शाक्षी अरोड़ा
फरीदाबाद।इस साल फरीदाबाद में 14 मार्च एकाद्शी को श्रीखाटूश्याम बाबा की भव्य ऐतिहासिक रथ निशान यात्रा निकाली श्यामसेवा परिवार द्वारा फाल्गुन में गई,जिसमें क़रीब 5 से 6 हजार लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया! खाटूश्याम मन्दिर सेक्टर 3 के कार्यकारी प्रधान श्री बलबीर शर्मा से बातचीत हुई,उन्होंने बताया कि इस भव्य ऐतिहासिक यात्रा को सफ़ल बनाने में शहर के सभी भक्तों का साथ रहा, यात्रा बल्लभगढ़ के सीटी पार्क अम्बेडकर चौक से चलकर मार्केट होती हुई खाटूश्याम मन्दिर सेक्टर 3 पहुंची,जिसमें प्रधान जी ने बताया भक्तों ने 3100 निशान अपने हाथों में लेकर नाचते गाते हुए बाबा को निशान चढ़ाया,उसके बाद मन्दिर में भंडारा प्रसाद भी हुआ,जिसमें क़रीब 6 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया!
यात्रा में ,बाबा श्याम के लाइव दर्शन,भव्य झांकी,बैंडबाजे के साथ और भी तरह तरह की ऐतिहासिक झांकिया शामिल थी!
रात्रि 8 बजे से मन्दिर में बाबा का भव्य कीर्तन हुआ!
शहर के लोगों ने बताया 14 मार्च को पूरा शहर श्याम रंग में रंग गया!
ओर ऐसी यात्रा का भव्य आयोजन पहली बार हुआ!