मंगलवार, 10 जनवरी 2023

फ़ास्ट फूड से बचें, प्राकृतिक चीजें खाएं, रोग मुक्त बनें: डॉ दीपक जैन, डॉ दीपक जैन एनसीआर के जाने माने सर्जन और समाजसेवी हैं: मनोज गोयल

 

गाजियाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी के पार्षद मनोज गोयल ने पारस हॉस्पिटल, वैशाली सेक्टर 4 के सीएमडी डॉ दीपक जैन से मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ दीपक जैन, एमएस एनसीआर के जाने माने सर्जन है, जो एक प्रमुख समाजसेवी भी हैं। मैं इनके सफल, सुखद और सुंदर पेशेवर भविष्य की कामना करता हूँ। वहीं, एक सवाल के जवाब में डॉ जैन ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। क्योंकि लोग प्रकृति और प्राकृतिक भोजन से धीरे-धीरे दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल लोग फ़ास्ट फ़ूड ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे आंतों में इंफेक्शन से घाव और मस्से बन जाते हैं, जिससे पाइल्स नामक बीमारी बढ़ रही है। यदि समय रहते इसका इलाज नहीं करवाया गया तो ऑपरेशन तक की नौबत आ जाती है। इसलिए उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि फ़ास्ट फूड का इस्तेमाल कम करें और प्राकृतिक चीजें ज्यादा खाएं। इससे नया साल सबके लिए सुखद और आरोग्यता प्रदान करने वाला होगा।

# डा० दीपक जैन सीएमडी पारस अस्पताल वैशाली गाजियाबाद
# मनोज गोयल पार्षद गाजियाबाद
# आल डाक्टर गाजियाबाद
# ghaziabad_news  #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें