गुरुवार, 12 जनवरी 2023

श्री सम्मेद शिखर प्रकरण को लेकर देश की तमाम संस्थाओं ने जैन एकता मंच को दिया समर्थन

 

 गाजियाबाद। श्री सम्मेद शिखर प्रकरण को लेकर देश की तमाम संस्थाओं ने जैन एकता मंच को  समर्थन दिया है। जैन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि श्री सम्मेद शिखर प्रकरण को लेकर देश की तमाम संस्थाएं जैन समाज के समर्थन में आगे आयी है।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन गाज़ियाबाद,राष्ट्रीय सैनिक संस्था रजिस्टर्ड,ऑल इंडिया माइनॉरिटी वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने अपना अपना समर्थन पत्र जैन एकता मंच को सौंपा है । इस अवसर पर स्थानीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी जी की आवाज़ के साथ ए आई एम आई एम पार्टी महानगर का प्रत्येक कार्यकर्ता जैन समाज के साथ हैं।श्री सम्मेद शिखर जी जैन समाज का पवित्र तीर्थ स्थल है जिससे जैन धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी है।कहा जाता है इस सृष्टि के निर्माण के समय से ही श्री सम्मेद शिखर जी मौजूद था।हम सभी मॉग करते हैं कि श्री सम्मेद शिखर जी को यथाशीघ्र तीर्थ स्थल घोषित करें।ए आई एम आई एम पार्टी महानगर गाज़ियाबाद का प्रत्येक कार्यकर्ता जैन समाज के साथ अंतिम चरण तक संघर्ष करने को तैयार है ।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थस्थल था उसे तीर्थस्थल ही रहना चाहिए जिसका कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था पूर्ण समर्थन करती है तथा सरकार से माँग करती है कि जल्द से जल्द नोटिफिकेशन को जारी करके श्री सम्मेद शिखर को तीर्थस्थल घोषित करें राष्ट्रीय सैनिक संस्था जैन समाज के संघर्ष में साथ है ।

ऑल इंडिया माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमाम बुख़ारी महामंत्री मानेश्वर दास ने संयुक्त बयान में कहा कि केंद्र व झारखण्ड सरकार को जैन समाज के तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल ना बनाया जाए तथा तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे तीर्थ स्थल घोषित किया जाए।यहाँ से जैन समाज के 24 में से 20 तीर्थंकर और करोड़ों करोड़ों साधु संतों ने यहॉ से मोक्ष गति प्राप्त की है।यह जैन समाज का विश्व में सबसे पवित्र तीर्थस्थल है और आगे भी रहेगा। माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जैन समाज के संघर्ष में तन मन धन से साथ हैं।तथा केंद्र व झारखंड सरकार से माँग करते हैं कि जल्द से जल्द श्री सम्मेद शिखर जी को तीर्थ क्षेत्र घोषित करे अन्यथा माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।सभी ने एक स्वर में कहा कि श्री सम्मेद शिखर जी जैन धर्मावलंबियों की आस्था ही नहीं आत्मा में बसता है, जिस पर्वत क्षेत्र से 20 अरिहंत भगवान निर्वाण को प्राप्त हुए हो जहां से लाखों लाखों मुनिवर साधु भगवंत तपस्या करते करते मोक्ष को प्राप्त हुए हैं।वह पूरा पर्वत और उसका एक-एक कण पूरे विश्व के जैन समाज के लिए वंदनीय है और जैन धर्मावलंबियों की आत्मा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन और राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन को अपना समर्थन देते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन  ग़ाज़ियाबाद के जिलाध्यक्ष डॉक्टर महताब अली महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा शाहिद सैफी पूर्व कार्यवाहक कप्तान जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अंसारी मोहम्मद यामीन अंसारी पूर्व पार्षद ,आसिफ़,मोहम्मद मोमीन,दिलशाद,के साथ साथ समेत तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी के साथ भी दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे ऑल इंडिया माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल बुख़ारी,महामंत्री मानेश्वर दास पादरी,उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी,रविन्दर सिंह जौली, मोहित दिन बलिक राकेश जैन हरजीत सिंह विनोद कुमार DK जैन ये कांसे जैन अशोक जैन समेत तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।


# आल इंडिया जैन समाज

# जैन एकता मंच

# अजय जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता जैन एकता मंच

# ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu




 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें