मंगलवार, 10 नवंबर 2020

तन, मन, धन के साथ लडूंगा व्यापारियों की लड़ाई: केके शमा

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में राष्ट्रीय व्यापार मंडल की प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कांत शर्मा ने केके शर्मा अध्यक्ष ओद्योगिक क्षेत्र राजेन्द्र नगर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनित किया गया।




प्रवक्ता अशोक भारतीय ने कहा कि प्रशासन द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने और बाजारों में कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए।



त्योहारों को देखते हुए पुलिस की पैट्रोलिंग व्यवस्था दुरूस्त हो ताकि कोई हादसा ना हो। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राकेश शर्मा सदरपुर वाले ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आॅन लाइन शॉपिंग पर अंकुश लगाया जाए और उनकी मनमानी खत्म की जाए जैसे उनको रियात मिलती है ऐसी ही रियात और सुविधा बाजार के दुकानदारों को भी दी जाए, ताकि बाजार में खत्म हुई रोनक वापस लौट पाए और छोटे और मंझोले दुकानदारों को व्यापार भी सही तरीके से चल पाए। इस अवसर पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष केके शर्मा ने कहा कि वह पूरे तन, मन, धन से व्यापारियों के साथ है। व्यापारियों की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ा जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री चिन्मय भारद्वा, प्रवीण बत्रा, गौरव गर्ग, संजय गोयल, हिमांशु शर्मा, विमल शर्मा, सुनील यादव, तेजपाल चौहान, राममेयर शर्मा, बॉबी त्यागी, गगन भसीन, अमित शर्मा, राजकुमार शर्मा, संजय शर्मा, राकेश कौशिक, कपिल गर्ग आदि मौजूद रहे।



बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर मुनीष त्यागी ने मारी बाजी, मनमोहन शर्मा बने सचिव

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए कहचरी स्थित बार सभागार में वकीलों ने पुलिस के कड़े पहरे और सुरक्षा के बीच वोट डाले। कचहरी में सुबह से भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। वहीं,एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह, कार्यवाहक एसपी सिटी ने सीओ फर्स्ट अभय कुमार मिश्र, सीओ सेकेंड अवनीश कुमार
सिंह, कविनगर थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में चुनाव का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कराई। कचहरी परिसर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलने की वजह से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया। ऐसे में एहतियात के तौर पर विशेष निर्देश जारी किए गए थे। बार एसोसिएशन के लिए शनिवार को सभागार में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वकीलों ने विभिन्न पदों के लिए वोट डाले। शाम को 6 बजे से मतों की गणना शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव, मुनीष त्यागी, सत्यकेतु सिंह में टक्कर दिखाई दी। वहीं, मतगणना रात करीब 11 बजे तक पूरी होने के बाद जीत का सेहरा मुनीष त्यागी के सिर बंधा।



अध्यक्ष, सचिव समेत सात पदों के लिए कुल 25 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदाता सूची में शामिल 2210 अधिवक्ताओं के सापेक्ष 2037 वकीलों ने ही वोट डाले।वहीं, बार के वोटर के रूप में मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप, सरदार एसपी सिंह, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नाहर सिंह यादव, मुनीष त्यागी, सत्यकेतु सिंह, हरप्रीत सिंह जग्गी ने वोट डाले। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर मुनीष त्यागी ने 989 वोट, सचिव पद पर मनमोहन शर्मा ने 734 वोट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह ने 816 वोट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर परमजीत सिंह ने 735 वोट, कोषाध्यक्ष पद पर गजिंदर त्यागी ने 912 वोट, सह सचिव प्रशासन पद पर राहुल कुमार ने 865 वोट तथा सह सचिव पुस्त कालय पद पर पूनम गुप्ता को 1139 वोट प्राप्तकर जीत हासिल कीे नाहर सिंह यादव को एक बार फिर पिछली बार की तरह हार का मुहं देखना पड़ा। अध्य्क्ष पद पर मैदान में उतरे नाहर सिंह यादव को इस बार पिछली बार के मतों के मुकाबले ज्यादा मत मिले। लेकिन इस बार 206 मत से पीछे रह गऐ नाहर सिंह यादव को 783 और सत्यकेतु को 267 मत मिले। सचिव पद के लिए मैदान में उतरे कपिल त्यागी को 476, नितिन यादव को 685, ललित मोहन शर्मा को 107, विकास को 28 मत मिले। सचिव पद पर मनमोहन शर्मा नितिन यादव से 49 मतो से विजयी रहे। परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा


यह "दीपावली" "वोकल" फॉर, "लोकल" की "दिवाली अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता



 "कोरोना" महामारी के दौरान, "लॉकडाउन" के समय में स्थानीय व्यापारी वर्ग ने ही, सबकी मदद की, बहुत घरों में मुफ्त में राशन, और खाना भी बटवाया, इस दिवाली पर आप सभी भाई बहनों से निवेदन हैं, कि आप त्यौहारों पर खरीदारी, अपने आसपास के दुकानदारों से ही करें, ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा ना दें, बुरे वक्त में ऑनलाइन वाले नहीं, स्थानीय व्यापारी ही आपकी मदद करते हैं, आपके छोटे से सहयोग से पूरे हिंदुस्तान मैं, दीपावली हर घर में, हंसी खुशी के साथ बन सकती है, इसलिए इस बार, वोकल दीपावली नहीं, लोकल दीपावली मनाइए, और देश के व्यापारियों का हौसला अफजाई करिए, जय हिंद----🙏🏻 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
 


लोनी मे भाजपा का दो द्विवसीय प्रशिक्षण शिविर समपन्न

प्रतीक गुप्ता


 लोनी। भारतीय जनता पार्टी के दूारा चंदन वाटिका मे परशुराम नगर मंडल मे आयोजित दो दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पँहुचे पार्टी के वरिष्ठ नेता ओबीसी मोर्चे के प्रदेश मंत्री श्री योगेन्द्र मावी ,रामकुमार त्यागी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, अनूप बैसला ,मनोज धामा, रंजीता धामा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  कार्यक्रम मे आये सभी मुख्य वक्ताओं का पटका पहनाकर स्वागत किया गया ।



 इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के दूारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया ।



 इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर मे आये वक्ताओं के दूारा बेहद सौम्यता के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी के दूारा मिले दिशा-निर्देश को पंहुचाया गया ।  भाजपा परिवार के सभी कार्यकर्ताओं को वक्ताओं के दूारा विभिन्न विषयों के बारे मे बताया गया कि किस प्रकार से संघर्ष भरे समय मे भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों के दूारा आपातकालीन काल से लेकर विभिन्न दौर की राजनितिक सफर तय करते हुये आज हम लोग केन्द्र मे पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ बैठे हैं हम सभी कार्यकर्ताओं के लिये बेहद गर्व की बात है लेकिन हम सभी को अपने उन सभी पूर्व नेताओं व कार्यकर्ताओं के दूारा दिये गये बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए ।



विभिन्न विषय जिनमे, राजनीतिक सफर, कार सेवा, जनसंघ से लेकर वर्तमान राजनीतिक परिवेश के विषय मे बताया गया । सभी कार्यकर्ताओं ने बेहद ही गंभीरता के साथ सभी का उद्बोधन सुना तथा किस प्रकार से हमारे भाजपा परिवार ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का सफर चुनौती पूर्ण ढंग से तय किया ये सब बेहद गर्व का विषय है हम सभी को गर्व है कि हम इतने बडे परिवार के सदस्य हैं । इस अवसर पर मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारी सेक्टर संयोजक ,सभासदगण आदि उपस्थित रहे।
 


लोनी विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने कबड्डी प्रतियोगिता का किया उद्घटान, स्वस्थ्य दिमाग और शरीर के लिए खेल को बताया जरूरी

प्रतीक गुप्ता


 लोनी-बागपत की सीमा पर बसे गोठरा गांव में  आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अनुपस्थिति में विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सभी खिलाड़ियों से भेंट करने के बाद कहा कि आज अधिक कार्यक्रम एवं महत्वपूर्ण बैठक में होने के कारण माननीय विधायक जी कार्यक्रम  में नहीं आ सकें।



उन्होंने अपनी शुभकामनाएं मेरे माध्यम से आप सभी के लिए प्रेषित की है। एक स्वस्थ दिमाग और शरीर के लिए हमारे जीवन में खेलों का शामिल होना आवश्यक है।  आज लोनी और आसपस के क्षत्रों में युवाओं ने खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं में क्षेत्र का नाम रौशन किया है। कबड्डी, पर्वतारोहण, शूटिंग, कुश्ती, यूपीएससी, पीसीएस जैसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में हमारा क्षेत्र पिछले कुछ समय में आगे निकल कर आया है और  हमें इस स्प्रिट को बरकरार रखना है। मैं युवाओं को अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी, यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी और माननीय लोनी विधायक जी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने युवाओं को भी सरकार की पॉलिसी का हिस्सा बनाया और उन्हें अवसर प्रदान किये। साथ ही मैं युवाओं से आह्वान करता हूँ कि वो नशे आदि के स्थान पर स्वस्थ्य शरीर, खेल और साथ में पढ़ाई पर ध्यान दें क्योंकि स्वस्थ्य शरीर और मन ही एक सुंदर समाज की रचना करते है।
 


लायंस कलब ने मनाया दीपावली मिलन समारोह राज्य मंत्री कपिल देव ने कार्यक्रम में पहुंच कर बढ़ाई शान

प्रतीक गुप्ता


 गाजियाबाद । ५७ वर्षों से सेवा कार्यों में जुटी लॉयन्स क्लब गाज़ियाबाद ने आज लॉयन्स एनेक्स हॉल में दीपावली के अवसर पर उत्सव मनाने के साथ सेवा कार्यों में कई कदम और आगे बढ़ाए। क्लब के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित मनोरंजन कार्यक्रम दीपोत्सव के इस समारोह में उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने अपने कर कमलों से क्लब के नव निर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया।



इसी प्रांगण में क्लब द्वारा अनेक दशकों से सुप्रसिद्ध लॉयन्स नेत्र चिकित्सालय भी संचालित है। माननीय राज्यमंत्री के साथ महापौर आशा शर्मा , महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव गोपाल अग्रवाल एवं लॉयन्स क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य नेताओं ने सम्पूर्ण हॉस्पिटल का मुआयना किया ।



इस हॉस्पिटल में प्रति वर्ष दस हज़ार से अधिक गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन किए जाते हैं। अस्पताल आधुनिक संयंत्रों और कुशल डॉक्टर्स की टीम के साथ सुसज्जित है और आंखों की सभी प्रकार की चिकित्सा के लिए सक्षम है। हाल ही में इस में रेटीना सेंटर भी जोड़ा गया है एवं पूर्व  में ही डायबिटीज़ सेंटर भी संचालित है।



देर रात तक चले इस कार्यक्रम में लायन देवेंद्र अग्रवाल पार्षद, लायन सुरेन्द गर्ग, लायन प्रदीप गुप्ता रीजन चेयरपर्सन, डॉ अशोक नगर, लायन कपिल सिंघल, लायन आर वी अरोरा, लायन अनुतग गर्ग सचिव, लायन शैलेश गर्ग आदि नगर व क्लब के सैंकड़ों सम्मानित वा सभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।
 


लायंस कलब ने मनाया दीपावली मिलन समारोह राज्य मंत्री कपिल देव ने कार्यक्रम में पहुंच कर बढ़ाई शान

प्रतीक गुप्ता


 गाजियाबाद । ५७ वर्षों से सेवा कार्यों में जुटी लॉयन्स क्लब गाज़ियाबाद ने आज लॉयन्स एनेक्स हॉल में दीपावली के अवसर पर उत्सव मनाने के साथ सेवा कार्यों में कई कदम और आगे बढ़ाए। क्लब के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित मनोरंजन कार्यक्रम दीपोत्सव के इस समारोह में उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने अपने कर कमलों से क्लब के नव निर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया।



इसी प्रांगण में क्लब द्वारा अनेक दशकों से सुप्रसिद्ध लॉयन्स नेत्र चिकित्सालय भी संचालित है। माननीय राज्यमंत्री के साथ महापौर आशा शर्मा , महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव गोपाल अग्रवाल एवं लॉयन्स क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य नेताओं ने सम्पूर्ण हॉस्पिटल का मुआयना किया ।



इस हॉस्पिटल में प्रति वर्ष दस हज़ार से अधिक गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन किए जाते हैं। अस्पताल आधुनिक संयंत्रों और कुशल डॉक्टर्स की टीम के साथ सुसज्जित है और आंखों की सभी प्रकार की चिकित्सा के लिए सक्षम है। हाल ही में इस में रेटीना सेंटर भी जोड़ा गया है एवं पूर्व  में ही डायबिटीज़ सेंटर भी संचालित है।



देर रात तक चले इस कार्यक्रम में लायन देवेंद्र अग्रवाल पार्षद, लायन सुरेन्द गर्ग, लायन प्रदीप गुप्ता रीजन चेयरपर्सन, डॉ अशोक नगर, लायन कपिल सिंघल, लायन आर वी अरोरा, लायन अनुतग गर्ग सचिव, लायन शैलेश गर्ग आदि नगर व क्लब के सैंकड़ों सम्मानित वा सभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।
 


राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का वैश्य समाज ने गाजियाबाद आगमन पर किया भव्य स्वागत 

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद भाजपा से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर वैश्य समाज द्वारा आज राज नगर गाजियाबाद स्थित पिंड बल्लूची में उनका भव्य सम्मान किया गया सर्वप्रथम सरस्वती के नाम पर दीप जलाकर एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसी क्रम में डॉक्टर सपना बंसल ने कार्यक्रम का संचालन किया और उन्होंने सभी वैश्य समाज के गणमान्य लोगों का सभी से परिचय कराया और बताया कि आज वैश्य समाज पढ़ा लिखा और रोजगार देने वाला दान देने वाला ट्रस्टों को चलाने वाला बेटियों का सम्मान करने वाला और समाज के हर वर्ग को उठाने वाला सबसे पहले शुरुआत करता आया है पूर्व काल में भी वैश्य समाज ने अग्रणी कार्य किए हैं कार्यक्रम में अतिथियों को फूल माला दुपट्टा भी पहना कर स्वागत किया गया



श्री नरेश बंसल सांसद को गाय का प्रतीक चिन्ह और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद संबोधन में आर एस एस के प्रमुख एवं राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने बताया कि कद से कोई बड़ा नहीं होता है सर झुकाने से कद बड़ा हो जाता है उन्होंने महाराजा अग्रसेन के मेडिकल कॉलेज के बारे में बताया कि अगर कहीं एडमिशन नहीं हो रहा है तो अपने यहां पर आकर बिना डोनेशन के  वेरी फिकेशन करा कर आप निशुल्क दाखिला ले सकते हैं उन्होंने कई कविताओं की लाइन सुनाकर भी श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर आनंद प्रकाश अनिल गर्ग अजय गुप्ता विकास गुप्ता नरेश बंसल नीरज गर्ग आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एवं नीरज गर्ग ने बताया कि अगर हमारा समाज हर वर्ग हर चीज में आगे हैं तो हमें राजनीति में भी आगे आना चाहिए अंत में  सांसद नरेश बंसल ने अपने स्वागत कार्यक्रम का आभार जताते हुए कहा कि आपके इस कार्यक्रम से मैं अभी भूत हूं और मुझे प्रसन्नता हो रही है कि मेरा समाज मुझे बहुत चाहता है उन्होंने बताया कि आपने जो मुझे सम्मान दिया है इसको मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगा आपको कुछ भी किसी भी समय पर कोई भी आवश्यकता होगी तो निसंकोच मुझसे एक बार आकर मिले मैं उस समस्या का निराकरण करने की भरसक पर्यतन करूंगा और अगर  आपको मुझ में कोई कमी नजर आए या मैं अपने सेवा भाव के मार्ग से भटकता नजर आऊं तो निसंकोच आकर मुझे सावधान कर देना हमें सब को साथ में लेकर चलना है सब का सम्मान करना है सब को आगे बढ़ाना है दूसरों को आगे बढ़ाने वाले लोग खुद आगे बढ़ जाते हैं राज सभा सांसद के रूप में भले ही मैं उत्तराखंड से हूं परंतु मेरा जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ मेरी शिक्षा उत्तर प्रदेश में हुई और मैं बैंक में नौकरी करने लगा तो वह भी मुझे उत्तर प्रदेश में ही मिली इसलिए उत्तर प्रदेश भी मेरे दिल में रहता है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं और कानून व्यवस्था से लेकर रोजगार व्यवस्था तक उन्होंने प्रदेश में एक गरिमा में कार्य कर रखा है जिससे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है



उन्होंने बताया कि पहले नरेंद्र मोदी जी को लोग कहते थे यह प्रधानमंत्री कुछ भी कार्य नहीं कर पाएगा परंतु चाहे वह धारा 370 का मुद्दा हो राम मंदिर का मुद्दा है तलाक का मुद्दा हो और चाहे कोरोना संकट हो हर क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री जी देश को एक अलग दिशा में ले जाने का पर्यतन कर रहे हैं पहले प्रधानमंत्रियों को विदेशों में कोई नहीं जानता था आज विदेशों में अधिकतम कार्य भारत के प्रधानमंत्री जी से पूछ कर ही किए जाते हैं अंत में सभी का उन्होंने  आभार जताया इस अवसर पर अतुल जैन विकास गुप्ता सुभाष गर्ग योगेश गोयल राजकुमार अग्रवाल संदीप सिंघल नानक चंद गोयल शीरा वाले ने स्वागत करते हुए कहा देश में 22 करोड वैश्य आर्थिक विकास तथा संपन्नता की मुख्य धुरी है अनिल अग्रवाल साँवरिया ने जगदीश मित्तल जी का स्वागत करते हुए कहा वैश्य एकता के साथ सामाजिक समरसता पर जोर दिया अनिल गर्ग कजारिया टाइल्स वाले ने वैश्य एकता को एक सूत्र में बांधने की बात कही सुभाष गर्ग आर डी स्टील ने कहा राजनीति में जब तक वैश्य समाज का परचम नहींं तब तक समाज का उत्थान संभव नहीं है डॉ सपना बंसल प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नरेश बंसल जी का स्वागत करते हुए कहा दुनिया भले ही आरक्षण की मांग करें लेकिन वैश्य समाज की प्रतिभा आज भी बिना किसी के मोहताज हुए स्वाभिमान के साथ मजबूती से जीवन जीती है।


स्वागत समारोह में विशिष्ट अतिथि  अशोक गोयल अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड ने भव्य स्वागत करते हुए कहां कि गाजियाबाद वैश्यो का गढ़ है एकता के साथ हम समाज को बल दे सकते हैं  माननीय आनंद प्रकाश वाइस चेयरमैन बाल सदन ने वैश्य समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया, आर एस एस एवं राष्ट्रीय कवि संगम से जगदीश मित्तल जी अपनी सरलता सौम्यता और सहजता से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता मैं भी अपने विचार रखे पीसीटीआई के चेयरमैन मेजर सुशील गोयल ने निशुल्क वर्चुअल टीचर ट्रेनिंग एवंं विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देने का आह्वान किया अजय गुप्ता नेे मोमेंटो देकर नरेश बंसल जी का स्वागत किया नानक चंद गोयल, अनिल सांवरिया अनिल गर्ग, रजनीश बंसल, सुनील वार्ष्णेय, अजय गुप्ता, अतुल जैन सुभाष गर्ग श्रीमती सीमा गोयल उदित मोहन गर्ग, श्री नीरज गर्ग, नीरू सिंघल, सुनील सिंघल, अतुल जैन, सुभाष गर्ग आरडी स्टील, दिनेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संदीप सिंघल, नीरज गोयल, संदीप गोयल विजय महेश्वरी, योगेश गोयल, विपुल अग्रवाल मीडिया प्रभारी नीरज गोयल, संजीव रस्तोगी, हेमंत सिंघल, अमित सिंघल, सुशांत और सचिन गर्ग, प्रदीप गर्ग आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे।