शनिवार, 12 मार्च 2022

वोट शेयरिंग के मामले में सीएम योगी सबसे लोकप्रिय हुए साबित, मंत्री अतुल गर्ग रहे दूसरे नंबर पर

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रीमंडल में सबसे लोकप्रिय साबित हुए हैं। चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्वाधिक वोट शेयर प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े और भारी मतों से विजय हासिल की। सीएम योगी को कुल वोट का 66.18 प्रतिशत मिला है। सीएम योगी के बाद वोट प्रतिशत के मामले में उनके मंत्रीमंडल के सदस्य अतुल गर्ग दूसरे नंबर पर रहे हैं और उन्हें (61.37) प्रतिशत वोट मिले हैं। वैसे वोट शेयर बढ़ाने में सबसे आगे योगी सरकार के मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह रहे हैं। सिद्धार्थनाथ सिंह को वर्ष 2017 में 43.40 प्रतिशत वोट मिला था यानी इस बार उन्हें 9.89 प्रतिशत अधिक वोट मिला है। यहां भी अतुल गर्ग ने बाजी मारी है और वे मंत्रमंडल के अन्य सदस्यों में दूसरे नंबर हैं। मंत्री अतुल गर्ग का वोट शेयर 6.09 प्रतिशत अधिक बढ़ा है। 2017 के चुनाव में अतुल गर्ग को 55.28 प्रतिशत वोट मिला था जबकि इस बार उन्हें 61.37 प्रतिशत वोट मिला है। अतुल गर्ग का वोट प्रतिशत बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में न केवल रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य कराए बल्कि जनता के बीच हमेशा उपलब्ध भी रहे है। 2017 में जो वोट उन्हें नहीं मिला था इस बार उन्हें विपक्ष को जाने वाला वोट भी बहुतायात मिला।




 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार के चलते ही लाइनपार क्षेत्र को शहर से जोड़ने के लिए आरओबी का निर्माण, एक्सप्रेस-वे की सौगात, रैपिड रेल, पुराना बस अड्डा तक मेट्रो को लाने में जहां अतुल गर्ग ने अहम भूमिका निभाई वहीं पेयजल की समस्या का समाधान किया। लाइनपार क्षेत्र में ही पानी की कई टंकियों का निर्माण कराया गया, विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विद्युत सबस्टेशनों की क्षमता बढ़ाई गई, आयुष्मान कार्ड, नए राशन कार्ड आदि ऐसी अनेक सरकारी योजनाएं लोगों के घर तक पहुंची। विपक्ष भी हैरान है कि उनका कैडर वोट भी अतुल गर्ग के खाते में चला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें