सोमवार, 9 जनवरी 2023

किसानों की दुर्दशा की जिम्मेदार भाजपा सरकार :- रंजीता धामा

लोनी। नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व लोकदल के नेता मनोज धामा के दूारा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी दूारा चलाये जा रहे किसान संदेश अभियान के अंतर्गत उनके दूारा दिये गये दिशा -निर्देशों पर अभियान को आगे बढाते हुये आज लोनी मे कार्यक्रम का आयोजन लोनी बार्डर स्थित चौधरी चरण सिंह स्मृति पार्क पर पत्र लेखन अभियान चलाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रंजीता धामा ने पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया ।कार्यक्रम मे सैकडों की संख्या मे पत्र बलराम नगर डाकघर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर राज्य सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम पोस्ट करे । इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार से अभी तक भी गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित नही किया है जिससे कि प्रदेश भर के किसानों को परेशानी का सामना करना पड रहा है किसान परिवारों के सामने बहुत बडा आर्थिक संकट खडा हो गया है अत: हम लोग अपने सभी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रदेश सरकार से ये मांग करते है कि जल्द से जल्द गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित किया जाये तथा किसानों का रूका हुआ भुगतान तत्काल कराया जाये ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि आज प्रदेश मे किसानों के बीच त्राहि त्राहि मची हुई है चुनावी समय पर तो ये सरकार हजारों योजनाए चलाती है लेकिन चुनाव बाद धरातल पर योजनाएं सार्थक नही हो पा रही है इस सरकार मे किसान, गरीब, मजलूम, युवा पीढ़ी सभी लोग परेशान है लेकिन ये सरकार किसी की भी सुनवाई करने को तैयार नही हो पा रही है यदि सरकार ने जल्द ही किसानों के इस अहम मुद्दे पर कोई एक्शन नही लिया तो हम लोग तहसील, कलेक्ट्रेट घेरने को भी तैयार हैं लेकिन किसान- कमेरों की आवाज को बुलंद करने मे हम लोग कंधे से कंधे मिलाकर साथ खडे रहेंगे । इस अवसर पर लोनी विधानसभा अध्यक्ष सरताज खान, इरशाद रंगरेज जयवीर बालियान,प्रदीप तोमर, विरेन्द्र सोलंकी, विनोद तोमर, देवेन्द्र पंवार, सुमित पार्चा ,ओमपाल राणा, विपिन तोमर, सुभाष पंडित जी, सभासद सरफराज, अनिल ,पप्पू चौधरी,विक्की, शहजाद अंसारी, रोहताश मलिक, मुन्ना चौधरी, शकील मलिक, भूरे खान, विक्रांत धामा, निशांत धामा, नितेश धामा, कुल्लू पहलवान, शौकत खान, परवेज आलम, राहुल अली,सुधीर तोमर, तहसीलदार, सोनू केबल वाला, प्रवीन ढाका, सराफत, सलीम ,डाक्टर सिद्दीकी, संजय शर्मा, शब्बी जैदी सहित सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
# मनोज धामा पूर्व चैयरमेन लोनी
# रंजीता धामा चैयरमेन लोनी
# शोभित मलिक
# ghaziabadnews
 #hindi-news-paper-ghaziabad
 #sattabandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें