प्रतीक गुप्ता
"कोरोना" महामारी के दौरान, "लॉकडाउन" के समय में स्थानीय व्यापारी वर्ग ने ही, सबकी मदद की, बहुत घरों में मुफ्त में राशन, और खाना भी बटवाया, इस दिवाली पर आप सभी भाई बहनों से निवेदन हैं, कि आप त्यौहारों पर खरीदारी, अपने आसपास के दुकानदारों से ही करें, ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा ना दें, बुरे वक्त में ऑनलाइन वाले नहीं, स्थानीय व्यापारी ही आपकी मदद करते हैं, आपके छोटे से सहयोग से पूरे हिंदुस्तान मैं, दीपावली हर घर में, हंसी खुशी के साथ बन सकती है, इसलिए इस बार, वोकल दीपावली नहीं, लोकल दीपावली मनाइए, और देश के व्यापारियों का हौसला अफजाई करिए, जय हिंद----🙏🏻 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें