मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःआपा धापी भरी जिंदगी के चलते पैदा तनाव को कम करने के लिए पैराडाइस क्लब ने हास परिहास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया। गायत्री मन्त्र के पश्चात संस्था की उपाध्यक्ष रीता गुप्ता द्वारा नये सदस्यों का स्वागत किया। वंदना श्रीवास्तवए गति गर्ग एवं रीता गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति से कॉलेज की मजाक-मस्ती की याद दिलाई तो मेघना बंसल, मिनाक्षी बंसल, अनीता निवेटिया व अर्चना चौहान ने चतुर पंडित औऱ गांव की भोली भाली पत्नी
कहानी दिखाकर सबको खूब हंसाया। रेनू, सोनल, अनीता, अल्पना, अल्का व पूनम ने पति पत्नी औऱ टपोरी गिरी से सबको हंसाकर लोटपोट कर दिया। आयोजक गति गर्ग ने सभी का स्वागत किया और सभी को उपहार भेंट किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें