गुरुवार, 24 मार्च 2022

26 मार्च को पंचम श्री श्याम खाटू फाल्गुन महोत्सव गाजियाबाद में आयोजित होगा

 





गाजियाबा। जय श्री श्याम सेवा समिति गाजियाबाद द्वारा प्रेस वार्ता जैन भोजनालय में आयोजित की गई । प्रैस वार्ता में मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि शनिवार , 26 मार्च 2022 , समय सायं 5 बजे से । इसका मुख्य आकर्षण भव्य दरबार , भव्य श्रृंगार , श्याम रसोई , इत्र वर्षा , फूलों की वर्षा व भव्य झाँकियाँ होगी एवं विशेष आकर्षण कलकत्ता में 30 कारिगरों द्वारा खाटु श्याम जी का गांव का स्वरूप प्रर्दशित किया जायेगा । संकीर्तन के लिए विशाल पण्डाल में महिलाओं एवं पुरुष भक्तों के बैठने के लिए अलग - अलग व्यवस्था की जायेगी । 



कार्यक्रम में आमंत्रित भजन गायक जय शंकर चौधरी ( कोलकाता ) , मनोज शर्मा ( ग्वालियर ) , भाविका पगली ( दिल्ली ) , किशोरी कनिष्का ( दिल्ली ) , मनोज कृष्णा ( दिल्ली ) , नितिन मिलल ( दिल्ली ) , सांवरिया म्यूजीकल ग्रुप के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा होगी । सभी भक्तों से अपील है कि भजनों का आनन्द लेने के लिए समय से अपना स्थान ग्रहण करें । इस कार्यक्रम में आयोजन के लिए जय श्री श्याम सेवा समिति के मुकेश गोयल के सानिध्य में अध्यक्ष अरूण गोयल महामंत्री धनश्याम गोयल , एवं समस्त सदस्य मुकेश गर्ग , अमित कुमार मित्तल , भानु बंसल , विकास बंसल , आशु वर्मा , संजय सिंघल , अर्पित गुप्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें