गुरुवार, 12 जनवरी 2023

परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम को लेकर भाजपा महानगर गाजियाबाद कार्यालय पर हुई तैयारी बैठक

 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आने वाली वर्ष 2023 बोर्ड परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों का तनाव दूर करने के लिए परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है "मैं चाहता हूॅं कि परीक्षा के दौरान छात्र दहशत के माहौल से दूर रहें, उन्हें दोस्तों की नकल करने की जरूरत नहीं है, बस जो कुछ भी आत्मविश्वास के साथ करते हैं उसे करते रहे और मुझे विश्वास है कि सभी छात्र त्यौहार के मूढ में अपनी परीक्षा दे पाएंगे" महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2018 से प्रारंभ "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम छात्रों के तनाव को दूर करने के उपाय एवं स्वयं के अनुभव को साझा करने से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है तथा यह बहुत ही लोकप्रिय एवं उपयोगी कार्यक्रम है। भाजपा महानगर कार्यालय पर आयोजित बैठक में अध्यक्ष संजीव शर्मा ने महानगर स्तर पर होने वाली परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बताया कि सभी जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। पार्टी की ओर से छात्र-छात्राओं के साथ आत्मीय संबंध बनाने की पहल की जाएगी। इसके तहत 18 जनवरी को महानगर में विराट आर्ट एवं पेंटिंग कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 
महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि महानगर स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को कई वर्गों में बांटा गया है। गाजियाबाद महानगर के विख्यात गाजियाबाद पब्लिक स्कूल नेहरू नगर में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 27 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा परीक्षा पे चर्चा का यह छठवां संस्करण के कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की भागीदारी बड़ी संख्या में होगी। इस कार्यक्रम में सभी सांसद, विधायक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सीधे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने बच्चों को अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित करेंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिखी गयी पुस्तक 'एग्जाम वारियर्स' जिसमें विद्यार्थियों के लिए 28 मंत्र तथा अभिभावकों के लिए 6 सुझाव काफी लोकप्रिय हैं, अधिक से अधिक छात्रों के पास यह पुस्तक पहुंचाने का प्रयत्न करें। इस कार्यक्रम में सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल होंगे। फरवरी माह में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षाओं में लाखों छात्र-छात्राएं विद्यार्थी शामिल होंगे। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

# भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यालय

# आल इंडिया भाजपा

# महानगर अध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद

# महामंत्री महानगर भाजपा गाजियाबाद

# मीडिया प्रभारी भाजपा महानगर गाजियाबाद

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार

# मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ उत्तर प्रदेश

# ghaziabad_news # # #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें