केन्द्रीय मंत्री जरनल वी के सिंह ने आज संसदीय क्षेत्र की गाजियाबाद शहर विधानसभाा तके कवि नगर में बूथ संख्या 398 में उपस्थित होकर यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के #MannKiBaat कार्यक्रम को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कहा कि "ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और momentum को बनाए रखना है"। प्रेरणा और आत्मविश्वास से भरा आज का यह कार्यक्रम देश को एकता के सूत्र में जोड़ रहा है। यही संकल्प प्रधानमंत्री जी पूरे करने के लिए लगे हुए हैं। 

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने किडनी रोग के मरीज को ऑपरेशन के बाद लगने वाली दवाई आज तीसरी बार भेंट की

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष  राकेश कुमार सिंह IAS जिलाधिकारी की अनुशंसा पर रेड क्रॉस गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद इस्लाम नगर निवासी इकराम को किडनी रोग के ऑपरेशन के बाद लगने वाली दवाई आज तीसरी बार भेंट की गई। आज साल के अंतिम दिन रेड क्रॉस गाजियाबाद सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, संरक्षक सदस्य गौरव त्यागी,  कार्यकारिणी सदस्य डी सी बंसल व अनुराग अग्रवाल द्वारा सर्वे भवंतु सुखिनः को कायम रखते हुए आज किडनी रोग के ऑपरेशन के बाद, मरीज के स्वास्थ्य की रक्षा रखने के लिए, उच्च स्वास्थ्य की कामना करते हुए इस्लामनगर निवासी  इकराम को लगभग ₹10000 की दवाई दी गई। ज्ञातव्य हो रेड क्रॉस गाजियाबाद का सेवा चक्र हमेशा गतिमान रहता है ना कोई मौसम ना कोई धर्म हमें अपने निश्चय से दिखा सकता हैl हमारा काम सेवा करने का है सेवा करते रहेंगे।

 

गाजियाबाद से 200 किमी के दायरे में चलेंगी ई-बसें--केशरी नंदन चौधरी

                           मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। साहिबाबाद डिपो से 50 ई-बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें गाजियाबाद से 200 किलोमीटर के परिक्षेत्र में चलाई जाएंगी। 12 मीटर लंबी इन बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक डिपो का निरीक्षण कर पांच जनवरी तक रिपोर्ट भेजेंगे।  गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि ई-बस के सिटी बस संचालन के बाद अब अंतर्राज्यीय सेवा शुरू करने की तैयारी है। गाजियाबाद में 50 बसों के चार्जिंग स्टेशन के तौर पर साहिबाबाद डिपो की दो एकड़ जमीन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शेड और वाशिंग प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। बिजली आपूर्ति के लिए पांच एमवीए का कनेक्शन लगाया जाएगा। सिटी में 9 मीटर की ई-बसें चल रही हैं, जबकि अंतर्राज्यीय रूटों पर 12 मीटर की बसों का संचालन होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अभी ई-बसों के रूट तय नहीं किए गए हैं। जिन रूटों पर ई-बसों को चार्ज करने की व्यवस्था होगी, वहीं इनका संचालन किया जाएगा। डेढ़ साल से शहर के अंदर चल रही ई-बसों के लिए 110 स्थानों पर स्टॉपेज बनाए जाने थे, लेकिन अब तक इसकी कवायद शुरू नहीं हुई है। 


वयोवृद्ध पत्रकार कुलदीप तलवार (90 वर्ष ) की स्मृति में अभी भी शेष है गाजियाबाद का इतिहास




सुशील कुमार शर्मा,स्वतन्त्र पत्रकार

गाजियाबाद : गाजियाबाद के नवरत्नों में शुमार देश के दिग्गज पत्रकार कुलदीप तलवार 90 वर्ष के हो गए हैं। लम्बे समय से अस्वस्थ हैं।  कुछ वृद्धावस्था की बीमारियां हैं। घर में ही वह आजकल वाकर के सहारे चल पाते हैं। नजर कमजोर हो गई है। लेकिन उनका लिखना और पढ़ना अनवरत जारी है। कान की मशीन के बावजूद उंचा सुनते हैं। लेकिन उनकी स्मृतियों में अभी भी गाजियाबाद से जुड़ा इतिहास विस्मृत नहीं हुआ है। आप केवल पुराना कोई जिक्र छेड़िये उसकी पूरी कहानी वह अपने आप बता देंगे। वह मेरे (सुशील कुमार शर्मा, स्वतन्त्र पत्रकार)  पिता वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर वैद्य "तड़क वैद्य"  (1911-84) के  अभिन्न मित्र रहे थे इसलिए उनका मुझसे पुत्रवत स्नेह है। उनके हवाले से मैंने बहुत सी ऐसी जानकारियां उजागर की है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मसलन फिल्म जगत के पहले महानायक कुंदन लाल सहगल जो अभिनेता और गायक थे 1940 के दशक में गाजियाबाद रेलवे में नौकरी करते थे और भूड भारत नगर में रहते थे।  ऋषि कपूर व डिंपल  की फिल्म बाबी के  पूरे देश में तहलका मचाने वाले गीतकार शैलेन्द्र सिंह गाजियाबाद के शम्भू दयाल इन्टर कालेज के प्रिंसिपल रहे सक्सेना जी की बेटी के पुत्र हैं। कुलदीप तलवार बताते हैं माडल टाउन ( एम. एम. एच. कालिज रोड) पर पंजाब एक्सपेलर के मालिक हरीश चंद्र शर्मा की कोठी के पास एक नरूला परिवार रहता था। जिनका बेटा जोगेन्दर सिंह बहुत हैंडसम था। उनके सामने शम्भू दयाल इंटर कालेज के तत्कालीन प्रिंसिपल सक्सेना जी का परिवार रहता था। जोगेन्दर और सक्सेना जी की बेटी की लव मैरिज हुई। जोगेन्दर मुंबई चला गया और प्रसिद्ध फिल्मकार वी. शांताराम का असिस्टेंट बन गया। उनकी सभी फिल्मों में वह सह नायक रहता था । उसी का बेटा शैलेन्द्र सिंह है। विदित हो कुलदीप तलवार के चाचा विभाजन से पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थे। फिल्म नीलमपरी में उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री गीता बाली के पिता का रोल किया था और फिल्म खुश्बू में अभिनेत्री श्यामा के पिता का रोल किया था।  प्रसिद्ध फिल्मकार राजेन्द्र सिंह बेदी की फिल्म बदनाम में बलराज साहनी के विरुद्ध विलेन का रोल किया था। उनके छोटे भाई शक्तिमान तलवार की लिखी पटकथा पर सनी देओल की फिल्म "गदर-एक प्रेम कथा" व "गदर-2" देश में तहलका मचा चुकी है। शक्तिमान का बेटा भी स्टेंडअप कामेडियन है और उसके शो विदेशों में धूम मचा रहे हैं। 

      कुलदीप तलवार का परिवार 1947 के विभाजन के बाद गाजियाबाद आया था। वह भारत सरकार के भारतीय खाद्य निगम  के महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हैं।  देश के तमाम बड़े अखबारों में उनके  लेख व साक्षात्कार छपते रहे हैं। विदेशी मामलों विशेष तौर पर पाकिस्तान,  अफगानिस्तान, बंगला  देश व पाक अधिकृत कश्मीर की राजनीति पर उनके विचार पूर्ण लेख राष्ट्रीय दैनिकों में छपते रहते हैं। वह बताते हैं उनका जन्म पाकिस्तान के खुशआब का है। मां हिन्दी का कायदा पढ़ी थीं इसलिए हिन्दी और उर्दू दोनों का ज्ञान था।वही काम आया। उन्होंने बताया कि अभिनेता अमरीष पुरी ने शक्तिमान से कहा था कि तुम्हारी उम्र तो ज्यादा नहीं है फिर फिल्म के इतने बेहतरीन उर्दू के डायलॉग कैसे लिखे। उस पर शक्तिमान ने बताया कि कुलदीप तलवार मेरे बड़े भाई हैं, इसमें उन्होंने मेरी मदद की। अमरीष पुरी ने शक्तिमान से कहा कि मुझे भाई साहब से जरूर मिलाना। फिर एक फिल्मी शादी में जब अमरीष पुरी और कुलदीप तलवार का मिलना हुआ तो उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया।

       पिछले काफी दिनों से मेरे मन में धर्मयुग के सम्पादक धर्मवीर भारती व टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार महावीर अधिकारी के गाजियाबाद से संबंध होने का सवाल कौंध रहा था। इसकी पुष्टि केवल कुलदीप तलवार जी से ही हो सकती थी। जब मैं उनका हालचाल पूछने उनके निवास पहुंचा तो उनका कुशलक्षेम पूछने के बाद मैंने जब इस संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि "धर्मयुग" के सम्पादक धर्मवीर भारती इलाहाबाद के हैं।जब वह कीर्तन वाली गली में रहते थे तब वहां एक कोहली परिवार भी रहता था । जब कुलदीप तलवार  की शादी हुई थी तो इसी कोहली परिवार के साले की गाड़ी में ही उनकी विदाई हुई थी । यह कोहली परिवार भी इलाहाबाद का  था। धर्मवीर भारती की पहली पत्नी इसी परिवार की बेटी थी। उसकी एक बेटी भी थी जिसका नाम बंटी था। धर्मवीर भारती को अपनी पत्नी की एक सहेली से प्यार हो गया था। उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर दूसरी शादी अपनी  पत्नी की सहेली से की जो कायस्थ परिवार से थी। कोहली परिवार के बेटे ने लोहिया नगर में  लोहिया की स्टेच्यू के सामने नुक्कड़ की मार्केट के ऊपर एक होटल भी खोला था। महावीर अधिकारी के बारे में उन्होंने बताया कि वह  टाइम्स आफ इंडिया में वरिष्ठ पत्रकार थे और गाजियाबाद में डासना गेट के सुक्खी मल मौहल्ले में रहते थे । उनका स्थानांतरण जब 1950 के दशक में मुंबई हो गया तो वह गाजियाबाद छोड़कर चले गए थे।  हिंदी भवन के संस्थापक दिवंगत हर प्रसाद शास्त्री के पुत्र जितेन्द्र ने मुझे बताया था कि जब उनके पिता आखिरी समय में नई दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे तो महावीर अधिकारी किसी केंद्रीय मंत्री के साथ उन्हें देखने आए थे।

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

सत्ता बन्धु पेपर






 

उपनियंत्रक अशोक गौतम को विभाग ने दी शानदार विदाई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक अशोक गौतम की सेवा निवृत्ति के अवसर पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से शानदार विदाई दी गई। उन्हें बैन्ड बाजे के साथ विदा किया गया। इस अवसर पर विभाग के सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल, विमलेश आदि ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदनकिया। कार्यक्रम में गाजियाबाद, बरेली, मेरठ तथा  आगरा से आए सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों ने श्री गौतम के कार्यकाल के दौरान अपने अपने अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, आईसीओ संध्या त्यागी, राजकुमार तोमर, रमन कुमार , चैतन्य जैन, वीके शर्मा, रेखा अग्रवाल, हर्ष वर्मा, अंकित त्यागी, नितिन कुमार, बरेली से आईसीओ गीता शर्मा ,कमलेश वर्मा, अनिल कुमार शर्मा, आगरा से रवि कांत,मेरठ से डिविजनल वार्डन ओमप्रकाश शर्मा, गौतम जी की पत्नी श्रीमती  इंदु गौतम, आदित्य सिंह, आर्यन, अनिल गौतम , राजमोहन, अमित मलिक, कौशलेंद्र यादव,दीपक सैनी, सुनील भण्डारी आदि  उपस्थित रहे।

ढोल नगाड़ों के साथ निगम में आयोजित हुआ 11 कर्मचारियों का विदाई समारोह, अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

हर कर्मचारी निगम परिवार का महत्वपूर्ण अंग, रिटायरमेंट के पहले और बाद भी हम है उनके संग- नगर आयुक्त

गाजियाबाद।  नगर निगम मुख्यालय से 11 कर्मचारियों का रिटायरमेंट हुआ जिसमें सहायक नगर आयुक्त रश्मि त्रिपाठी, सुरेश कुमार लेखाकार, अजय शर्मा प्रथम श्रेणी लिपिक, लालाराम लिपिक, योगेंद्र शर्मा निर्माण सुपरवाइजर, रफीक अनुचर, बाला देवी अनुचर, मुकेश कुमार ड्राइवर, अनिल त्यागी गैंगमैन, भगवत प्रसाद सफाई नायक, राजेश सफाई कर्मचारी का रिटायरमेंट हुआ, सभी गाजियाबाद नगर निगम के कर्मचारियों तथा अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी गई।

रश्मि त्रिपाठी सहायक नगर आयुक्त, अजय शर्मा प्रथम लिपिक, सुरेश कुमार लेखाकार नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से मिले नगर आयुक्त द्वारा सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी गई साथ ही गाजियाबाद नगर निगम का हर कर्मचारी निगम का महत्वपूर्ण अंग है रिटायरमेंट के पहले तथा बाद में भी अधिकारी कर्मचारियों के संग है इस प्रकार कर्मचारियों का मनोबल बढ़ायाl गाजियाबाद नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज, मुख्य कारण निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, विवेक एमएनएलपी, व अन्य आधिकारिक अनुपस्थिति हये, कर्मचारियों को माला तथा पुष्प कुछ भेंट किया उनका सम्मान करते हुए उनके द्वारा निगम हित तथा शहर हित में किए गए कार्यों की सरहाना की गईl गाजियाबाद नगर निगम कर्मचारी संघ की तरफ से सभी पदाधिकारी सहित अध्यक्ष रविंद्र द्वारा भी सभी को शुभकामनाएं दी गईl निगम अधिकारियों ने रिटायरमेंट हो रहे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया, गाजियाबाद नगर निगम परिवार से जुड़ा रहने के लिए भी कहा, शुभकामनाएं प्रेषित की। विदाई समारोह कार्यक्रम मे रिटायरमेंट हो रही कर्मचारियों के परिवारजन तथा संबंधी भी उपस्थित हुए शहर के कई पार्षद गण तथा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सम्मानपूर्वक कर्मचारी हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की गई, कर्मचारियों को उनका रिटायरमेंट के मौके पर पीएफ में अन्य संबंधित चेक भी भेंट किया।

रोटरी क्लब ऑफ़ गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने वरदान ब्लड बैंक के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया

  


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ़ गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने वरदान ब्लड बैंक के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर PDG जे. के. गौड़, PDG अशोक अग्रवाल, एम. सी. गौड़, क्लब के प्रेसिडेंट सुरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।  PDG जे.के. गौड़ ने कहा कि रक्त दान महादान है और एक इंसान एक यूनिट रक्त देकर तीन व्यक्तियों को जीवन दान देता है और रक्तदान करने से स्वयं भी स्वस्थ रहता है। इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा रक्तदान महादान जो दूसरे के जीवन को बचाता है ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिएइस ब्लड कैंप में सभी ने बढ़ चढ़ कर योगदान किया| इस कैम्प में  53 यूनिट ब्लड इकठ्ठा किया गया| रोटरी क्लब के सहयोग से अनेको समाज सेवा के कार्य करता रहता है। जिसका उद्देश्य लोगो के अंदर समाज सेवा की भावना जाग्रत करना है, इसी के अंतर्गत इस ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया है।  इस अवसर पर रो० जतिंदर कौर, रो० ज्योति रसावत, रो० निधि वंसल, रो० लताशा इंद्रजीत सिंह टीटू आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

भारत वर्ष मे कार्यरत युवा बहुत ही जोश से पूज्य तनसिंह का जन्म शताब्दी समारोह 28 जनवरी को धूमधाम से मनाएंगे---- पिंटू सुथार तेलवाडा

 

 मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

नई दिल्ली। पूज्य तन सिंह जी त्याग की प्रेरणा लेकर 75 वर्ष पूर्व आज के युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित भाव से आगे आने  की बात कही थी जो आज भी  वही बात सत्य व स्टीक बैठ रही है -सुप्रसिद्ध समाजसेवी गंगा सिंह राठौड़ इस कार्यक्रम को लेकर समाज के हजारों युवा पुरे भारत वर्ष मे कार्यरत है बहुत ही जोश से पूज्य  तनसिंह जी के जन्म शताब्दी समारोह 28 जनवरी 2024, दिन रविवार 12.बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली मे आयोजित किया जा रहा है जन संपर्क मे लगे हुए है।गत दिवस उतर प्रदेश के साठा चौरासी के कंलौंदा, जारचा, मतनावली, छज्जुपुर के आसपास मे संपर्क करने वाली टीम के सदस्य - गणपतसिंह भवरानी कृष्णपालसिंह के शुआ गणपतसिंह पादर, गंगासिंह काठाड़ी,ब्रजेश राणा ग्राम प्रधान, संपर्क का क्षेत्र - गौतमबुद्ध नगर,हापुड उप्र. जिला व राज्य (साठा चौरासी,लघु मेवाड़) दुसरे दिन जिन गांवों में संपर्क किया उनके नाम  समाना, चचोई, बिसाहडा, गुलावटी, बासतपुर, धौलाना  सभी राजपूत ग्राम प्रधान(किसी संस्था के साथ बैठक, कोई गणमान्य व्यक्ति जैसे विधायक आदि किसी कार्यक्रम में हो या कोई अन्य विशेष बात जो जोड़नी आवश्यक रही इसी के साथ अनेक गाँवो के वरिष्ठ सज्जन साथियो के साथ बैठकर पूज्य श्री तनसिंह जी के जन्म शताब्दी समारोह 28 जनवरी 2024, दिन रविवार 12.बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली मे आयोजित किया जा रहा है। सुप्रसिद्ध समाजसेवी गंगा सिंह राठौड़ ने कहां जन्म शताब्दी के समारोह को लेकर हजारों युवाओं में भी जोश पाया जा रहा है। महान व्यक्तित्व मजबूत इंसान जिनके किए गए महान राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान से हमें और आज के युवाओं को भी पूज  तन सिंह जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना होगा।जिसके उपलक्ष मे संघ के दायित्ववान लोगो के साथ स्वयंसेवक के नाते  सभी क्षत्रिय समाज के मौजिज सज्जनो के साथ बैठक लेकर सभी को पूज्य श्री जी के 100वी जन्म जयंती पर दिल्ली के लिए निमंत्रण देते हुए जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे साठा चौरासी के क्षत्रिय एकत्रित हो व अनुशासित रूप से कार्यक्रम सफल बनाए ऐसा विचार बैठक मे रखा गया कि समाज के कार्यक्रम कि सूचना हर घर तक पहुचे व इस संदेश को प्रत्येक क्षत्रिय व क्षत्राणी तक पहुचाने का प्रयास करे ताकि आने वाली 28 जनवरी को दिल्ली मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सभी पहुंच सके

नमन डबास ने 5 विकेट लेकर एजीसीए को जीत दिलाई

 

 गाजियाबादःडीएवी पब्लिक स्कूल के मैदान पर एजीसीए व दिल्ली कोल्टस के बीच फ्रैंडली मैच खेला गया। मैच में एजीसीए 4 विकेट से विजयी रहा। मैच में दिल्ली कोल्टस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए। अभिनव वर्मा ने 29, सम्राट सिसोदिया ने 24 व कार्तिक ने 21 रन का योगदान दिया। एजीसीए के नमन डबास ने 5 विकेट चटकाए। 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एजीसीए ने विकास चौहान की नाबाद 75 रन की पारी की मदद से 24.5 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए और 4 विकेट से मैच अपने नाम किया। अरनव रावत ने 32 रन का योगदान दिया। लकी कुमार व सम्राट सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिए। मैच में 5 विकेट लेने वाले नमन डबास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में ऐनुअल स्पोर्टस डे का आयोजन हुआ

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः सेक्टर 12 प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में ऐनुअल स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया। ऐनुअल स्पोर्टस डे में बच्चों ने कई प्रकार के गेम में दमखम दिखाया। ऐनुअल स्पोर्टस डे का षुभारम्भ मॉं सरस्वती की वंदना से हुआ। उसके बाद सभी हाउस के छात्र-छात्राओ ने हाउस फ्लैग लेकर  मार्च पास्ट किया। स्लो साइकिल रेस, 100 मीटर रिले रेस, 200 मीटर रिले रेस, छोटे बच्चो के लिए फ्रॉग रेस इत्यादि आकर्षण का केंद्र रही। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने विजयी छात्र-छात्राआंे को प्रषस्ति पत्र व् मैडल भ्देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि खेलों का व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। एक तरफ जहां ये षारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। वही दूसरी तरफ भविष्य निर्माण में भी जीविकोपार्जन के लिए नाना प्रकार के अवसर प्रदान करते हैं।

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

श्रीमहंत नारायण गिरि ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

महाराजश्री ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण व तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनने की दी बधाई 

नई दिल्लीः श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने गुरूवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। श्रीमहंत नारायण गिरि ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उनके निवास पर मुलाकात कर उन्हें अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण व मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ में शानदार विजय के साथ भाजपा की सरकार बनने की बधाई दी। 

श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी पिंटू सुथार ने बताया कि श्रीमहंत नारायण गिरि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस दौरान धर्म चर्चा भी की। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। यह पल हम सभी के लिए अविस्मरणीय होगा। इस पल के सारथी बनने व विकास की गंगा बहाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में मौजूद रहेंगे। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भव्य समारोह में होगी और प्राण प्रतिष्ठा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे। निश्चित रूप से यह पल प्रत्येक सनातनी के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है जिससे उत्तर प्रदेश ही नहीं हमारा देश आध्यात्म, आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में नया इतिहास रचेगा। महंत इच्छा गिरि, माता रानी भटियाणी जसौल धाम के संयोजक कुंवर हरीशचंद्र सिंह, अध्यक्ष प्रेम सिंह राव नीलकंठ महादेव भीनमाल राजस्थान, एस आर सुथार मीडिया प्रभारी श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर आदि भी मौजूद रहे।    

वार्ड 37 शालीमार गार्डन कोणार्क पब्लिक स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विधायक अतुल गर्ग ने गैस चूल्हें व आवासों की चाबी वितरित की


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज वार्ड 37 शालीमार गार्डन कोणार्क पब्लिक स्कूल में  प्रधानमंत्री मोदी  के द्वारा चलाई गई योजनाओं की प्रदर्शनी व लाभार्थियों को योजना से संबंधित कैम्प लगाया गया। 

कैम्प में मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग जी, पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी जी रहे। विशिष्ट अतिथि पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या, कैलाश यादव, अशोक , नरेश देवरानी ,डी एन कॉल, सोमनाथ, डाक्टर गुलशाद, सतीश सेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों मे सहायक अपर नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, परियोजना अधिकारी संजय, जोनल प्रभारी आर पी सिंह मोहन नगर जॉन, नीतीश एवम अन्य विभागों के अधिकारीगण योजनाओं से संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। विधायक अतुल गर्ग  ने समस्त पार्टी के कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधि ,अधिकारीगण, जनता एवम लाभार्थियों को शपथ दिलाई है कि 2047 तक पूरे भारत को हम सभी को  विकसित भारत बनाना है।

विधायक अतुल गर्ग एवम पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने लाभार्थियों को गैस चूल्हा, घरों की चाबियां एवम अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण किए। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थि त्रिलोक चंद , बसंत लाल, अशरफी गुप्ता , राम शाह,  जाननदिन  बड़ी हरि, श्रीमती तारा देवी, सेठ प्रसाद वर्मा ,श्रीमती आशारानी ,गंगाराम को आवास की चाबिया वितरण की। प्रधानमंत्री  स्वनिधि योजना के लाभार्थी  गुरप्रीत सिंह , बलदेव सिंह,  मोहम्मद फैयाज, अब्दुल हमीद , वीरेंद्र कुमार,  कृष्णा , ताहिर खान,  रंजीत खान ,श्रीमती राजवती , विनोद , शाहनवाज , नन्हे , हरिराम, डालचंद को 10000 रुपए एवम अन्य चेक वितरण किए । उज्जवल योजना के लाभार्थी अजर ,करिश्मा, आयशा ,बॉबी, उसरा ,लक्ष्मीना ,मुस्कान को गैस चूल्हा वितरण किए । मंच संचालन स्थानीय पार्षद रवि भाटी ने किया ।

लोहा व्यापारियों की हुई बैठक जीएसटी विभाग से प्राप्त नोटिस और जांच के कारण व्यापारियों में रोष--

 

                        मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के सभागार में पदाधिकारीयों और लोहा व्यापारियों की एक बैठक ब्रहस्पतिवार को हुई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई खासकर जीएसटी विभाग से प्राप्त नोटिस का मुद्दा व्यापारियों द्वारा उठाया गया कि छोटी-छोटी त्रुटियों पर पोर्टल द्वारा व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं इसके संबंध में अधिकारियों से बैठक करके समाधान कराया जाना चाहिए ।गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि जीएसटी विभाग के सचल दल द्वारा वाहनों की  के दौरान भी तकनीकी या लिपिकीय छोटी-मोटी गलतियों के कारण गाड़ी को रोक कर बंद कर दिया जाता है और पेनल्टी और टैक्स जमा करने के लिए दबाव बनाया जाता है इस विषय में भी सभी व्यापारियों में रोष व्याप्त है इस संबंध में निर्णय किया गया कि संबंधित सक्षम वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर  इसका भी समाधान शीघ्र कराया जाएगा नहीं तो व्यापारियों को आंदोलन की राह पर जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जांच के कारण लोहा व्यापारियों को आ रही परेशानियों के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई व्यापारियों ने जांच से संबंधित नियम कानून के संबंध में भी जिज्ञासा जताई इसके संबंध में कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय किया गया कि शीघ्र ही विशेषज्ञों को बुलाकर जागरूकता बढ़ाने के लिए,विभिन्न नियमों के संबंध में सभी को अवगत कराया जाएगा और जांच के कारण किसी का उत्पीड़न ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य और केंद्रीय जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक करके वार्ता की जाएगी  । ट्रैक्टर ट्रॉली के संचालन के कारण व्यापारियों को आ रही समस्याओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई और ट्रैक्टर ट्रॉली के पंजीकरण के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया जिससे कोई भी कानून व्यवस्था न बिगड़ सके। संस्था के नए सदस्यों के आवेदन पत्रों पर विचार करके अनुमोदन किया गया और सभी ने एक मत से निर्णय पारित किया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता ,राजकुमार अग्रवाल,सुबोध गुप्ता ,अंबरीश जैन, इंद्र मोहन कुमार ,सुरेश चंद्र गुप्ता ,संजय गोयल ,सौरभ गोयल ,महेश चंद्र गुप्ता ,संजय मित्तल ,प्रदीप बंसल ,गौरव मिगलानी ,अनुराग अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता ,कपिल जैन, सुनील जैन इत्यादि की अतिरिक्त व्यापारी गण उपस्थित रहे।

भारत के गौरवशाली इतिहास में कांग्रेस पार्टी का योगदान अतुलनीय है :- बिजेंद्र यादव

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पार्टी का झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी। कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस जिला कार्यालय पर स्थापना दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी के स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक देश हित में किए गए कार्य के विषय में बताया। बिजेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के हर वर्ग को साथ लेकर देश को आगे ले जाने का विषेश काम किया। भारत के गौरवशाली इतिहास में कांग्रेस पार्टी ने विशेष योगदान दिया है।पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पंकज तंजानिया, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस सचिव सलीम अहमद (सैफी) शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन जे के गोंड, पूर्व महानगर अध्यक्ष वी के अगिनहोत्री,एससीएसटी विभाग के प्रदेश महासचिव सूर्यकांत, पीसीएस सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी अमोल वषिठ, पीसीएस सदस्य राजाराम भारती,एससीएसटी महानगर अध्यक्ष आशीष प्रेमी, पीसीएस सदस्य वीर सिंह जाटव, खोड़ा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, लोनी नगर अध्यक्ष वी के मेज़र, जिला महासचिव राजेंद्र शर्मा, जिला महासचिव राजबाला, जिला महासचिव ओंकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ चीनी, राकेश लोधी, अविनाश, आसिफ, शंकर ठाकुर, कृपा शंकर, दिनेश शर्मा,देव चौधरी, रिंकू माथुर, जग्गू पहलवान,नईम प्रधान,नबाब चैयरमेन, सुभाष जाटव,

जीएमएस ने फ्रीडम फाइटर्स को 109 रन से हराया

गाजियाबादः जीएमएस व फ्रीडम फाइटर्स के बीच खेले गए मैच में जीएमएस 109 रन से विजयी रहा। जीएमएस ये मिले 283 रन के टारगेट के जवाब फ्रीडम फाइटर्स 173 रन ही बना पाया। मैन ऑफ मैच का पुरस्कार नाबाद शतक लगाने वाले अक्षत शर्मा को दिया गया। केडीपी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में जीएमएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व अक्षत शर्मा के 115 गेंद पर बनाए नाबाद 123 रन की मदद से 35 ओवर में 5 विकेट पर 282 रन का स्कोर खडा किया। अंश वत्सल ने 58 रन का योगदान दिया। अर्पित पांडे व दिव्यांश ने 2-2 विकेट लिए। 283 रन के लक्ष्य करा पीछा करते हुए फ्रीडम फाइटर्स 7 विकेट पर 173 रन ही बना पाया। दीप चौधरी ने 46 रन व दिव्यांश ने 34 रन का योगदान दिया। जय कश्यप व अवि शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

विश्व भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भगवान विष्णु के दशावतार से जीता दिल

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः विश्व भारती पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव की थीम भगवान विष्णु के दशावतार रहे। स्कूल के बच्चों ने   भगवान विष्णु के दशावतार पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों से सभी का दिल जीत लिया। समय के कालातीत परिवर्तन के साथ भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व संदेश दिया गया कि धर्म की रक्षा के लिए ही भगवान अवतार लेते हैं। समारोह की मुख्य अतिथि उर्मिला आर्य व विशिष्ट अतिथि नेशनल एथलीट डॉ ऋचा सूद ने वार्षिकोत्सव का उदघाटन किया। स्कूल के महासचिव विजय कुमार गंजू, सचिव संजीव भटट, एमएल नखासी, सरोज कौल व वीरेंद्र सहगल आदि भी मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी पाठक ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व सभी अतिथियों का स्वागत किया।

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

65 वां स्प्रिंग फेस्ट आई आई टी खरगपुर में 26-28 जनवरी को

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

स्प्रिंग फेस्ट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर का वार्षिक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव है। 20 लाख से अधिक की ऑनलाइन पहुंच के साथ, स्प्रिंग फेस्ट पूरी तरह से छात्रों द्वारा आयोजित एशिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सवों में से एक है। भारत के 800 से अधिक प्रमुख कॉलेजों के उत्साही प्रतिभागी मौज-मस्ती के इस 3 दिवसीय उत्सव के लिए खड़गपुर आते हैं। 65वे स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन आई. आई. टी. खड़गपुर मे 26 से 28 जनवरी 2024 तक मनाया जाएगा। स्प्रिंग फेस्ट ने नृत्य, नाटक, संगीत, फैशन आदि सहित कलात्मक कार्यक्रमों की अपनी विविध श्रृंखला के लिए राष्ट्रव्यापी प्रारंभिक दौर 'हिच हाइक' को सफलतापूर्वक निष्पादित किया। दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ जैसे जीवंत शहरों में इसका आयोजन किया जा चुका है। स्प्रिंग फेस्ट सभी न्यायाधीशों को उनके बहुमूल्य समय के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है। प्रतिभागियों और आयोजकों के समर्पण ने और दर्शकों के उत्साह ने इस प्रारंभिक दौर को सफल बनया है।

स्प्रिंग फेस्ट 13 विभिन्न शैलियों में फैले कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला की मेजबानी करता है, जिसमें 130 से अधिक प्रतियोगिताएं होती हैं, जिसमें भारत की बेहतरीन प्रतिभाएं लगभग 35 लाख रुपये के कुल नकद पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करतीं हैं। 2024 में , एक बार फिर, आपके हृदय को उत्तेजित करने और आपकी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए कई नई स्पर्धाओं के साथ स्प्रिंग फेस्ट लौट आया है। ये आयोजन सभी प्रतिभागियों के लिए एक बड़ा मंच साबित होता है। स्प्रिंग फेस्ट सारे सहभागियों को जीवन भर के आनंद और स्मृतियां बनाने का अवसर देता है। प्रत्येक वर्ष, स्प्रिंग फेस्ट एक सार्थक सामाजिक पहल भी करता है; पिछले वर्ष, स्प्रिंग फेस्ट ने अनकही जरूरतों को पूरा करते हुए समुदायों के सामने आने वाली सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने और उनसे निपटने के लिए "पुकार-एक मूक मांग को पूरा करना" नामक योजना को शुरू किया। स्टार नाइट्स हमेशा स्प्रिंग फेस्ट के आकर्षण का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं। शान, सुनिधि चौहान, विशाल शेखर, किंग, न्यूक्लिया, फरहान अख्तर, अमित त्रिवेदी, शंकर-एहसान-लॉय, सलीम-सुलेमान, के. के., प्रतीक कुहद, निखिल डिसूजा, द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट, अग्नि, हिंद महासागर, अनानास एक्सप्रेस, परिक्रमा, यूफोरिया, पेंटाग्राम, द लोकल ट्रेन जैसे कलाकार और पिछले वर्षों में स्प्रिंग फेस्ट में 'डेड बाय अप्रैल', 'मोनुमेंट्स', 'टेसराक्ट' जैसे अंतर्राष्ट्रीय शो के जीवंत सेट सहित कई और यादगार प्रदर्शन हुए हैं। समृद्ध संस्कृति के इतिहास के साथ, स्प्रिंग फेस्ट एक भव्य उत्सव होने का वादा करता है, एक ऐसा त्योहार जिसे आप छोड़ना नहीं चाहेंगे।

वैशाली सेक्टर 1 शिव मंदिर में श्री सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 1 शिव मंदिर में श्री सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया 125 से अधिक परिवारों द्वारा जोड़े के साथ यज्ञ में आहुति दी सभी लोगों ने हाथ जोड़कर तुलसी पूजन किया विश्व में शांति बनी रहे सभी लोग स्वस्थ रहें भारत लगातार उन्नति करता रहे तुलसी  से मिलने वाले लाभ का फायदा सभी लोग उठाएं सभी लोगों ने ऐसी मनोकामना की।

 इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने भी यज्ञ   में आहुति दी इस अवसर पर कार्यक्रम की व्यवस्था में विशेष रूप से  एम पी पाठक,  प्रमोद जायसवाल,गोपाल कृष्ण गोयल राजेश तिवारी, राजेश ओझा, लाल बिहारी पांडे, डा एस एन शर्मा,सुनील सर्राफ, अभिनव शर्मा, अभिषेक सिंह, मिथिलेश भगत बी. यस. चौहान, डॉ वी. पी. थपलियाल, अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय नरेंद्र वर्मा एस के उपाध्यक्ष वीर सिंह चौहान अशोक चौबे, यस. सी. शर्मा, कैलाश गोयल,राम अवतार शैलेन्द्र पाठक शुभम सिंह वीरेंद्र मिश्रा,दुर्गेश वार्ष्णेय ममता, रेनु पाठक विमला,शिखा, दिव्या वार्ष्णेय, इंदु तिवारी पूनम गुप्ता विमल भट्ट पवित्रा लीला रावत पूनम सिंह  रामबाबू, नागेंद्र, कमल सर्राफ गौरव अग्रवाल हरिओम गुप्ता संजीव लादू रावत बीएस यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

रामराज्यम् श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विशाल कवि सम्मेलन 1 जनवरी को---बालकिशन गुप्ता

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सहयोग से हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद पर बुधवार को  के जी 35 कवि नगर गाजियाबाद पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता में दिनांक 1 जनवरी 2024 दिन सोमवार को शाम 6:00 बजे से रामराज्यम् श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विशाल कवि सम्मेलनका आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की घोषणा राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने पंडित अशोक भारतीय अनुभव शुक्ला कवि अशोक भैया मोदीनगर वाले विनोद त्यागी मनोज गुप्ता सौरभ यादव रितेश शर्मा संदीप त्यागी रसम प्रदीप चौधरी शिखा दीप्ति दीपाली जैन रतन सिंह संजय शर्मा आदि सहयोगियों के साथ की। 

उन्होंने बताया कि इस विशाल कवि सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल करेंगे। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रहेंगे तथा अति विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सुनील भड़ला जी पूर्व मंत्री अतुल गर्ग पूर्व मंत्री गरिमापूर्ण उपस्थिति रहेगी।कवि सम्मेलन में कवियों के रूप में सुविख्यात कवित्री,श्रीमती अनामिका जैन अंबर,कवि  दिनेश रघुवंशी, कवि  राजेश चेतन, कवि  नीरज पांडे, कवित्री श्रीमती शिखा दिप्ती, कवि  विनोद पाल,कवि  अजीत शुक्ला,कवि  मोहित शौर्य, कवि विपिन दुबे,कवि पंडित अशोक भारतीय आदि प्रतिष्ठित कविगण गाजियाबाद के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 

वारियर क्रिकेट क्लब को हराकर श्री क्रिकेट क्लब ने दीवान टी 20 सुपर लीग जीती

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः श्री किकेट क्लब ने वारियर क्रिकेट क्लब को 29 रन से हराकर दीवान टी 20 सुपर लीग जीत ली। श्री क्रिकेट क्लब के से मिले 186 रन के टारगेट के जवाब में वारियर क्रिके क्लब 156 रन पर आउट हो गया। दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में टॉस श्री क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने प्रशांत शर्मा केे 33, सौरव शर्मा के 28 तथा गौरव त्यागी व मगन के 20-20 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया। आमिर मलिक ने 3 व मोहनीश ने 2 विकेट लिए। 186 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वारियर क्रिकेट क्लब 18 ओवर में 156 रन पर आउट हो गया। भोलू ने 39 व एम शुएब ने 20 रन बनाए। प्रशांत शर्मा व मोहित गोस्वामी को 3-3 तथा आशीष भारद्वाज को 2 विकेट मिले। शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित गोस्वामी को दिया गया।

मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर लिखिराम चौधरी ने 3 सिल्वर मेडल जीते

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः दिल्ली मास्टर्स एथलेटिक्स असोसिएशन द्वारा दिल्ली स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में लिखिराम चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 सिल्वर मेडल जीते। दिल्ली स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन 25 दिसंबर को जवाहर लाल नेहरू स्पोटर्स स्टेडियम में किया गया था जिसमें दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के एथलीटस ने भी भाग लिया। गाजियाबाद से चैंपियनशिप में लिखिराम चौधरी ने भाग लिया। उन्होंने डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो व जैवलीन थ्रो में भाग लिया और तीनों इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त करने के साथ 3 सिल्वर मेडल जीते।

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

भाजपाईयों ने वीर बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की कुर्बानी को याद कर किया शीश नमन, वीर बाबा बाल दिवस मनाते हुए निकाली प्रभात फेरी




                      मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसम्बर, 2023 को "वीर बाबा बाल दिवस”को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। 09 जनवरी, 2024 को गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि दसवें सिक्ख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की स्मृति में वीर बाबा बाल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत आज पहला वीर दिवस मना रहा है, "शहीदी सप्ताह और वीर बाबा बाल दिवस भावों से भरा है लेकिन अन्नत प्रेरणा का स्त्रोत भी है"। उन्होंने कहा वीर बाबा बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए दस सिक्ख गुरूओं के महान योगदान और सिक्ख परम्परा के बलिदान को स्मरण कराता है।इसी कड़ी में भाजपा ने पूरे प्रदेश में 26 दिसम्बर, 2023 को "वीर बाबा बाल दिवस" का आयोजन किया । यह कार्यक्रम सिक्ख धर्म के दसवें गुरू गुरू गोविन्द सिंह  के चार सुपुत्रों जिन्हें चार साहिबजादों के नाम से जाना जाता है उनके अदम्य साहस, शौर्य, धर्म व देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए किये गये बलिदान की स्मृति में किया गया। चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह । इन में से दो साहिबजादों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अत्याचारी मुगल अक्रान्ताओं के विरूद्ध युद्ध करते हुए वीर गति प्राप्त की। वहीं छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को अत्याचारी मुगल शासक द्वारा जीवित दीवार में चुनवा दिया गया किन्तु निर्भीक निडर सिंह की तरह दोनों साहिबजादों ने अपने धर्म से विमुख होना स्वीकार नहीं किया। ऐसे निर्भीक अल्प आयु साहसी साहबजादों के कृत्य प्रत्येक देशवासी चाहे वृद्ध हो या बालक सभी के लिए अनुकरणीय है, वन्दनीय है व नमन करने के योग्य है। इस अवसर पर उनके बलिदान दिवस की स्मृति में गाजियाबाद महानगर भाजपाईयों ने अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालकर साहिबजादे अमर रहे वीर बाबा जोरावर सिंह, वीर बाबा फतेह सिंह अमर रहे के नारे गुंजायमान कर तीनों विधानसभाओं के सभी मंडलों के गुरूद्वारे में सिक्ख धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए पहुंचें , सच्चे पाशशाह को शीश नमन करते हुए साहिजादों के लिए नमन किया। गुरद्वारे पहुंचे जनप्रतिनिधि सहित संगठन कार्यकर्ताओं ने गरीब व असहाय व्यक्तियों की सेवा के प्रण के साथ सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। सामूहिक रूप से गुरुद्वारा में ही शब्द कीर्तन का श्रवण किया। तदोपरांत दिन में सभी मंडलों में इसी बाबत संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा , विधायक  अजीत पाल त्यागी, विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल , दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा , सरदार एसपी सिंह, मयंक गोयल , पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, बॉबी त्यागी, सुशील गौतम,उदिता त्यागी, प्रदीप चौधरी, महानगर कार्यक्रम संयोजक धीरज शर्मा सहसंयोजक पंकज भारद्वाज एवं परमजीत सिंह पम्मी, गौरव चोपड़ा, ओम दत्त कौशिक उपेन्द्र शिशौदिया, अमित रंजन दुष्यंत पुंडीर राहुल तोमर, अमरीश त्यागी नितिन गोयल, मुकेश शर्मा अवधेश यादव अजय शुक्ला सुधीर त्यागी राजन आर्य नीरज वर्मा पंकज राय कुलवंत सिंह ओमेंद्र कसाना सुभाष , पार्षद राहुल शर्मा, श्याम शर्मा, गुरमीत बक्शी, मोनू राघव, विक्रम सैनी, विजय कोरी, संजय कौशिक , वीकेएस पाल, सुनीता त्यागी, वर्षा हजेला, सीमा सिंह रचना अग्रवाल ,प्रभा शर्मा आदि शामिल हुए।

रोजबेल पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस पर चार साहिबजादे फिल्म दिखाई गई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःविजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कल में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को चार साहिबाजादे फिल्म दिखाई गई। यह फिल्म सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार सुपुत्रों ण् साहिबज़ादा अजीत सिंहए जुझार सिंहए ज़ोरावर सिंहए व फतेह सिंह के बलिदान पर आधारित है। फिल्म तुर्कों व मुग़लों द्वारा भारत पर हमलों से शुरु होती है। 


ग गोबिन्द सिंह ने हमलावरों का सामना करने के लिए खालसा की स्थापना कीए जिसके लिए धर्म की रक्षा हेतु मर मिटना ही जीवन का ध्येय था। इस फिल्म में चमकौर के युद्ध का चित्रण किया गया है जिसमें गुरु गोविंद सिंह के दोनों बड़े पुत्र अजीत सिंह व जुझार सिंह अतुलनीय वीरता का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। वहीं दोनों छोटे पुत्रों ज़ोरावर सिंहज व फतेह सिंह को सरहिंद के नवाब वज़ीर खान द्वारा जीवित ही दीवार में चिनवा दिया गया। स्कूल के चेयरमेन जोगेंद्र सिंहए प्रिंसिपल धरमजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने भी बच्चों व स्टॉफ के साथ मिलकर फिल्म को देखा।

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और प्रशासन से जिले के विकास कार्यों की ली जानकारी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजियाबाद प्रताप विहार स्थित गंगा जल गेस्ट हाउस में रूके। मुख्यमंत्री जी ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रविवार सुबह गौतमबद्ध नगर के लिए प्रस्थान किया। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे। गंगा जल गेस्ट हाउस में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से मिले। भाजपा पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से माननीय मुख्य मंत्री जी ने गाजियाबाद के ​विकास कार्यों और ठंड से राहत दिलाने के लिए किये जा रहे राहत कार्यों के बारे में भी जाना। इसके साथ ही भाजपा पदाधिकारियों ने  मुख्यमंत्री जी को जन समस्याओं से भी अवगत कराया। इन नेताओं में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, एमएलसी दिनेश गोयल, साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी, शहर विधायक अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, पूर्व महापौर आशा शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान तथा भाजपा नेता मयंक गोयल प्रमुख थे। माननीय मुख्यमंत्री जी ने रविवार सुबह गौतम बुद्धगर के लिए प्रस्थान किया

पत्रकारिता के लिए ‘भारत गौरव’ अवार्ड से जितेन्द्र बच्चन सम्मानित


                     मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

नई दिल्ली। भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले महानुभावों को उनके समर्पण भाव के प्रति ही ‘भारत गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी श्रृंखला में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए इस बार वर्ष 2023 का ‘भारत गौरव’ सम्मान जितेन्द्र बच्चन को प्रदान किया गया। संस्कार भारती के खचाखच भरे सभागार में श्री बच्चन की सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने पर गणमान्य लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत- सत्कार किया।

मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय कला, साहित्य, संस्कृति एवं पत्रकारिता सम्मान समारोह में अमेरिका, नेपाल और भारत के 11 राज्यों के अवार्डी शामिल हुए। विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले जसाला फाउण्डेशन (पंजी) दिल्ली एवं सुप्रभात मंच के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश पाल वर्मा ने बताया कि इस बार देश-विदेश के 81 लोगों को राष्ट्र विभूषण, भारत गौरव, राष्ट्र रत्न, साहित्य शिरोमणि, साहित्य रत्न, साहित्य विभूति और साहित्य गौरव सम्मान -2023 से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है। भारत में इसके लिए चयन कमेटी ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड, असम, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के प्रतिभाशाली विभूतियों का चयन किया है

सुरेश पाल वर्मा के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन करीब 32 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्र-पत्रिकाओं से वह जुड़े रहे हैं। क्राइम रिपोर्टिंग के सशक्त हस्ताक्षर माने जाते हैं। कई राष्ट्रीय सम्मान और पुरस्कार उनके कद को और बड़ा करते हैं। लेखन से शोधपरक पत्रकारिता की ओर जितेन्द्र बच्चन का उन्मुख होना यह दर्शाता है कि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले महानुभावों को उनके समर्पण भाव के प्रति ही ‘भारत गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। आज हम कह सकते हैं कि निश्चित ही भारत की प्रतिभाओं की अध्यात्मिक शक्ति ही भारत की पहचान है जो ज्ञान की प्राप्ति से सफलता के मार्ग को प्रशस्त करती है।

उन्होंने बताया कि इस सम्मान से बाकी जिन महानुभावों को सम्मानित किया गया है, उनमें अशोक जैन, प्रभात कुमार, आरके जैन, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, एमके राजपूत, अरुण कुमार वर्मा, कुंवर अशोक, ममता वर्मा, ओमप्रकाश प्रजापति, योगेश कौशिक, प्रशान्त कुमार, हरस्वरूप भामा, प्रवीण कुमार आर्य, सुशील कुमार जैन और अभिनंदन गुप्ता शामिल हैं। सभी प्रतिभाओं को शॉल, सर्टीफिकेट, पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह से नवाजा गया। इस अवसर पर तमाम विद्वान, ब्यूरोके्रट्स, पत्रकार, उद्योपति, अधिवक्ता, शिक्षक और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं।

सुशासन दिवस अटल जयंती पर भाजपा की संगोष्ठी, अटल सोच निर्णय गलत न हो देरी भले हो जाए - मानवेन्द्र


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर के अवसर पर सुशासन दिवस पर महानगर में वसुंधरा स्थित पर्ल ग्रीन फार्म हाउस के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में जिला महानगर प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे । इनके साथ मंचासिन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, बलदेव राज शर्मा, अशोक गोयल, विधायक सुनील शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व विधायक रूप चौधरी उपस्थित रहे। सुशासन दिवस की संगोष्ठी की शुरूआत भारतरत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । सभी ने चित्र पर पुष्पांजलि कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। संगोष्ठी के दौरान सभी ने अपने संस्मरण सुनाएं। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह ने अपने संस्मरण बताते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने अटल के जीवन का सार बताया और कहा निर्णय गलत न हो देरी भले हो जाए।  उन्होने अटल और मोदी की समानता कारगिल युद्ध और सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण देकर बताई । राष्ट्रवाद की अखंडता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को बताया । आज सुशासन को हमारी देश और प्रदेश की सरकार स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है। सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि देश के पीएम मोदी के आह्वान पर देश वासियों ने स्वचछता अभियान को दैनिक दिनचर्या में अपनाने का काम किया है। या यों कहें मोदी योगी के नेतृत्व में एक तरफ देश प्रदेश की भाजपा सरकार जिस तरह भ्रष्टाचारियों की सफाया कर रही है वहीं साथ ही साथ दूसरी तरफ़ राष्ट्र भक्त राष्ट्रवादी सोच स्वच्छता अभियान में देश को चमकाने में जुटे पड़े हैं। 

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के विराट व्यतित्व, कृतित्व और उनके राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत कार्य का संक्षिप्त विवरण सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।इस दौरान सरदार एसपी सिंह, अमरदात्त शर्मा, अनिल खेड़ा, राजेश्वर प्रसाद, राजेंद्र यादव, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, उदिता त्यागी, अनिता शर्मा, रनिता सिंह, अंजना त्यागी,प्रीति चंद्रा, संजय रावत,प्रदीप चौधरी, धीरज शर्मा, चमन चौहान, प्रवीण भाटी,अमित प्रताप, प्रतीक माथुर आदि उपस्थित रहे।