मंगलवार, 10 जनवरी 2023

अपनापन फाउंडेशन ने साप्ताहिक रसोई का किया आयोजन

 

गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन द्वार प्रत्येक सप्ताह रसोई का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में आज हनुमान मंदिर घण्टा घर पर रसोई का आयोजन किया गया जिस में समाज सेवी शशि नागर ने विधिवत प्रसाद वितरण कर रसोई का शुभारम्भ किया। 

 प्रसाद वितरण करते हुए अशोक गोयल ने बताया कि हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का पर्व मनाया जाता है। सकट चौथ का व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-शांति के लिए रखती हैं। इस दिन भगवान गणेश और चन्द्र देव की उपासना करने का विधान है। बुजुर्ग बताते है कि जो कोई भी इस दिन श्री गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं। इस तिथि को तिल चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी और माघी चतुर्थी भी कहा जाता है। आज की रसोई में बाजरे की खिचड़ी के साथ गुड़ व तिल की रेवड़ी भी वितरित की गयी। प्रसाद वितरण में संस्था के अध्यक्ष राजेश बंसल, नानक चंद गोयल, विनोद गोयल, विपिन अग्रवाल, अमिता गोयल, रेखा गुलाटी, सुदेश रानी, अमर दत्त शर्मा, पुष्पा झा, नेहा जैन, रमेश खजांची, माया भारती व नीरज गोयल ने सेवा की।
# अपनापन फाउंडेशन गाजियाबाद
# अशोक गोयल
# नानक चंद गोयल सीरे वाले
# राजेश बंसल
# नीरज गोयल
# ghaziabad_news  #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें