मंगलवार, 17 जनवरी 2023

अपनापन फाउंडेशन ने किया साप्ताहिक रसोई का आयोजन

  


गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक सप्ताह की तरह हनुमान मंदिर घण्टा घर पर साप्ताहिक रसोई का आयोजन किया जिस का विधिवत प्रसाद वितरण कर सरिता यादव ने शुभारम्भ किया। प्रसाद वितरण करते हुए संस्था के संस्थापक अशोक गोयल ने बताया कि वाराणसी के काशी विश्नवनाथ कॉरिडोर की तरह ही मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भी कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कॉरिडोर को लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है। ये पूरा कॉरिडोर पांच एकड़ में बनाया जाएगा। पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट में यूपी सरकार ने मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनाने की बात कही थी। पिछले साल ही अगस्त में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया था कि ये कॉरिडोर मंदिर और यमुना नदी को जोड़ेगा। ये ठीक वैसा ही होगा जैसा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर मंदिर और गंगा नदी से जुड़ा है। अशोक गोयल ने मोदी और योगी की तारीफ करते हुए बताया भाजपा सरकार में घार्मिक स्थलों का अप्रत्याशी विकास हुआ है जिस से धार्मिक स्थलों पर जाने वाले भक्तों की सुविधा के साथ साथ संख्या में भी व्रद्धि हुई है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेश बंसल, रसोई सयोजक राकेश स्वामी, नानक चंद सिरे वाले, रमेश खजांची, अमिता गोयल, सुदेश रानी, शशि नागर, रजनी गुप्ता, नीरज गोयल, एन के गोयल, विपुल अग्रवाल, पंकज त्यागी,  सूर्यांश गोयल, सुखबीर जैन, रेखा गुलाटी, आर के गोयल आदि ने सेवा योगदान दिया।
# अपनापन फाउंडेशन गाजियाबाद
# अशोक गोयल
# नीरज गोयल
#hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद





 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें