मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसम्बर, 2023 को "वीर बाबा बाल दिवस”को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। 09 जनवरी, 2024 को गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि दसवें सिक्ख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की स्मृति में वीर बाबा बाल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत आज पहला वीर दिवस मना रहा है, "शहीदी सप्ताह और वीर बाबा बाल दिवस भावों से भरा है लेकिन अन्नत प्रेरणा का स्त्रोत भी है"। उन्होंने कहा वीर बाबा बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए दस सिक्ख गुरूओं के महान योगदान और सिक्ख परम्परा के बलिदान को स्मरण कराता है।इसी कड़ी में भाजपा ने पूरे प्रदेश में 26 दिसम्बर, 2023 को "वीर बाबा बाल दिवस" का आयोजन किया । यह कार्यक्रम सिक्ख धर्म के दसवें गुरू गुरू गोविन्द सिंह के चार सुपुत्रों जिन्हें चार साहिबजादों के नाम से जाना जाता है उनके अदम्य साहस, शौर्य, धर्म व देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए किये गये बलिदान की स्मृति में किया गया। चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह । इन में से दो साहिबजादों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अत्याचारी मुगल अक्रान्ताओं के विरूद्ध युद्ध करते हुए वीर गति प्राप्त की। वहीं छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को अत्याचारी मुगल शासक द्वारा जीवित दीवार में चुनवा दिया गया किन्तु निर्भीक निडर सिंह की तरह दोनों साहिबजादों ने अपने धर्म से विमुख होना स्वीकार नहीं किया। ऐसे निर्भीक अल्प आयु साहसी साहबजादों के कृत्य प्रत्येक देशवासी चाहे वृद्ध हो या बालक सभी के लिए अनुकरणीय है, वन्दनीय है व नमन करने के योग्य है। इस अवसर पर उनके बलिदान दिवस की स्मृति में गाजियाबाद महानगर भाजपाईयों ने अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालकर साहिबजादे अमर रहे वीर बाबा जोरावर सिंह, वीर बाबा फतेह सिंह अमर रहे के नारे गुंजायमान कर तीनों विधानसभाओं के सभी मंडलों के गुरूद्वारे में सिक्ख धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए पहुंचें , सच्चे पाशशाह को शीश नमन करते हुए साहिजादों के लिए नमन किया। गुरद्वारे पहुंचे जनप्रतिनिधि सहित संगठन कार्यकर्ताओं ने गरीब व असहाय व्यक्तियों की सेवा के प्रण के साथ सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। सामूहिक रूप से गुरुद्वारा में ही शब्द कीर्तन का श्रवण किया। तदोपरांत दिन में सभी मंडलों में इसी बाबत संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा , विधायक अजीत पाल त्यागी, विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल , दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा , सरदार एसपी सिंह, मयंक गोयल , पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, बॉबी त्यागी, सुशील गौतम,उदिता त्यागी, प्रदीप चौधरी, महानगर कार्यक्रम संयोजक धीरज शर्मा सहसंयोजक पंकज भारद्वाज एवं परमजीत सिंह पम्मी, गौरव चोपड़ा, ओम दत्त कौशिक उपेन्द्र शिशौदिया, अमित रंजन दुष्यंत पुंडीर राहुल तोमर, अमरीश त्यागी नितिन गोयल, मुकेश शर्मा अवधेश यादव अजय शुक्ला सुधीर त्यागी राजन आर्य नीरज वर्मा पंकज राय कुलवंत सिंह ओमेंद्र कसाना सुभाष , पार्षद राहुल शर्मा, श्याम शर्मा, गुरमीत बक्शी, मोनू राघव, विक्रम सैनी, विजय कोरी, संजय कौशिक , वीकेएस पाल, सुनीता त्यागी, वर्षा हजेला, सीमा सिंह रचना अग्रवाल ,प्रभा शर्मा आदि शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें