मंगलवार, 31 जनवरी 2023

अपनापन फाउंडेशन ने किया साप्ताहिक रसोई का आयोजन

गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन ने प्रत्येक सप्ताह की तरह हनुमान मंदिर घण्टा घर पर साप्ताहिक रसोई का आयोजन किया। प्रातः भाजपा नेता बलदेवराज शर्मा ने प्रसाद वितरण कर रसोई का विधिवत शुभारम्भ किया। संस्था द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जरूरतमंद व्यक्तियों  व गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती जाती है।

   इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अशोक गोयल ने प्रसाद वितरण करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को अपने मन की बात जनता से करते है इस बार मन की बात के दौरान मोदी जी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है। लोकतंत्र हमारी रगों में हैं, हमारी संस्कृति में है। सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है। स्वभाव से हम एक लोकतांत्रिक समाज हैं। मोदी जी ने कहा, दुनिया अब मोटे अनाज का महत्व समझने लगी है। लोग अब मोटे अनाज को अपने खानपान का हिस्सा बना रहे हैं। ओडिशा के आदिवासी जिले सुंदरगढ़ की करीब डेढ़ हजार महिलाओं का स्वयं सहायता समूह मोटे अनाज मिशन से जुड़ा हुआ है। यहां महिलाएं मोटे अनाज से कुकीज, रसगुल्ला, गुलाब जामुन और केक तक बना रही हैं। आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले के रहने वाले केवी रामा सुब्बा रेड्डी ने मोटे अनाज के लिए अच्छी-खासी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी। मां के हाथों से बने मोटे अनाज के पकवानों का स्वाद कुछ ऐसा रचा-बसा था कि उन्होंने अपने गांव में बाजरे की प्रसंस्करण यूनिट ही शुरू कर दी। 

  प्रसाद वितरण में संस्था के अध्यक्ष राजेश बंसल, राजेश स्वामी, एन के गोयल, नानक चंद गोयल, रजनी गुप्ता, रेखा गुलाटी, अमिता गोयल, मास्टर अमर दत्त शर्मा, रमेश खजांची, विनोद गोयल, नीरज गोयल, शशि नागर, सरिता यादव, विपुल अग्रवाल, व्यापारी नेता अशोक भारती, अजय गर्ग, रमेश खजांची आदि ने सहयोग किया।अपनापन फाउंडेशन ने किया साप्ताहिक रसोई का आयोजन

बसंत पंचमी का त्यौहार ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है सरस्वती विद्या की देवी है---- बी के शर्मा हनुमान

  

गाजियाबाद अवंतिका अर्वाचीन भारतीय पब्लिक स्कूल विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी का हवन पूजन करने के पश्चात विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीयअध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि हमारे देश में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती देवी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। पुरातन युग में, इस दिन राजा सामंतों के साथ हाथी पर बैठकर नगर का भ्रमण करते हुए देवालय पहुँचते थे। वहाँ विधि पूर्वक कामदेव की पूजा की जाती थी और देवताओं पर अन्न की बालियाँ चढ़ाई जाती थीं।बसंत पंचमी पर हमारी फसलें-गेहूँ, जौ, चना आदि तैयार हो जाती हैं इसलिए इसकी खुशी में हम बसंत पंचमी का त्योहार मनाते हैं। सभी में अपूर्व उत्साह और आनंद की तरंगें दौड़ने लगती हैं।स्वास्थ्य की दृष्टि से यह ऋतु बड़ी ही उपयुक्त है। इस ऋतु में प्रात:काल भ्रमण करने से मन में प्रसन्नता और देह में स्फूर्ति आती है। स्वस्थ और स्फूर्तिदायक मन में अच्छे विचार आते हैं। विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं अर्वाचीन भारतीय पब्लिक स्कूल के चेयरमैन लोकेश कौशिक ने बताया कि

हमारे देश में छः ऋतुएँ होती हैं, जो अपने क्रम से आकर अपना पृथक-पृथक रंग दिखाती हैं। परंतु बसंत ऋतु का अपना अलग एवं विशिष्ट महत्त्व है। इसीलिए बसंत ऋतुओं का राजा कहलाता है। इसमें प्रकृति का सौन्दर्य सभी ऋतुओं से बढ़कर होता है। वन-उपवन भांति-भांति के पुष्पों से जगमगा उठते हैं। गुलमोहर, चंपा, सूरजमुखी और गुलाब के पुष्पों के सौन्दर्य से आकर्षित रंग-बिरंगी तितलियों और मधुमक्खियों के मधुरस पान की होड़-सी लगी रहती है। इनकी सुंदरता देखकर मनुष्य भी खुशी से झूम उठता है। विद्यार्थियों के लिए भी यह त्योहार बहुत आनंददायक होता है।इस पर्व पर विद्यालयों में सरस्वती पूजा होती है और शिक्षक विद्यार्थियों को विद्या का महत्त्व बताते हैं तथा पूरे उल्लास के साथ पढ़ने की प्रेरणा देते हैं इस अवसर पर  प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी कौशिक, नीतू राणा, छाया गुप्ता, अमित चौधरी, मोहित चौधरी, अनुज चौधरी, दीप्ति कक्कड़, रेनू शर्मा, कविता शर्मा, श्वेता,आदि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं लोग उपस्थित थे

परमार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज


गाजियाबाद। परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में थाना मधुबन बापूधाम के प्रभारी नीरज तोमर को मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर सौंपते हुए परमार्थ  सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वीके अग्रवाल परमार्थ सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक विवादित बयान देकर करोड़ों हिंदुओं के लिए पवित्र श्रीरामचरितमानस के विषय में घोर आपत्तिजनक बातें सार्वजनिक रूप से कहीं श्रीरामचरितमानस का घोर अपमान करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने तक की बातें कहीं तो वह यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का सत्यानाश हो तथा इस तरह की अनेक हिंदू धर्म के विरुद्ध बहुत टिप्पणी की जिनका उल्लेख भी नहीं किया जा सकता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस वह हिंदू धर्म की विरुद्ध दिए गए बयानों से हमें पूरे सनातन धर्म को एक मानसिक आघात पहुंचा है देश के 130 करोड़ का का अपमान किया गया है पूर्व में भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमारे महान राष्ट्र हिंदू धर्म के विरुद्ध अनेकानेक विवादास्पद बयान दे चुके हैं हमारा शासन प्रशासन से अनुरोध है कि हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरितमानस जी का अपमान करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और जेल के सलाखों के अंदर डाला जाए जिससे आने वाले आता ताई मानसिक वाले व्यक्ति को हिंदू धर्म की ताकत का एहसास हो सके ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने अपने बयान में कहा कि स्वामी प्रसाद ने यदि कुछ चौपाइयों पर आपत्ति जताई है तो या तो उन्होंने मानस का अध्ययन नहीं किया या फिर उन्होंने जानबूझकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए यह कृत किया है वही एसीपी डीसीपी कवि नगर द्वारा मुकदमा दर्ज . स्वीकृत  कर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तथा देश के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुरमू जी से एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि इसको तुरंत ही विधान परिषद सदस्यता निलंबित किया जाए इस अवसर पर बीके शर्मा हनुमान वीके अग्रवाल प्रमोद कुमार अश्वनी कुमार मौजूद थे

गोवर्धन लीला हमें प्रकृति का संरक्षण करने का संदेश देती हैः विष्णु दत्त सरस

 

गाजियाबादः कथा व्यास विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भगवान कृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से बचाने व प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए गोवर्धन लीला की थी। हमें इस लीला के संदेश को समझना चाहिए और प्रकृति के साथ खिलवाड करने की बजाय उसका संरक्षण करना चाहिए। मेरठ रोड स्थित विला आनंदम सोसायटी में आयोजित भागवत कथा में मंगलवार को  कथा व्यास विष्णु दत्त सरस ने कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड करने का ही नतीजा है कि आज कई प्रकार की विपदाएं आ रही हैं और हमें कई प्रकार के कष्टों का सामना करना पड रहा है। भगवान कृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से गाय, गोप-गोपियों, ग्वाल-बाल को बचाने के लिए गोवर्धन लीला की थी। गोवर्धन महाराज और कोई नहीं साक्षात भगवान कृष्ण का ही स्वरूप हैं। प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए ही उन्होंने गोवर्धन महाराज का स्वरूप लिया। यही कारण है कि गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना करने से हर प्रकार का कष्ट दूर होता है और सुखों की प्राप्ति होती है। हम प्रकृति का संरक्षण करेंगे, तभी भगवान हमारा संरक्षण करेंगे। हमें समझना होगा कि जब तक प्रकृति है तब तक ही हमारा अस्तित्व है। अतः हमें प्रकृति के संसाधनों का दुरूपयोग बंद कर उनका सदुपयोग करना चाहिए। कथा के मुख्य यजमान योगेश कंसल, सुमन, पल्लवी, अभय कंसल, आदित्य गुप्ता, अजय त्यागी आदि ने कथा व्यास का स्वागत किया।

जीडीए के जे ई अशोक अरोड़ा का विदाई समारोह आयोजित

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 4 में तैनात रहे अवर अभियंता अशोक अरोड़ा आज सेवानिवृत्त हो गए उनके सेवा

निवृत्ति पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता एवं प्रवर्तन जोन 4 के प्रभारी आर  के सिहं ने विदाई समारोह आयोजित किया गया। 

 इस मौके पर सहायक अभियंता अजित कुमार सिंह, प्रबुद्ध राज, जेई ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, गणेश जोशी, अनूप श्रीवास्तव, ऐ के सिंह, मनोज वशिष्ठ, तथा  सुपरवाइजर, राजकुमार, अनिल कुमार मिथिलेश, वीरेंद्र सिंह ,मजबूत तथा बाबू, राजकुमार शर्मा ,राम प्रकाश चौहान ,रामकुमार तिवारी, रामप्रकाश ,संजय, प्रमोद, पत्रकार मुकेश गुप्ता  ने फूल माला बाबू के देकर उनका स्वागत किया साथ ही अधिशासी अभियंता आरके सिंह वह डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने मैं प्रतीक चिन्ह दिया। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने उनके कार्यों की सराहना की तथा उन्हें हर संभव मदद करने का आशवाशन दिया।

सोमवार, 30 जनवरी 2023

डॉ.अतुल जैन ने सरकारी स्कूल में जाकर परीक्षा पे चर्चा की

 

गाजियाबाद। सरकारी स्कूल में परीक्षा पर चर्चा हेतु डॉ.अतुल कुमार जैन ने भ्रमण किया और छात्र-छात्राओं को परीक्षा के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर बताया । अपने प्रेरणादायक संबोधन में अतुल कुमार जैन ने किसी भी परिस्थिति में परीक्षाओं से ना डरने और किसी भी तरह का तनाव ना रखने की शिक्षा देते हुए स्कूल में उपस्थित रहकर और घर पर भी पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्य और देश भक्ति की भावना जागृत के लिए आह्वान किया। सभी छात्रों को मोबाइल और सोशल मीडिया के गैजेट्स इत्यादि के उपयोग के संबंध में भी अवगत कराते हुए बताया कि केवल शिक्षा हेतु ही इसका सदुपयोग करना चाहिए और अधिक से अधिक समय अपने संबंधित पाठ्यक्रम को पढ़ने समझने और ज्ञान वर्धन में लगाना चाहिए। सवाल-जवाब के दौरान छात्रों से किसी भी विषय में आने वाली कमजोरी के विषय में पूछने पर एक छात्र ने एक विषय ना समझ में आने के संबंध में बताया जिसको उस विषय के अध्यापक से संपर्क करते हुए स्वयं भी प्रयास करके प्रधानाचार्य की मदद से उस विषय की कमजोरी को दूर करने की सलाह दी गई । छात्र-छात्राओं में बहुत ही उत्साह का वातावरण था और सभी ने परीक्षा के लिए तनाव ना रखने की सलाह का तालियों द्वारा स्वागत किया और माना। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा उपस्थित रहे उन्होंने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया।

स्वास्थ्य रहने के लिए अपनी जीवन शैली और दिनचर्या पर ध्यान देना स्वस्थहोगा---विश्व प्रसिद्ध नाड़ी परीक्षक स्वामी भास्करानंद

गाजियाबाद : शास्त्री नगर में एसके-114 (डायमंड पैलेस के  सामने ) दो दिवसीय आयोजन के तहत पहले दिन गत  शनिवार  को स्वामी भास्करानन्द वैदिक क्योर सेन्टर के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के  अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक एवं आयुर्वेदिक सेमिनार का आरम्भ विद्या की देवी  मां सरस्वती एवं आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं  सरस्वती वन्दना से हुआ । मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध नाड़ी  परीक्षक देहरादून निवासी स्वामी भास्करानन्द व विशिष्ट अतिथि जयपुर निवासी   तपस्वी चैतन्य गुरु  का स्वागत डा. जया चौधरी, नितिन शर्मा, पूर्व जीएम- एल्ट सेंटर एम.के. सेठ व वरिष्ठ  पत्रकार सुशील कुमार शर्मा ने माल्यार्पण और शाॅल ओढा कर किया। 

  तपस्वी चैतन्य गुरु  ने   अपने सम्बोधन में कहा कि सभी का खानपान, दिनचर्या और जीवन शैली बहुत ही अस्त-व्यस्त हो गई है । यही एक सबसे बडा कारण है  मानसिक, आध्यात्मिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ करने के लिए। इस आधुनिकता की दौड में इन्सान को ये भी याद नहीं रहता कि उसने कब खाया, क्या खाया और ना ही समय पर सोना और ना ही समय पर उठना । किसी काम का कोई निश्चित समय नहीं है। अतः हमें स्वस्थ रहने के लिए अपनी जीवन शैली, अपनी दिनचर्या और अपनी आदतों को बदलना पडेगा। इसके अतिरिक्त प्रकृति से निकटता बनानी पडेगी । उसके लिए प्राकृतिक चिकित्सा सरल उपाय है। परन्तु इस प्रक्रिया से भी हम तभी स्वस्थ रह सकते हैं जब हम अपनी जीवन शैली और दिनचर्या को प्रकृति के अनुसार ही रखें, दोबारा से अपनी पुरानी दिनचर्या को आरम्भ ना करें। 

   स्वामी भास्करानन्द  ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा भागदौड में लगे रहते हैं । जबकि संसार से विदा होने के समय हम एक तिनका भी अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं। सम्पूर्ण जीवन बस भ्रम में व्यतीत कर देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की नजर में धर्म की व्याख्या भिन्न-भिन्न रुप में आधारित है ,परन्तु जो कार्य कल्याणकारी हो ,जिसमें किसी का कल्याण हो ,वही असली धर्म है । जैसे एक व्यक्ति अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कार्य करता है ,यह कार्य उसके परिवार के लिए कल्याणकारी है तो यह उसका धर्म भी है। उन्होंने  अक्षर को ब्रह्म बताया और कहा कि जैसे कोई ओम, कोई प्रणव या किसी और अक्षर का जाप करता है, इसमें अक्षर का अर्थ है जो कभी क्षय ना हो जिसका अन्त ना हो वही ब्रह्म है। आध्यात्म का अर्थ है स्वभाव ,स्व का अर्थ है अपना और भाव का अर्थ है अस्मिता, जिसका अर्थ है अपना भाव यही आध्यात्म है। ये पंचभूत पांच तत्वों से बना शरीर रुपी गाडी या मकान है जो तीन गुणों से चलता है । वह तीन गुण है , सतोगुण, तमोगुण और रजोगुण।  इसमें जीव आत्मा का निवास है और जीवात्मा का सम्बंध परमात्मा से है। स्वामी जी की बातों का सार यही था कि शरीर और शरीर के अन्दर जो भी है उनमें से कुछ भी हमारा नहीं है। फिर भी हम यही दावा करते हैं कि जो कर रहे हैं हम ही कर रहे हैं ,जबकि सब कुछ करने वाली प्रकृति ही है। कार्यक्रम के मध्य स्. हरी सिंह, ग्रीनमैन विजयपाल बघेल, संचार रत्न एम .के. सेठ,आरती डंग और बबीता गर्ग ने जिज्ञासावश कुछ प्रश्न भी पूछे जिनका स्वामी जी ने शंका निवारण भी किया। 

   कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उद्यमी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संचालक-कैलाश , अधीक्षक जीएसटी नोयडा एक्युप्रेशर के विशेषज्ञ डा. आर. पी.पुष्कर, पूर्व मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल  संचार रत्न एम. के. सेठ, प्रख्यात ग्रीनमैन विजयपाल बघेल,वरिष्ठ  पत्रकार सुशील कुमार शर्मा, योग एवं नैचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. पी. के. वर्मा, अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान के महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद के प्रतिनिधि देवेन्द्र हितकारी, ग्रैंड मास्टर रेकी हीलर डॉ.अजय कुमार, उर्मिला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक माया प्रकाश त्यागी,  किड़्जी प्लेवे स्कूल की संस्थापक एवं प्रिंसिपल / एमडी - राणा प्रताप स्कूल पूनम सिसौदिया, होम्योपैथिक चिकित्सक-डॉ राजेश कंसल,एडवोकेट टैक्स और जीएसटी- प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे। 

   डाॅ. राजीव विश्नोई ने स्वामी भास्करानन्द वैदिक क्योर सेन्टर में प्राप्त होने वाली सुविधाओं का विवरण दिया। यह प्राकृतिक चिकित्सा व आयुर्वेद चिकित्सा केन्द्र है। मंच संचालन योगाचार्य अर्चना शर्मा और बबीता गर्ग ने किया। सरस्वती वन्दना छवी शर्मा ने प्रस्तुत की। पुष्पांजलि व आरती डंग ने कार्यक्रम में निरीक्षणकर्ता के कार्य को बखूबी सम्भाला। भोजन-प्रसाद की व्यवस्था शोभा बंसल, रजनी चौधरी, मीनू गोयल, मीनाक्षी और ममता अग्रवाल ने सम्भाली। जे. पी. सिंह ने अतिथियों और आने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों की अगवानी की। 

    कार्यक्रम के अन्त में स्वामी भास्करानन्द की सुपुत्री एवं केन्द्र की संचालिका डाॅ. जया चौधरी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस स्वामी भास्करानन्द वैदिक क्योर सेन्टर में-प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, अरोमा थैरेपी, माइक्रो करंट थैरेपी, पंचकर्म थैरेपी एक्युप्रेशर,योग,रेकी,फाइटोथैरेपी, सुजौक आदि की सुविधाएं उपलब्ध  हैं।अतः इन प्राचीन विधाओं के साथ अपनी दिनचर्या को थोड़ा सा बदलकर कर अपने जीवन को स्वस्थ ,सहज और सरल बनाया जा सकता है। अगले दिन 29 जनवरी रविवार को होने वाले नाड़ी परीक्षण में लगभग 75 पुरूषों और महिलाओं ने स्वामी भास्करानन्द जी से नाड़ी परीक्षण कराया। नाड़ी परीक्षण का कार्यक्रम प्रातः काल 6:30 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक चला। इसमे गाजियाबाद के अतिरिक्त जयपुर,  फरीदाबाद, करनाल, नोयडा, दिल्ली और बिहार के विभिन्न शहरों से भी मरीज आये।

पीएम के मन की बात कार्यक्रम सुन मोटे अनाज सेवन का लिया संकल्प

 

 गाजियाबाद। भाजपा केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान और गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निर्देशानुसार राजनगर मंडल में संजय नगर सै० 23 के वार्ड 71 में बूथ संख्या 926 पर महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी के निवास H 67 संजय नगर सैक्टर 23 पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को स्थानीय लोगों के साथ सुना गया। इस दौरान पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डीएन सिंह आर्य समाज के प्रवक्ता रामनिवास शास्त्री अविनाश ओझा निखिल कुमार कमल पाल सुनील अत्री, नरेन्द्र कुमार, किशन कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, अंजू चौधरी कौशल तेवतिया बीना चौधरी डॉ आचल सिंह, कल्पना चौधरी, सरिता सिंह , देशांक सिंह, इशांक चौधरी आदि मौजूद रहे। सभी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान देश के पीएम के आह्वान को स्वीकार करते हुए मोटे अनाज की पैदावार और सेवन के लिए संकल्प लिया और शरीर की पौष्टिकता और कृषि के क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न करने के लिए मोटे अनाज का प्रचार-प्रसार भी जरूरी

देवभूमि युवा समिति द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन,

गाजियाबाद। देवभूमि युवा समिति संजय नगर सैक्टर 23 द्वारा आपसी सहयोग और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है। कोरोना महामारी की वजह से इस बार यह टूर्नामेंट 2 साल बाद दिनाँक 22, 26 एवं 29 जनवरी को आयोजित किया गया जिसमे दिल्ली एनसीआर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया। अदम्य साहस और खेल भावना का परिचय देते हुए सभी खिलाडियों ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया और 2 टीमों ने अपना स्थान फाइनल के लिए सुरक्षित किया। फाइनल मैच रविवार 29 जनवरी  को ब्लास्टर इलेवन और मयूर क्लब सुखरो के बीच खेला गया।  जिसमे ब्लास्टर इलेवन ने पहले खेलते हुये 10 बिकेट खोकर 80 रन बनाये तथा मयूर क्लब सुखरो की पूरी टीम 52 रन बनाकर आउट हो गयी और ब्लास्टर इलेवन  ने 28 रनों से देवभूमि प्रिमियर लीग 7 पर कब्जा किया और DPL का ख़िताब पांचवी बार अपने नाम किया।  विनर टीम - ब्लास्टर इलेवन, रनरअप टीम - मयूर क्लब सुखरो विजेता टीम को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर अंतर्राष्ट्रीय अवार्डी विपनेश चौधरी, भाजपा मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, पूर्व पार्षद रेखा त्यागी, पार्षद अजय शर्मा, सजीव गोस्वामी,  दीपक चौधरी, संदीप नेहवाल जी द्वारा ट्रॉफी, मैडल और 5100/- का नगद पुरस्कार दिया गया। रनरअप टीम को द्वितीय पुरस्कार 2100/- तथा ट्रॉफी, मैडल प्रदान किये गए। अपने खेल कौशल से सभी को प्रभावित करने के लिए  जगदीश नेगी को मैन ऑफ़ दी मैच से सम्मानित किया गया और मैन ऑफ़ दी सीरीज पर उमेश सिंह ठाकुर ने कब्ज़ा किया। इस सिरिज में बेस्ट बल्लेबाज सोनू चौहान और बेस्ट बॉलर मनोज बिष्ट रहे। इस अवसर पर देवभूमि युवा समिति के अध्यक्ष जी महीपाल सिंह रावत जी एवम देवभूमि युवा समिति द्वारा सभी टीमों/ खिलाड़ीयों का स्वागत किया गया और इस तरह की प्रतियोगिताओं को सफल बनाने तथा खेलों के माध्यम से हम अपने आप खुद को किस प्रकार स्वस्थ रख सकते हैं, इसलिए देवभूमि युवा समिति समय समय पर क्रिकेट मैच, वालीबॉल टुनमेट, एक दौड़ मातृभूमि के नाम और RUN for Health जैसे खेलों का आयोजन कराती रहतीं है। इस अवसर पर समिति के महासचिव दीपक तिवारी, जयपाल भंडारी, सुनील बर्तवाल, अनिल बर्तवाल, राजपाल नेगी, अजय तिवारी, प्रमोद पवार, सुबोध कडवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, कपिल चौहान, मंगल सिंह नेगी, अंकित शर्मा, प्रमोद तिवारी, धीरेन्द्र रावत, हरपाल सिंह नेगी, सुमीत बिष्ट, सचिन आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।

पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने कियावैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

 

गाजियाबाद। कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव मार्केट में निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल एवं कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से कोविड- वैक्सीनेशन कैंप का  आयोजन किया गया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम अंशु द्वारा  यह कार्य कराए गया 105 लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया इससे पहले भी पार्षद द्वारा कौशांबी में कोरोना काल में अनेकों स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगवाए  थे जिससे क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ मिला अवसर पर कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल सेक्रेट्री शोभा रानी बरनवाल समाजसेवी एस आर सिंह भाजपा नेता अवधेश कटिहार समाजसेवी मुकुल गुप्ता डॉ गुल एनजी प्रसाद सहित काफी संख्या में लोगों ने सहयोग किया

आबकारी विभाग निष्क्रिय, शराब माफिया बेखौफ होकर एम आर पी से अधिक वसूल रहे हैं दाम


मुकेश गुप्ता --गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने अभी मात्र घोषणा ही कि है शराब की कीमतों में वृद्धि की जाएगी इस घोषणा को शराब माफिया भुनाने में लग गए हैं।रेट से अधिक पैसे न  देने पर कर्मचारियों द्वारा लोगों को पीटा जाता है।  इसका एक ताजा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप विहार सेक्टर 12 संतोष मेडिकल स्थित मॉडल शॉप का है जहां रविवार की रात शराब लेने पहुंचे बृजेश नामक युवक से रेड के अतिरिक्त रकम ली जा रही थी जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की इससे जहां आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई वही अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ी इसके अलावा ठेके के बाहर रोड पर वाहनों का जमावड़ा रहता है जिससे हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है जो स्थानीय पुलिस को नजर नहीं आ रही है जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की मिलीभगत से जनपद में देसी व विदेशी मदिरा दुकानों पर मॉडल शॉप पर ठेके के कर्मचारियों द्वारा ₹10, 20 तक ओवर रेटिंग के बावजूद ले रहे हैं जब कोई इसका विरोध करता है तो फिर के के कर्मचारियों द्वारा उसकी जमकर पिटाई की जाती है यही नहीं कोई शिकायत करता तो पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है गाजियाबाद शहर के तमाम देशी व विदेशी मदिरा ठेकों पर आबकारी विभाग के निरीक्षकों की मिलीभगत से यह सब कुछ हो रहा है यही नहीं कुछ स्थानों पर तो अवैध रूप से शराब भी बेची जा रही है जिसकी जानकारी आबकारी विभाग व थाना पुलिस जानकारी होती है  गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र सिद्धार्थ विहार क्रॉसिंग, प्रताप विहार, सम्राट चौक, अकबरपुर बहरामपुर, राहुल विहार अंबेडकरनगर, सेन बिहार, शांति नगर, पुराना विजयनगर, भूर भारत नगर, आदि स्थानों पर स्थित शराब के ठेकों पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है इसी तरह शहर में घंटाघर घंटाघर ,राकेश मार्ग, तहसील ,दौलतपुरा मालीवाडा चौक,  अंबेडकर रोड, कवि नगर, राजनगर, संजय नगर ,लोनी साहिबाबाद ,लिंक रोड, इंदिरापुरम, खोड़ा कॉलोनी, मोदीनगर ,मुरादनगर ,भोजपुर मसूरी, डासना, आदि स्थानों पर स्थित शराब के ठेकों पर सेल्समैन लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं यह नहीं कि इसकी जानकारी जिला आबकारी अधिकारी को ना हो उन्हें पता होते हुए  भी शराब के ठेकेदारों, दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं प्रताप विहार के समाजसेवी एवं बिल्डर मनोज शर्मा ने जिलाधिकारी आबकारी अधिकारी, एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और  प्रमुख सचिवआबकारी आयुक्त, से कार्यवाही की मांग की है


28 जनवरी सत्ता बन्धु समाचार पत्र

 






SATTA BANDHU 28 JAN PDF LINK

SATTA BANDHU 28 JAN PDF



रविवार, 29 जनवरी 2023

सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, गाजियाबाद में 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

 
गाजियाबाद,   सेठ आनंदराम  जैपुरिया स्कूल के प्रांगण में आज विद्यालय के वार्षिकोत्सव का  आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जर्मन दूतावास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी अनुभाग के प्रमुख ‘श्री कास्पर मेयर ’ थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जैपुरिया शैक्षिक संस्थान के अध्यक्ष ‘श्री शिशिर जैपुरिया’ उपस्थित थे | उन्होंने प्रतिभावन विद्यार्थियों को शैक्षिक गतिविधियों तथा विभिन्न उपलब्धियों हेतु बधाई दी एवं विद्यार्थियों की रचनात्मक और कलात्मक प्रस्तुतिकरण को देखकर मन्त्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह पाए।  कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित जनों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा से प्रभावित होकर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ‘श्री कास्पर मेयर’ ने चन्द शब्दों के द्वारा छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाज के निर्माण में शिक्षा की एक अहम भूमिका है एवं युवावर्ग की विचारधारा को नई दिशा प्रदान करता है।जैपुरिया शैक्षिक संस्थान के अध्यक्ष ‘श्री शिशिर जैपुरिया’ने मुख्य अतिथि, सम्मानित जनों का हार्दिक स्वागत किया और निरंतर विकास एवं प्रगति के मार्ग पर अग्रसर जैपुरिया शैक्षिक संस्थान की निदेशक प्रधानाचार्या ‘श्रीमती शालिनी नाम्बियार’ को बधाई दिया एवं युवावर्ग को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे देश के युवावर्ग भारतीय संस्कृति एवं आदर्शों को अपना ध्येय मानते हुए विश्व स्तर पर तकनीकी के क्षेत्र में आए अद्भुत बदलाव के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं। विद्यालयकी प्रधानाचार्या एवं निदेशक ‘श्रीमती शालिनी नाम्बियार ’ने विद्यार्थियों के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में तत्कालीन सत्र की प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और इसी प्रकार उन्नति के पथ पर आगे बढने की प्रेरणा दी। उन्होंने उप प्रधानाचार्या ‘श्रीमती चेतना सहगल’ एवं ‘श्रीमती सोनल श्रीवास्तव’ नर्सरी विभागाध्यक्ष , अध्यापकगण व छात्रों के अनुपम प्रयास की सराहना की। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ‘श्री कास्पर मेयर ’ने सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के द्वारा ‘Envisage- An exhibition showcasing the brilliance of India in 2047 and a depicted in artistic creations by students’ विषय पर आधारित प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न रचनात्मक और कलात्मक प्रस्तुतिकरण को देखकर मन्त्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने चन्द शब्दों के द्वारा छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाज के निर्माण में शिक्षा की एक अहम भूमिका है एवं यह युवावर्ग की विचारधारा को नई दिशा प्रदान करता है।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि छात्र अपने व्यक्तित्व एवं ज्ञान के आधार पर अपने लक्ष्य का चुनाव करे। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने २०४७ में भारत अपनी स्वतंत्रता के सौ वर्ष मानते हुए जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुका होगा।


इस सांस्कृतिक समारोह का आरम्भ ‘ विष्णु वंदना ’ से किया गया , जिसमें छात्रों ने अपने आराध्य श्री विष्णु के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रों ने ‘स्वरांजली ’ नामक संगीतमय कार्यक्रम जिसके अंतर्गत सुरों की देवी श्रीमती लता मंगेशकर जी को श्रधांजलि देते हुए उनके द्वारा गाए हुए   ह्रदय स्पंदित करने वाले गीतों को प्रस्तुत किया दशावतारम् ‘ जिसमें विष्णु के दस अवतारों के माध्यम से सह अस्तित्व एवं  बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए छात्रों ने नत्य नाटिका की प्रस्तुति की। 

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती चेतना सहगल ’ने वहाँ उपस्थित सभी गणमान्य जनों और अभिभावकों को धन्यवाद किया एवं कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों के मस्तिष्क को खुलापन मिलता है जिससे उनकी सोच और निखरती है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयत्नशील सभी अध्यापक गण एवं छात्रों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। 

सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, गाजियाबाद के विषय

सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, गाजियाबाद, दिल्ली एन सी आर क्षेत्र में K-12 शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक है। 2004 में अपनी स्थापना के बाद से, स्कूल ने ज्ञान, कौशल, मूल्यों और दृष्टिकोण के मिश्रण के माध्यम से शिक्षार्थियों में शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के पोषण के लिए अपनी पहचान बनाई है। एजुकेशन वर्ल्ड 2022-23 द्वारा प्रौद्योगिकी एकीकरण के लिए भारत में स्कूल को प्रथम स्थान पर  रखा गया है। टाइम्स स्कूल सर्वे द्वारा जैपुरिया स्कूल को  शहर में सर्वोच्च स्थान  भी स्थान दिया गया है।

# सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, गाजियाबाद

# समस्त स्कूल गाजियाबाद, नोएडा

#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu




शनिवार, 28 जनवरी 2023

भाजपाईयों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया, पीएम मोदी ने किया लाईव मार्गदर्शन

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद की तीनों विधानसभाओं में देश के पीएम के द्वारा परीक्षा में बैठने वाले छात्र छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापक गण से रूबरू होकर विषय विस्तार किया गया। जिसमें शहर विधानसभा गाजियाबाद में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रताप  विहार पी ब्लॉक स्थित  ईस्ट पब्लिक स्कूल स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधानसभा में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ,कार्यक्रम संयोजक पप्पू पहलवान,ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक पुनीत लोधी उपास्थित रहे। मुरादनगर स्थित एचआर आईटी डीपीएस स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी, अंशुल अग्रवाल, कार्यक्रम सह संयोजक संदीप त्यागी तथा नंद ग्राम स्थित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के साहिबाबाद विधानसभा में विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल, महापौर आशा शर्मा,कार्यक्रम सह संयोजक धीरज शर्मा, राकेश त्यागी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। आगामी परीक्षाओं से पूर्व पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त रखते हुए पौष्टिक भोजन के साथ समय सारणी के अनुसरण आदि के महत्व के बारे में बड़े ही सरल एवं मर्मस्पर्शी तरीके से संदेश देने का काम किया। पीएम मोदी के मार्गदर्शन से निश्चित रूप से तनाव में कमी करते हुए सभी परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं ने परीक्षा से पूर्व आनंद की अनुभूति की। 

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की पाठशाला के बारे में बताया और कहा तनाव पर काबू पाने के लिए पीएम मोदी का ये अहम कदम है। मोदी ने अपने संबोधन में कहा देश के छात्र परीक्षा पे चर्चा में मेरी भी परीक्षा ले रहे हैं।कार्यक्रम में महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी, महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, महानगर सह मीडिया प्रभारी धीरज अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, पार्षद चंपा माहोर, मंडल अध्यक्ष विनित शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमित रंजन, मंडल अध्यक्ष पंकज राय, संजय कौशिक, मनोज त्यागी, नीरज त्यागी आदि उपस्थित रहे। 

#महानगर अध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद #

 #महामंत्री महानगर भाजपा गाजियाबाद

# मीडिया प्रभारी भाजपा महानगर गाजियाबाद

# सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जरनल वी के सिंह

# स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप उत्तर प्रदेश सरकार

# समस्त विधायक गाजियाबाद

# पूर्व सासंद डा० रमेश चन्द्र तोमर

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार

# मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ उत्तर प्रदेश

# पुनित लोधी निदेशक ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद

# ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu








भागवत कथा श्रवण करने से हर प्रकार के कष्ट दूर होते हैं

 

गाजियाबादःकथा व्यास विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भागवत कथा मनुष्य का कल्याण करने वाली व उसे भव सागर से तारने वाली है। भागवत कथा का सच्चे मन से श्रवण करने मात्र से ही हर प्रकार के कष्ट का अंत हो जाता है। मेरठ रोड की विला आनंदम सोसायटी में आयोजित भागवत कथा के पहले दिन कथा व्यास विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भागवत कथा भगवान का ही साक्षात रूप है।सी कारण सच्चे मन से भागवत कथा का श्रवण करने वाले पर भगवत कृपा होती है। कलियुग में कल्याण का सबसे सरल मार्ग भागवत कथा का श्रवण करना ही है। कथा व्यास विष्णु दत्त सरस ने भजनों से भी श्रद्धालुओं को भाव.विभोर कर दिया। कथा से पहले कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। मुख्य यजमान योगेश कंसलए सुमनए पल्लवीए अभय कंसलए आदित्य गुप्ताए अजय त्यागी आदि ने कथा व्यास का स्वागत किया।

#ghaziabad_news 
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

बाबा श्याम के भजनों पर जमकर झूमे भक्तजन

 

गाजियाबाद । श्याम बाबा के परमभक्त सुमित गुप्ता ने 26 जनवरी तथा बसंत पंचमी  के मौके पर प्रथम  श्री श्याम बाबा के संकीर्तन का पटपड़गंज दिल्ली में आयोजन किया जिसमें कार्यक्र

म का मुख्य आकर्षण बाबा का दरबार रहा। 
बाबा श्याम का श्रृंगार विशेष फूलों के द्वारा किया गया बाबा श्याम के सिंहासन के अलावा गणपति महाराज एवं बालाजी महाराज विराजमान रहे कार्यक्रम में  प्रसिद्ध भजन गायक पंकज सराफ, सिंगर-कुनाल सावरातथा तरुण गोयल राहुल कौशिक  के भजनों पर धूम रही, भक्त जन भजनों पर जमकर झूमे पूरा स्थल श्यामय हो गया रात बाबा आज ठाणों आना है।
बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर श्रीकृष्ण गुप्ता, गिरिराज गुप्ता,महेंद्र गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता,  समाजसेवी सुशील गुप्ता ,अतुल गुप्ता, अनिल गुप्ता, अनुज गुप्ता, कपिल गुप्ता,  मुकेश गुप्ता,ललित गुप्ता,अशवनी गुप्ता, संजय 

सराफ, सदींप गुप्ता, अमित गुप्ता, महिला मंडल में राजरानी,मिथलेश, कुसुम, उषा,  नीलम,  सीमा,गरिमा,  अर्चना सराफ , मंजू सराफ,  पूजा  सराफ , शीतल गुप्ता, कंचन गुप्ता, उमा गुप्ता , अवनी गोयल,ममता चौधरी , कोमल चौधरी, प्राची , दीक्षिता, गुनगुन ,आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 


#ghaziabad_news 
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

रविवार को भव्य रुप से निकाली जाएगी श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा, शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

  

गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्रीकृष्ण बलराम शोभायात्रा का आयोजन इस्कॉन गाजियाबाद द्वारा रविवार, 29 जनवरी, को गाजियाबाद शहर में बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है | इस्कॉन द्वारा इस शोभायात्रा का आयोजन पिछले20 वर्षों से लगातार किया जा रहा है और इस शोभायात्रा को आयोजित करने में पुलिस प्रशासन तथा मीडिया का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।यह जानकारी इस्कॉन मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास व सुरेश प्रभु दास, तथा भाजपा के कोषाध्यक्ष एव वरिष्ठ समाजसेवी संजीव गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद मंदिर प्रबंधन की तरफ से उत्सव समिति को समाप्त कर दिया गया है और इस बार शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन मंदिर प्रबंधन स्वयं कर रहा है| जल्द ही इस्कॉन मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा उत्सव समिति का पुनर्गठन फिर से किया जायेगा। जिस पर इस् कॉन मंदिर प्रबंधन समिति अभी विचार कर रही है| उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा नवयुग मार्किट से प्रारंभ होकर मीनामल की धर्मशाला, ठाकुरद्वारा, दिल्ली गेट, चौपला, मालीवाड़ा चौक, बसंतमार्ग, होली चाइल्डस्कूल, नशिरपुर फाटक, कवि नगर, रामलीला मैदान होते हुए इस्कॉन मंदिर राजनगर पर समाप्त होगी|  समाजसेवी संजीव गुप्ता ने बताया कि इस बार यात्रा में कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रंगोली, झाँकियाँ, क्रेन द्वारा 56 भोग, रॉक हरिनाम संकीर्तन श्रीधाम वृन्दावन से आये हुए विदेशी भक्तों के द्वारा मधुर हरिनाम संकीर्तन तथा विशेष विदेशी पुष्पों से श्रीभगवान तथा रथ का श्रृंगार किया जायेगा तथा पुष्पवर्षा के द्वारा श्रीभगवान् का स्वागत किया जायेगा जो रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा | शोभा यात्रा के प्रारंभ तथा अंत मेंसभी के लिए विशेष स्वादिष्ट भोजनप्र साद की सम्पूर्ण व्यवस्था है। 
श्री गुप्ता ने बताया कि इस शोभा यात्रा कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति, मुख्यअतिथि, विशिष्टअतिथि, प्रसाशनिक अधिकारी, व्यवसायी जैसे की  जनरल वी. के सिंह(मंत्री सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय, उत्तरप्रदेश),  संतोष कुमार यादव  (चैरमैन NHAI),  राकेश कुमार सिंह (जिलाधिकारी गाजियाबाद),  अजयकुमार मिश्रा (कमिश्नर गाजियाबाद), डॉ अनिलअग्रवाल (राज्यसभा सांसद),  नरेन्द्र कुमार कश्यप(मंत्री – पिछला वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तिकरण),  नीरज सिंह  (चेयरमैन (यूपी) यूथ चैप्टर फिक्की), श्रीमती आशा शर्मा (महापौर गाजियाबाद), बलदेव राज शर्मा ,  निपुन अग्रवाल  (S.P. सिटी),  अशोक गोयल भाजपा नेता,  अजीत पाल त्यागी(विधायक, मुरादनगर),  सुनील शर्मा (विधायक, साहिबाबाद),  अतुल गर्ग (पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक),  नन्दकिशोर गुर्जर (विधायक, लोनी), धर्मेशतोमर (विधायक, धौलाना),  प्रवीण चौधरी आदि सम्मिलित होंगे तथा इस्कॉन मंदिर की तरफ से परमपूज्य भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी  महराज,  सुन्दर गोपाल दास,   अदिकर्तादास, धनन्जय जगन्नाथ दास,  अभिराम गोविन्द  दास आदि संम्मिलित होंगे जो की कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे |


# इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद
#  अधयक्ष  इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद
#संजीव गुप्ता गाजियाबाद समरकूल
#ghaziabad_news 
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

पी ब्लॉक संजय नगर में धूमधाम से मनाया गयागणतंत्र दिवस

 

गाजियाबाद । पी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 100 वर्षीय वृद्ध एवं 96 वर्षीय वृद्ध महिला को सम्मानित किया गया। सेक्टर 23 पी ब्लॉक आरडब्लूए ने जेड पार्क में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण दैनिक युग करवट के एडिटर इन चीफ सलामत मियां एवं आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर सलामत मियां ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक ऐसा पावन पर्व है जिसे हर धर्म का व्यक्ति धूमधाम से मनाता है । उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश पर मर मिटने वालों के लिए चाहे वह किसी भी जाति एवम धर्म का हो सम्मान करता है। अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि इस दिन को हमारे देश के आत्म गौरव एवं सम्मान से भी जोड़ा जाता है इसलिए यह हमारे लिए गर्व का विषय है आरडब्लूए द्वारा क्षेत्रीय पार्षद अजय शर्मा एवं सलामत मियां को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर बालक बालिकाओं की दौड़ पुरुषों एवं महिलाओं की रस्साकशी म्यूजिकल चेयर एवं अंताक्षरी आदि खेलों का आयोजन भी किया गया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय घोषित होने वाले प्रतियोगियों के अलावा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर सुभाष शर्मा,रविंद्र सिसोदिया, डीडी शर्मा,संजय त्यागी,अजय त्यागी, रामपाल सिंह,रमेश यादव,आरसी शर्मा,कविता चौहान, महेश यादव,अरविंद शर्मा,तमन्ना खन्ना समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।मंच संचालन अजय त्यागी ने किया।

# सलामत मिंया जी एडिटर इन चीफ युगकरट समाचार पत्र गाजियाबाद

# राकेश शर्मा अध्यक्ष पी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन संजय नगर गाजियाबाद

#ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

गुरुवार, 26 जनवरी 2023

डी" ब्लॉक आर. डब्लू. ए., सेक्टर 20, नोएडा ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस


 नोएडा। "डी" ब्लॉक आर. डब्लू. ए.,(पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा ने स्वतंत्र भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर "डी" ब्लॉक  पार्क में ध्वजा रोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया तथा बड़े ही हर्षोउल्हास के साथ मनाया। "डी" ब्लॉक आर. डब्लू. ए.,अध्यक्ष विद्या सागर विरमानी द्वारा  ध्वजा रोहण किया गया तथा सभी को लड्डू वितरण किए गए। जिसके पश्चात / उपरान्त बच्चों और महिलाओं के लिए खेलों का आयोजन भी किया गया था। जिसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लिया और जितने वालों को "डी" ब्लॉक आर. डब्लू. ए. द्वारा पुरस्कार भी दिए गए। अध्यक्ष महोदय ने सभी उपस्थित निवासियों और बच्चों को देश के प्रति शपथ भी दिलवाई की वह देश की आन, बान और शान का ख्याल रखेंगे और कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे की देश को किसी भी प्रकार की कोई भी क्षती पहुंचे। अंत में चाय नाश्ते के बाद सभी उपस्थित निवासियों और बच्चों का कार्यक्रम में आने व खेलों में भाग लेने के लिए अध्यक्ष महोदय ने तह दिल से सभी का धन्यवाद किया था गणतंत्र दिवस की पुनः शुभकामनाएं भी दी। 


#  अध्यक्ष डी" ब्लॉक आर. डब्लू. ए.,(पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा
# विधया सागर अध्यक्ष डी" ब्लॉक आर. डब्लू. ए.,(पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कन्यावैदिक स्कूल में विधायक निधि से लगाये जायेंगे कंप्यूटर: अतुल गर्ग--छात्राये अच्छे से सीख सकेंगी कंप्यूटर



गाजियाबाद। गणतंत्रदिवस के अवसर पर शहर विधायक अतुल गर्ग ने गगन इन्क्लेव व कन्यावैदिक इंटर कालिज सहित अनेक स्थानों पर झंडा फहराया। अतुल गर्ग ने कन्यावैदिक इंटर कालिज में छात्राओं की पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपये की लागत से कंप्यूटर लैब बनवाने की घोषणा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज ही के दिन 1950 में संविधान की स्थापना की गई थी। कन्यावैदिक इंटर कालिजजल्द ही अपने 100 साल पूरे करने जा रहा है इस कालिज में दुर्गा भाभी ने भी पढ़ाया है हम सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार और संसार को जानना है। सभी छात्राओं को कंप्यूटर की तकनीकी शिक्षा का भी ज्ञान होना चाहिए। अतुल गर्ग ने कार्यक्रम में आये गाज़ियाबाद के प्रमुख समाजसेवियों से कालिज के जीर्णोद्धार में सहयोग करने की अपील की। सभी बच्चों के साथ स्कूल के पदाधिकारियों ने अतुल गर्ग का उत्साह के साथ स्वागत किया।

# कन्या वैदिक इन्टर कालेज गाजियाबाद

# अतुल गर्ग विधायक गाजियाबाद

# नीरज गोयल गाजियाबाद

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

फेक फेमिनिज़म और फेक वीमेन एम्पावरमेंट के वहम में पड़ी लड़किया और औरते जो जाने-अंजाने में अपने ही जात (फीमेल) को पीछे कर रही है।



अरे भैया हमे भी बराबर का हक़ चाहिए। हम लड़को से पीछे क्यों रहे
, हमे उनसे पीछे क्यों रखते हो? हम भी फेमिनिस्ट है। ये जो औरते और लड़किया फेक फेमिनिज्म और फेक  वीमेन एम्पावरमेंट का झंडा लहराते चलती है ना की हमे भी लड़को के बराबर आको (समझो) हम किसी से कम थोड़ी ना है। अरे बहन पहले आप अपनी जात (फीमेल) फेमिनिस्ट जैसे आप हो, उसे तो अपने बराबर समझो, उसे तो काबिल समझो। फिर जाकर लड़को के बराबर हक़ मांगो।  खुद की जात (फीमेल) की इज़्ज़त करोगी तभी तो लड़के और बाकि लोग तुम्हे इज़्ज़त देंगे। एक दूसरे की जात पर ही कटही पिल्ली की तरह भौंकती रहोगी तो तुम्हे और लोग क्या इज़्ज़त देंगे !?  अपोज़िट सेक्स से तो बहुत बनती है तुम्हारी!  अगर लड़का हैंडसम लगता है तो बोल देती हो तुम लोग की ये अच्छा लग रहा है, उसके परफ्यूम की भी तारीफ कर देती हो ये सोच कर की तुम फेमिनिस्ट हो, तुम्हे राइट्स है सब कुछ करने और बोलने का। चलो ठीक है, तो वही चीज़ आप लड़कियों के साथ क्यों नहीं कर सकती है? मतलब ऐसा समय आ गया है की लड़को के बराबर हक़ मांगते मांगते, फीमेल अपनी ही फीमेल जात को किनारे कर रही है, धक्का दे रही है।  अरे बहन  पहले अपने जात को तो बराबर का हक़ दो, वो भी तो तुम्हारे ही तरह फेमिनिस्ट होंगी। जैसे तुम हो वैसे उनको भी समझो । अपनी ही जात तो नीचा दिखा रही, उन्हें देख नहीं पा रही हो। लड़को से क्या बराबरी करोगी अगर खुद की ही जात से जलती रहोगी ?    मैंने बहुत सोचा की मै अपना पहला आर्टिकल किस टॉपिक पर लिखू ! हालाँकि मेरे दिमाग़ में बहुत सारे आइडिआज़ आये, लेकिन मै सारे टॉपिक को छोड़कर, सबसे पहले ये टॉपिक चूज़ की क्योकि मै भी एक लड़की हु  और लड़कियों में एकदूसरे के लिए बहुत कड़वाहट रहती है। तो सबसे पहले मै अपने तरफ से ये कहूँगी लोगो से की इस न्यू ईयर का रेज़ोल्यूशन आप लोग यही बनाओ, बाकि आपकी मर्ज़ी मेरा जो पॉइंट ऑफ़ व्यू है इस टॉपिक पर मै वो बता रही हु, अपना ओपिनियन आप पर थोप नहीं रही हु।     

मुझे सारी लड़कियों और औरतो से पूछना है की क्यों, आख़िर क्यों इतनी दुश्मनी है अपनी ही जात है ?  शुरुआत से ही एक धारणा (विचार) बना लिया की हां ये मेरे जात की है फीमेल है तो इसे तो मै अपना दुश्मन मान के चलूंगी ही, चाहे कुछ भी हो।  लड़को से तो हमे कोई दिक्कत नहीं है। वो हमारे कम्पेटिटर नही होते है। हमे दिक्कत है तो सिर्फ लड़कियों और औरतों से।    कुछ लड़किया जो ऐसा नहीं करती है, वो अपने दिमाग़ में ये बैठा लेती है की लड़कियों से अच्छा लड़के दोस्त होते है। उन्हें कोई इन्सेक्योरिटी नहीं होती है। वो लड़की इसलिए ऐसा बोलती है क्योकि उसके साथ सारी लड़किया ऐसा बीहेव करती है इसलिए वो लड़कियों से दोस्ती ही नहीं करना चाहती है।  वैसे तो मै फिफ्थ स्टैण्डर्ड से ही देखती आ रही हु की लड़किया लड़कियों की दुश्मन होती है। वो एकदूसरे को निचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। एक दूसरे को कुत्तो की तरह झपटना, डिमोटिवेट करना उनकी आदत है    पहले तो बात ही नहीं करती एक दूसरे से अच्छे से, और अगर ग़लती से भी आमने- सामने पड़ जाती है तो टांट मारेगी और डिमोटिवेट करेंगी, ये फील कराएंगी की तुमने ये जो किया है कोई बड़ी बात नहीं है। ये तो कोई भी कर सकता है। यही नहीं ग़लतिया निकालेंगी, क्रिटिसाइज़ करेंगी बदनाम करने की भी कोशिश करेंगी ।  इस बढ़ते कम्पटीशन में लोग एक दूसरे को निचे गिराने, कम्पीट करने में लगे। चलो ठीक है कम्पटीशन करना भी चाहिए नहीं तो पीछे ही रह जायेंगे। 'लेकिन इनका ये जो कम्पटीशन आज चल रहा है, वो तब भी चल रहा था जब कोई कम्पटीशन नहीं था दुनिया मे। जब कोई जितने हारने या फेल पास का सीन नहीं था तबसे ही इनका एक दूसरे से कम्पटीशन चल रहा है। भाई हज़ारो न्यू इयर्स आये और ओल्ड इयर्स भी हो गए लेकिन ये लोग रेज़ोल्यूशन लेते ही नहीं की भाई अब अपनी ही जात से नहीं जलेंगे, उन्हें निचा नहीं दिखाएंगे, उनको ह्युमिलिएट नहीं करेंगे।  कब, कब ये लोग ये समझेंगे की अगर तुम्हारी जात तरक्क़ी कर रही है तो तुम्हारी भी तरक्क़ी हो रही है। इनडाइरेक्टली या डाइरेक्टली थोड़ा बहुत बेनिफिट तो तुम्हे भी मिलता है। लेकिन नहीं! ये कहा से सोचोगे आप सब, आपको तो ये खलता है की ये मेरे से आगे कैसे निकल गई! इसकी तो मै अब पोल खोलूंगी, अब इसकी असलियत सबके सामने लाऊंगी, अब इसकी सारी कमियां बुराइयाँ सब लोगो को बताउंगी।  और फिर उस लड़की में कितनी भी अच्छाइया हो लेकिन उसके सिर्फ बुरे आदतों और बातो को हाईलाइट करके उसको निचा गिराने का काम शुरू कर देती है आपलोग। जिनसे कभी बात नहीं हुई उससे भी उस लड़की की बुराई करने के लिए बैठ जाती है।  चिढ़ ये की आख़िर ये मेरे से ज़्यादा कैसे कर ली? मै अब तो इसकी शकल भी नहीं देखुंगी, लेकिन इसकी शकल सबको दिखाउंगी। मै छोडूंगी नहीं, बताती हु इसे। और फिर जिसको कुछ नहीं आता एकदम उज़लेस से उज़लेस लड़की भी उसकी बुराइयों में लग जाती है।    अरे बहन ये समझो की अगर कोई लड़की कुछ अच्छा करती है तो पूरी लड़कियों को कुछ अच्छा करने का मौका मिल जाता है। लोग कहते है आजकल लड़किया भी सक्सेस अचीव कर रही है, लड़किया भी लड़को की तरह सब कर सकती है। कोई पर्टिकुलर उस लड़की का नाम लेकर तारीफ़ नही करता है, पर्टिकुलर सिर्फ घर के लोग ही करते है। सारी लड़कियों को शाबाशी मिलती है, तो आपलोग ही क्यों अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार रहे हो?  आजकल लड़किया सबको टक्कर दे रही है, आपलोग एकदूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनो, ना की एक दूसरे को खोखला करो। कुत्त्तों की तरह एक दूसरे के रोटी को लेकर भागने की कोशिश मत करो, सब अपना - अपना रोटी तैयार करो। दूसरे की रोटी मिलेगी भी नहीं और ग़लती से मिल भी जाएगी तो पेट नहीं भरेगा। अगर कोई अपनी रोटी बना भी लेता है तो उससे भी जलने की ज़रूरत नही, एक छोटी सी स्माइल दो और अपने पर ध्यान दो।  अगर कोई एक लड़की भी कुछ अलग या कुछ अच्छा काम करती है तो पूरी दुनिया के लड़कियों को, उनके घरो से उनके मन का करने का छूट मिलता है। ज़्यादा नहीं कहूँगी लेकिन 1 % छूट मिलने का तो चांस हो ही जाता है। तो क्यों इस कीचड़ से निकलने का 1 % चांस भी खोना चाहती है आपलोग?

बोल्डली बोलू तो; आपलोगो के इस रवैये से, इस घटिया सोच से ये पता चलता है की आपलोग हमेशा हाउसवाइफ या ये कहे सुबह नौकरानी और रात को राते रंगीन करने का साधन ही बनना चाहती है।

यार इतनी चिढ़न इतनी जलन अपनी ही जात से हद्द है! मैंने नोटिस किया है की रोड पर चलती लड़किया जो एक दूसरे को जानती भी नहीं है, वो भी एक दूसरे को देख कर मुँह बनाती है, आंखे तो ऐसी घुमाती है जैसे बरसो पुराने दुश्मन को देख लिया। जबकि होना तो ये चाहिए की चलो सपोज़ सामने वाली लड़की की पर्सनालिटी या ड्रेसिंग सेन्स अच्छी है, अच्छी लगी आपको तो बोलना चाहिए मन में चलो हम भी कभी ट्राई करेंगे।  स्माइल ना दे रही हो मत दो लेकिन ये आँखों से दुश्मन बना कर जंग का ऐलान क्यों करके आती हो घर? अगर ऐसे ही चलता रहा तो जानवर और इंसान में फर्क क्या है? कुत्ता भी अपने जात पर भोकता है और काटने को दौड़ता है, और आप इंसान रूपी कुत्ते भी वही कर रहे हो। उन्हें तो पढ़ाया नहीं जाता लेकिन आपलोग को तो बचपन से ही ये सब सिखाया पढ़ाया जाता है। कम से कम आपलोग तो लिहाज़ करो, कुत्ते से आगे मत बढ़ो, प्लीज़ उन्हें ही आगे रहने दो। इंसान होने पर गर्व करो।  बचपन शब्द से याद आया ये मम्मी लोग भी कम नहीं होती है, ये लोग खुद को और अपने बेटियों को अपने पति और लड़को से आगे रखना ही नहीं चाहती, ऐसा करना पाप समझती है।  अभी रीसेंट एक इंसिडेंट हुआ,  मैने देखा एक लड़की और उसकी माँ पूजा करने गई थी।  लड़की की कोई ख्वाहिश पूरी हुई थी, उसने मन्नत माँगा था। माँ से उनका लड़का पूछता है की ये पूजा क्यों हो रहा है? तो लड़की की माँ कहती है ; अरे होगा किसी चीज़ का।  जबकि माँ को सब पता था लेकिन वो अपने लड़की की तारीफ़ करना ही नहीं चाहती, तारीफ़ छोड़ो रियल बात भी नहीं बता सकती है। उस लड़की ने अपनी माँ से आर्ग्युमेंट भी किया, उसे बुरा लगा।

माँ अपने कोख़ से पैदा की हुई लड़की की तारीफ़ नहीं करती क्योकि उनके लड़को को बुरा लगेगा, तो कोई और क्या ही करेगा? हा अगर लड़की कोई ग़लत काम कर देगी तो वही मम्मी अपने गार्डियन पति और लड़को से कह कर अपना पल्ला झाड़ लेंगी।  ये दुनिया की सबसे कड़वी सच्चाई है जो कभी भी नहीं बदलता और शायद कभी भी ना बदले।  लेकिन थोड़ा  सुधार ज़रूरी है। अपने में ही लड़ कट के सब मर जाओगी, पीछे किसी कोने में पड़ी रहोगी और अपने जलन के साथ खुद भी जलती रहोगी और  लड़के आगे निकलते रहेंगे। लड़को में भी थोड़ा बहुत होता है लेकिन वो लोग दुसरो से जलने के  बजाय खुद को इम्प्रूव करने में अपनी एनर्जी लगाते है। लेकिन लड़किया तो सामने भी गन्दा सा मुँह बना लेती है जैसे अभी - अभी उनका सुहाग उजड़ गया हो।     अपने ख़ुशी को कोई तुमलोगो के साथ सेलिब्रेट भी करना चाहे तो नहीं कर पायेगा। तुम लोगो का मुँह सड़ा सा पहले ही बन जाता है ये सुनकर की अरे वो लड़की थोड़ा सा कुछ अलग की है, कुछ अच्छा की है    सीधे मुँह बात भी नहीं करती तुमलोग ऊपर से टॉन्ट अलग छोड़ती हो। तो तुम लोगो से तो दूर ही भागेगा ना कोई ?

कोई कहता है; जो की है कोई बड़ी बात नहीं है, इससे कुछ नहीं होगा। और कोई टॉन्ट में कहता है गवर्मेंट जॉब तो ले नहीं पाई, ये इससे क्या ही कर लेगी।

नहीं होगा कुछ ठीक है लेकिन आपके चेहरे पर क्यों 12 बजे है?  मोटीवेट नहीं कर सकते तो डिमोटिवेट भी मत करो। पीठ पीछे ना जाने कितनी गालिया देते हो वो कम है क्या?

अभी अंजलि कंझावला हत्याकांड को ही देख लो।  जो उसकी सो कॉल्ड निधि फ्रेंड थी, वो अंजलि के मर जाने के बाद भी उसके कैरेक्टर को गन्दा बता रही है। यही नहीं जब वो मर रही थी उसको अकेला छोड़ कर भाग आई और जब मीडिया पूछ रही थी तब अंजलि पर ब्लेम लगाए जा रही थी , उस लड़की के आँखों में एक भी आँसू नहीं थे। जिस लड़की की इतनी बेरहमी से हत्या हो गई, उसकी बुराई पे बुराई करे जा रही है। जो मर गई उसे तो छोड़ दो बहन, थोड़ी तो इंसानियत रखो।

इन शार्ट, बहन इस नए साल को कम से कम बर्बाद मत करो। इस साल का रेज़ोल्यूशन ले ही लो की नहीं, कुत्तो की तरह अपने जात पर ही नहीं भौकना है रे बाबा, घूम फिर कर हमारे पर ही बैक फायर करता है।

मिल जुल के रहो, अपने सक्सेस होने के % को बढ़ाओ, झुमके के साइज़ को नहीं  सुंदरता बढ़ाओ लेकिन किसी और के सुंदरता को मत घटाओ। सक्सेस अचीव करो और कोई होता है तो अप्रीशिएट करो। सिर्फ़ लड़को से ही नहीं लड़कियों के साथ भी अच्छे से रहो। एक और इम्पोर्टेन्ट बात सुन्दर लड़कियों, कभी - कभी अपने से सुन्दर लड़कियों से भी दोस्ती कर लिया करो। थैंक्यू।

 - Anuprash sharma  

email-  Anuprash57960000@gmail.com                                                                                          

‘That Women’ book available in both language Hindi and English written by Anuprash sharma.

You can find my book on Amazon, Flipcart and google play store.