गुरुवार, 17 मार्च 2022

पुरुषार्थ सेवा समिति गाजियाबाद के द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह -------------


 


पुरूषार्थ सेवा समिति गाजियाबाद के द्वारा आर्यसमाज पार्क नवयुग मार्केट गाजियाबाद में होली मिलन समारोह बडी धूम धाम से चन्दन एंव गुलाब के फूलो के द्वारा मनाया गया,महिलाओ ने भजन सुनाकर इस उत्सव में चार चांद लगाने का काम किया,छोटे भाई वीरेन्द्र (वीरू)जी ने मधुर भजन प्रस्तुत किया,अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी ने सभी आगन्तुको का पटका पहनाकर एंव चन्दन तिलक लगाकर स्वागत किया,

भजन,स्वागत,के बाद सभी ने चटपटी चाट का लुफ्त


उठाया,इस अवसर पर भाई नरेन्द्र गुप्ता नन्दी जी ने आपसी सदभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किये,संदीप गुप्ता अध्यक्ष सेक्टर 23 संजय नगर ने इस अवसर पर आयोजक मण्डल को धन्यवाद देते हुये आयोजन की सराहना की कहा कि इस तरह से प्रोग्राम से आपसी सदभाव बढता है,महामन्त्री वैश्य सभा सैक्टर 23 श्री सुन्दर लाल गर्ग के द्वारा प्रस्तुत मधुर भजन पर सभी झूम उठे,धर्मयात्रा महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के सभी को संबोधित किया,पुरूषार्थ सेवा समिति की महिला अध्यक्ष श्रीमति प्रेमलता जी सभी महिलाओ सहित सभी को चन्दन लगाकर होली के महत्व को जाग्रत किया,अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस के कारण आपसी दूरी बनी रहने से मिलना जुलना नही हो सका,कुछ साथी हमें छोडकर प्रभु चरणों में चले गये उन्हे भी याद किया गया,समारोह में मुख्य रूप से संदीप गुप्ता अध्यक्ष वैश्य सभा सैक्टर 23,महामन्त्री सुन्दर लाल गर्ग,कोषाध्यक्ष जे के तायल,संगठन मन्त्री प्रकाश गुप्ता,भाजपा वरिष्ठ नेता नरेन्द्र गुप्ता नन्दी,व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता (वीरू)जी,विपिन शर्मा जी,देवेन्द्र जी मेंहदीवाले,सुनिल बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषार्थ सेवा समिति,मीडिया प्रभारी राहुल कंसल,संयुक्त महामन्त्री राजेश गुप्ता जी,उपाध्यक्ष सीताराम मित्तल,उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता,आलोक गोयल,अरूण गुप्ता,कोषाध्यक्ष संजय गर्ग जी,महामन्त्री अनुराग अग्रवाल,संरक्षक दिनेश अग्रवाल(दिनेश टूर एंव ट्रैवल्स),अतुल आनन्द गुप्ता,श्री राकेश मित्तल पूर्व पार्षद भाजपा,श्री राकेश मित्तल टेलीफोन वाले,संजय जी पंचवटी,अशोक गोयल,पण्डित राजकुमार शास्त्री,महिला अध्यक्ष प्रेमलता जी,नेहा मित्तल ,रमा गुप्ता,के अलावा काफी संख्या में महिलाओं एंव पुरुषों ने होली मिलन समारोह में भाग लिया,आखिरी में डी सी बंसल ने सभी आगन्तुको का एवं आधार व्यक्त किया,                      सुभाष गुप्ता जी अध्यक्ष पुरूषार्थ सेवा समिति,एंव मुख्य संयोजक डी सी बंसल,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें