शनिवार, 28 जनवरी 2023

भागवत कथा श्रवण करने से हर प्रकार के कष्ट दूर होते हैं

 

गाजियाबादःकथा व्यास विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भागवत कथा मनुष्य का कल्याण करने वाली व उसे भव सागर से तारने वाली है। भागवत कथा का सच्चे मन से श्रवण करने मात्र से ही हर प्रकार के कष्ट का अंत हो जाता है। मेरठ रोड की विला आनंदम सोसायटी में आयोजित भागवत कथा के पहले दिन कथा व्यास विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भागवत कथा भगवान का ही साक्षात रूप है।सी कारण सच्चे मन से भागवत कथा का श्रवण करने वाले पर भगवत कृपा होती है। कलियुग में कल्याण का सबसे सरल मार्ग भागवत कथा का श्रवण करना ही है। कथा व्यास विष्णु दत्त सरस ने भजनों से भी श्रद्धालुओं को भाव.विभोर कर दिया। कथा से पहले कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। मुख्य यजमान योगेश कंसलए सुमनए पल्लवीए अभय कंसलए आदित्य गुप्ताए अजय त्यागी आदि ने कथा व्यास का स्वागत किया।

#ghaziabad_news 
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें