रिपोर्ट :- मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाज़ियाबाद :- वैश्य एकता समिति द्वारा रविवार को पारस होटल के पीछे, अम्बेडकर रोड, कालकागढ़ी चौक, गाजियाबाद पर विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों हेतु 67वां मासिक परिचय सम्मेलन प्रेमचंद गुप्ता चेयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडर के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों, अभिभावको एवं उपस्थित समाजसेवियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से प्रत्याशियों को पत्रिका मे एक बार पंजीकरण मात्र रू. 250/- में कराना होता है। व उन्हे हर माह होने वाले परिचय सम्मेलन में सादर आमन्त्रित किया जाता है एवं सभी प्रत्याशियों का मंच के माध्यम से परिचय कराया जाता है एवं युवती प्रत्याशियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है। संयोजक अजय कुमार गोयल ने बताया कि इस माह परिचय सम्मेलन में 114 नये प्रत्याशियों के पंजीकरण हुए एवं पत्रिका में पूर्व पंजीकृत प्रत्याशियों से सम्पर्क करने पर 12 प्रत्याशियों के वैवाहिक सम्बन्ध तय होने की जानकारी प्राप्त हुई है जो कि समिति के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। यह कार्य प्रेमचंद गुप्ता के मार्गदर्शन व सभी पदाधिकारियों एवं अभिभावकों के सहयोग से सम्भव हो पाया है। पत्रिका के संपादन का कार्य अनुराग अग्रवाल के माध्यम से बहुत ही कम समय में पूर्ण कर पत्रिका को तैयार किया गया है जिसके लिए समिति उनका आभार प्रकट करतीहै। सम्मेलन को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, अजय कुमार गोयल, अनुराग अग्रवाल, बुद्धगोपाल गोयल, सतीश गुप्ता, बी दयाल अग्रवाल, राकेश मित्तल, आर पी जैन, अमित गोयल, लक्ष्मी नारायण सिंघल, नीतू कंसल, अमिता गोयल, भारती गर्ग, महेन्द्र गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, बी एन अग्रवाल, अजय मित्तल, सुरेश अग्रवाल आदि समस्त पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें