रविवार, 22 जनवरी 2023

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जी20 मैराथन रन फार का एडीएम ने किया शुभारंभ

गाजियाबाद । स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत स्वच्छ विरासत अभियान में नगर पालिका परिषद मोदीनगर सीमान्तर्गत स्थित विरासत कैम्पेन साइट महामाया सीकरी माता मन्दिर मोदीनगर पर मैराथन रन फॉर जी20 का किया गया। आयोजन एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोदीनगर अशोक माहेश्वरी द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का किया।  शुभारम्भ 06 कि0मी0 मैराथन में एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा प्रतिभाग कर सम्पूर्ण 06 कि0मी0 की दौडकर की गई। 

पूर्णस्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत स्वच्छ विरासत अभियान में नगर पालिका परिषद मोदीनगर सीमान्तर्गत स्थित विरासत कैम्पेन साइट महामाया सीकरी माता मन्दिर, मोदीनगर पर मैराथन रन फॉर जी20 का आयोजन किया गया। 
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (प्र0) ऋतु सुहास एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोदीनगर अशोक माहेश्वरी द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का शुभारम्भ किया गया। उक्त मैराथन दौड़ लगभग 06 कि0मी0 की थी, जिसमें प्रथम स्थान पर ग्राम बहादुरपुर के अंकित, द्वितीय स्थान पर सागर ग्राम बहादुरपुर एवं तृतीय स्थान पर सौरभ डा0 के0एन0मोदी0 इन्टर कालेज रहे। इस 06 कि0मी0 मैराथन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा भी प्रतिभाग किया गया व सम्पूर्ण 06 कि0मी0 की दौडकर पूर्ण की गयी, जिसकी उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया, साथ ही अशोक माहेश्वरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोदीनगर द्वारा नकद पुरुस्कार देकर भी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्र, श्रीमती पूनम बिश्नोई जिला कीडा अधिकारी, गाजियाबाद, परवीन कुमार जेनर एनसीसी कैडेट प्रभारी, निष्काम सेवक जत्था से जसमीत सिंह, उमेश चन्द आनन्द कर अधीक्षक, मुरारी लाल सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अंकित कुमार राजस्व निरीक्षक, अंकित गोयल स्टोर कीपर आदि उपस्थित रहे। 
# एडीएम प्रशासन श्रुतसुहास
# अशोक माहेश्वरी अधयक्ष नगर पालिका परिषद मोदीनगर
# पूनम बिश्नोई जिला क्रीड़ा अधिकारी गाजियाबाद

#ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें