बुधवार, 30 मार्च 2022

फरीदाबाद में खाटूश्याम बाबा की भव्य ऐतिहासिक रथ निशान यात्रा निकाली

 



शाक्षी अरोड़ा

फरीदाबाद।इस साल फरीदाबाद में 14 मार्च एकाद्शी को श्रीखाटूश्याम बाबा की भव्य ऐतिहासिक रथ निशान यात्रा निकाली श्यामसेवा परिवार द्वारा फाल्गुन में  गई,जिसमें क़रीब 5 से 6 हजार लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया! खाटूश्याम मन्दिर सेक्टर 3 के कार्यकारी प्रधान श्री बलबीर शर्मा से बातचीत हुई,उन्होंने बताया कि इस भव्य ऐतिहासिक यात्रा को सफ़ल बनाने में शहर के सभी भक्तों का साथ रहा, यात्रा बल्लभगढ़ के सीटी पार्क अम्बेडकर चौक से चलकर मार्केट होती हुई खाटूश्याम मन्दिर सेक्टर 3 पहुंची,जिसमें प्रधान जी ने बताया भक्तों ने 3100 निशान अपने हाथों में लेकर नाचते गाते हुए बाबा को निशान चढ़ाया,उसके बाद मन्दिर में भंडारा प्रसाद भी हुआ,जिसमें क़रीब 6 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया!



यात्रा में ,बाबा श्याम के लाइव दर्शन,भव्य झांकी,बैंडबाजे के साथ और भी तरह तरह की ऐतिहासिक झांकिया शामिल थी!




रात्रि 8 बजे से मन्दिर में बाबा का भव्य कीर्तन हुआ!

शहर के लोगों ने बताया 14 मार्च को पूरा शहर श्याम रंग में रंग गया!




ओर ऐसी यात्रा का भव्य आयोजन पहली बार हुआ!

मंगलवार, 29 मार्च 2022

अपनापन फाउंडेशन निरन्तर जरूरतमंदो की कर रही है सेवा- सुभाष चंद गर्ग

गाजियाबाद।अपनापन फाउंडेशन ने साप्ताहिक रसोई का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया। आज की रसोई का शुभारम्भ उद्योगपति सुभाष गर्ग ने प्रसाद वितरण कर किया और इस अवसर पर कहा वास्तव में इस रसोई के आयोजक बधाई के पात्र है। रसोई द्वारा निरन्तर बिना भेद भाव के सेवा का कार्य किया जा रहा है।सस्था के संरक्षक अशोक गोयल ने बताया कि अपनापन द्वारा जल्दी ही पुनः नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन प्रारम्भ किया जायेगा तथा सीमा गोयल के संयोजन में असहाय विधवा सहायता हेतु प्रकल्पअप्रैल में शुरू किया जा रहा है ।
आज सेवा में अशोक कुमार गोयल, आर के गोयल, राकेश स्वामी, नानक चंद गोयल, विपुल अग्रवाल, अमिता गोयल, सुदेश रानी, भारती गर्ग, अमरदत्त शर्मा, एन के गोयल, सीमा गोयल व नीरज गोयल ने सेवा की।

सोमवार, 28 मार्च 2022

कैंसर चैरिटेबल सोसायटी की वार्षिक आम सभा संपन्न, भावी योजनाओं पर हुई चर्चा

 




गाजियाबाद। कैंसर मरीजों की पहचान व इलाज को समर्पित कैंसर चैरिटेबल सोसायटी की वार्षिक आम सभा का आयोजन बीते रविवार किया गया। दुहाई स्थित श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में आयोजित इस सभा में गाजियाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। 



डॉ. त्यागी ने सोसायटी की उद्देश्यपूर्ण गतिविधियों की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों से ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य अभियानों मेें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। सोसायटी महासचिव अनिल गुप्ता द्वारा मंच संचालन किया गया। जबकि आगत अतिथियों का अभिवादन चेयरमैन के.के. भटनागर द्वारा किया गया। कोषाध्यक्ष सीए एम.सी. गर्ग द्वारा संस्था का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा महासचिव अनिल गुप्ता एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. ऋषि गुप्ता द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं व आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।



संस्था के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन डॉ. आर.के. पोद्दार द्वारा संस्था का परिचय दिया गया। इस मौके पर उपस्थित आशीष त्यागी, एसोमैक मशीन्स लि., मुकेश गुप्ता, रोडेक फार्मास्यूटिकल्स प्रा. लि., प्रताप सिंह अल्का फोर्जिंग्स, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, सुन्दरदीप एजुकेशनल ग्रुप, दर्शन लाल मित्रा, बिनानी सीमेंट, समाजसेवी अजय कुमार जिंदल, उद्यमी एवं समाजसेवी राजीव अग्रवाल, मदन पांचाल, वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण आदि दान दाताओं एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया।




मुख्य अतिथि डॉ. सुनील त्यागी द्वारा स्मारिका का विमोचन एवं कवि केसरी मिश्र द्वारा काव्य पाठ आकर्षण के केन्द्र रहे। इस दौरान श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के पूर्व महासचिव एवं फिजीशियन डॉ. सुभाष अग्रवाल ने सभा में पधारे सभी अतिथियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

वैशय समाज का होली मिलन एवं परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया*

 


गाजियाबाद। भारतीय वैशय  समाज कल्याण समिति विजयनगर एवं वैशय समाज सेवा समिति गाजियाबाद दारा सयुंक्त रुप से 27 मार्च र


विवार को होली मिलन एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे होली के गीतों पर जमकर थिरके । 

 समिति के वीरेंद्र गुप्ता व अ


जय गोयल ने बताया कि  होली मिलन समारोह विजयनगर सेकटर 9 स्थित उत्सव भवन में शाम बजे से शुरू हुआ । समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में 



राज्य सभा सासंद डा० अनिल अग्रवाल, मंत्री अतुल गर्ग व पूर्व राज्य प्राप्त  मंत्री अशोक गोयल,  जदयू नेता अमरेश त्यागी,महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल, भाजपा नेता पवन गोयल शोरभ  जायसवाल,अमित गर्ग, वाली फेलफेयर एसोसिएशन के जिलाधयक्ष संदीप बंसल,दीपक गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी,योग गुरु  रमेश मंगल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम गर्ग, आदि वैशय बंधु उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने



 आयोजकों को बधाई दी और कहा सभी वैशय समाज के लोगों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कहा कि जबतक समाज एक नहीं होगा तब तक समाज की तरक्की नहीं होगी उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के रास्ते पर चलने का आह्वान किया । इस मोके पर समिति के पदाधिकारियों ने सभी का पटका पहनाकर व चन्दन लगाकर स्वागत किया तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर समिति की ओर से वीरेंद्र गुप्ता, संजय बिंदल धीरेन्द्र अग्रवाल धीरू, पंकज गुप्ता,  


रमेश मंगल,मुरारी लाल, पवन गुप्ता, आर के अग्रवाल महेश अग्रवाल राजकुमार गुप्ता, सुधीर गोयल, हिमाशु ,मुकेश गुप्ता,संजीव गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता, अजय गोयल, कपिल गर्ग, धर्मेन्द्र अग्रवाल, पुषकर तायल, हितेश गोयल, राजेश्वर दयाल जिंदल, रामनारायण अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, रवि अग्रवाल, आर पी जैन , अमीत गुप्ता, मुकेश गुप्ता विजय गोयल पार्षद, राजेश गोयल,  आर के गुप्ता, मनीष गोयल, प्रवीण गर्ग, राधे श्याम गर्ग, श्रवण मित्तल आदि सहपरिवार उपस्थित हुए।

शनिवार, 26 मार्च 2022

सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं संगीतकार .शिक्षाविद. समाजसेवी संजय बग्गा को मुख्य सचिव ने किया सम्मानित

 


गाजियाबाद। सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं संगीतकार .शिक्षाविद. समाजसेवी संजय बग्गा  को दिनांक 25 मार्च लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री एवं हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों के समक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर पांडे जी(आईएएस) द्वारा सम्मानित किया गया 

संपूर्ण भारत से आए कुल 30 कलाकारों को सम्मानित किया गया!!

 ज्ञात हो कि संजय बग्गा लीलावती पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के संचालक है एवं एसबी रिकॉर्ड्स तथा एसबीअलख, म्यूजिक कंपनी भी संचालित करते हैं !



एक बयान में उन्होंने  महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार तथा दोबारा बहुमत से चुने गए प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को शुभकामना दी और आभार  व्यक्त किया!!

नरेंद्र कश्यप को मंत्री बनाकर भाजपा ने किया ओबीसी वर्ग का सम्मान: सौरभ जयसवाल

गजियाबाद। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बना कर ओबीसी वर्ग को सम्मान देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

उन्होंने कहा कि किसी को आभास भी नहीं था पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करते हुए अचानक भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बना देंगे। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है, जहा हमेशा कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है। यही कारण है कि चुनाव में प्रदेश भर में ओबीसी वर्ग के बीच भारतीय जनता पार्टी बात रखने वाली नरेंद्र कश्यप को मंत्री बना कर जहां सम्मान दिया है वही प्रदेश के साथ गाजियाबाद के लोगों को सम्मान देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

नरेंद्र कश्यप के मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी ,ढोल नगाड़े पर थिरके

 


गाजियाबाद।पूर्व सांसद और वर्तमान में स्वतंत्र प्रभार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बनने के उपलक्ष में नरेंद्र कश्यप जी के आवास पर आज जश्न मनाया गया और एक बार पुण:होली गुलाल से उनका स्वागत व योगी जी का आभार व्यक्त किया गया


उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली है, योगी मंत्रिमंडल की टीम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप को भी शामिल किया गया है।नरेंद्र कश्यप राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।इसके अलावा नरेंद्र कश्यप ने जनहित कार्यों में कई बड़ी- बड़ी जिम्मेदारियां भी निभाई  हैं और वह बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष है!जैसे ही नरेंद्र कश्यप ने शपथ ली। मंत्री बनने की खबर के बाद गाजियाबाद में उनके  आवास पर कार्यकर्ताओं रिश्ततादारों और तामाम उनके जानेने वाले लोग का बधाई देने  के लिए तांता लग गया। घर के बाहर ढोल नगाड़े  बजने लगे हैं। मंत्री की खुशी में घर के बाहर लोग झूमे । 


डॉक्टर कश्यप ने कोठों की तरह अन्य समाज के लिए सभी प्रकार के महान कार्य किए। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ सभी जन जनसमर्थन के पात्र हैं। सभी ने आपस में ढोल नगाड़ोकी ताल पर झूमे ।


इस अवसर परदेवेंद्ररी कश्यप डॉक्टर सागर कश्यप, सिद्धार्थ कश्यप एडवोकेट रोमा कश्यप ,नेहा कश्यप मौलिक ,राज कश्यप ,गौरव कश्यप ,गौरांग कश्यप राजीव कश्यप ,अनुरोध कश्यप, अर्पण कश्यप विशाल कश्यप ,ओमप्रकाश कश्यप ,वीके अग्रवाल ,बीके शर्मा हनुमान ,प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरभ जायसवाल ,अनिल सिंह अनिल अरोड़ा एडवोकेट, सोमदत्त कौशिक, सचिन पंडित जी ,ऋतुराज मूवी मनोज नागर ,आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे

गुरुवार, 24 मार्च 2022

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने मनाया अपना 5वाँ स्थापना दिवस समारोह।

 




सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने आज अपने कार्यालय एफ 10 पटेल नगर जगदीश नगर, गाजियाबाद में अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया आज से चार साल पहले आज ही के दिन शहीदो के सपनो का भारत बनाने के लिये सुभाष युवा मोर्चा संगठन ने यह निर्णय लिया कि शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के सपनो का भारत बनाने के लिये एक राजनैतिक पार्टी का गठन बहुत आवश्यक है,सुभाष युवा मोर्चा लगभग पिछले 33 सालो ( 2 जुन 1989) से शहीदो के विचारो को अपनै विभिन्न-विभिन्न रचनात्मक कार्यों के द्वारा समाज को संदेश देने मे लगा है, कि असली भारत का निर्माण सही मायनो मे अभी बाकी है,इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी के गठन के बाद हमने लोकसभा, विधानसभा और नगम निगम के चुनावो को मजबुती के साथ लडा है और आने वाले चुनावों मे भी पार्टी और मजबुती से खडी होगी।


सुभाषवादी पार्टी  के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने इस अवसर पर शहीदो को याद करते हुए कहा कि अभी आजादी तो हमे मिल गयी है लेकिन यह भगत सिंह के सपनो वाली आजादी नही है, भगत सिंह का सपना एक ऐसे समाज का निर्माण करना था, जँहा जाति ,धर्म, मजहब, रंग, नस्ल के आधार पर भेद भाव ना हो,अमीर गरीब के बीच की दुरी ना हो। सबको सम्मान मिलें।


इस अवसर पर आए सभी लोगों ने भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर एडवोकेट राजीव गौतम,श्यामवीर यादव, सियाराम यादव,राजीव रैना, शिव कुमार, विकास त्यागी, राजेश यादव, राजीव राणा, व्यास पांडे, भौला, भविष्य, वंश अनिल सिन्हा, नसरुद्दीन, विकास, जगदीश गोयल, रिंकु, रोहित, अक्षय, रामगोपाल, प्रिन्स, विवेक राणा, दीपक वर्मा, दीपक पाँल, सुनील यादव, मनोज शर्मा, प्रदीप पाठक,जे पी दुबे, राजेन्द्र गौतम, अनुपम अग्रवाल, गणेश दिक्षित, प्रवीन शुक्ला सहित सेकडो लोग कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।समारोह के बाद भोजन व मिष्ठान की भी व्यवस्था की गयी।

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मनाया शहीद दिवस





गाजियाबाद। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शहीद दिवस मनाया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि 23 मार्च 1931 की मध्यरात्रि अंग्रेजों ने इन तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी पर चढ़ा दिया था। बेहद कम उम्र में इन वीरों ने न सिर्फ जीते जी देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया, बल्कि अपने बलिदान से हर भारतवासी के हृदय में स्वाधीनता की अलग जगाई। ये तीनों राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक हैं जो हमें राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए प्रेरित करते रहेंगे।


इंदिरापुरम स्थित नीति खंड प्रथम में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम के तहत ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक की गई। सर्वप्रथम सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उसके बाद संस्था ने पांच प्रस्ताव पास किए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य गौतम अवाना को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रति आभार जताया है।

संस्था की महासचिव श्रीमती श्वेता त्यागी ने बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान और तेज करने पर जोर दिया गया। बढ़ती गर्मी और कई बीमारियों से बचाव के लिए विभिन्न प्रदेशों और जिलों में सरकारी व निजी अस्पतालों के माध्यम से जनहित में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। संस्था का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा, जिसकी कार्ययोजना पर कई जिलों के पदाधिकारियों के नामों पर गंभीरता से विचार चल रहा है। कार्यक्रम में संरक्षक तृप्ता मल्होत्रा, चेयरमैन अरुण कुमार, राष्ट्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शर्मिष्ठा साह, कोषाध्यक्ष सुषमा अवाना, राष्ट्रीय सचिव लाल सिंह गौतम, कार्यकारिणी की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती पिंकी प्रधान, प्रिंसपल श्रीमती अर्चना त्यागी, सदस्य अशोक कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।

26 मार्च को पंचम श्री श्याम खाटू फाल्गुन महोत्सव गाजियाबाद में आयोजित होगा

 





गाजियाबा। जय श्री श्याम सेवा समिति गाजियाबाद द्वारा प्रेस वार्ता जैन भोजनालय में आयोजित की गई । प्रैस वार्ता में मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि शनिवार , 26 मार्च 2022 , समय सायं 5 बजे से । इसका मुख्य आकर्षण भव्य दरबार , भव्य श्रृंगार , श्याम रसोई , इत्र वर्षा , फूलों की वर्षा व भव्य झाँकियाँ होगी एवं विशेष आकर्षण कलकत्ता में 30 कारिगरों द्वारा खाटु श्याम जी का गांव का स्वरूप प्रर्दशित किया जायेगा । संकीर्तन के लिए विशाल पण्डाल में महिलाओं एवं पुरुष भक्तों के बैठने के लिए अलग - अलग व्यवस्था की जायेगी । 



कार्यक्रम में आमंत्रित भजन गायक जय शंकर चौधरी ( कोलकाता ) , मनोज शर्मा ( ग्वालियर ) , भाविका पगली ( दिल्ली ) , किशोरी कनिष्का ( दिल्ली ) , मनोज कृष्णा ( दिल्ली ) , नितिन मिलल ( दिल्ली ) , सांवरिया म्यूजीकल ग्रुप के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा होगी । सभी भक्तों से अपील है कि भजनों का आनन्द लेने के लिए समय से अपना स्थान ग्रहण करें । इस कार्यक्रम में आयोजन के लिए जय श्री श्याम सेवा समिति के मुकेश गोयल के सानिध्य में अध्यक्ष अरूण गोयल महामंत्री धनश्याम गोयल , एवं समस्त सदस्य मुकेश गर्ग , अमित कुमार मित्तल , भानु बंसल , विकास बंसल , आशु वर्मा , संजय सिंघल , अर्पित गुप्ता उपस्थित रहे ।

मेवाड़ के विधि-छात्र चिराग तोमर ने किया धमाल चिराग ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से सम्मानित

 



गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के छात्र चिराग तोमर ने मशहूर बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव के साथ जी टीवी चैनल पर अपनी कला का प्रदर्शन कर धमाल कर दिया। सबका दिल जीत लेने वाली उनकी मधुर आवाज का जादू सबके सिर चढ़कर बोला। चिराग को अगले सीजन के इंडियन आयडियल कार्यक्रम में सीधे गाने का ऑफर मिला है। चिराग की इस प्रतिभा से मेवाड़ परिवार और हजारों विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी खुशी में मुम्बई से वापस लौटने पर चिराग तोमर का मेवाड़ ऑडिटोरियम में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल और मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. संजय सिंह ने चिराग को शॉल पहनाया और स्मृति चिह्न एवं मेवाड़ गौरव सम्मान का प्रमाण पत्र भेंट किया।इस अवसर पर डॉ. गदिया ने चिराग


की कामयाबी की इसे पहली सीढ़ी बताया और आगे कई मुकाम हासिल करने की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि गुरूर कभी न करें। पूरी मेहनत के साथ अपनी प्रतिभा को निखारते हुए नये से नये कीर्तिमान स्थापित करें। डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि चिराग के बड़ी प्रस्तुति से ऐसा लग रहा है जैसे मेवाड़ के तीन हजार विद्यार्थियों की जीत हुई है। चिराग ने मेवाड़ का सिर गर्व से ऊंचा किया है। कार्यक्रम में चिराग ने अपने गाये फिल्मी गाने सुनाकर सबका मन मोह लिया। मेवाड़ के अन्य विद्यार्थियों ने भी कई गाने सुनाकर चिराग का स्वागत किया। कुशल संचालन अमित पाराशर ने किया।

बुधवार, 23 मार्च 2022

नाला निर्माण के दौरान दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत


गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार सेकटर 12 की  कालोनी में देर रात उस वक्त चीख पुकार मच गई,जब क्षेत्र में नाला निर्माण के लिए नगर निगम के द्वारा कराए जा रहे  नाले के काम के दौरान उससे लगी एक पब्लिक स्कूल की दीवार एकाएक भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने के चलते उसके साथ में नाला निर्माण के लिए खुदाई कर रहे मजदूर दब गए। घटना की सूचना दमकल आदि विभागों को दी गई। बाद में मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालते हुए जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर तीन मजदूर मृत घोषित कर दिए गए। हादसे से गुस्साएं परिजनों ने एमएमजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जहां कांग्रेसी पार्षद मनोज चैधरी ने इसे हत्या का मामला बताते हुए निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर जोर दिया है। श्री चैधरी ने कहा कि निगम में जिस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त है,वह किसी से भी छिपा नहीं है। 28 से तीस फीसदी पैसा कमीशन की भेंट चढ रहा है। 



उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह किसी दूसरी एजेंसी से हादसे की जांच कराए। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार ये काम अवस्थापना निधि के अंतर्गत हो रहा है।

अवस्थापना निधि कमेटी में मेरठ मंडलायुक्त भी होते है। वहीं वार्ड 93 से महिला पार्षद सिमरन मलिक ने एक बयान के माध्यम से कहा कि उनके क्षेत्र में जो नाले का निर्माण हो रहा है,उसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। लगातार निगम अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। 


बता दे कि लाइनपार के विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में न्यू रेनबों स्कूल के निकट पिछले करीब डेढ माह से नाला निर्माण का काम चल रहा है। बताते है कि जिस ठेकेदार एजेंसी को काम दिया गया है,उसके द्वारा देररात में भी काम कराया जा रहा है। 25 से 30 मजदूर लगाए गए है। बताते है कि आमतौर पर जिस स्थान पर नाले के लिए खुदाई का काम चल रहा है,उसके आस-पास सुरक्षा के कदम उठाए जाने चाहिए,लेकिन दूर तक भी खुदाई के प्रबंध नहीं किए गए है। रात करीब ढाई बजे एकाएक भरभराकर दीवार गिर गई और उसके नीचे मजदूर दब गए। बाद में इन मजदूरों को बाहर निकालते हुए एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा अतहर रजा,मुनकेश,तोफिक आलम को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पर मृतकों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मरने वाले सभी विहार के बताए जा रहे है। 

भले ही प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर योगी सरकार सत्ता में काबिज हो गई है,लेकिन इस बीच बीजेपी के ही पार्षद पुन:प्रदेश की सत्ता में सीएम के तौर पर आ रहे योगी जी से गाजियाबाद नगर निगम में कमीशन के खेल को रोकने का अनुरोध कर रहे है। इन दिनों सूर्य नगर से बीजेपी के पार्षद एसके माहेश्वरी की सोशल मीडिया पर चल रही पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। श्री माहेश्वरी में कमीशन के तौर पर 28 फीसदी के खेल का उल्लेख करते हुए इसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा एवं अराजकता करा दिया है,लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि आखिर 28 फीसदी कमीशन का हिस्सा किस स्तर के अधिकारी अथवा जन प्रतिनिधि तक पहुंच रहा है। वैसे देखा जाए तो नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी के मामले समय समय पर उठते रहे है,लेकिन मुरादनगर शमशान हादसे के बाद भी नगर निगम में कमीशन खोरी का खेल थमते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। इन दिनों देखा जाए तो ज्यादातर ठेकेदार नया काम थामते हुए कतरा रहे है। वजह उन्हें काम करने के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है।

रविवार, 20 मार्च 2022

जीडीए के जोन पाच में नहीं थम रहा है टाउनशिप निर्माण का खेला


सीलिंग ध्वस्तिकरण की कार्यवाही के बावजूद  बिल्डर खेल को बढावा देने में व्यस्त

-प्रवर्तन प्रभारियों पर अवैध निर्माण को देखने का वक्त नहीं



गजियाबाद। जनाब ये लाइनपार के सुदामा पुरी के लक्ष्मीबिहार कालोनी है। कहने के लिए ये एरिया गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए के जोन पाच अंतर्गत आता है। और गौर सिटी के पास है इसके कारण बिल्डरों के होसले बुलंद है  मजे की बात ये है कि पिछले दो सालों के भीतर टाउन शिप में कई बार सीलिंग की कार्रवाई की गई,लेकिन सीलिंग की पटटी को ठेकेदारों के द्वारा ठिकाने लगा दिया गया।



 विजय नगर थाने में इस बीच एपफआईआर भी दर्ज करायी गई,लेकिन प्रवर्तन प्रभारी पर ये देखने के लिए शायद वक्त नहीं है कि उनके जोन सीमा क्षेत्र में क्या कुछ चल रहा है। टाउनशिप निर्माण का खेला पिछले दोे सालों से जबरदस्त तरीके से चल रहा है। जीडीए उपाध्यक्ष पद पर कंचन वर्मा के कार्यकाल के दौरान मामला सुर्खियों में आने के बाद उस दौरान संबंधित बिल्डरों के खिलाफ पुलिस में एपफआईआर तथा सीलिंग की कार्रवाई के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का दावा किया गया,बताते है कि तमाम कार्रवाई को ठेंगा दिखाते हुए बिल्डर टाउन शिप निर्माण के अधूरे काम को पूरा करते हुए देखे जा सकते है। बताते है कि जीडीए अधिकारियों के द्वारा अवैध निर्माण के मामले को समय रहते गंभीरता से न लेने के परिणाम स्वरूप टाउनशिप के एक बडे हिस्से में परिवार भी आकर बस गए है। जानकार बताते है कि अवैध निर्माण को बढावा देने के बदले में चूंकि एक मोटी रकम की प्राप्ति होती है,इसी लिए अवैध निर्माण के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बताते है कि इसी तरह अवैध निर्माण अकबरपुर बहरामपुर में यूनियन रेजिडेन्सी,सिदार्थ विहार के डूब क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है,बल्कि हिंडनपार के कनावनी से लगे डूब क्षेत्र में भी कालोनाइजर के द्वारा नदी के क्षेत्र. के हिस्से को बचा जा रहा है। नदी के हिस्से में दो हजार से ज्यादा भवनों का निर्माण किया जा चुका है। आधा दर्जन से ज्यादा फार्म हाउस बनाए गए है। बताते है कि प्रवर्तन जोन छह के अधिकारी भी कनावनी में नदी के हिस्से को बेचे जाने से लगता है कि बेखबर है। बताते है कि प्रवर्तन जोन छह में जिस सहायक अभियंता की तैनाती की गई है,उसके द्वारा भी अवैध निर्माण को बढावा दिया जा रहा है। प्रवर्तन जोन छह में तैनाती मिलने के बाद सहायक अभियंता जमकर अवैध निर्माण के खेल को बढावा दे रहे है।  

तेजस न्यूज़ परिवार की तरफ से धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह


 


गाजियाबाद।"तेजस न्यूज़" परिवार की तरफ से गाजियाबाद के प्रताप विहार सेक्टर 12 स्थित डीएवी चौक पर होली मिलन धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान मुंबई से आए प्रसिद्ध गायक मधुर जी और अन्य कलाकारों ने राधा कृष्ण के भजनों के साथ-साथ होली के भजन सुनाकर मौजूद हजारों लोगों का मन मोह लिया और जमकर फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम की शुरुआत गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर महंत नारायण गिरी जी महाराज ने बाकायदा फीता काटकर की महंत नारायण गिरी जी ने कहा कि होली का पर्व हिंदू धर्म में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।



उन्होंने कहा कि इस पर्व पर लोगों को अपने गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे को चंदन रंग गुलाल लगाकर या फूलों की होली खेलते हुए आपस में एक दूसरे को गले लगाते हैं। ठीक इसी तरह से ही होली के त्यौहार को दोनों को दूर करते हुए प्रेम की भावना को अंतर्मन में रखते हुए प्रेम भाव से मनाना चाहिए।



तेजस न्यूज़ के इस होली मिलन कार्यक्रम में तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और शहर की बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की। संपादक एवं चौपला मंदिर स्थित छवि ज्वैलर्स के चेयरमैन धर्मेंद्र अग्रवाल,डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल व मैनेजर आलोक गर्ग,और तेजेश चौहान (तेजस) वरिष्ठ पत्रकार ने कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को पटका पहनाकर और चंदन का टीका लगाकर भव्य स्वागत किया।होली मिलन कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों ने जलपान आदि ग्रहण करते हुए एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाइयां दीं।होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमित अग्रवाल,टीटू सरदार, दीपक शर्मा ,अंकुर अग्रवाल, सिद्धू अग्रवाल, गौरख अग्रवाल, मुन्नालाल मिश्रा, गंगाराम, दुर्जन सिंह,पवन कुमार, का विशेष योगदान रहा।इसके अलावा कार्यक्रम में नितिन सिंघल कृष्ण यादव राजकुमार शर्मा अरुण कुमार शर्मा अजय गुप्ता राज किशोर गुप्ता सब इंस्पेक्टर नादान सिंह थानाध्यक्ष थाना विजयनगर योगेंद्र मलिक के अलावा तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

शनिवार, 19 मार्च 2022

श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में तीन दिवसीय होली महोत्सव सम्पन्न

 


 गाजियाबाद स्थित प्राचीन शिव पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में होली महोत्सव प्राचीन परंपरा के साथ आज दिनांक 17 मार्च रात्री 9:10 बजे शुभ मुहूर्त में  पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने वैदिक मंत्रों होलीका पूजन करके अग्नि सूक्त के होली का दहन (जलाया)किया ,इस अवसर सैकड़ों भक्तों एवं महन्त गिरिशा नन्द गिरि जी देवी मन्दिर दिल्ली गेट ,श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी , दूधेश्वर चौकी प्रभारी बाबु राम , दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज जी , विकास जी ,

 नि


त्यानंद जी ,मुकेश एवं दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्रों व श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के समस्त सदस्य,सैकड़ों  दूधेश्वर भक्तों की उपस्थिति होली का दहन किया गया विशेष रूप से महाराज श्री सभी देशवासियों को होलीका दहन की शुभकामनाएं दी  मौके पर श्री धर्मपाल गर्ग मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष ने भी सभी के लिये कामना की जितने भी राग द्वेष सब को इस होलीका की अग्नि में जलाकर सभी शान्ति पूर्वक मित्रवत भाईचारे से रहे ,जीवन के सभी अन्धकार को इस अग्नि में जलाकर एक नई चेतन शक्ति के साथ अपने जीवन में प्रकाश आये एवं राष्ट्र हित में कार्य करें ,सभी देशवासियों को होली की अनन्त  शुभकामनाएं। 



मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक विश्व शांति महायज्ञ किया गया जिसमें सभी भक्तों ने यज्ञ में आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की एवं  3:00 बजे से पंखा शोभायात्रा निकाली गई जोकि शहर के विभिन्न बाजार होकर निकाली गई जिसकी अध्यक्षता मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महंत नारायणगिरी महाराज ने की जिसमें बाबा दूधेश्वर का भव्य सिंगार एवं नागा बाबा घोड़े पर सवार रंग बिरंगी झांकी शिव पार्वती एवं डीजे नाचते हुए बैंड बाजे ताशे रथ पर सवार होकर यात्रा निकाली गई जोकि मंदिर से होती हुई कैला भट्टा देवी मंदिर दिल्ली गेट डासना गेट रमते राम रोड घंटाघर जीटी रोड कीर्तन वाली गली बजरिया से वापस घंटाघर चोपला मंदिर नवयुग मार्केट हापुड़ मोड होती हुई

 दू


धेश्वर नाथ मंदिर पहुंची जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया जगह जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया  इस मौके पर पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन उप जिला अधिकारी विपिन कुमार, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह सीओ प्रथम स्वतंत्र देव सिंह, कोतवाली प्रभारी अमित कुमार आदि पुलिस प्रशासन के निगरानी में शोभा यात्रा निकाली गई तत्पश्चात  आरती की गई दिनांक 19को  साधु-संतों हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी साधु संत महात्मा एवं श्रद्धालु भक्तजनों ने भोजन प्रसाद पाकर भंडारे का आनंद प्राप्त किया इसी के साथ कार्यक्रम का  समापन किया गया जिसमें महंत गिरिशा नन्द गिरि जी देवी मंदिर, महंत विजय गिरि, साध्वी कैलाश नन्द गिरि , पंडित महेशचंद्र वशिष्ठ,विजय मित्तल,पुनीत शर्मा ,गौरव शर्मा ,शंकर झा ,रमेश गिरि,रमेश मंगल आदि सैकड़ों लोग  शामिल हुए हैं


  

गुरुवार, 17 मार्च 2022

पुरुषार्थ सेवा समिति गाजियाबाद के द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह -------------


 


पुरूषार्थ सेवा समिति गाजियाबाद के द्वारा आर्यसमाज पार्क नवयुग मार्केट गाजियाबाद में होली मिलन समारोह बडी धूम धाम से चन्दन एंव गुलाब के फूलो के द्वारा मनाया गया,महिलाओ ने भजन सुनाकर इस उत्सव में चार चांद लगाने का काम किया,छोटे भाई वीरेन्द्र (वीरू)जी ने मधुर भजन प्रस्तुत किया,अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी ने सभी आगन्तुको का पटका पहनाकर एंव चन्दन तिलक लगाकर स्वागत किया,

भजन,स्वागत,के बाद सभी ने चटपटी चाट का लुफ्त


उठाया,इस अवसर पर भाई नरेन्द्र गुप्ता नन्दी जी ने आपसी सदभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किये,संदीप गुप्ता अध्यक्ष सेक्टर 23 संजय नगर ने इस अवसर पर आयोजक मण्डल को धन्यवाद देते हुये आयोजन की सराहना की कहा कि इस तरह से प्रोग्राम से आपसी सदभाव बढता है,महामन्त्री वैश्य सभा सैक्टर 23 श्री सुन्दर लाल गर्ग के द्वारा प्रस्तुत मधुर भजन पर सभी झूम उठे,धर्मयात्रा महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के सभी को संबोधित किया,पुरूषार्थ सेवा समिति की महिला अध्यक्ष श्रीमति प्रेमलता जी सभी महिलाओ सहित सभी को चन्दन लगाकर होली के महत्व को जाग्रत किया,अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस के कारण आपसी दूरी बनी रहने से मिलना जुलना नही हो सका,कुछ साथी हमें छोडकर प्रभु चरणों में चले गये उन्हे भी याद किया गया,समारोह में मुख्य रूप से संदीप गुप्ता अध्यक्ष वैश्य सभा सैक्टर 23,महामन्त्री सुन्दर लाल गर्ग,कोषाध्यक्ष जे के तायल,संगठन मन्त्री प्रकाश गुप्ता,भाजपा वरिष्ठ नेता नरेन्द्र गुप्ता नन्दी,व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता (वीरू)जी,विपिन शर्मा जी,देवेन्द्र जी मेंहदीवाले,सुनिल बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषार्थ सेवा समिति,मीडिया प्रभारी राहुल कंसल,संयुक्त महामन्त्री राजेश गुप्ता जी,उपाध्यक्ष सीताराम मित्तल,उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता,आलोक गोयल,अरूण गुप्ता,कोषाध्यक्ष संजय गर्ग जी,महामन्त्री अनुराग अग्रवाल,संरक्षक दिनेश अग्रवाल(दिनेश टूर एंव ट्रैवल्स),अतुल आनन्द गुप्ता,श्री राकेश मित्तल पूर्व पार्षद भाजपा,श्री राकेश मित्तल टेलीफोन वाले,संजय जी पंचवटी,अशोक गोयल,पण्डित राजकुमार शास्त्री,महिला अध्यक्ष प्रेमलता जी,नेहा मित्तल ,रमा गुप्ता,के अलावा काफी संख्या में महिलाओं एंव पुरुषों ने होली मिलन समारोह में भाग लिया,आखिरी में डी सी बंसल ने सभी आगन्तुको का एवं आधार व्यक्त किया,                      सुभाष गुप्ता जी अध्यक्ष पुरूषार्थ सेवा समिति,एंव मुख्य संयोजक डी सी बंसल,

बुधवार, 16 मार्च 2022

आपसी प्रेम और सद्भाव का प्रतीक लोकपर्व होली परस्पर मिलजुलकर मनायें: डॉ पी एन अरोड़ा

*




हम तो जानें बस खुशियों की होली, राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली: प्रबंध निदेशक, यशोदा अस्पताल समूह 

गजियाबाद। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के एमडी डॉ पी एन अरोड़ा ने रंगोत्सव होली के शुभ अवसर पर गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, देश की जनता एवं आपके सम्मानित समाचार पत्र के पाठकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ाने वाली होली भारत का एक प्रमुख त्यौहार है जिसे हर धर्म में मनाया जाता है। अपनी इस सांस्कृतिक विरासत एवं त्योहार को सब लोग एक साथ मिलकर खूब धूम-धाम से अपने परिवार व दोस्तों के साथ मनाएं। 


उन्होंने आगे कहा कि इस दिन सभी एक दूसरे के साथ अपने गिले-शिकवे भुलाकर, कुटिल भावनाएं एवं राग-द्वेष मिटाकर, गुलाल लगाकर, गले मिलकर, मिठाई खिलाएं व त्यौहार की शुभकामनाएं दें। उन्होंने कहा कि 2022 की होली आत्मीयता एवं प्यार की 2019 व उससे पहले की होली की तरह मनाएं। क्योंकि कोरोना काल में दो वर्षों की होली और इसके पीछे छिपी सामूहिक भावना को नीरस बना दिया था, जिससे अब उबरने की जरूरत है। 


# जीवन की गति में कभी समानता नहीं होती, यही सीख देते हैं होली के विविध रंग: डॉ पी एन अरोड़ा


उन्होंने कहा कि इस पर्व पर हर किसी के मन में एक उमंग है, एक खुशी है और उल्लास है। होली के विभिन्न रंग हमें जीवन का ये ही संदेश देते हैं कि हमारा जीवन इसी तरह के रंगों की तरह सराबोर रहे, क्योंकि जीवन में कभी प्रेम आता है, तो कभी उदासी आती है। कभी आगे बढ़ने की क्षमता प्राप्त होती है, तो कभी आसमान को छू लेने की आकांक्षा/हसरत बढ़ने लगती है। कभी दु:खों के घनघोर बादल छाते हैं, तो कभी खुशियों से जीवन नाचता-झूमता है। यानी कि जीवन की गति में समानता नहीं होती। कभी सुख, कभी दुःख, कभी विरह, कभी मिलन, कभी इंसानी जीवन आगे, तो कभी यही जीवन हमें बहुत पीछे धकेल देता है। ये रंग हमें ये ही समझाते हैं। 


# होली खेलने के गलत तरीके पर डॉ पी एन अरोड़ा ने जताई चिंता


डॉ अरोड़ा ने आजकल होली खेलने के गलत तरीके पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोई ग्रीस से होली खेलता है, तो कोई कालिख से। यह ठीक नहीं है दोस्तों। आपके रंगों से या किसी तरह की अनुपयोगी चीजों से आप होली खेलोगे तो इससे किसी का नुकसान हो जाएगा। कोई आहत न हो, किसी को दुःख न हो, इस तरह से खेलें होली, तभी होली का मजा है। डॉ अरोड़ा ने लोगों से प्राकृतिक एवं हर्बल रंगों से होली खेलने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने सूखी होली खेलने पर जोर देते हुए कहा कि जल ही जीवन है। आइये प्राण लें कि हम सूखे रंगों से होली खेल कर अपनी आने वाले पीढ़ी के लिए जल संचय करेंगे। होली त्योहार है उत्साह और उमंग का, पर्यावरण को दूषित करने का कतई नहीं। मनाइए इस बार होली फ्रेंडली और हेल्दी तरीके से। रंगों के होते कई नाम, कोई कहे पीला कोई कहे लाल, हम तो जाने बस खुशियों की होली, राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली

डा० पी एन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ को किया सम्मानित

 



गाजियाबाद ।वरिष्ठ समाजसेवी एवं यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा ने आज योगी आदित्यनाथ को  


दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन में मिलकर उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर हार्दिक बधाई दी और शॉल  उढ़ा  कर उनका सम्मान किया।

डॉ पी एन अरोड़ा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासों एवं स्वास्थ्य छेत्र की भागीदारी के बारे में योगी आदित्यनाथ से विस्तार में चर्चा हुई।