मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद के परिसर में प्राप्त 200 करोड़ रुपयों से भी अधिक नकदी प्राप्त होने के सम्बन्ध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रर्दशन किया और काग्रेंस सांसद के खिलाफ कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह को दिया।अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि झारखण्ड राज्य से निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के एक राज्य सभा सांसद के परिसरों से लगभग 200 करोड़ रुपयों से अधिक की नकदी बरामद हुई है, किसी के पास इतनी बड़ी मात्र में नकदी बरामद होना चिंतनीय और गंभीर विषय है और वो भी तब जब जब वो भारतीय संसंद के सदस्य हों।उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि इस अति संवेदनशील विषय पर इस प्रकार के अपराध हेतु समस्त प्राधिकारों प्राप्त अधिकारिक जाँच प्राधिकरण से इस प्रकरण से जुड़े सभी लोंगों पर चाहे वे किसी राजनीतिक पार्टी से हों, प्रभावशाली हों या अन्य हों, की निष्पक्ष एवं विस्तृत जाँच कर दोषियों को चिह्नित कर कानूनसम्वत कार्यवाही सुनिश्चित कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ये आर्थिक अपराध की वो श्रेणी है जिससे राष्ट्र के विकास में अपूर्णीय क्षति होती है, और एक चयनित या मनोनीत जनप्रतिनिधि यदि इस प्रकार का आर्थिक अपराध करता है तो वह राष्ट्र की जनता के साथ राष्ट्र के संप्रभुता का भी अपराधी है और यह अपराध अक्षम्य है और इस के लिए वह राजनैतिक दल भी दोषी है जिन्होंने ऐसे देश द्रोही अपराधियों को अपने दल से चयनित कर संसद का सदस्य मनोनीत किया है, ऐसे में उस राजनीतिक दल को भी इस अपराध में शामिल माना जाना चाहिए।आप राष्ट्र के सर्वोच्च पदाधिकारी है अतः हम आपसे यह निवेदन करते है कि कृपया इस विषय की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए देश के सर्वोत्तम जाँच प्राधिकरण से सभी आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित करे तथा राज्यसभा सांसद कांग्रेस धीरज साहू की सदस्यता समाप्त की जाए । ज्ञापन के इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा , कैप्टन विकास गुप्ता , विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व महापौर आशा शर्मा, अशोक गोयल , अनिल स्वामी वीरेश्वर त्यागी, अमर दत्त शर्मा, राजेश्वर प्रसाद, महामंत्री पप्पू पहलवान , गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, बॉबी त्यागी, संजय रावत, धीरज शर्मा, प्रदीप चौधरी, संजीव गुप्ता, संजय कुशवाह, अमित त्यागी, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी देवेंद्र चौधरी , उदिता त्यागी, कविता सिरोही, वर्षा हजेला राजू पंचाल पंकज भारद्वाज, दयानंद बंसल, सुधीर शर्मा, हेमराज मेहर ,आशुतोष शर्मा, मोनू त्यागी, नीरज त्यागी, ओम दत्त कौशिक आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें